Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : सुकन्या समृद्धि योजना से चमक जाएगा बेटी का भविष्य Best 2024

Share Now

Sukanya Samriddhi Yojana

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Sukanya Samriddhi Yojana) में बताये कि सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है और इस योजना के द्वारा अपनी बच्चियों को कैसे लाभ लगेगा और यह योजना लोगो को क्यों करनी चाहिए यह भी आपको आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समझाने वाले हैं, जो आपको काफी कुछ इस योजना के बारे में जानने को मिलेगा, तो आइये अब हम आपने आर्टिकल की ओर पढ़ते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : आपको बता दे कि भारत सरकार ने 10 साल से जो भी कम आयु की बच्चियां को लिए उनके उच्च शिक्षा और उनके विवाह के लिए आप अभी से कुछ थोडा-2 करके बचत करने के लिए ही इस योजना को Launch किया गया है, जिसका नाम सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) रखा है और इसमें इस योजना के द्वारा आप अपनी बच्चियों के के जन्म से ही आप थोडा-2 करके आप एक मुश्त रकम जमा कर सकते हैं।

कुछ लोन FD Deposit करते है वह लोग FD में ब्याज के वजह से परेशान रहते हैं, अब वह लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि इस योजना में वह लोग निवेश करके अपने Income Tax को बचाने में भी सहायता कर सकते हैं, जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी।

Birthday मैसेज के लिए यहाँ क्लिक करें : 👉 best birthday

सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं? : Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) in Hindi

अगर आप News या TV देखते होंगे तो आपको यह अवश्य पता होगा कि सुकन्या समृद्धि योजना जिसे कि भारत सरकार द्वारा ही इसे लॉन्च किया है, जो कि अब लोगो को इस छोटी बचत में बेहतर योजना मिलेगी। इस योजना को भी सेम उसी तरह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ Scheme जैसा ही लॉन्च किया गया हैं, जिसमे आप लोग कुछ कुछ निवेश से ही आप इसे बेहतर इंटरेस्ट मिलने के अवसर होते हैं, लेकिन आपको बता दे कि साल 2016 से लेकर 2017 के बीच में ही इस योजना के तहत तकरीबन 9.1 फीसदी तक इसने इंटरेस्ट दिया हैं, जिसमे से कुछ लोगो को तो 9.2 फीसदी तक का भी इसने इंटरेस्ट दिया हैं।

इस योजना को लॉन्च करने का मकसद यही था, कि इसमें मध्यमवर्गीय परिवार लोगो का ध्यान रखा गया हैं, जिससे वह लोग इसमें कम कम निवेश भी निवेश कर सकते हैं, जिसके लिए वह अपनी के लिए उच्च शिक्षा और उसके विवाह के लिए वह एक साथ अमाउंट को जुटा सकें।

also read : Top 10 Online Money Earning Games : अभी तुरंत खेलों और पैसे कमाओ {Best Apps}

आपको और जानकारी के लिए बता दे कि Financial Planner Experts के द्वारा ही इस सुकन्या समृद्धि योजना जो कि कई लोगो के लिए एक बहुत ही बढ़िया योजना हो सकती हैं, जो कि कम आमदनी वाले लोग इसका अच्छा फायदा उठा सकते हैं, बहुत से लोग अगर Share Market के बारे में जानते हैं, और वह उसमे पैसा लगाने से डरते हैं। तो वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस योजना की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आपकी जो एक निश्चित आमदनी है उसके साथ भी यह आपके निवेश को सुरक्षा प्रदान किया करती है।

Sukanya Samriddhi Yojana Overview 2024

योजना नामसुकन्या समृद्धि योजना
साल2023-2024
लाभार्थीजन्म से लेकर 10 साल की बच्चियों के लिए
निवेश राशिकम से कम 250 रु0 से अधिक से अधिक 150000 रु0 तक (कुल समय 15 साल)
परिवार में कितने लोग खाते खुलवा सकते हैं।सिर्फ 2 ही बच्चियों के लिए ( पहली बच्ची होने के बाद और दोबारा अगर जुड़वाँ बच्चियों हुए तो ऐसी कंडीशन में तीन खाते तक खुलवाये जा सकते हैं)
सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म SSY Form Download
परिपक्वता अवधि (मेच्योरिटी) 21 साल

Sukanya Samriddhi Yojana Details 2024

  • इस सुकन्या योजना मे बालिका हेतु कि ज्यादा से ज्यादा उम्र 10 साल होनी चाहिए।
  • इसमे आप सालाना कम से कम इन्वेस्ट 1000 रुपए कर सकते है, और जयद से ज्यादा 150000 रूपये जमा कर सकते है।
  • SSY Scheme मे कुल 15 साल तक आप amount को जमा करना होता है, लेकिन जिसकी परिपवक्ता समय के 21 साल तक जमा कर सकते है।
  • बालिका को 18 साल पूरे होने पर उसकी जो उच्च शिक्षा की पढ़ाई हेतु उसे 50% amount को निकाल ही सकते हैं।
  • आप सुकन्या सम्रद्धि योजना अकाउंट को आप चाहे तो दूसरे जगह भी ट्रान्सफर करवा सकते हैं।
  • अगर आपकी लड़की बलिक हो गयी है, तो वह खुद चलाना चाहे तो वह यह योजना चला सकती हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana Scheme

एक बालिका के लिए केवल एक खाता और एक परिवार में अधिकतम 2 बालिकाओं के खाते खोले जा सकते हैं। SSY खाताधारक एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश कर सकता है। SSY निवेश को वार्षिक आधार परमूलधनऔर ब्याज को जोड़ा जाता है और वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन खाते में जमा किया जाता है।

Sukanya Samriddhi Yojana Benefits

  • Sukanya Samriddhi Yojana में बेहतर ब्याज, साथ में टैक्स फ्री।
  • इसमें 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के क्षेत्र 80c के तहत छूट मिलेगी।
  • दूसरी आपको मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है ।
  • तीसरा लाभ यह है कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी पूरी तरह टैक्स फ्री होती है।

Sukanya Samriddhi Yojana Chart

Sukanya Samriddhi Yojana chart

Sukanya Samriddhi Yojana Official Website

इस योजना के लिए आवेदन हेतु आप नीचे दी गई वैबसाइट के माध्यम से आप इसे अप्लाई कर सकते है :

Click Here : Sukanya Samriddhi Yojana

also read : Phone Pe Personal Loan 2024 : नई साल पर फोन–पे से पर्सनल लोन मिल सकता है? {Best Method}

Sukanya Samriddhi Yojana Post Office

भारतीय पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर सरकार के द्वारा इस स्कीम में ब्याज दरों को आठ प्रतिशत से बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत कर दिया गया है. बेटियों के उत्थान के लिए लायी गयी इस योजना को सरकार के द्वारा और ज्यादा आकर्षक बनाया जा रहा है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग योजना से जुड़कर इसका लाभ ले सकें।

सुकन्या सम्रद्धि योजना कहाँ से करवायें

सुकन्या योजना के खाते ज्यादातर पोस्ट ऑफिस से ही खुलवाये जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही लगभग अब सभी सरकारी बैंको से भी आप इस खाते को खुलवा सकते हैं, और निवेश करना चालू कर सकते हैं, आपको मैने कुछ नीचे बैंकों के नाम दिए हैं –

  • पोस्ट ऑफिस
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • इंडियन बैंक

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

आपको बता दे कि सभी आवश्यक जानकारियों के बाद, कैलकुलेटर उस मूल्य को कैल्कुलेट करता है जिसे मैच्योरिटी पर दिया जाएगा। प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए, 14 साल के लिए एक वर्ष में कम से कम 1 योगदान अनिवार्य है।

  • यह माना जाता है कि व्यक्ति प्रत्येक वर्ष एक ही राशि का योगदान कर रहा है
  • 15 वें से 21 वें वर्ष तक, कोई योगदान करने की आवश्यकता नहीं है। और, योजना अवधि के दौरान किए गए पिछले योगदानों के आधार पर लाभ कैल्कुलेट किया जाता  है
  • कैलकुलेटर द्वारा अंतिम राशि प्रदान करते समय प्राप्त ब्याज कैल्कुलेट किया जाता है

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator Formula

यह सुकन्या समृद्धि योजना एक Long Term invest है, इसमें कुछ निश्चित लाभ हैं जो आवेदकों के लिए उपलब्ध हैं। संबंधित राशि का कैल्कुलेशन करने के लिए उपयोग किया जाने वाला फॉर्मूला निम्नलिखित है।

फॉर्मूला – A=P(1+r/n)^n

इस फ़ॉर्मूला में,

  • A = चक्रवृद्धि ब्याज
  • P = मूल निवेश राशि
  • R = ब्याज दर
  • N = एक वर्ष में ब्याज में चक्रवृद्धि होती है
  • T = वर्षों की संख्या (अवधि)

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate

इसमे आपको अधिक ब्याज दर- PPF जैसी अन्य सरकारी योजनाओं की तुलना में SSY बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। इस योजना में अभी यानी Q4 वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुताबिक 8.2% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2022

यह खाताअभिभावक द्वारा को ऐसी बालिका के नाम से खोला जा सकता है, जिसने खाता खोलने की तिथि तक दस वर्ष की उम्र पूरी नहीं की है। उच्च ब्याज दर – 8.20% प्रति वर्ष (वित्त वर्ष 2022-23, प्रथम तिमाही)

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2023

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दरें Q4 जनवरी से मार्च (फाइनेंशियल ईयर 2023-24) के लिए 8.2% प्रति वर्ष निर्धारित की गई हैं।

also read : SBI Launch Green FD : जानिए क्या है इसकी ब्याज और कैसे करेंगे इसमें इन्वेस्ट? {Best 2024}

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाता कैसे और कहा खुलवाएं?

इसके पहले आपको कुछ और बता दू कि इस सुकन्या समृद्धि के द्वारा किसी भी बच्ची के जन्म से लेकर वह 10 से कम आयु वाली बच्ची के लिए आप कम से कम 250 रु0 जमा करा कर आप खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन आपको जानकारों के मुताबिक बता दूँ कि वित्त वर्ष में आप इस योजना के द्वारा इसमें अधिक से अधिक 1.5 लाख रु0 तक जमा करा सकते हैं, जिसके लिए आप खाता को किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर आप इस योजना के कमर्शियल ब्रांच में भी खाता खुलवा सकते हैं।

जब आप इस खाते को खोल लेगें तो आप इसे अपनी बेटी के 21 साल तक होने या फिर आप 18 साल के बाद उसकी शादी होने तक आप इसे चला सकते हैं, लेकिन इसी जगह आप इस सुकन्या समृद्धि खाते से आप अपनी बिटिया के लिए उसके उच्च शिक्षा के लिए भी आप इसमें से कम से कम 50 फीसदी तक पैसे निकाल सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के क्या नियम है? : Sukanya Samriddhi Yojana

इस सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा आप खाता बच्ची के माता पिता या फिर क़ानूनी तौर पर उसके कोई भी अभिभावक खोलवा सकते हैं। लेकिन जिसके लिए उस बच्ची की आयु 10 साल से कम ही होनी चाहिए लेकिन इस नियम के अनुसार एक बच्ची का एक ही खाता खोला जा सकता हैं, जिसमे आप पैसा जमा कर सकते हैं। और हाँ किसी भी बच्ची के नाम पर 2 अकाउंट नही खुलवाये जा सकते हैं, अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपनी बच्ची का Birth Certificate आपको Bank या Post Office में जमा करना आवश्यक होता हैं।

जिसके साथ-2 आपको अपने अभिभावक का भी पहचान और  साथ ही पते का प्रमाण भी देना आवश्यक होगा, जिसके बाद ही आप 250 रु0 से यह खाता खुलवा सकते हैं, और खाता खुलने के बाद आपको इसमें कम से कसम हर महीने 100 रु0 खाते में जमा कर सकते हैं, लेकिन आपको यहाँ पर ध्यान देना है कि इस वित्त वर्ष में इस खाते में आप सिर्फ 1.5 लाख रु0 से ज्यादा जमा नही करा सकते हैं।

इस सुकन्या योजना खाते में आप रकम खाता खुलवाने के लिए आपको यह पर कम से कम 15 साल तक जमा करवाया जायेगा, जैसे मान लो अगर किसी बच्ची का खाता 8वें साल में खुला हैं, तो उसके 23 साल तक होने तक उसे उस कहते में रकम जमा कराई जा सकती हैं, इसके साथ ही जब तक आपको रकम मैच्योर नही हो जाती तब तक आपको इस पर इंटरेस्ट मिलता ही रहता हैं।

अगर खाते में कम से कम रकम नही जमा की गई तो क्या होगा?

अगर आप किसी अनियमित रूप से सुकन्या समृद्धि अकाउंट में अगर आप कम से कम रकम भी जमा नही की गयी। तो उसे 50 रु0 सालाना पेनल्टी देकर मेंटेन किया जायेगा लेकिन इसके साथ ही आपको फिर हर साल के लिए एक कम से कम रकम जमा कराई जाने के लिए एक अकॉउंट को तय करके उसमे आपको डालना होगा, अगर यही पर कोई इंसान अगर पेनल्टी को नही भरेगा तो उसे SSY खाते में जमा की गई रकम पर उस बैंक या पोस्ट ऑफिस के बचत खाते के बराबर ही उसे फिर इंटरेस्ट मिलना चालू हो जायेगा।

जो अगर अभी देखे तो कम से कम 4 फीसदी हैं लेकिन अगर इस SSY Account पर जो इंटरेस्ट ज्यादा चूका दिया गया हैं, जिसके लिए उसे रिवाइज भी किया जा सकता हैं।

खाते में रकम को कैसे जमा कर सकते हैं?

आप इस सुकन्या समृद्धि योजना खाते में रकम को जमा करने के लिए कैश, चेक या डीडी के द्वारा भी आप इसमें जमा कर सकते हैं, लेकिन यह आपके बैंक पर भी निर्भर करता हैं, कि वह फिर किस बैंक का चेक या डीडी को स्वीकार करता हैं, आप जब भी रकम जमा करे तो आपको उसमे उसका नाम और अकाउंट होल्डर का नाम लिखना आवश्यक होता हैं, अगर आपके उस बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में Core Banking अगर मौजूद हैं तो आप इस खाते में इलेक्ट्रॉनिक मोड़ में भी इसमें जैसे जमा किये जा सकते हैं।

also read : Post Office Monthly Income Scheme : पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन सेविंग स्कीम होगी हर महीने अब इनकम {Best 2024}

मान लो अगर आप उस खाते में पैसा चेक या ड्राफ्ट के द्वारा जमा कर रहे है, तो उस अमाउंट के खाते में डिपॉजिट होने के बाद से ही आपको इंटरेस्ट मिलना चालू हो जाता हैं। लेकिन अगर यह किसी ई-ट्रांसफर है तो इस मामले में उसी दिन से आपको इंटरेस्ट मिलना चालू हो जाता है।

FAQ Sukanya Samriddhi Yojana

Q. सुकन्या समृद्धि योजना में कितने साल तक पैसा जमा होता है?

Ans : यह निवेश आपको अकाउंट खोलने की तारीख से 15 साल तक ही करना होता है। इसके बाद अकाउंट में मैच्योरिटी तक ब्याज मिलता रहेगा, भले ही इसमें कोई डिपॉज़िट न किया गया हो।

Q. सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या है?

Ans : सुकन्या समृद्धि योजना का एक Drawback ये है कि इसमें उम्र सीमा का बंधन है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से ज्‍यादा है, तो आप उसके लिए इस योजना के तहत अकाउंट नहीं खोल सकते है।

Q. सुकन्या खाता कौन सी बैंक में खुलवाना चाहिए?

Ans : सुकन्या समृद्धि योजना के खाते इसके लिए अधिकृत वाणिज्यिक बैंक की शाखाओं में खोले जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, ये खाते बैंक ऑफ बड़ौदा की किसी भी शाखा में खोले जा सकते हैं।

तो भाइयों आज आप इस आर्टिकल (Sukanya Samriddhi Yojana) से समझ गए होंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना और इसका आप फायदा कैसे उठा सकते है, यह भी आप समझ गए होंगे, फिर भी अगर आपको इसमे कोई भी पॉइंट गलत लगे तो हमे कमेंट करके जरूर बताए जिससे हम उसे Update कर सकें।

more about yojana

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇

Best Students SIP Scheme 2024 : स्टूडेंट करें 500 रूपये की SIP मिलेगे इतने रूपये जल्दी जानें

{Best News} CIBIL Score कैसा भी हो कोई भी दस्तावेज न हो फिर भी यहाँ मिल रहा है 1 लाख का लोन-इंस्टेंट लोन

PM Vishwakarma Loan Scheme Apply Online : पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना Best 2024

दिल से आपका बोहत बोहत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Sukanya Samriddhi Yojana) को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

10 thoughts on “Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : सुकन्या समृद्धि योजना से चमक जाएगा बेटी का भविष्य Best 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!