What is Share Market in Hindi | क्या है शेयर मार्केट हिन्दी मे पूरी जानकारी पायें Latest 2024

Share Now

What is Share Market in Hindi

शेयर मार्केट क्या हैं जाने हिंदी में? शेयर बाजार की पूरी जानकारी डिटेल में पाएं | What is Share Market in Hindi | Share Market Kya Hai | Share Market Full Information in Hindi

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको अपने इस आर्टिकल What is Share Market in Hindi में आपको बताऊंगा कि आप शेयर मार्केट असल में क्या हैं, और ये कैसे काम करता हैं, और इसमें आप पैसे कैसे लगा सकते हैं, तो आपको बस इस पोस्ट के अंत तक बने रहना हैं, और आप Share Market के बारे में बहुत कुछ जायेगे और साथ ही बहुत कुछ आप सीखेंगे, तो चलिए जल्दी से आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

तो आज आप लगभग सही पोस्ट में आये हैं, क्योकि आज आप इसमें जानेगे कि कि Stock Market या फिर Share  Market में कुछ Beginner भी हैं, जिसके लिए हम आपको आज इस आर्टिकल What is Share Market in Hindi में अच्छे से डिटेल में समझायेंगे, तो प्लीज आज इस पोस्ट What is Share Market in Hindi को अंत तक पढ़े और साथ ही जरूर जानकारी को समझें।

आज आप इसमें शेयर मार्केट की आपको Full Knowledge और इससे जुड़े कुछ Basic सवालों के जवाब भी आप जानेंगे जो आज तक आपके मन में चलते आये होंगे तो उस सभी को आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से कवर करने वाले हैं, और हम आपके लिए पूरी कोशिश करेंगे कि यह पोस्ट What is Share Market in Hindi आपको अच्छे से इसके बारे में समझ सकें।

ये भी पढ़े : बच्चो को गिफ्ट देने के आइडियास यहाँ से जाने : Best Birthday

शेयर मार्केट क्या हैं? (What is Share Market in Hindi)

Market का मतलब होता हैं, एक ऐसी जगह जहाँ पर चीजों की खरीदी और बिक्री की जाती हैं, लेकिन ठीक उसी प्रकार से Share Market (Stock Market) भी उसी के जैसा एक बाजार हैं, और यह एक ऐसी जगह है जहा पर बहुत सी Company Listed होती हैं, वहाँ पर सभी प्रकार के Comapny खुद अपने Share जारी करते हैं, और इसके बेचने के लिए अलग-अलग Price में और फिर इसके लोग Share भी खरीदते हैं, लेकिन जब इनके Price बढ़ते हैं, तब उसे लोग बेच देते हैं, जिससे लोग अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।

अगर वही दूसरी ओर इसके Share के Price कम हो जाये, तो अगर आप उस समय अगर आप बेचें तो आपको यहाँ पर नुकसान भी हो सकता हैं।

Note : आपको जानकारी के लिए बता दे कि  अगर Share Price के दाम हमेशा कम या ज्यादा होते रहते हैं, ऐसा कुछ निश्चित नही हैं, आज शेयर का प्राइस ज्यादा है तो कल कम भी हो सकता हैं, अब तो आप थोड़ा बहुत What is Share Market in Hindi के बारे जान ही रहे हैंगे।।

Share Market For Beginners in Hindi

अगर नए Beginner लोग Share Market को कैसे समझें और Share Market में शुरुआत का अगर पहला कदम क्या होता हैं, यह जानने के लिए आइये आपको उदाहरण के द्वारा देखें (What is Share Market in Hindi)

Example : अगर आपने कोई Company Start की हैं, और आपकी Company कुछ समय बाद आपकी कंपनी ज्यादा अच्छी चलने लगी और आपको कुछ समय बाद अपनी Company को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन आपको उस वक्त अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए 8 से 10 लाख रु0 की जरुरत है, और आपके पास इतने पैसे नही हैं, तो आप ऐसे में क्या करेंगे

लेकिन आपके दिमाग में एक विचार तो अवश्य ही आता होगा, कि में उस वक्त Bank से Loan ले लूंगा, लेकिन आपको वहाँ पर यह भी देखना होगा, कि वहाँ पर आपसे बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट भी लगेगा, जिसके बाद फिर आप क्या करेगे।

अब आप यहाँ क्या करेंगे, आपको अपने Company के Share Market में इसे List करवा दे और फिर आपकी Company के Share जारी कर दे जिसके बाद लोग आपकी Company में पैसा लगाये, आज आप जान जायेगे What is Share Market in Hindi के बारे में।

शेयर क्या होता हैं? (What is Share in Hindi)

आइये चलिए जानते हैं, शेयर का मतलब क्या होता हैं, अगर किसी Company में आपकी अगर हिस्सेदारी हैं, अगर आपने किसी भी Company के Share को ख़रीदा हैं, तो इसका सीधा सा मतलब है कि आप उस कंपनी में आपका कुछ हिस्सा है तो आप भी उसके कुछ हिस्से के मालिक हैं, तो यहाँ सीधा अर्थ ये है कि आपको कुछ पैसा उसके company में लगा हैं, अगर यही ये कंपनी अगर प्रॉफिट में जाती हैं, तो आपको भी प्रॉफिट होगा यही अगर यही ये कंपनी लॉस में जाती हैं, तो आपको भी घाटा होगा

मान लीजिए अगर किसी कंपनी के कुल 1000 Share हैं, और उसमे से आपने 100 शेयर खरीद लिए हैं, तो आप उस Company के 10% इक्विटी के मालिक बन जाते हैं, लेकिन उसी तरह से अगर किसी Company के Sहरे Holder उसके अलग-2 प्रतिशत के मालिक होते हैं।

तो आज आपको बताते हैं कि किसी भी कंपनी के Share को आप घर बैठे वो भी Broker के द्वारा आप Online खरीद सकते है या फिर बेच सकते है, क्योंकि यहाँ पर Broker के कुछ अपने Apps और Website होते हैं, जिसके द्वारा यूजर्स Share को खरीदने और बेचने की सुविधा इससे आसानी होती हैं, तो अपने भारत में ऐसे बहुत सारे ब्रोकर है जैसे कि :- Zerodha, Upstox, Angel Broking, Sherekhan आदि आप इन ब्रोकर्स की Apps से या फिर इनकी Website से आप Share को खरीद अब बेच सकते हैं, तो आपको इस आर्टिकल What is Share Market in Hindi काफी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे वाले है।

Also Read : LIC Share Price | जाने एलआईसी शेयर प्राइस के बारे में 2024

Also Read : Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2024

शेयर की कीमत कैसे घटती या बढ़ती हैं?

आपको जानकारी के लिए बता दे, कि Share Market में किसी भी Share का Price(भाव) Demand और Supply के अनुसार ही यह घटता बढ़ाता हैं, लेकिन मांग और पूर्ति के अनुसार ही Company के Share का मूल्यांकन होता हैं।

इसी जगह अगर किसी Company के Share की अगर बहुत ज्यादा Demand हैं, और उसकी Supply कम हैं, तो उस जगह समझ जाना की Share के Price बढ़ जाते हैं, ठीक उसी प्रकार अगर Share की Supply ज्यादा हैं, और Demand कम हैं, तो ऐसे में Share के Price घट जाते हैं।

Comapany के Share के मूल्य ज्यादातर अलग-2 ही होते हैं, हर छोटी से बड़ी Listed Company डेली कारोबार करती हैं, जिसमे उन Company को नुकसान और मुनाफा कुछ भी हो सकता हैं, इसी वजह से आप हर किसी के Comapny के Share में price को घटता-बढ़ता देखते होंगे, अब तो आप समझ रहे होंगे What is Share Market in Hindi के बारे में।

शेयर कैसे खरीदें और बेचें

Share Market में Share को Purchase या Sale करने के लिए इनमे बोलिया लगायी जाती हैं, इसका सीधा सा मतलब यह हैं, कि इसमे Share की नीलामी होती हैं।

यहाँ पर जो विक्रेता सबसे कम कीमत में Share को बेचते हैं और जो सबसे ज्यादा कीमत में शेयर को खरीदने को तैयार होते हैं, फिर उन दोनों में ही एक दूसरे से Share को खरीद और बेच लेते हैं, यहाँ पर वही होता हैं, जो सबसे ज्यादा कीमत की बोली लगता हैं, समझो वही शेयर खरीद लेता हैं।

किसी कंपनी के शेयर कैसे खरीदें

अगर आप किसी भी Company Share को खरीदते है, तो आपको यहाँ पर 3 चीजों की आवश्यकता पड़ती हैं (और समझे आप What is Share Market in Hindi) –

Saving Account या फिर Bank Account : इसके लिए आपको यहाँ पर किसी भी प्रकार का एक Saving Account होना चाहिए, जिससे की आप Payment कर सको Share को खरीदने के लिए।

Demat Account : यहाँ पर आप अगर किसी भी Company के Share खरीदते है, तो आपको वहाँ पर उस Company में आप।हिस्सेदारी या Equity मिल जाती हैं, लेकिन उसके लिए आपके पास कोई Proof भी होना चाहिए, जिससे अगर भविष्य में अगर लगती से कोई दिक्कत आये तो आप Company को बता सके कि मेरा पैसा इस Comapny में लगा हैं, जहाँ पर Broker आपको Trading Account खोलते हैं, वही लोग आपको Free में Demat Account भी खोल देते हैं।

Trading Account : भारत में जो स्टॉक एक्सचेंज हैं, जैसे – BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) ये Direct ही किसी भी Company का Share बिलकुल भी नही खरीद सकते या बेच सकते हैं, इसके लिए कुछ Discount Broker कम्पनियाँ हैं, जैसे – Zerodha, Broking और Angel आदि, इसने आप शेयर से Trading कर सकते हैं।

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके

Stock Market या Share Market से हम कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि हमने आपको नीचे कुछ तरीके बतायें हैं, यकीनन आपको What is Share Market in Hindi मे कुछ तो जरूर समझ आ रहा होगा –

1. Share का Price जैसे ही बढ़ता हैं, लोग उसे बेच कर सबसे अच्छा पैसा कमाते हैं, और यही तरीका सबसे ज्यादा पॉपुलर है, ज्यादातर लोग इसी तरीके से काफी अच्छे पैसे बनाते हैं जैसे कि –

  • Intraday Trading
  • Swing Trading
  • Short Term Trading
  • Long Term Trading

2. जब किसी Company को Profit होता हैं, तो वह अपने Share Holders को Dividend (लाभांश) यानी अपने Profit का कुछ हिस्सा दे देती हैं, जिसके बदले में Company Share के बदले आपको कुछ Bonus भी देती हैं।

3. Intraday Share Market में आप Short Selling (शार्ट सेलिंग) करके भी पैसे कमा सकते हैं।

4. Share Market के दूसरे Sagment में Trading करके भी आप अच्छे से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि –

  • Future Market Trading
  • Option Market Trading

यही थे कुछ अच्छे तरीके जिनसे आप Share Market में निवेश करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

शेयर बाजार को कैसे समझें?

Share Market को पूरी गहराई से समझने के लिए आपको यहाँ पर अच्छी खासी Basic Knowledge होना बहुत जरुरी हैं, जिसके लिए आपको इस पोस्ट में काफी अच्छी जानकारी दी जायेगी –

तो आपको हम बताते हैं, कि भारत में केवल 4% से 5% लोग ही Share Market में अपना पैसा Invest करते हैं, लेकिन यही पर अमेरिका में यह आंकड़ा 30% से 40% हैं, यही पर इसका सीधी बात यह है कि भारत में Share Market में बहुत सारे छोटे निवेशको का आना अभी बाकि हैं, आपको सच मे What is Share Market in Hindi के बारे मे काफी समझ मे तो जरूर आया होगा।

इसमें इसने कम लोगो का Share Market में निवेश का इसमें सबसे बड़ा करना यही है – “कि लोगो के पैसे डूबने का डर हैं”

इस शेयर मार्केट में आने वाले कम से कम 90% नए लोग इसमें अपना पैसा निवेश करते हुए अपना पैसे का नुकसान कर बैठे हैं, जिसके कारण वह लोग Share Market का नाम बदनाम करते हैं।

FAQ What is Share Market in Hindi

Q. शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है?

Ans : शेयर बाजार स्टॉक खरीद- बिक्री करनेवाला एक मंच है। यहां शेयर की खरीद-बिक्री की जाती है। शेयर बाजार में शेयर के साथ बांड, डेरिवेटिव, विदेशी मुद्रा आदि का भी व्यापार होता है।

Q. शेयर बाजार का मतलब क्या होता है?

Ans : शेयर मार्केट एक ऐसा वित्तीय बाजार है जहां विभिन्न निगमों द्वारा जारी किए गए शेयरों को खरीदा और बेचा जाता है, तो इस पोस्ट What is Share Market in Hindi से समझ सकते है।

Q. क्या शेयर बाजार एक जुआ है?

Ans : शेयर बाजार को लेकर लोगों के मन में यह गलत धारणा रही है कि वह एक जुआ या सट्टा बाजार है। जुए में जीतने की संभावना 50% के बराबर होती है, और आप की जीत आपकी किस्मत पर निर्भर करती है। जबकि शेयर बाजार इसके बिल्कुल विपरीत है।

Q. भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?

Ans : व्यापार के लिहाज से एनएसई(NSE)  सबसे बड़ा शेयर बाजार है। भारतीय शेयर बाजार में अधिकांश व्यापार, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के द्वारा किया जाता है।

तो अब मे आपसे यही उम्मीद करता हूँ, कि आपको इस आर्टिकल What is Share Market in Hindi से काफी कुछ समझ गए होंगे, जिससे आगे आने वाले समस्या से आप बच सकें।

More About Share Market

ये भी पढ़ें :

Bajaj Finance Share Price | बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस 2024

L&T Finance Share Price | एल एंड टी फाइनेंश शेयर प्राइस 2024

Best Instant Personal Loan-दोस्तों रिस्तेदारों से भीख मांगने की क्या जरूरत जब पैन कार्ड पर मिल रहा लाखों का लोन–New 2023

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो अपने हमारे इस आर्टिकल What is Share Market in Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने खास दोस्तो को Share भी लिया।

error: Content is protected !!