Mutual Fund Maturity Calculator
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Mutual Fund Maturity Calculator) में बताये कि Mutual Fund Calculator एक सिमुलेशन हैं, जो की आपको म्युचुअल फंड निवेश से रिटर्न की कैलकुलेशन करने में उपयोग करता हैं, यदि आप lump sum अमाउंट या SIP के द्वारा भी निवेश कर सकते हैं, तो आप किसी भी निवेश Maturity Value की कैलकुलेशन कर सकते हैं।
Table of Contents
आपको बता दे कि Mutual Fund Maturity Calculator इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान टूल हैं, जो आपको पैसा निवेश करने से पहले ही आपको Mutual Fund के Maturity Value का अंदाजा लगाने में सहायता करता हैं, क्योंकि यह आपके खर्चो के लिए और आपके बजट बनाने और अपने वित्तीय लक्ष्यों को भी प्राप्त करने की अनुमति देता हैं, जिससे कि आप यहाँ पर पहले से ही जानते हैं, कि मेच्योरिटी वैल्यू पर आपको कितना अमाउंट मिलता हैं।
किस को क्या Gift दे Birthday पर यहाँ से जाने : 👉 Best Birthday
Mutual Fund क्या हैं?
म्यूच्यूअल फंड एक पेशेवर रूप से प्रबंधित निवेश योजना होती हैं, जो कि यह एक Asset Management Company (AMC) द्वारा इसे चलाया जाता हैं, और इसमें खुदरा निवेशकों के लिए यह Mediator के रूप के काम करता हैं। AMC जो कि बड़ी संख्या में निवेशकों से पैसा जमा कराती है, और उसे फिर इक्विटी शेयरों, बॉन्ड, मनी मार्केट, इंस्ट्रूमेंट्स और अन्य प्रकार की Securities में निवेश कर देती हैं।
जिसके बदले में प्रत्येक निवेशक को फिर फंड में जो राशि निवेश की थी उसके अनुपात में उन्हें इकाइयों की एक विशिष्ट संख्या को सौप दी जाती हैं। जो कि निवेशको को Unit Holder Fund में अपने निवेश के अनुपात में फण्ड के लाभ, हानि, और व्यय को इसमें साझा किया जाता हैं। जिसके बाद फंड मैनेजर के निवेश उद्देश्यों के आधार पर ही निवेशक के पैसे का प्रबंधन करेगा, जो फंड मैनेजर का एक लक्ष्य म्यूच्यूअल फंड की योजना के निवेश उद्देश्यों को यह प्राप्त करने के लिए वित्तीय साधनों के विवेकपूर्ण चयन द्वारा पूंजी की सराहना या नियमित आय करना है।
Also Read : Interest Rates Small Savings Schemes : अब मिलेगा अधिक ब्याज, सरकार ने दिया नये साल का बड़ा तोहफा Latest 2024
Mutual Fund Calculator क्या हैं?
यह म्यूच्यूअल फंड कैलकुलेटर एक सिमुलेशन हैं जो कि आपको म्युचुअल फंड में निवेश के रिटर्न की कैलकुलेशन करने में सहायता करता हैं, यही आप lump sum अमाउंट या SIP के द्वारा निवेश करते हैं, जिसके लिए आप किसी निवेश के मैच्योरिटी वैल्यू की कैलकुलेशन कर सकते हैं।
इस म्युचुअल फंड कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान टूल है, जो कि आपको आपके ही पैसा को निवेश करने से पहले ही Mutual Fund निवेश के मैंच्योरिटी वैल्यू का भी आप अंदाजा लगाने में आपकी यह सहायता करता हैं, और इसके आपको खर्चों के लिए जो बजट बनाने और अपने वित्तीय लक्ष्यो को प्राप्त करने की यह अनुमति देता हैं, क्योंकि आप यहाँ पर पहले से ही जानते हैं, मैच्योरिटी पर आपको कितनी धनराशि मिलेगी।
आपको बता दे कि Mutual Fund Maturity Calculator में एक Formula Box होता हैं, जहाँ पर आप अपनी निवेश कि प्रकृति का चुनाव करते हैं, और यह lump sum निवेश या SIP निवेश भी हो सकता हैं, जिसके लिए मैच्योरिटी अमाउंट प्राप्त करने के लिए निवेश का अमाउंट, रिटर्न का इंटरेस्ट और निवेश की अवधि का चयन आप करें। यदि निवेश की प्रकृति SIP है, तो आप SIP अमाउंट, आवृत्ति, निवेश का समय और रिटर्न की अपेक्षित दर का चयन करते हैं। Mutual Fund Calculator आपको मैच्योरिटी पर निवेश का मूल्य दिखाता है।
Mutual Fund Maturity Calculator कैसे काम करता हैं?
इस म्युचुअल फंड कैलकुलेटर में आपको निवेश के लिए मैच्योरिटी वैल्यू का यह सही अनुमान देने के लिए और आपको भविष्य की वैल्यू की अवधारणा का इस्तेमाल करता हैं।
lump sum Investment
Ex. अगर आपने मान लो 10 साल के लिए Mutual Fund Yojana में 1 लाख रु0 lump sum Amount को निवेश किया हैं, जिसके लिए आपको निवेश पर हर साल 8% रिटर्न की दर का अनुमान लगाया हैं, जो कि आप फॉर्मूला का इस्तेमाल करके निवेश के भविष्य की वैल्यू की कैलकुलेशन कर सकते हैं।
Future value = Present value (1 + R/100)^n
Present value (PV) = 1 लाख रु0
R = 8% Expected rate of return = 8/100 = 0.08
N = Investment period which is 10 years.
अब आपको मैच्योरिटी पर या 10 साल के बाद Mutual Fund निवेश के भविष्य के वैल्यू (FV) की कैलकुलेशन करनी होगी।
FV = 1,00,000 (1+8/100)^10
FV = 2,15,892.5रु0
तो 8% के अनुमानित रिटर्न पर 10 साल के बाद Mutual Fund निवेश का भविष्य वैल्यू 2,15,892.5 रु0 हैं।
Also Read : Share Market Open Time in Hindi : शेयर बाजार कब खुलता हैं, कब छुट्टी रहती है जानें {Latest 2024}
How Can a Mutual Fund Maturity Calculator Help You?
आप इस Mutual Fund की योजना में निवेश करने से पहले ही आपको अपने निवेश पर रिटर्न का आकलन करना होगा जो एक अच्छा अभ्यास होता हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको Mutual Fund Calculator जो कि सबसे बढ़िया टूल हैं, क्योंकि यह एक सरल और संचालित करने में भी काफी आसान है, मान लो अगर आप इसे पहली बार उपयोग कर रहे हैं, तो भी आपको यहाँ पर कोई भी परेशानी नही होगी।
अब आप देखें कि यह आपकी कैसे सहायता कर सकता हैं :
यह MF Calculator आपको 1, 3 और 5 साल के Investment Horizon के लिए कुल अनुमान प्रदान करेगा।
यह आपको Estimated Returns के अनुसार ही आपके भविष्य की वित्तीय रणनीति की योजना बनाने में आपकी मदद करता हैं।
Benefits of Using a Mutual Fund Maturity Calculator
म्युचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने से निम्नलिखित लाभ होते हैं जैसे कि :
- इसे आप चलते-फिरते वित्तीय योजना बनाने में यह आपको सक्षम बनाता हैं, क्योंकि यह एक Online Tool हैं, जिसे आप कही भी कभी भी Asses कर सकते हैं।
- इसमें आपको काफी समय बचता हैं, और यह मैन्युअल कैलकुलेशन के साथ होने वाली सही गलतियों को रोकता हैं।
- यह आपके निवेश पर रिटर्न के सही अनुमान प्रदान करता हैं।
FAQ Mutual Fund Maturity Calculator
Q. पिछले 20 सालों में किस म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है?
Ans : फ्लेक्सी-कैप की तुलना में, फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप और एचडीएफसी टॉप 100 फंड जैसे लार्ज-कैप श्रेणी के फंडों ने 20 वर्षों की अवधि में 21 गुना और 29 गुना का रिटर्न दिया है।
Q. म्यूचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?
Ans : Mutual Fund Investment बहुत जोखिम भरा काम होता है। अमूमन मार्केट में लगाए पैसों में थोड़ा-बहुत ही नुकसान होता है लेकिन खराब हालात पैदा होने पर पूरा इनवेस्टमेंट भी डूब सकता है।
Q. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड वितरक कौन है?
Ans : भारत की सबसे बड़ी म्युचुअल फंड संस्था एसबीआई म्युचुअल फंड है जिसका मार्केट कैप सभी म्यूच्यूअल फंड कंपनियों से काफी बड़ा है।
तो मेरे प्यारे भाईयो आज आप इस आर्टिकल में म्युचुअल फंड कैलकुलेटर के बारे में अच्छे से जान गए होंगे और में आपसे उम्मीद करता हूँ, इसे आप यूज़ करना भी जान गए होंगे।
More About calculator
आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇
SBI Mutual Fund in Hindi : एसबीआई म्युचुअल फंड में निवेश कैसे करें? Best 2024
Types of Mutual Fund in Hindi 2024 : म्यूचुअल फंड के प्रकार अब में हिंदी जानें Bes
What is Mutual Fund in Hindi : म्युचुअल फण्ड के बारे मे हिन्दी मे जाने Best 2024
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Mutual Fund Maturity Calculator) को अंत तक और और साथ ही आपने इसे Share भी किया।