Government Investment Schemes 2024 | अगर निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले ये सरकार की नयी स्कीम जान लें मिलेगा फायदा Best 2024

Share Now

Government Investment Schemes

Top 7 Government Investment Schemes In Hindi | Best Government Investment Schemes In Hindi | Government Schemes In 2024 | Best Government Schemes Invest In 2024 | Low Risk High Investment Schemes | Best Government Investment Schemes 2024.

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख मैं Government Investment Schemes के बारे मैं हम बात करने वाले हैं, और ये आपके भी बेहद काम आ सकती हैं, और जब किसी सुरक्षित निवेश की बात आती है, तो एक आम तक जो निवेश के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते वो सरकार की योजनाओं मैं निवेश करते हैं, जिसमे उन्हें अच्छा खासा रिटर्न ही नहीं मिलता है, बल्कि फ्यूचर भी सुरक्षित रहता है, ऐसे मैं आज हम जानेंगे कि वो सरकारी स्कीम कौन सी हैं, जो सरकार द्वारा संचालित हैं।

घर पर बर्थड़े धूमधाम से ऐसे करें सेलिब्रेट :- Best Birthday

Best Government Investment Schemes Invest In 2024

बेस्ट सरकारी इन्वेस्टमेंट स्कीम्स मैं 7 स्कीम्स ऐसी हैं, जो अपने निवेशक को ज्यादा रिटर्न देती हैं, जो कि इस तरह से है।

नेशनल पेंशन स्कीम | National Pension Scheme

दोस्तों नेशनल पेंशन स्कीम ऐसी स्कीम है, जिसे भारत सरकार ने 2004 मैं शुरू किया था, जब यह योजना शुरू हुई थी, तब सिर्फ गवर्मेंट कर्मचारियों के लिए थी लेकिन 2009 में इसे सभी के किए ओपन कर दिया गया, मतलब अगर आप सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, या आम इंसान इसमें कोई भी इन्वेस्ट कर सकता है, इसमें निवेश किया हुआ पैसा मार्केट मैं निवेश होता है, जैसे कि रियल स्टेट, गोर्वमेंट बांड्स, इक्विटी इत्यादि,, NPS मैं ब्याज दर मार्केट के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें:- SBI Scheme : अब होगी घर बैठे सालाना लाखों की इनकम Best 2024

इस (Government Investment Schemes) को बुढ़ापे तक इस योजना 10 से 12 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं, इसके साथ मिलने वाले रिटर्न पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा, यानी कि भारत सरकार के इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स मैं लाभ मिलेगा।

स्कीम का नामनेशनल पेंशन स्कीम
योग्यता18 से 60 साल भारतीय
खाता ओपन अमाउंट ₹1,000
निकासी60 वर्ष की उम्र होने पर 60%

सॉवरेन गोल्ड बांड्स | Sovaren Gold Bonds

सॉवरेन गोल्ड बांड्स को गार्वरमेंट ने 2015 मैं गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत लॉन्च किया था, इसके टर्म और कंडीशन के साथ Intrerest Rate को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भारत सरकार के निर्देश के हिसाब से निर्णय लेती है, इसमें इन्वेस्ट करने पर 2.5% एनुअल इंटरेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न मिलता है, जो 6 महीने के अंदर अकाउंट मैं आ जाता है, इस स्कीम मैं निवेश करने पर एक सर्टिफिकेट भी मिलता है, जैसी बैंक से लोन लेने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

तो आइए इस (Government Investment Schemes) को उदाहरण से समझते हैं, जैसे आपने के भाव 6,206 रुपए मैं 1 ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदा और 8 वर्ष बाद जब आप उसे रिडीम कराएंगे तो आपको उस समय के गोल्ड रेट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा, जैसे मान लो उस समय 1 ग्राम सोने का भाव 10 हजार रुपए है तो उतना रिटर्न मिलेगा)।

मंथली इनकम स्कीम | Monthly Income Scheme

यह (Government Investment Schemes) के अंतर्गत मंथली इनकम स्कीम भी भारत सरकार द्वारा संचालित योजना है, जिसमे निवेश करने वाले निवेशकों को 7.4 फीसदी का ब्याज दर मिलता है, इस योजना मैं कम से कम 1000 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है, इसके साथ 9 लाख रुपए तक इनवेस्ट कर सकते हैं, ज्वाइंट खाते मैं 15 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है, मंथली इनकम स्कीम मैं प्रति महीने ब्याज दर कमा सकते हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट | National Saving Certificate

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस या अन्य बैंकों की वो स्कीम है, जो भारत सरकार द्वारा संचालित है, इसमें इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों को 7.7 फीसदी का कंपाउंडेड एनुअल रिटर्न मिलता है, इस योजना मैं निवेश की शुरुआत कम से कम 1000 रुपए से कर सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा कितना भी निवेश कर सकते हैं, निशानल सेविंग सर्टिफिकेट योजना (Government Investment Schemes) के तहत 10 साल की उम्र से ऊपर कोई भी इन्वेस्ट कर सकता है, साथ ही मैं इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट ले सकता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड | Public Provident Fund

पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी गोर्वमेंट द्वारा चलाई गई स्कीम (Government Investment Schemes) है, जो 7.1 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न देती है, इसमें इनवेस्ट करने पर भी इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स मैं भी फायदा मिल सकता है, साथ ही मैं इस योजना मैं 500 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख तक निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya Samridhhi Scheme

सुकन्या समृद्धि योजना ऐसी स्कीम है, जिसे सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू किया है, इस योजना मैं माता पिता अपनी बेटियों के लिए और कोई महिला अपने लिए निवेश कर सकती है, बेटियों को ज्यादा शिक्षा या फिर शादी के लिए पैसा निकल सकते है, इसमें 8.0 फीसदी की ब्याज दर से अच्छा खासा रिटर्न मिलता है, अकाउंट ओपन के एक साल बाद 40 फीसदी की निकासी की जा सकती है।

महिला सम्मान सेवनिंग सर्टिफिकेट | Mahila samman Saving Certificate

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट सरकार द्वारा 2023 मैं शुरू की गई योजना है, जो कि महिलाओं के लिए है, जिसके तहत महिलाओं को 2 लाख रुपए की वार्षिक बचत पर 7.5 फीसदी की ब्याज दर प्रदान की जाएगी, इस योजना को अगले 5 वर्ष तक चलाया जाएगा, जिसमे महिलाओं को अगले 2 वर्षों के लिए 2 लाख रुपए इन्वेस्ट करने पर गवर्मेंट की तरफ से 7.5 फीसदी की ब्याज दर से अच्छा रिटर्न मिलेगा।

FAQ Government Investment Schemes

Q. भारत सरकार की कौन कौन सी योजनाएं हाल रही हैं?

Ans. आत्मनिर्भर योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, राष्ट्रीय करियर सेवा योजना, महात्मागांधी ग्रामीण योजना।

Q. अपने पैसे कहां इन्वेस्ट करें?

Ans. पब्लिक प्रोविडेंट फंड, म्यूचुअल फंड, बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट, राष्ट्रीय पेंशन योजना ।

Q. सरकारी योजनाओं के लिए कौन सी वेबसाइट सबसे अच्छी है?

Ans. www.myscheme.gov.in

तो आज आप इस आर्टिकल से समझ गए होंगे कि Government Investment Schemes क्या हैं, जिसके लिए मैने आपको इसमें काफी जानकारी दे दी हैं, जो आपके काफी काम आने वाली हैं। अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी पॉइंट गलत लगे तो कृपा हमे Comment करके बताये जिससे हम उसे Update कर सके।

More About Schemes

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं :👇

PM Vishwakarma Loan Scheme Apply Online : पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना Best 2024

Interest Rates Small Savings Schemes : अब मिलेगा अधिक ब्याज, सरकार ने दिया नये साल का बड़ा तोहफा Latest 2024

Post Office Monthly Income Scheme : पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन सेविंग स्कीम होगी हर महीने अब इनकम {Best 2024}

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Government Investment Schemes को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने अपने दोस्तों लोगों के साथ Share भी किया

Leave a Comment

error: Content is protected !!