Mutual Funds SIP 4 Benefits : ये है चार बड़े फायदे,अगर कर दी गलती तो झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान?

Share Now

Mutual Funds SIP 4 Benefits

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Mutual Funds SIP 4 Benefits) में म्युचूअल फंड के 4 फायदे के बारे में बतायेंगे, जिन फायदों को अगर आपने उठा लिया तो आपको होगा काफी फायदा अगर कर दी गलती हो उसकी जगह होगा भारी नुकसान तो आइये जाने वो कौन से फायदे है जो हमे Mutual Fund SIP से मिल सकते हैं, आइये जाने।

आपको कुछ और जानकारी के लिए बता दे कि Investment वह एक जरिया हैं, जो आपके Future को काफी ज्यादा सुरक्षित बनाने में काफी मददगार होता हैं। लेकिन यही वो वजह है कि कुछ लोग ज्यादारतर Financial की सलाह देते हैं, आपको इन्वेस्ट करने के लिए आपकी जो पहली आदत है वह आपको अपनी सैलरी से साथ डालनी चाहिए और आपकी फिर जैसे-2 आमदनी बढ़ती जाएँ, फिर आप कई तरह के इन्वेस्ट में अपना पोर्टफोलियो में एड करना चाहिए।

मान लो अगर आपने अभी तक Investment शुरू नही किया हैं, तो आप अब नए साल पर इन्वेस्ट की शुरुआत कर दे। क्योंकि इन्वेस्ट के मामले में वैसे तो कई तरह के आपको Options मौजूद हैं, लेकिन अगर वही आपको आने वाले साल में अगर आप तेजी से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपने जल्दी से पोर्टफोलियो में Mutual Funds SIP को जरूर इसमें शामिल करें।

Birthday Gift Under 200 वाले गिफ्ट यहाँ से देखें : 👉 best birthday

क्योंकि मार्किट में लिंक्ड होने के कारण ही इसमें रिटर्न के बारे में तो नही बताया जाता कि आपको कितना रिटर्न मिलेगा, लेकिन वही इसके Expert के द्वारा ये कहते है कि इसमें आपको औसतन 12% तक Return दिये जाने की यह बात कहते हैं। आपको बता दे कि लंबे समय की SIP के द्वारा आप अपने Future के लिए काफी मोटा Fund अपने लिए तैयार कर सकते हैं।

List of Mutual Funds SIP 4 Benefits

तो आइये वह कौन से म्युचूअल फण्ड के SIP के 4 बेनिफिट्स हैं, जो आपको जानना चाहिए –

1. फ्लैक्सिबिलिटी | Flexibility

आपको बता दे कि SIP का पहला फायदा तो ये है कि SIP के द्वारा इन्वेस्ट करने में Investment Period और Amount को लेकर फ्लेक्सिबिलिटी रहती हैं, यानी कि यहाँ पर आप अपनी सुविधा के आधार पर इन्वेस्ट की अवधि महीने, तिमाही या छमाही का भी विकल्प चुन सकते हैं।

also read : Best Defence Mutual Fund : सर्वश्रेष्ठ रक्षा म्युचुअल फंड हिंदी में {Latest 2024}

इसके अलावा जब भी आपको इसकी आवश्यकता पड़े तो आप इसे तुरन्त ही रोक भी सकते हैं, और अपने SIP से पैसे की निकाल सकते हैं, इसके साथ ही अगर आपको अपनी Income बढ़ने के साथ आप इसमें और भी ज्यादा इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन यही पर एक्सपर्ट मानते हैं, कि अगर SIP में हर साल आप 5 या 10 प्रतिशत के हिसाब से आपको इसमें थोडा-2 पैसे और एड करना चाहिए तो आप लंबे समय में इसका काफी अच्छा और बड़ा फायदा उठा सकते हैं।

2. ब्याज पर भी ब्याज | Interest on Interest Also

इस SIP में आपको कम्पाउंडिंग का फायदा काफी जबरजस्त मिलता हैं यानि आपको यहाँ पर जो इन्वेस्ट पर ब्याज मिलता है, इसके साथ ही आपको उसके ब्याज पर भी आपको ब्याज मिल जाता है, जिसके लिए अगर आप SIP को लंबे समय के लिए किया जाये तो आपको अच्छा फायदा होगा, इस पर आपको कम्पाउंडिंग का फायदा उतना ही अधिक आपको मिलेगा।

3. रूपी कॉस्ट एवरेजिंग | Rupee Cost Averaging

इस SIP में आपको रूपी कॉस्ट एवरेजिंग का भी फायदा मिलता हैं, यानी कि अगर Market में गिरावट हैं, और आपने अपना पैसे इन्वेस्ट किया हैं तो आपको वहाँ पर ज्यादा Units अलॉट होंगे और वही अगर Market में तेजी आने पर उन अलॉट होने वाले Units की संख्या वहाँ कम होगी।

ऐसे में अगर मान लोग Market में अगर उतार-चढाव की स्थिति में भी आपका वहाँ पर खर्च औसत बना रहता हैं, यानी कि आपके मार्केट में गिरावट आने पर भी आप Loss में कतई नही जायेंगे, ऐसे में जब भी market में तेजी आती हैं, तो आपको अपने ही औसत इन्वेस्ट पर ही बेहतर रिटर्न का मौका मिलता हैं।

4. अनुशासित इन्वेस्ट की आदत | Disciplined Investment Habit

अगर आप SIP के द्वारा आप एक निश्चित समय के लिए अगर बचत करना सीखते हैं, तो आपको फिर महीने या तिमाही या फिर छमाही पर जो भी पैसे इन्वेस्ट करना हैं, आप उस पैस की बचत करने के बाद ही आप बाकी के खर्च कर सकते हैं, फिर आप इस तरह से आपको अनुशासित इन्वेस्ट करने की अच्छी आदत पड़ती जायेगी, जो आपके लिए भविष्य में अच्छा साबित होगा।

SIP में इन गलतियों से बचना जरुरी है वर्ना होगा भारी नुकसान?

आपने उपर SIP के फायदे पढ़ कर अगर आपका भी कभी अब इन्वेस्ट करने का हो रहा हैं, तो आपको अब नीचे दी गई गलतियों के बारे में पढ़े जब आप इन्वेस्ट करे तो आपके साथ ये गलतियां ना हो और आप भारी नुकसान से भी बच सकें –

also read : SIP Ke Nuksan Hindi | एसआईपी के नुकसान Full Detail हिन्दी में Best 2024

  • आप जब भी SIP को  शुरू करे तो आपको सबसे पहले अच्छे से यह जाँच पड़ताल करना चाहिए, अगर आपने जांच पड़ताल नही की तो आपको इन्वेस्ट करने में नुकसान भी हो सकता हैं। मान लो अगर आपको इन सब का आइडिया नही है तो ऐसे में आप आर्थिक मामलों के जानकार की मदद ले सकते हैं।
  • अगर आपने SIP को शुरू किया है तो इसे बीच में रोकने की गलती बिलकुल न करें और न ही इसे बीच में बंद करें, इससे आपको वो मुनाफा फिर नहीं मिलेगा, जिसकी आप उम्‍मीद लगाए बैठे हैं।
  • आप कभी भी ज्यादा पैसे बनाने के चक्कर में कभी भी आप बड़ी रकम को इन्वेस्ट बिलकुल भी न करें, क्योंकि कई बार लोग बड़े Invesment के चक्कर में तमाम कारणो के चलते अपनी SIP को जारी नही कर पाते हैं, और फिर उन्हें नुक्सान भी उठाना पड़ता हैं।
  • बाजार में अस्‍थायी उतार-चढ़ाव को देखकर SIP में तुरंत-2 बदलाव न करें, अपनी Long Term इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रेटजी पर आप अडिग रहे।
  • आपको बता दे कभी भी आप अपना सारा पैसा किसी एक जगह पर कभी निवेश न करें, आप अपने पोर्टफोलियो को विविधतापूर्वक के लिए तैयार करे, जिसके लिए इसकी तीन पोर्टफोलियो में आप Larzcap, Midcap और Smallcap Funds तीनों को ही शामिल करें।

FAQ Mutual Funds SIP 4 Benefits

Q. सबसे बेस्ट SIP कौन सी है?

Ans : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड हाउस ने आशाजनक सेवाएं प्रदान करके खुद को भारत में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में रखा है।

Q. 6 महीने के लिए कौन सा एसआईपी सबसे अच्छा है?

Ans : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल अल्ट्रा शॉर्ट टर्मफंड: 02% निवेश ऋण में है, जिसमें से 88.21% बहुत कम जोखिम वाली प्रतिभूतियों में निवेश किया गया है।

Q. म्यूचुअल फंड में सिप का क्या फायदा है?

Ans : आप अपनी सुविधा अनुसार निवेश की अवधि मासिक, तिमाही या छमाही का ऑप्‍शन चुन सकते हैं, इसके अलावा जब भी आपको जरूरत पड़े आप इसे रोक सकते हैं और अपनी एसआईपी से पैसा निकाल सकते हैं।

तो दोस्तों आज आप इस आर्टिकल (Mutual Funds SIP 4 Benefits) में समझ गए होंगे, कि कौन से आपके लिए चार म्युचुअल फंड फायदे के है, वह आप आज जान समझ गए होंगे, इसके साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल में कोई पॉइंट गलत लगे तो हमे Comment करके जरूर बताये जिससे हम उसे Update कर सकें।

इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇

SBI Launch Green FD : जानिए क्या है इसकी ब्याज और कैसे करेंगे इसमें इन्वेस्ट? {Best 2024}

Best Students SIP Scheme 2024 : स्टूडेंट करें 500 रूपये की SIP मिलेगे इतने रूपये जल्दी जानें

Best Tata Mutual Fund | ये SIP बनाएँगी अमीर 10,000 के निवेश पर मिलेंगे 28 लाख Latest 2024

दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Mutual Funds SIP 4 Benefits) को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

error: Content is protected !!