Post Office Monthly Income Scheme
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Post Office Monthly Income Scheme) में बताये कि डाक घर की मंथली इनकम स्कीम के बारे में कि यह क्या योजना हैं, और इससे लोगो को कैसे लाभ मिलेगा, अधिक जानकारी के लिए आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़ने पढ़ेंगी जिसके बाद आपको इस योजना के बारे में काफी कुछ समझ में आ जायेगा, तो चलिए शुरू करते हैं, Post Office Monthly Income Scheme वाली पोस्ट को और जानते हैं।
आपको बता दे कि Post Office द्वारा जो संचालित और बहुत सी Seving Schemes में निवेश करना लोगो के लिए बहुत ही बढ़िया और एक सुरक्षित चयन इसे मानते हैं, तो ऐसे में डाक घर की कई सारी आपके लिए लाभकारी योजनाओ में एक यह Post Office Monthly Income Scheme भी शामिल है, जो कि एक सरकारी योजना हैं, जिसके द्वारा से आप हर महीने अपने फैमली के लिए एक निश्चित आमदनी का भी आप भविष्य के लिए इंतजाम कर सकते हैं।
Table of Contents
जिसके लिए आपको यहाँ पर lump sum पैसे जमा करके उसके बाद आप योजना की अवधि को पूरी होने पर आपको शुरू से जमा की गई आपकी रकम को उसके बदले आपको 5 साल तक फिर हर महीने के रूप में आपको आमदनी मिलती रहेगी।
Birthday की शुभकामनाऐ देने के लिए यहाँ Click करें : 👉 Best Birthday
तो आपको जानकारी के लिए बताते हैं कि डाक घर की मंथली इनकम स्कीम में आप lump sum 50 हजार रूपये जमा करके आप फिर 3300 रूपये वार्षिक पेंशन के तौर पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन ऐसे ही आप अगर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फायदा उठाना अगर चाहते हैं, तो आपको भी Post Office Monthly Income Scheme 2024 क्या हैं? योजना में आवेदन हेतु पात्रता,मैच्योरिटी पीरियड आदि की आपको पूर्ण रूप से आपके पास जानकारी होने चाहिए जो आज हम आपको इस आर्टिकल में हम देने वाले हैं।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या हैं? : Post Office Monthly Income Scheme
आपको जानकारी के लिए बता दे कि जो पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम है वह भारत सरकार की एक छोटी योजना हैं, जिस योजना में इंसान lump sum अपने पैसों को जमा करके वह फिर वह उन्ही पैसो को वह 5 साल तक उसे हर महीने एक निश्चित आमदनी के तौर पर प्राप्त कर सकता हैं, जिसके लिए आपको इस योजना के अंदर कम से कम 1000 और 100 के गुणक में ही पैसो को जमा कर सकते हैं, जिसके बाद आपको Monthly Income Scheme के अंतर्गत यदि आपका सिंगल हैं, तो इसमें आप पैसे जमा करने की Maximum Limit 4.5 लाख रूपये हैं, लेकिन वही अगर ये Joint Account के लिए इसकी Maximum Limit 9 लाख रूपये हैं।
Also Read : Types of Mutual Fund in Hindi 2024 : म्यूचुअल फंड के प्रकार अब में हिंदी जानें Best
योजना की ब्याज दरें
इस योजना की ब्याज दरों की अगर बात करें तो वह फिलहाल इस समय पर 6.6% ब्याज जो कि सिंपल इंटरेस्ट के आधार पर मिलता हैं, इसके ब्याज की कैलकुलेशन सालाना आधार पर ही की जाती हैं, लेकिन इसके यदि अकाउंट होल्डर मंथली इंटरेस्ट क्लेम नही कर करते है तो उन्हें फिर इन पैसो पर एडिशनल इंटरेस्ट का फायदा भी नही मिलता हैं।
5 साल की होगी मैच्योरिटी अवधि
इस पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की जो मैच्योरिटी अवधि है वह कुल 5 साल की होती हैं, लेकिन आवेदक का खाता खुलने के एक साल बाद तक इसमें से पैसे नही निकाल सकते हैं, लेकिन अगर वही आप इसे एक से तीन साल के दौरान इसे बंद करना चाहते हैं, तो आपकी जो जमा की गई रकम पर आपसे 2 फीसदी तक चार्ज लिया जायेगा, लेकिन यही अगर आप इसे 3 से 5 साल के बीच में अगर अपना खाता बंद करते हैं, तो आपसे 1 फीसदी चार्ज लिया जायेगा।
आपको सालाना मिलेगें 29,700 रूपये की आय
आपको जानकारी के लिए बता दे कि Post Office Monthly Income Scheme के तहत आपने हो जमा की गई राशि के साथ-2 आपको उस पर कम से कम 6.6% का इंटरेस्ट भी मिलता हैं, जिसके लिए आपको इस Monthly Scheme के अंतर्गत यदि कोई भी lump sum 50 हजार रूपये अगर जमा करता हैं, तो उस लगभग हर महीने 275 रूपये यानी कि उसे साल के 3300 रूपये की आय मिल जाया करेगी, और उस पर 5 साल में आपको कम से कम 16500 रूपये का इंटरेस्ट भी मिल जायेगा।
लेकिन वही आप 1 लाख रूपये के निवेश पर आपको 6600 रूपये की इनकम मिलती रहेगी, जिसमे से आपको 33000 रूपये तक का इंटरेस्ट भी मिल जायेगा, और इसी तरह आप अगर 4.5 लाख रूपये के निवेश पर आपको तकरीबन हर महीने 2475 रूपये और सालाना के आधार पर आपको 29700 रूपये की पेंशन पर 5 सालों में 148500 रूपये का इंटेरेस्ट मिल जायेगा।
Also Read : Best Online Earning Platform | ऑनलाइन पैसा बनाना नहीं पता कहाँ से सीखें तो फिर ये देखें Best 2024
इस खाता को कौन खुलवा सकते हैं?
आपको बता दे कि इस योजना के अंतर्गत एक भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर ही होने चाहिए, वह व्यक्ति अपना अकाउंट आराम से खुलवा सकते हैं, जिसके लिए आपको बता दे कि इस योजना के अंतर्गत आपको ज्यादा से ज्यादा तीन लोग मिलकर एक साथ जॉइंट अकाउंट को खुलवा सकते हैं, और आपको बता दे कि इस स्कीम में 10 साल के बच्चे के नाम पर भी Post Office MIS खाता खुलवा सकते हैं, जिसके लिए वही कोई बच्चा अगर नाबालिक है तो उसके लिए आपके अभिभावक यानी (माता-पिता) के नाम से भी अकाउंट खोला जा सकता हैं।
इसमें मृत्यु पर नॉमिनी को मिलेगा लाभ
इस Post Office Monthly Income Scheme के अंतर्गत यदि कोई योजना मैच्योरिटी से पहले अगर कोई अकाउंट होल्डर की अचानक से मृत्यु हो जाती हैं, तो फिर उसका खाता बंद हो जाता हैं, लेकिन फिर ऐसी स्थिति में अकाउंट होल्डर द्वारा जमा कि गयी उसकी रकम इसके नॉमिनी को वापस कर दी जाती हैं, लेकिन आपको बता दे कि इस Post Office योजना के द्वारा पैसे जमा करने पर धारा 80 C के तहत आपको डिडक्शन का फायदा नही मिलता हैं, और फिर Post Office से पैसे निकालने या फिर इसके ब्याज इनकम पर DTS भी नही कटा जाता हैं।
FAQ Post Office Monthly Income Scheme
Q. पोस्ट ऑफिस में मासिक आय के लिए कौन सी योजना सबसे अच्छी है?
Ans : ऐसी ही एक योजना है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme), जो निवेशक को हर महीने इनकम की गारंटी देती है, Post Office की इस मंथली इनकम स्कीम में रिटर्न भी शानदार मिलता है।
Q. डाकघर मासिक आय योजना 2023 क्या है?
Ans : MIS पर फिलहाल 1 अप्रैल 2023 से 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है, Post office Monthly income scheme के तहत मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और वह अमाउंट हर महीने मिलता है
Q. पोस्ट ऑफिस में 1 लाख का ब्याज कितना है?
Ans : आप 5 साल की परिपक्वता अवधि के साथ 1,00,000 रुपये का निवेश करते हैं। वार्षिक ब्याज दर 6.60% होने से रुपये की निश्चित मासिक आय मिलती है।
तो दोस्तों हम आपसे यही उम्मीद करते हैं, कि आपको यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती हैं, अगर आपको यह हमारा आर्टिकल थोडा भी पसंद आया हो, तो इसे और लोगो तक जरूर शेयर करे, अगर आपको इसमें कोई पॉइंट गलत लगे तो हमे Comment करके जरूर बताये, जिससे हम उसे Update कर सकें।
More About post office
आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇
SBI Mutual Fund in Hindi : एसबीआई म्युचुअल फंड में निवेश कैसे करें? Best 2024
Muthoot Finance Share | मुथूट फाइनेंस शेयर के बारे मे जाने Latest 2024
Phone Pe Personal Loan 2024 : नई साल पर फोन–पे से पर्सनल लोन मिल सकता है? {Best Method}
आपका दिल से बहुत क्योंकि आपने इस आर्टिकल (Post Office Monthly Income Scheme) को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने सोशल मिडिया पर शेयर किया।
1 thought on “Post Office Monthly Income Scheme : पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन सेविंग स्कीम होगी हर महीने अब इनकम {Best 2024}”