Best PSU Mutual Fund In India 2024 | एक साल में 88% रिटर्न, परफॉरमेंस में टॉप पर PSU फंड Latest 2024

Share Now

Best PSU Mutual Fund

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Best PSU Mutual Fund के बारे में जानने को मिलेगा, जिसके बाद यूजर्स बड़ी ही सरलता से Best PSU Mutual Fund के बारे में जान सकते हैं, यह सभी लोगों के लिए जानना बहुत जरूरी है। आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद तत्काल सारी जानकारी ले सकते हैं, क्योंकि यहां पर हमने चरण दर चरण जानकारी दी गई है, तो फिर चलिए करते हैं, शुरू बने रहिए हमारे साथ अंत तक।

PSU Mutual Fund में निवेश करने से पहले ,किसी एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए . क्योंकि बाजार में जोखिम हो सकता है और किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न भी जारी रहेगा या नहीं रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।

पीएसयू म्यूचुअल फंड के कुछ बेहतरीन विकल्प ये :

  • इन्वेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी फंड
  • एसबीआई पीएसयू फंड
  • HSBC बैंकिंग और PSU फंड
  • HDFC banking और PSU डेब्ट फंड
  • ICICI प्रु पीएसयू  इक्विटी फंड
  • आदित्य बिरला सन लाइफ PSU इक्विटी फंड

PSU Mutual Fund के बारे मे कुछ खास बातें:

  • PSU फंड सरकारी समर्थित उद्यमों में निवेश करते है।
  • यह ऐसे फंड है जिनमें स्थिर रिटर्न मिलता है ।
  • यह फंड, उर्जा, बैंकिंग और बुनियादी ढांचों जैसे क्षेत्र में भी निवेश करते है।
  • ये ऐसे फंड है जो लंबे समय तक की अवधि में प्रदर्शन करते है।
  • PSU Mutual Fund कई क्षेत्रों में निवेश करते है जिससे किसी भी एक उद्योग के जोखिम को भी कम किया जा सकता है।

पैसे को इन्वेस्ट करके करना है डबल तो यहां क्लिक करें:- Crypto Pack

Best PSU Mutual Fund In India

भारत में कुछ बेहतरीन PSU म्यूचुअल फंड ये रहे:

इन्वेस्को इंडिया PSU म्यूचुअल फंड यह फंड लगातार पीएसयू कैटेगरी के टॉप परफॉर्मिंग फंड में रहा है यह फंड अंडरवैल्यू psu stock की पहचान करने में सक्षम है।
बंधन बैंकिंग और PSU debt fund यह फंड 2013 26 फरवरी को लॉन्च हुआ था सेबी ने इसको बीच की श्रेणी में रखा।
SBI PSU direct plan – growthयह फंड अपने निवेश का 91.05% भाग इक्विटी में लगाता है इसमें एनएच पीसी, एनटीपीसी, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बीएचईएल , ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, एनएमडीसी, और भी है जिसमें निवेश होता है।
ICICI Pru PSU equity fundयह ऐसा फंड है जो एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फंड में शामिल है।
आदित्य बिरला SL PSU इक्विटी फंड यह भी एक ऐसा फंड है जो कि एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फंड में शामिल है।

Best PSU Mutual Fund Moneycontrol

Moneycontrol पर, PSU म्यूचुअल फंड से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए, Rank Returns, Historic Returns ये विकल्प आप चुन सकते हो :

PSU Mutual Fund से जुड़ी कुछ और जानकारियां:

  • psu म्यूचुअल फंड, सरकार के नियंत्रण में आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निवेश करते है।
  • हालांकि ये फंड जोखिम मुक्त नहीं होते है।
  • ऐसे फंड है जो अल्पकालिक, मध्यम अवधि या अल्ट्रा अल्पकालिक निवेश होते है।
  • सेबी के नियमों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड को रोजाना रात के 9 बजे तक अपना एनवी अपडेट करना होता है।
  • ये फंड निजी क्षेत्र के उपक्रमों की तुलना मे ज्यादा सुरक्षित होते है।
  • ये फंड, पारंपरिक डेट फंड की तुलना मे कम जोखिम वाले होते है।

Best PSU Mutual Fund 2024

साल 2024 में इन्वेस्ट करने के लिए कुछ बेहतरीन म्यूचुअल फंड ये रहे:

आदित्य बिरला सन लाइफ PSU इक्विटी फंड:यह फंड सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में निवेश करता है 31 मई 2024 तक फंड , का कुल व्यय अनुपात 1.82% है।
SBI PSU फंड- डायरेक्ट प्लान:5 साल तक एकमुश्त निवेश पर औसत सालाना रिटर्न 29%है वहीं 5 साल में Sip पर औसत सालाना रिटर्न 39.06% है।
कोटक बैंकिंग एंड PSU debt fund:यह फंड कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड का एक बैंकिंग और psu म्यूचुअल फंड स्कीम है . सेबी ने इसके जोखिम को मध्यम वर्गीकृत किया है।

यह भी पढ़ें:-What is Share Market in Hindi | क्या है शेयर मार्केट हिन्दी मे पूरी जानकारी पायें Latest 2024

Best PSU Mutual Fund For SIP

PSU mutual fund में sip के लिए कुछ अच्छे विकल्प:

ICICI prudential PSU equity fund:इस फंड में न्यूनतम sip निवेश 100 रुपए है 31 अक्टूबर 2024 को इसकी रेगुलर योजना के ग्रोथ विकल्प का शुद्ध संपति मूल्य 20.96 रुपए था।
इन्वेस्को इंडिया PSU equity fund:यह एक टॉप – परफॉर्मिंग PSU फंड है इसमें न्यूनतम एसआईपी निवेश 500 रुपए है।
SBI PSU fund:यह एक टॉप -परफॉर्मिंग PSU फंड है इसमें न्यूनतम sip निवेश 1500 रुपए है ।
आदित्य बिरला SL PSU इक्विटी फंड:यह एक टॉप -परफॉर्मिंग PSU फंड है इसमें न्यूनतम एसआईपी निवेश 100 रुपए है।

इसके अलावा कुछ, और PSU म्यूचुअल फंड ये रहे :

  • Nippon India banking & PSU debt fund
  • HDFC banking and PSU debt fund
  • Aditya Birla SL banking & PSU debt
  • Bandhan banking & PSU debt fund

Best SBI PSU Mutual Fund

SBI के PSU फंड में निवेश करने से पहले, बाजार के जोखिम को समझना और एक्सपर्ट की सलाह लेना ज़रूरी है

PSU फंड में निवेश करने के बारे मे कुछ बातें:

  • इस स्कीम में कम से कम 500 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है।
  • इसमें 10,000 रुपए मंथली sip से 5 साल में 16.35 लाख रुपए का फंड तैयार हो गया है ।
  • SBI PSU फंड में 5 साल का sip रिटर्न एक साल का औसत 41.46 फीसदी रहा है।
  • PSU फंड में निवेश करने का जोखिम ज्यादा रहता है।
  • SBI PSU फंड में निवेश करने का मकसद घरेलू सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के इक्विटी स्टॉक में निवेश करना और दीर्घकालिक विकास के अवसर को पाना होता है।
  • PSU फंड में निवेश करने से डाइवर्सिफ़िकेशन का फायदा होता है।

SBI के कुछ और म्यूचुअल फंड : SBI मैग्नम गिल्ट फंड, SBI infrastructure fund, opportunities fund, SBI कंट्रा फ़ंड, SBI health care ,SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड।

तो दोस्तों इस आर्टिकल (Best PSU Mutual Fund) को यहां तक पढ़ने के बाद आपने जान लिया होगा की Best PSU Mutual Fund क्या है।, तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

More About Best PSU Mutual Fund

यह भी पढ़ें:-

Share Market Tips In Hindi : शेयर बाजार की टिप्स अब हिंदी में, जल्दी से जान लीजिए {Latest 2024}

MRF Share Price : जाने आज एमआरएफ शेयर प्राइस के बारे में Latest 2024

Share Market Open Time in Hindi : शेयर बाजार कब खुलता हैं, कब छुट्टी रहती है जानें {Latest 2024}

Hyundai IPO Date | क्या हुंडई आईपीओ में निवेश करना अच्छा है? पूरी जानकारी हिन्दी में Latest News 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Best PSU Mutual Fund को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने शेयर भी किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!