PM Vishwakarma Loan Scheme Apply Online : पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना Best 2024

Share Now

PM Vishwakarma Loan Scheme Apply Online

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Vishwakarma Loan Scheme Apply Online) में बताये कि अभी फिलहाल में विश्वकर्मा लोन में क्या योजना चल रही हैं, और इसको हम लोग कैसे Online Apply कर सकते हैं, तो आपको बता दूँ इसके साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारपंरिक कामो को भी इसमें शामिल किया गया हैं।

जिसके इस योजना को अब इसे Stipend के साथ अब लोगो को Skill Training भी मिलेगी, इसके साथ ही आपको इसके अलावा इस योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन भी मिल सकता हैं। जिससे कि इस योजना के तहत लौहार, कुम्हार, कारपेंटर, सुनार और चर्मकार जैसे कई पारंपरिक Skill वाले लोगो को अब काफी फायदा भी मिलेगा।

आपको अगर याद हो तो PM Modi ने रविवार को अपने 73वें जन्मदिन पर अपने देशवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया हैं, जिसे इन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च किया हैं। जिसके लिए इस योजना के पारंपरिक कैशल वाले लोगो को यहाँ पर अपना कारोबार को खड़ा करने में काफी सहायता दी जायेगी। क्योंकि इस योजना में लोगो को लोन के साथ-2 उन्हें Skill Training भी दी जायेगी। और इसमें इस योजना में ऐसे 18 पारंपरिक कार्य को शामिल किये गए हैं। आइए योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अपने Birthday पर कैसी सजावट करें यहाँ से जाने : 👉 Best Birthday

Over View : PM Vishwakarma Loan Scheme Apply Online

योजना का नामPM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana
किसने घोषणा की:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
कब घोषणा हुईबजट 2023-24 के दौरान
कब लांच हुई17 सितम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस
उद्देश्यविश्वकर्मा समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग और फंड देना
लाभार्थीविश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली जातियां
अधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/
टोल फ्री नंबर18002677777 and 17923

अब मिलेगा 3 लाख तक का लोन

आपको बता दे कि इस PM Vishwakarma Scheme में अगर आप खुद का कोई कारोबार स्टार्ट करना चाहते हैं, तो उसके लिए सरकार आपको लोन देने कि सुविधा भी दे रही है। लेकिन बशर्ते उस इंसान के पास कोई एक पारपंरिक Skill होना जरुरी हैं, जिसके लिए लोगो को अब इस योजना से 3 लाख रूपये तक का Loan भी बड़ी आसानी से मिल सकता हैं।

Also Read : Best Mutual Fund Apps in Hindi : आइये जाने बेस्ट म्युचुअल फंड ऐप के बारे में {Latest 2024}

जिसके पहले चरण में आपको अपना कारोबार शुरु करने के लिए तक़रीबन 1 लाख रूपये तक का लोग दिया जायेगा, जिसके बाद आपको अपना कारोबार पूर्ण रूप से बड़ा करने के लिए इसके दूसरे चरण में आपको 2 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता हैं, और आपको इस लोन पसर केवल 5 फीसदी का ही ब्याज देना होगा।

Skill Training इस योजना में मिलेगी

आपको जानकारी के लिये बता दे कि इस स्कीम में आपको 18 ट्रेडिशनल काम इसमें शामिल किये है, जो कि इन 18 ट्रेड में लोगो को ट्रेंड करने के लिए मास्टर ट्रेनरों के द्वारा इन्हें अच्छे से Training दी जायेगी। जिसके साथ ही आपको 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से स्टाइपेंड भी मिलेगा।

इसके साथ ही आपको PM Vishwakarma Certificate, Id Card, Basic और Advance Training से जुड़े Skill Upgradation, और 15 हजार रूपये का आपको Toolkit भी दिया जायेगा इसके साथ ही आपको Digital Transaction के लिए Insentive भी दिया जायेगा।

आपके पास यह योग्यता होनी चाहिए?

इस Vishwakarma Scheme के लिए व्यक्ति के पास उसकी योग्यताए ये होनी चाहिए –

  • पहले आप एक भारतीय नागरिक हो।
  • इस योजना में शामिल होने के लिए 18 ट्रेड में से किसी एक से आप जुड़े हों।
  • इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए।
  • आपको मान्यता प्राप्त संसथान से संबधित ट्रेड में सर्टिफिकेट हो।
  • इस योजना में शामिल 140 जातियों में से किसी एक से हो।

इस योजना के लिए आवश्यक कागजात

अगर आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास ये निम्न कागजात होना अनिवार्य हैं जो हमने नीचे बताये हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • बैंक पासबुक
  • और मोबाइल नंबर जो चालू हो।

इस योजना को कैसे Online Apply करेंगे?

तो आप इस Vishwakarma Scheme के लिए ऐसे कर सकते है आवेदन आइये जाने –

  • आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको Online Apply Link पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको PM Vishwajarma Scheme पर Registration करना होगा।
  • उसके बाद आपको इसमें Registration Form को अच्छे से पढ़कर भरना होगा।
  • फिर आपको भरे गए फॉर्म के साथ आपसे जो सभी कागजात मांगे उन्हें आपने Scan करके Upload कर दें, और लास्ट में इसे Submit वाले Button पर Click कर दें।

Also Read : SIP Kya Hai ? : SIP कैसे काम करती हैं Best 2024

इस योजना में Login कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको इसी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसमें Login करने के लिए आपको Mobile No. और Captcha को दर्ज करना होगा।
  • यही पर आपको इसके ट्रेनिंग से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

PM Vishwakarma Sechme के लाभ

आपको नीचे इस Vishwakarma Scheme के कुछ लाभ देखने को मिलेगे वो जान लीजिए –

  • पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ देश का कोई भी पारम्परिक कारीगर और शिल्पकार ले सकेगा ।
  • लाभार्थियों को आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15000/- रुपये तक की सहायता राशि भी मिलेगी।
  • इसमें पारंपरिक कौशल की ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ या परिवार-आधारित प्रैक्टिस को मजबूती मिलेगी।
  • इसके माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

इस योजना में लाभ कौन-2 ले सकता है?

तो जान लीजिए इस Vishwakarma Scheme के बारे में कि कौन लाभ ले सकता हैं –

  • बढ़ई, नाव बनाने वाले
  • शस्त्र बनाने वाले
  • लोहार, हथौड़ा और टूल किट बनाने वाले
  • ताला बनाने वाले
  • सुनार
  • कुम्हार
  • कपड़े धोने वाले श्रमिक
  • मूर्तिकार
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची
  • राजमिस्त्री
  • टोकरी-चटाई-झाड़ू बनाने वाले-कॉयर वीवर
  • पारंपरिक तौर पर गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
  • नाई
  • माला बनाने वाले
  • धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले आदि।

FAQ PM Vishwakarma Loan Scheme Apply Online

Q. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans : शिल्पकारों को

Q. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें?

Ans : इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Q. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत किसने की?

Ans : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Q. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में ब्याज छूट कितनी दी गई है?

Ans : लोन के लिए लाभार्थियों से रियायती ब्याज दर 5% निर्धारित की गई है।

तो आज आप इस आर्टिकल (PM Vishwakarma Loan Scheme Apply Online) से समझ गए होंगे कैसे आप इसे आवेदन कर सकते हैं, और कैसे आपको इसका लाभ मिलेगा, एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल में कोई पॉइंट गलत लगे तो हमे Comment करके जरूर बताये जिससे हम उसे Update कर सकें।

More About scheme

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇

Alok Industries Share Price Target : ये शेयर आपको बना सकता है मालामाल {Latest 2024}

How To Earn Money In GTA 5 Online | अगर आप जीटीए 5 ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो इन तरीकों से कमाएं पैसे जल्दी देखें Best 2024

Types of Mutual Fund in Hindi 2024 : म्यूचुअल फंड के प्रकार अब में हिंदी जानें Best

दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (PM Vishwakarma Loan Scheme ApplyOnline) को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया।

error: Content is protected !!