Share Market Open Time in Hindi : शेयर बाजार कब खुलता हैं, कब छुट्टी रहती है जानें {Latest 2024}

Share Now

Share Market Open Time in Hindi

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Share Market Open Time) में बताएंगे कि शेयर बाजार कब और किस टाइम खुलता हैं, और यह इस टाइम पर बंद रखता हैं, क्या इसमें कि वीकली ऑफ़ रहता हैं, तो आज आप ये सब इस आर्टिकल में जानेंगे जिसके साथ ही आप यहाँ कुछ नॉर्मल क्वेश्चन के अंसार भी जानेंगे।

अगर आपको बता हो तो भारतीय शेयर बाजार जो कि Share Market Open Time हर सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार खुलता हैं, जो की सुबह 09:15 AM पर Market Open और शाम को 03:30 PM पर यह Market Open रहती हैं, जो कि Merket के समय को यह अलग-2 Time Frame में इसे बांट दिया गया हैं।

तो दोस्तों ये हैं इस Share Market Open Time की जानकारी जो कुछ ही शब्दों में थी, लेकिन इसे विस्तार से समझने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा, जिसमे मेने आपको बताया हैं या कितने प्रकार के होते हैं, और आप इसमें कैसे काम करे जिसके बारे में भी इसमें जानकारी दी हैं, तो आइये जानते हैं।

अगर चाहिए Birthday पर Decoretion के विचार तो क्लिक करें : 👉 Best Birthday

दिन (Day)समय (Time)
सोमवार से शुक्रवारसुबह 09 : 15 AM से शाम 03:30 PM तक

शेयर बाजार कितने बजे खुलता हैं? : Share Market Open Time in Hindi

तो दोस्तों आज हम आपको बताये की Share Market कब और कैसे खुलता हैं, लेकिन उससे पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी हैं, आप लोग शेयर बाजार में Share को कहा पर ख़रीदे और बेंचे (Buy & Sell) कर सकते हैं, यह आपको जानना आपके लिए बहुत आवश्यक हैं।

आपको बता दे कि हमारे भारत के अंदर Share Market में खरीदने और बेचने के लिए दो तरह के प्रमुख्य Exchange हैं, लेकिन आपको इनके आलावा और भी कई सारे Exchange देखने को मिल जायेगें, लेकिन जो सबसे ज्यादा फेमस और हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले ऐसे दो ही Exchange हैं –

  • BSE (Bombay Stock Exchange)
  • NSE (National Stock Exchange)

तो चलिए अब आपको हम विस्तार से बताते हैं कि Share Market Open Time क्या हैं, क्योंकि इस Share Market Opening Time को 3 Session में बांटा गया हैं, आइये जाने वो कैसे –

Also Read : SBI Mutual Fund in Hindi : एसबीआई म्युचुअल फंड में निवेश कैसे करें? Best 2024

  • प्री-ओपनिंग सेशन (Pre-Opening Session)
  • नॉर्मल सेशन (Normal Session)
  • पोस्ट क्लोजिंग सेशन (Post Closing Session)

1. Pre-Opening Session : इस प्री-ओपनिंग सेशन में Trading का Time सुबह 09:00 AM से सुबह 09:15 AM के लिए ही होता हैं, लेकिन इसके भी अंदर 3 Slot होते हैं –

09:00 AM से 09:15AM तक

इसका पहला slot 09:00 AM से 09:08AM तक ही होता हैं, और इसको हम Order Entry Period भी कहते हैं, इस Slot में आप खरीदने और बेचने का Order लगा सकते हैं, लेकिन अगर आप मान लो इसमें अपना Order Cancel या बदलना चाहते हैं, तो वह भी आप इस Slot में बड़ी आसानी से कर सकते हैं, लेकिन यह 09:07 AM और 09:08 AM के भीतर कभी भी Slot बंद हो सकता हैं।

09:00 AM से 09:08 AM तक

इसके दूसरा Slot 09:08 AM से लेकर 09:12 AM तक रहता हैं, जो कि इस Slot में Order की मैचिंग की जाती हैं और नॉर्मल सेशन की इसमें Opening Price निकाले जाते हैं, लेकिन इसमें आप अपना कोई Order को न कैंसल कर पायेंगे न ही बदल पाएंगे।

09:08 AM से 09:12 AM तक

इस तीसरे Slot 09:12 AM से 09:15 AM तक होता हैं, जिसके लिए इसे बफर Period भी कहते हैं, और इस Slot में Pr-Opening Session का Normal Opening Session में ही Smoothly यह Ttansaction हो जाता हैं, मतलब की इस प्री-ओपनिंग सेशन का इस्तेमाल नॉर्मल सेशन के ओपनिंग प्राइस को ही निकलने के लिए किया जाता है, अब आप समझ रहे होंगे Share Market Open Time के बारे में।

2. Normal Session : नॉर्मल सेशन का जो Opening Time वो सुबह 09:15 AM से शाम 03:30 PM तक ही होता हैं, एयर यही Market का वास्तविक Time हैं, क्योंकि इसी समय के अंदर ही आप कभी भी अपने Share को खरीद और बेच सकते हैं।

अगर इसमें खरीदार और विक्रेता ज्यादा है तो Price और Time की Priority के हिसाब से आपके सारे Transaction पुरे किए जाते हैं।

3. Post Closing Session : इस पोस्ट क्लोजिंग सेशन का टाइम 03:40 PM से 04:00 PM तक ही होता है और यह केवल 20 मिनट के लिए ही होता हैं, जिसमे कि आप जो कि Share को खरीदते या बेचते हैं, तो वह Normal Trading Session के Closing Price पर ही मिलता हैं।

जैसे – TATA Motors का Closing Price = 500 रु0 = Post Closing Price(Buy/Sell)

केवल Cash Market = (Pre-Opening Session और Post Closing Session) = Future और Open के लिए नही।

BSE (Bombay Stock Exchange) Share Market Open Time क्या हैं?

बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जो कि सबसे पुराना Stock Exchange हैं, लेकिन इस BSE (Bombay Stock Exchange) की स्थापना जो कि 1875 को मुंबई में स्थापित की गई थी, और यह एशिया का पहला और साथ ही भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ी Stock Exchange हैं।

Also Read : Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2024

लेकिन इसके अंदर Currency, Activity, Mutual Fund (के बारे में ज्यादा जाने) कुशल मार्किट प्रोवाइड कराना हैं, और इस BSE का बाजार Index Section हैं, जो कि यह 6000 से भी अधिक Company के सूचीबद्ध करता हैं, लेकिन वही इसे आप 09:15 AM से 03:30 PM तक इसमें Trade कर सकते हैं।

दिन (Day)समय (Time)
सोमवार से शुक्रवारसुबह 09:15AM से शाम 03:30PM

NSE (National Stock Exchange) Share Market Open Time क्या हैं?

आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस NSE का पूरा नाम National Stock Exchange हैं, और यही Exchange भारत की पहली Electronic Stcok Exchange हैं, जो कि NSE भारत की दूसरी सबसे पड़ी Company हैं, लेकिन इसमें जो Companies के Shares को ख़रीदा और बेचा जाता हैं, जिससे कि इसमें सब मुनाफा कमाते हैं।

आपको बता दे कि इस NSE की स्थापना 1992 में हुई थी, और इसे 1994 में Trading शुरुआत हुई थी, और फिर यह Exchange मुंबई में स्थापित हैं, जो कि इस NSE Index का सूचकांक Nifty हैं, जो कि इस कंपनी के अंदर शेयर, सिक्योरिटी बांड्स, दीवेनचर्स आदि इसमें लिस्टेड होती हैं।

आपको बता दे कि जो लोग Trading करते हैं, और उनके लिए NSE का Trading Windows Monday के दिन खुलती हैं, और Friday को बंद हो जाती हैं, जिसके लिए NSE Nifty Stock Exchange का Time सुबह 09:15 AM से शाम 03:30 PM तक होता हैं, इसी बीच के समय में लोग Trading करके अपना मुनाफा कमाते हैं।

दिन (Day) समय (Time)
सोमवार से शुक्रवारसुबह 09:15AM से शाम 03:30PM

After Market Order (AMO) क्या हैं?

आपको जानकारी के लिए बता दे कि AMO (After Market Order) का मतलब होता है कि आप Market Close होने के बाद भी आप उसे अगले दिन के लिए भी जो Share लेना है, उसके लिए आप Order लगा सकते हैं, ताकि जब भी वह अगले दिन Market Open हो तो जिस भाव में अपने Share लगाये होंगे वह Price खुल जायेगा।

AMO आर्डर आप केवल Market स्थापित होने के बाद ही आपको Order लगाने के लिए अनुमति दी जाती हैं, और ट्रेड आपका सिर्फ और सिर्फ एक ही दिन के लिए चालू रहता हैं, लेकिन इस तरह के ट्रेड करने के का एक फायदा यह भी होता है, जिसके लिए आपको Market में उपस्थित होने की जरूरत नही पड़ती हैं, अब आपको समझ आ गया होगा, Share Market Open Time के बारे में कब कैसे खुलता है।

Share Market में निवेश प्लान कैसे करें? : Share Market Investment Plan in Hindi

मान लो अगर आपको किसी भी निवेश से पहले आपको केवल यह सोचना होगा कि आपको किस तरह का निवेश करना है या निवेश करना चाहते हैं, यानि की ज्यादा समय के लिए या फिर कम समय के लिए जिसे Trading ही कहते हैं, इसके लिए अगर आप खुद जानकारी करके निवेश करना और आप सही तरीके से फिर निवेश कर पाएंगे, और यही सही शेयर/इक्विटी को पसन्द कर पाएंगे।

Note : मान लो अगर आप अभी सच में नए हैं जिसके लिए आपको शेयर मार्केट के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं तो आप इस जगह पर म्यूचूअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

सुझाव :

Share Market एक रिस्की बाजार हैं यहां आपका लाभ और हानि दोनों ही हो सकते हैं अगर आप अपना खुद का शोध नहीं करते हैं तो इस लिए निवेश करने से पहले खुद की शोध अत्ति आवश्यक हैं। आप हमारे बताए गए तरीकों का उपयोग करके Share Market में निवेश करते हैं तो नुकसान होने की बहुत कम संभावना हैं।

FAQ Share Market Open Time in Hindi

Q. शेयर खरीदने का सही समय क्या है?

Ans : सुबह 09.00 AM बजे से 09.08 AM बजे तक: इसे ऑर्डर एंट्री सत्र के रूप में जाना जाता है।

Q. शेयर बाजार हफ्ते में कितने दिन खुला रहता है?

Ans : शेयर बाजार हफ्ते में केवल पांच दिन खुलता हैं, सोमवार से शुक्रवार और शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता हैं।

Q. क्या मैं 3.30 बजे के बाद शेयर खरीद सकता हूं?

Ans : अगर आप इक्विटी में ट्रेड करना चाहते हैं, तो बीएसई (BSE) के लिए आफ्टर-आवर्स ट्रेडिंग गोपहर 3:45 बजे से सुबह 8:59 बजे तक होती है। एनएसई (NSE) के लिए समान है, दोपहर 3:45 बजे से सुबह 8:57 बजे तक।

तो मेरे प्यारे दोस्तों आज आप इस आर्टिकल (Share Market Open Time) में जान गए होंगे कि शेयर बाजार कब और कितने बजे से कितने बजे तक खुलता हैं, आप इस जानकारी को और लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं, अगर आपको इसमें कोई भी पॉइंट गलत लगे तो हमे Comment करके जरूर बताये जिससे हम उसे Update कर सकें।

More About share market

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇

LIC Housing Finance Share Price | एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस शेयर प्राइस 2024

SIP Kya Hai ? : SIP कैसे काम करती हैं Best 2024

SBI Scheme : अब होगी घर बैठे सालाना लाखों की इनकम Best 2024

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Share Market Open Time in Hindi) को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने अपने दोस्तों के साथ Share भी किया।

2 thoughts on “Share Market Open Time in Hindi : शेयर बाजार कब खुलता हैं, कब छुट्टी रहती है जानें {Latest 2024}”

Leave a Comment

error: Content is protected !!