SBI Mutual Fund Fixed Maturity Plan | एसबीआई म्यूचुअल फ़ंड मैं निवेश करना चाहते हैं तो पहले ये जान लें Best 2024

Share Now

SBI Mutual Fund Fixed Maturity Plan

नमस्कार दोस्तों आज आपको यहां पर SBI Mutual Fund Fixed Maturity Plan के बार मैं जानने को मिलेगा जो अभी फिलहाल मैं ही लॉन्च किया गया है, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपने फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान लॉन्च को लॉन्च करने जा एलान किया है, स्कीम मंगलवार 26 दिसम्बर ने निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई है, और ये 28 दिसंबर 2023 को बंद होगी, ये एक क्लोज एंडेड देते स्कीम है जिसमे ब्याज दर रिस्क दूसरी स्कीम के मुकाबले कम है, लेकिन क्रेडिट रिस्क ज्यादा है।

ये प्रोडक्ट उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो स्कीम की समय के दौरान आय के साथ कैपिटल ग्रोथ दर्ज करना चाहते हैं, या डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रामेंट्स या फिर गवर्मेंट सिक्योरिटी में निवेश करना चाहते हैं।

घर पर बर्थड़े धूमधाम से ऐसे करें सेलिब्रेट :- Best Birthday

क्या है इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य

इस स्कीम का मुख उद्देश्य निवेशकों को निरंतर आय और संभावित कैपिटल ग्रोथ का फायदा देना है, जबकि ब्याज दरों के जोखिम के असर को कम से कम करना है, स्कीम ये लक्ष्य ऐसे डेट सिक्योरिटी में निवेश की सहायता से हासिल करने की कोशिश करेगी जो स्कीम की समय से पहले मैच्योर होंगे, लेकिन फंड ने साफ किया है, कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है, कि लक्ष्य हासिल हो ही जायेगा।

यह भी पढ़ें:-What is Mutual Fund in Hindi : म्युचुअल फण्ड के बारे मे हिन्दी मे जाने Best 2024

एसबीआई एमएफ के अनुसार फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान एक ऐसी स्कीम होती है, जहा निवेशकों का पैसा स्कीम की अवधि के अनुसार ही खास अवधि की मैच्योरिटी के डेट इंस्ट्रूमेंसमे लगाया जाता है, एफएमपी की अवधि कुछ महीनो से लेकर कुछ वर्ष तक हो सकती है, इसमें क्रेडिट रिस्क ऊंचा होता है, यानी डेट इंस्ट्रूमेंट्स को जारी करने वाले के डिफॉल्ट या देनदारी की किसी शर्त को पूर्ण करने की स्थिति पर इसका सीधा असर रिटर्न पर पड़ता है, लेकिन फंड्स ऐसी स्कीम या ऐसे संस्थानों के द्वारा जारी इंस्ट्रूमेंट्स मैं ही पैसा लगाते हैं, जिनकी रेटिंग मजबूत हो, लेकिन इसमें ब्याज दरों मैं बदलाव से जोखिम का असर सीमित पड़ता है।

स्कीम मैं निवेश से जुड़ी अहम बातें

निवेशक मैं कम से कम 5000 रुपए के साथ निवेश की शुरुआत कर सकता है, इसमें बात निवेश एक रुपए के मल्टीपल में बढ़ाया जा सकता है, स्कीम के प्रदर्शन के लिए बेंचमार्क क्रिसल लिक्विड डेट इंडेक्स होगा, स्कीम मैं कोई एंट्री और एग्जिट लोग नहीं है, इस स्कीम मैं जोखिम का स्तर कम से मध्यम स्तर का है, म्यूचुअल फंड्स स्कीम मैं भिन्न स्टार के जोखिम बने होते हैं, ऐसे मैं सलाह दी जाती है, की निवेश से पहले पूरी जानकारी हासिल करें, और किसी सलाहकार से इस पर राय लें।

फंड की मुख्य विशेषताएं

  1. वर्तमान एनएवी: इसकी Regular योजना के Growth विकल्प के लिए SBI Fixed Maturity Plan – Series 73 (1226 Days) – Regular Plan का वर्तमान शुद्ध संपत्ति मूल्य Aug 15, 2023 रुपए 10.45 है।
  2. रिटर्न: अलग अलग समय अवधि में इसका पिछला रिटर्न है, 4.44% (Since Launch). जबकि समान समय अवधि के लिए श्रेणी रिटर्न है, 6.56% (1 वर्ष), 4.9% (3 साल) और 0.0% (5 साल)।
  3. फंड का आकार: SBI Mutual Fund Fixed Maturity Plan – Series 73 (1226 Days) – Regular Plan वर्तमान मैं Jul 31, 2023 की मुताबिक 176.91 करोड़ रुपए के प्रबंधन के तहत संपत्ति रखता है।
  4. व्यय अनुपात: Mar 31, 2023 के मुताबिक रेगुलर योजना के लिए फंड व्यय अनुपात 0.26% है।
  5. न्यूनतम निवेश: आवश्यक न्यूनतम निवेश रुपए 5000 है, और न्यूनतम अतिरिक्त निवेश रुपए 1 हैं, न्यूनतम एसआईपी निवेश 0 है।

फंड के बारे मैं | SBI Mutual Fund Fixed Maturity Plan

  1. SBI Mutual Fund Fixed Maturity Plan: Series 73 (1226 Days) – Regular Plan क्लेज्ड – एंड डेट एफएमपी योजना है, जो एसबीआई म्यूचुअल फंड की है।
  2. फंड के Dec 07, 2022 पर लॉन्च किया गया था।

FAQ SBI Mutual Fund Fixed Maturity Plan

Q. एसबीआई फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान क्या है?

Ans. एक निश्चित समय की म्यूचुअल फंड योजना है जो योजना की अवधि के अनुरूप परिपक्व होने वाले ऋण उपकरणों मैं अपने कोष को इनवेस्ट करती है।

Q. एसबीआई बैंक मैं म्यूचुअल फंड क्या है?

Ans. SBI म्यूचुअल फंड योजनाओं मैं इन्वेस्ट करने के सबसे पसंदीदा तरीकों मैं से एक सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) हैं।

Q. एसबीआई के म्यूचुअल फंड मैं निवेश कैसे करें?

Ans. निवेश नीचे दिए तरीकों को फॉलो करके कर सकते हैं।
1. योनि एसबीआई ऐप पर लोगों करें।
2. निवेश विकल्प पर जाएं
3. एमएफ मैं निवेश को क्लिक करें
4. निवेश के लिए स्कीम चुने

तो आज आप इस आर्टिकल से समझ गए होंगे कि SBI Mutual Fund Fixed Maturity Plan क्या हैं, जिसके लिए मैने आपको इसमें काफी जानकारी दे दी हैं, जो आपके काफी काम आने वाली हैं। अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी पॉइंट गलत लगे तो कृपा हमे Comment करके बताये जिससे हम उसे Update कर सके।

More About Mutual Fund

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं :👇

SBI Mutual Fund in Hindi : एसबीआई म्युचुअल फंड में निवेश कैसे करें? Best 2024

Types of Mutual Fund in Hindi 2024 : म्यूचुअल फंड के प्रकार अब में हिंदी जानें Best

Share Market Open Time in Hindi : शेयर बाजार कब खुलता हैं, कब छुट्टी रहती है जानें {Latest 2024}

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल SBI Mutual Fund Fixed Maturity Plan को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने अपने दोस्तों लोगों के साथ Share भी किया

error: Content is protected !!