What Is IDCW In Mutual Fund In Hindi | म्यूचुअल फंड में आईडीसीडब्ल्यू क्या है? पूरी जानकारी 2024

Share Now

What Is IDCW In Mutual Fund

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको What Is IDCW In Mutual Fund के बारे में जानने को मिलेगा, जिसके बाद यूजर्स बड़ी ही सरलता से What Is IDCW In Mutual Fund के बारे में जान सकते हैं, आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद तत्काल सारी जानकारी ले सकते हैं, क्योंकि यहां पर हमने चरण दर चरण जानकारी दी गई है, तो फिर चलिए करते हैं, शुरू बने रहिए हमारे साथ अंत तक।

नमस्कार दोस्तो आज हम आपको इस idcw म्यूचुअल फंड के बारे में कुछ जानकारी दे रहे है कि आपको किसी भी फंड में किस प्रकार से रुपए इन्वेस्ट करना चाहिए और उसमें इन्वेस्ट करने से कितना लाभ प्राप्त होता है वो आपको इसमें पूरी डिटेल में बताया जाएगा।

What Is IDCW In Mutual Fund

इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विड्रॉल ( IDCW ) आय वितरण पूंजी निकासी , म्यूचुअल फंड में एक ऐसी सुविधा है यह निवेशकों को नियमित रूप से आय प्राप्त करने और जरूरत पड़ने पर पूंजी निकालने की सुविधा देती है। Idcw ऐसे लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो नियमित रूप से आय प्राप्त करना चाहते है।

इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विड्रॉल का तात्पर्य म्यूचुअल फंड स्कीम की वितरण आय से है जिसमे से स्टोक द्वारा भुगतान किए गए लाभ और स्कीम पोर्टफोलियो से अंतर्निहित स्टॉक को बेचकर जो भी प्राप्त लाभ पूंजीगत दोनों ही शामिल हो सकते है हालांकि ऐसा भी है कि सेबी इस बात पर भी जोर देना चाहता था कि यह आय निवेशक के निवेश मूल्य से ही आ रही है।

What Is IDCW Reinvestment In Mutual Fund

Idcw ( इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विड्रॉल) का मतलब है आय वितरण पूंजी निकासी के तहत म्यूचुअल फंड द्वारा दी जाने वाली आय को फंड में फिर से निवेश करना ,Idcw के तहत NAV ( नेट एसेट वैल्यू)पर नई मौजूदा इकाइयां खरीदी जाती है यदि किसी निवेशक ने Idcw में निवेश किया है तो म्यूचुअल फंड द्वारा प्राप्त लाभ के आधार पर यूनिट धारकों को आय वितरीत कर सकते है । इस प्रकार निवेशक प्राप्त आय और फंड के नेट एसेट वैल्यू में वृद्धि के माध्यम से रिटर्न को माप सकते है।

पैसे को इन्वेस्ट करके करना है डबल तो यहां क्लिक करें:- Crypto Pack

IDCW से जुड़ी कुछ और खास बातें:

  • Idcw mutual fund में लाभांश विकल्प का एक नया नाम है
  • Idcw योजनाएं उन लोगों के लिए जरूरी हो सकती है जिन्हें नियमित आय की आवश्यकता होती है और जो कम कर ब्रैकेट में आते है।
  • Idcw के तहत निवेशक फंड से नियमित आय हासिल कर सकते है और निवेशित पूंजी का कुछ भाग निकाल सकते है।
  • इस फंड में आय का कुछ हिस्सा नियमित रूप से वितरित किया जाता है इससे मार्केट का उतार चढ़ाव का असर कम होता है।
  • Idcw और ग्रोथ के बीच मुख्य अंतर यह है कि idcw में जो भी लाभ होते है वो लोगों को समय – समय पर बांटे जाते है। जबकि ग्रोथ में सभी लाभ फंड फिर से निवेश किए जाते है।

What Is IDCW Interim in Mutual Fund

Idcw ( income distribution cam capital withdrawal) आय वितरण सह पूंजी निकासी यह एक ऐसा विकल्प है । जिसमे म्यूचुअल फंड की स्कीम के रिटर्न को निवेशकों को नियमित रूप से वितरित किया जाता है। ये वितरण स्कीम के अधिशेष के आधार पर पूर्ण रूप से किया जा सकता है पहले इसे लाभांश के नाम से भी जाना जाता था।

“Idcw” आय वितरण सह पूंजी निकासी का संक्षिप्त रूप है। Mutual fund निवेशकों को ये नया शब्द IDCW तब मिला जब SEBI ने 2021 में म्यूचुअल फंड में “डिविडेंड ऑप्शन को ” शब्द को बदलकर idcw कर दिया।

What Is IDCW Monthly in Mutual Fund

म्यूचुअल फंड में idcw का फुल फॉर्म है आय वितरण सह पूंजी निकासी. यह एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड से नियमित आय प्राप्त कर सकते है और उसमें से निवेशित पूंजी का कुछ हिस्सा निकाल भी सकते है।। Idcw का तात्पर्य म्यूचुअल फंड स्कीम की आय के वितरण से है जिसमे से स्टॉक द्वारा भुगतान किए गए लाभांश और स्कीम पोर्टफोलियो से अंतर्निहित स्टॉक को बेचकर जो भी प्राप्त पूंजी लाभ दोनों ही शामिल हो सकते है। हालांकि ऐसा भी था कि सेबी इस बात पर भी जोर देना चाहता था कि यह आय निवेशक के निवेश मूल्य से ही आ रही है ।

IDCW से जुड़ी कुछ और खास बातें:

  • IDCW निवेशकों को नियमित आय का श्रोत देता है।
  • अप्रैल 2021 m भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) ने इस फंड की योजनाओं का नाम बदलकर Idcw कर दिया था।
  • IDCW निवेशकों को जरूरत पड़ने पर अपनी पूंजी तक पहुंचने तक की भी सुविधा उपलब्ध कराती है ।
  • IDCW निवेशकों के लिए आय का एक अच्छा श्रोत भी हो सकता है।
  • इस IDCW पूंजी की कुछ प्रशंसा भी दे सकता है ।
  • IDCW भुगतान के प्रभावों के बारे मे निवेशकों पता होना चाहिए।
  • IDCW भुगतान को अपने निवेश निर्णयों में भी शामिल करना चाहिए।
  • इस IDCW भुगतान पर पूंजी गत लाभ कर (सीजीटी ) लागू होता है।
  • निवेशकों को जरूरत पड़ने पर अपनी पूंजी तक पहुंचने की सुविधा भी प्राप्त कराते है।

यह भी पढ़ें:-What is Share Market in Hindi | क्या है शेयर मार्केट हिन्दी मे पूरी जानकारी पायें Latest 2024

What Is IDCW In Mutual Fund Example

म्यूचुअल फंड में Idcw का फुल फॉर्म है, आय वितरण सह पूंजी निकासी . ये म्यूचुअल फंड लाभांश विकल्प का नया नाम है । 2021 अप्रैल में भारतीय प्रतिभूति बाजार को सेबी ने म्यूचुअल फंड में डिविडेंड ऑप्शन का नाम बदलकर Idcw कर दिया था। यहां इसका मतलब भ्रांतियों को दूर करना था। कि म्यूचुअल फंड वितरित डिविडेंड अधिशेष थे।

Idcw (आय वितरण सह पूंजी निकासी) विकल्प के साथ आप अपने रिटर्न को नियमित रूप से प्राप्त कर सकते है जबकि वास्तव मे यह निवेशक का एक हिस्सा थे। उदाहरण के लिए , आपके पास यदि किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम की 1000 यूनिट है और फंड प्राप्त यूनिट 2 रुपए का लाभांश घोषित करता है। फिर आपको लाभांश के रूप में 2,000 रुपए मिलेंगे।

IDCW से जुड़ी कुछ खास जानकारी:

  • IDCW योजनाओं में वितरित आय को योजना में ही पुननिर्वेशित करने का भी विकल्प होता है।
  • IDCW योजनाओं में वितरित आय पर टैक्स का भुगतान करना होता है ।
  • इन IDCW योजनाओं में म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न का एक हिस्सा निवेशकों को नियमित रूप से वितरित किया जाता है।
  • IDCW योजनाओं मे , वितरित आय फंड द्वारा जो भी फंड रखे गए स्टॉक से मिलने वाले लाभांश , बांड पर मिलने वाले ब्याज या योजना के तहत रखी गई प्रतिभूतियों को बेचने से मिलने वाले लाभ से आ सकती है ।
  • IDCW योजनाओं में ,वितरित आय को, नियमित आय के रूप में दिया जाता है।

What Is Direct IDCW In Mutual fund

म्यूचुअल फंड में Idcw का फुल फॉर्म है इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विड्रॉल यह एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड से नियमित आय पा सकते है और अपनी निवेशित पूंजी का कुछ हिस्सा निकाल भी सकते है ।

म्यूचुअल फंड में आय वितरण सह पूंजी निकासी ( Idcw) योजनाएं निवेश का कुछ हिस्सा आपको रिटर्न करती है । इन लाभांश पर 2020। से पहले कंपनी स्तर पर कर लगाया जा सकता था। आय पर अब निवेशक की दर से कर लगाया जाता है । यदि आपका लाभांश प्रति वित्तीय वर्ष 5,000 रुपए से अधिक है तो श्रोत पर कर कटौती लागू होती है।

IDCW (What Is IDCW In Mutual Fund) से जुड़ी कुछ खास बातें:

  • IDCW उन निवेशकों के लिए अच्छा हो सकता है जो कि नियमित आय का श्रोत चाहते है और जरूरत पड़ने पर अपनी पूंजी तक पहुंचने में सक्षम हो।
  • IDCW भुगतान को म्यूचुअल फ़ंड में फिर से निवेश किया जा सकता है।
  • 2021 अप्रैल से भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड सेबी ने इस म्यूचुअल फंड का नाम बदलकर Idcw कर दिया था।
  • IDCW भुगतान का मतलब है कि पूंजी गत लाभ के रूप में कराधान जो कि अक्सर जो कि नियमित आय की तुलना में कम दर पर होता है।
  • IDCW भुगतान मासिक , त्रैमासिक या सालाना आधार पर किया जा सकता है।

What Is Growth and IDCW In Mutual fund

Mutual fund में growth और IDCW दोनों फंड के अलग – अलग विकल्प है :

Growth options:इस फंड में होने वाले सभी लाभों को फिर से निवेश किया जाता है . ग्रोथ ऑप्शन में, किसी भी निवेशक को तब तक टेक्स नहीं देना होता है जब तक कि लाभ प्राप्त नहीं हो जाता है . ग्रोथ ऑप्शन में, निवेशक को कम लिक्विडिटी मिलती है .
IDCW option :इसका फुल फॉर्म है आय वितरण सह पूंजी निकासी . ये पहले लाभांश विकल्प के नाम से भी जाना जाता था IDCW ऑप्शन में . लाभांश का भुगतान निवेश मूल्य से किया जाता है . IDCWऑप्शन में निवेशक को नियमित आय मिलती है इसमें निवेशक को ज्यादा लिक्विडिटी भी मिलती है।

कराधान का बिंदु:

Growth options से होने वाले लाभ पर म्यूचुअल फंड रिडेंप्शन पर टैक्स लगाया जाता है निवेशकों को केवल तभी टैक्स देना होता है जब लाभ प्राप्त हो गया हो । इसके विपरीत Idcw विकल्प के तहत योजना में पुननिर्वेशित आय पर निवेशक को लागू करके ब्रैकेट के अनुसार ही लगाया जाता है।

तो दोस्तों इस आर्टिकल (What Is IDCW In Mutual Fund) को यहां तक पढ़ने के बाद आपने जान लिय याहिया की लोन माफी कैसे लेते है , तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

More About What Is IDCW In Mutual Fund

यह भी पढ़ें:-

Share Market Tips In Hindi : शेयर बाजार की टिप्स अब हिंदी में, जल्दी से जान लीजिए {Latest 2024}

MRF Share Price : जाने आज एमआरएफ शेयर प्राइस के बारे में Latest 2024

Share Market Open Time in Hindi : शेयर बाजार कब खुलता हैं, कब छुट्टी रहती है जानें {Latest 2024}

Hyundai IPO Date | क्या हुंडई आईपीओ में निवेश करना अच्छा है? पूरी जानकारी हिन्दी में Latest News 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल What Is IDCW In Mutual Fund को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने शेयर भी किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!