What is Mutual Fund in Hindi : म्युचुअल फण्ड के बारे मे हिन्दी मे जाने Best 2024

Share Now

What is Mutual Fund in Hindi

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल What is Mutual Fund in Hindi में के बारे में आपको काफी कुछ डिटेल के साथ बताऊ, कि बहुत से लोगों ने Mutual Fund के बारे जरूर सुना होगा, लेकिन बहुत से ऐसे कम लोग हैं, जिन्होंने इसके बारे में सुना और लेकिन ऐसे बहुत से कम लोग है, जिन्होंने इसके माध्यम से इसमें निवेश किया होगा, क्योंकि वह लोग इसके बारे में बहुत कम जानते होंगे, जिसके कारण वह इसमें निवेश करने से डरते हैं।

तो चलिए आपको में जल्दी से इस आर्टिकल What is Mutual Fund in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जो आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली हैं, तो आइये आप इसके बारे में अच्छे से जान ले कि क्या यह आपके लिए अच्छा रहेगा, और यह क्यों लोगो को Mutual Fund में अपना पैसे निवेश करना चाहिए।

Cryptocurrency के बारे मे जाने के लिए यहा क्लिक करे : CryptoPack

What Is Mutual Fund in Hindi Or Mutual Fund Kya Hai

What is Mutual Fund in Hindi : तो आइये अब बात करते हैं Mutual Fund के बारे में, यहाँ पर बहुत से लोग मिलकर अपना धन को जमा कराते हैं, और इस Fund को छोटे-2 हिस्सों में इन्हें बाँट दिया जाता हैं, जिन्हें फिर हम लोग Unit कहते हैं, और इस फिर इसमें अपना धन लगाने वाले निवेशकों को उनके ही निवेश के अनुपात में उन्हें Unit मिल जाया करती हैं, लेकिन इसके कोष का एक फण्ड मैनेजर भी होता हैं, जो कि इसे पूर्ण रूप से Trend Professional होता हैं, जिसके लिए वह इस धन को विभिन्न स्थानों पर इसे Invest करना होता हैं।

लेकिन इस Fund के धन को विभिन्न आय की स्त्रोतो में लगाया जाता हैं, लेकिन इसमें नुकसान की संभावना बहुत ही कम होती हैं, औ4 इस धन को कोई भी निवेशक अपने द्वारा लगाये गए धन के सापेक्ष लिए गए Units को लाभ सहित इसमें निकाल सकते हैं, तो आइये यह सब आपको हम एक उदाहरण से समझाने का प्रयास करते हुए बताते है।

mutual fund kya hai

आप यहाँ मान लो एक Asset Management Company हैं, उसके द्वारा Fund में आपने 1000 रु0 को उसमे जमा करते हैं, और इस प्रकार आप जैसे ही अन्य कोई निवेशक भी उसमे कुछ और धन को जमा करता हैं, तो इस प्रकार से उस Fund में कुल 1 लाख रु0 जमा हो जाते हैं, जिसके बाद उस Fund का Manager उस फण्ड को 10 रु0 से भाग करके उन्हें Units में Convert कर देता हैं, और इसी प्रकार से वह कुल Fund 10 हजार Units में बट जाता हैं।

Also Read : SIP Ke Nuksan Hindi | एसआईपी के नुकसान Full Detail हिन्दी में Best 2024

इसके हिसाब से अब आप यहाँ पर 1000 Units के मालिक बन जाते हैं, लेकिन अब उस Fund Manager उस धन राशि को कही और निवेश करता हैं, और फिर वह 6 महीने बाद फिर उस Fund की निवेशित कीमत 15 हजार रु0 हो जाती हैं, लेकिन वर्तमान में अच्छे और अच्छे निवेश के कारण Unit Cost 15 रु0/यूनिट हो जाती हैं, तब आप उस अपनी निवेशित राशि को अगर निकालना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ चार्ज काटकर फिर आपको जो आपकी कुल यूनिट की संख्या से वर्तमान Unit Cost से गुना करके आपकी राशि को वापिस कर दिया जाता हैं।

मान लो सभी Charges आपकी निवेशित राशि पर 100 रु हैं, तो आपके राशि आकलन इस प्रकार किया जायेगा, जो हमने आपको आज उदहारण देके नीचे समझाया हैं –

=आपकी यूनिट 100 × वर्तमान यूनिट कास्ट(15 रूपये/यूनिट) – आपके निवेश पर चार्जेज(100)

=1500रु0 – 100 रु0 = 1400 रु0

म्युचुअल फण्ड के प्रकार (Type of Mutual Fund in Hindi)

अगर आपको पता हो तो Mutual Fund मुख्यतः दो प्रकार के होते है –

  • Open Ended Mutual Funds
  • Closed Ended Mutual Funds

1. Open Ended Mutual Funds

इस प्रकार के Funds में आप किसी भी समय Units को खरीद सकते हैं, और फिर आप अपनी Units को कभी भी बेच सकते हैं, तो इस तरह के Fund म3 तरलता (Liquidity) बनी रहती हैं, लेकिन इस Open Ended Mutual Fund के भी कई प्रकार होते हैं।

Dept Fund – कम जोखिम निश्चित लाभ, निवेश डिबेंचर, सरकारी प्रतिभूतियों में किया जाता हैं।

Liquid Fund – इसमें आप कम समय के लिए सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।

Equity Fund – शेयर मार्केट में निवेश, या फिर लंबे समय में अच्छे रिटर्न की उम्मीद रखते हैं।

Balanced Fund – इसमें आपको कम जोखिम और अधिक लाभ, निवेश Equity और Fixed Income Security में इसमें निवेश किया जाता हैं।

Also Read : Old Coin Price | जाने अपने पुराने सिक्कों की असली कीमत Best 2024

2. Closed Ended Mutual Fund

इस प्रकार के Fund में राशि की योजना में ही आप जब NFO (New Fund Offer) को जारी किया गया हैं, तब इसकी राशि में निवेशित किया जाता हैं, और इस प्रकार के Fund में परिपक्वता यानि कि Muturity की तिथि पहले से ही इसमें निर्धारित कर सी जाती हैं, जिससे कि इसके इस योजना से बाहर नही निकला जा सकता हैं, और यह भी दो तरह का ही Fund होता हैं।

Capital Protection Fund (कैपिटल प्रोटेक्शन फण्ड) –

आपको इस फण्ड में कैपिटल को सुरक्षित रखने के लिए फण्ड का इसमें एक बड़ा भाग Fixed Security में तथा इसके छोटे भाग इक्विटी में निवेशित किया जाता हैं।

Fixed Maturity Plan (फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान) –

इस Maturity का समय पहले से ही इसमें निर्धारित रहता हैं, जिसके लिए इस फण्ड को Debt में निवेशित कर दिया जाता हैं।

Mutual Fund में निवेश के क्या लाभ हैं?

यहाँ पर ऐसे निवेशक जो एक साथ वह बड़ी राशि को निवेश नही कर सकते हैं, तो फिर वे लोग Mutual Fund में छोटे-2 Amount से भी अपनी राशि को निवेश कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही अगर आपको Share Market की कतई जानकारी नही तो तब भी आप इस Mutual Fund के द्वारा अपनी राशि को निवेश कर सकते हैं।

Note : अगर आपको हमारे द्वारा What is Mutual Fund in Hindi मे दी गयी जानकारी में कुछ भी अगर किसी भी प्रकार की अगर कोई गलती लगे तो कृपा करके हमे Comment करके जरूर बताये जिससे हम आपको Update दोबारा से कर सकूँ, मैं तो यही चाहता हूँ कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी लोगो तक सही पहुँच और वह इसका फायदा उठा सके।

FAQ What is Mutual Fund in Hindi

Q. म्यूच्यूअल फंड का मतलब क्या होता है?

Ans : म्यूचुअल फंड एक प्रकार का एक सामूहिक निवेश होता है।

Q. 1 साल में म्यूचुअल फंड कितना रिटर्न देता है?

Ans : कई इक्विटी म्यूचुअल फंड ने अपने ग्राहकों को सिर्फ 1 साल के निवेश पर 46 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है।

Q. म्यूचुअल फंड में पैसा कितने दिन में डबल होता है?

Ans : आपको 12 फीसदी रिटर्न मिले तो सिर्फ 6 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा। वहीं 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 5 साल से भी कम समय में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।

Q. भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी कौन सी है?

Ans : भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड संगठन यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) है।

तो मेरे प्यारे दोस्तो आज आप इस आर्टिकल What is Mutual Fund in Hindi मे समझ गए होंगे कि आखिरकार ये Mutual Fund होता क्या है, अगर आप भी इसमे इंटरेस्ट रखते है, तो इसमे अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।

More About mutual fund

आप इन्हे भी पढ़ सकते है :

LIC Housing Finance Share Price | एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस शेयर प्राइस 2024

Home Credit App Se Loan Kaise Le | होम क्रेडिट ऐप से ऐसे लें 5 मिनट मैं पर्सनल लोन Best 2024

HDFC Car Loan EMI Calculator | एचडीएफसी कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर से लोन के बारे मे जाने Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल What is Mutual Fund in Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे अपने यार दोस्तो के साथ शेयर किया।

error: Content is protected !!