Ring App Loan
दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं Ring App Se Loan Kaise Le के बारे में बताने वाले हैं, और साथ ही इसकी पूरी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं, बस आपको ये लेख लास्ट तक पढ़ना होगा, उसके बाद आपको भी ये लोन लेना बहुत ही आसान लगने वाला है, और वैसे भी आज के समय मैं लोन जरूरत पड़ ही जाती है, और ये जानकारी आपके पास पहले से होगी तो आप चुटकियों में लोन ले सकते हैं, और इस Ring App को डाउनलोड करना भी बहुत आसान है।
बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, और इसके Play Store मैं जाके आप ये एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, और वहां पर रजिस्टर करके कुछ ही देर में Ring App Loan आपके खाते मैं आ जायेगा।
Table of Contents
और जैसे Ring App Loan देती है, उसी तरह से आप और भी Apps के बारे मैं यहां से जान सकते हैं, और आप ये भी जान सकते हैं, कि Ring App Se Loan Kaise Le और कोई Online Loan कैसे लें, और ये पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से ही की जाती है, इसमें आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती तो चलिए फिर जानते हैं, इसके बारे में आगे –
ये भी पढ़ें:-
बर्थड़े को करें खास तरीके से सेलिब्रेट कुछ ऐसे – Click Here:- Best Birthday
Ring App एक Pay Later सर्विस देने वाली मोबाइल एप्लिकेशन है, और इसकी मदद से क्रेडिट लिमिट के तौर पर आप लोन दिया जा सकता है, और आप इन पैसों का इस्तेमाल अपने मुताबिक कर सकते हैं, और जब ये आपके अकाउंट मैं आ जाता है, फिर चाहे आ इसे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन यूज मैं ले सकते हैं, और ये Ring App Loan आपको 35000 रुपयों तक का लोन देता है।
लोन देने वाले ऐप का नाम | Ring App |
Ring App से लोन लेने की उम्र | 21 साल या फिर ज्यादा |
Ring App की लिमिट | 35000 रुपए |
कितना ब्याज लगेगा | 12% से 28% तक |
लोन चुकाने का समय | 3 महीने से 24 महीनो तक |
लोन। लेने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Ring App Download Link | Click Here |
Ring App Se Loan Kaise Le | रिंग ऐप से लोन कैसे ले?
अगर आप Ring App Loan लेने की सोच रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके लोन ले सकते हैं।
- Ring App से क्रेडिट लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से आपको Ring App को डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद आप अपने फोन नंबर या फिर गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके Sign Up करलें।
- उसके बाद आप अपनी पर्सनल जानकारी को भर दें, और पैन नंबर को डालें।
- फिर आपको कुछ समय बाद लोन लिमिट देखने को मिल जाएगी।
- लिमिट मिल जाने के बाद Ring App Loan मैं Varification को पूरा करना होगा, और फिर आधार नंबर डालकर प्रोसेस को कंप्लीट करें।
- उसके बाद इस लोन लिमिट को आप जिस खाते मैं चाहते हों इस खाते मैं ट्रांसफर कर सकते हैं।
- और आप QR कोड स्कैन करके सीधा पेमेंट भी कर सकते हैं।
Money View Se Loan Kaise Le | 5 लाख रुपये तक का तुरंत पाएँ लोन पूरी जानकारी लें यहाँ से Best 2024
Ring App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
Ring App से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए हैं।
- आधार
- पैन
- E-Mail Id
Ring App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
Ring App Loan लेने के लिए योग्यता नीचे दी गई हैं।
- Ring App से लोन लेने के लिए 21 साल या फिर उससे ज्यादा उम्र होनी चाहिए।
- भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- लोन लेने के लिए आपकी महीने की इनकम न्यूनतम 25000 होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए स्मार्टफोन और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
- आधार पैन कार्ड होना आवश्यक है।
RING App में कितना ब्याज दर लगता है (Interest Rate)
अगर आप ये जानना चाहते हैं, Ring App Loan तो आप उसे पहले उस पर लगने वाली ब्याज दर के बारे मैं भी जान लें तो अच्छा है, क्योंकि लोन चाहे कोई भी हो उसकी ब्याज जानने का बाद आप अपना बजट तय कर सकते हैं, आप महीने की ईएमआई समय से चुका पाएंगे या नहीं, और आप ये सुनके भी चौंक जाएंगे, Ring App Loan किसी भी तरह की ब्याज नहीं लेता दी हुई लोन राशि तो आपके लिए ये एक बेहतर ऑप्शन है, यहां से आप बिना किसी परेशानी के लोन लेने की योजना बना लें।
Ring App से लिया गया लोन चुकाने की अवधि (Loan Tenure)
अगर आपने अब योजना बना ली है, Ring App Loan और आप लेना भी चाहते हैं, तो यहां हम आपको बता दें, आपको इस एप्लिकेशन के द्वारा 6 महीनों तक के लिए लोन दिया जाता है, और सबसे अच्छी बात ये है, की इन 6 महीनों मैं आपको एक भी पैसा ब्याज का नहीं देना होगा, और आप इससे अपने रुके हुए कामों को कर सकते हैं।
Ring App से किस किस को लोन मिल सकता है?
Ring App से लोन अगर आप ले रहे हैं, तो आपको ये भी याद रखना चाहिए, कि जिसके पास अच्छी जॉब है, जो 25000 सैलरी प्राप्त कर रहे है, और एक बिजनेस करने वाले को ही लोन मिल सकता है। और अगर आपके पास इनमे से कोई एक है, तो आप आवेदन कर सकते हैं।
Ring App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Ring App से लोन लेने के फायदे नीचे उल्लिखित हैं, जिन पर एक नजर डालनी जरूरी है।
- इस ऐप के द्वारा लोन लिमिट लेने की प्रक्रिया बहुत सरल है।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं।
- और इसमें क्रेडिट लिमिट आपको कुछ ही देर में मिल जाती है।
- और आपको यहां रिपेमेंट करने के लिए बहुत सारे विकल्प आपको यहां मिल जाएंगे।
- इसमें आपको किसी भी तरह का फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं है।
- और ना ही किसी गारंटर की जरूरत है।
- 5 लाख से भी ज्यादा QR Code भारत मैं दुकानों पर लगाए गए हैं।
- QR Code Scanner के माध्यम से सीधा पेमेंट कर सकते हैं।
Ring App Is Real Or Fake
Ring App Loan और आपको बता दें, यह एक Made In India ऐप है, जो कि भारत का ही है, और RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFC कंपनी Si Creva Capital Service Pvt. Ltd के साथ मिलके क्रेडिट लिमिट की सुविधा देती है।
Ring App Fees & Charges
- Ring App मैं सिर्फ 300 रुपए का भुगतान करना होता है, प्रोसेसिंग फीस के रूप मैं।
- 18% GST लोन राशि के अनुसार लिया जाएगा।
Ring App Safe है या नहीं?
Ring App Loan सिख गए हैं, तो ये भी बता दें, ये पूरी तरह से Safe है, और ये SSL Certified है, साथ ही मैं Ring App से किए गए ट्रांजेक्शन भी 100 प्रतिशत Safe हैं, और सबसे अच्छी बात आपके द्वारा दी गई जानकारी को भी गुप्त रखा जाता है, और आपका डाटा बिलकुल सुरक्षित रहता है।
Ring App Customer Support
- रिंग ऐप कस्टमर सर्विस नंबर: 022 – 41434302
- रिंग ऐप ईमेल आईडी: care@paywithring.com
- रिंग ऐप वेबसाइट: Paywithring.com
FAQ Ring App Loan
Ques.1. क्या हम रिंग एप से लोन ले सकते हैं?
Ans. Ring App के जरिये से आपने बिलकुल सुना हैं, इससे आप लोन ले सकते हैं, वो भी कुछ समय के अंदर आपको यहाँ 6 महीनो के लिए 25000 लोन मिल सकता हैं, वो भी बिना ब्याज के तो जल्दी से आप लोन के लिए अपलाई कर सकते हैं।
Ques.2. रिंग ऐप से लोन कैसे लिया जाता है?
Ans. रिंग ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है, ये लोन लेने के लिए आपको एक स्मार्ट्फोन और एक मोबाइल नंबर की जरूरत है, और फिर ये ऐप डाउनलोड करके रजिस्टर कर सकते हैं, उसके बाद इस पोस्ट मैं दिये गए स्टेप्स का पालन करें।
Ques.3. कौन सा ऐप तुरंत लोन देता है?
Ans. अगर आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले मागी जानकारी को अपने पास रख लें जिसके बिना लोन मिलना मुश्किल हो सकता है, फिर आप किसी भी ऑनलाइन ऐप से 2 मिनट के अंदर ही लोन ले सकते हैं।
More About Loan Kaise Le
Money View Se Loan Kaise Le | 5 लाख रुपये तक का तुरंत पाएँ लोन पूरी जानकारी लें यहाँ से Best 2024
Canara Bank Loan | तुरंत मिलेगा लोन केनरा बैंक से लोन ऐसे करें अप्लाई Best 2024
Bandhan Bank Personal Loan EMI Calculator | बंधन बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैल्कुलेटर Best 2024
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमारे इस आर्टिकल Ring App Loan को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को share किया।
3 thoughts on “Ring App Loan Kaise Le | बिना ब्याज के सिर्फ 2 मिनट मैं लोन मिलेगा यहाँ से Best 2024”