Money View Se Loan Kaise Le | 5 लाख रुपये तक का तुरंत पाएँ लोन पूरी जानकारी लें यहाँ से Best 2024

Share Now

Money View Se Loan Kaise Le

दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं Money View Se Loan Kaise Le इसके बारे मैं बात करने वाले हैं, और यहां हम आपको बताएंगे, आप मनी व्यू से लोन कैसे ले सकते हैं, बस जरूरत है आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, उसके बाद आप Money View Se Loan Kaise Le ये जान सकते हैं, आपको लोन लेने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होगी, आपको वो सब यहां पर जानने को मिल जाएगा, जो आपके लोन लेने को आसान बनाएगा, और इसकी सहायता से आप लोन जल्द ही अपने खाते में देख पाएंगे।

जैसे आप Money View App से लोन ले सकते हैं, वैसे ही इंटरनेट की दुनियां मैं बहुत सारे एप्लीकेशन हैं, जहां से आप लोन ले सकते हैं, चाहे फिर वो कोई सा भी लोन हो आप Personal Loan भी ले सकते हैं, कुछ प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इस लेख मैं हमने पूरी जानकारी दे रखी है, जो की आपके बहुत काम आने वाली है, आपके लोन Apply करने से Loan आपके Account मैं पहुंचने तक तो फिर चलिए इसके बारे मैं जानते हैं, पूर्ण जानकारी –

ये भी पढ़े :-

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए ढेर सारे आइडिया जानने के लिए यहाँ क्लिक:- Best Birthday

Money View Loan App क्या है

आपको शायद ही आपको ये पता होगा कि मनी व्यू क्या है, तो पहले तो हम आपको ये बता देते हैं, मनी व्यू क्या है, जिससे आप पहले इसके बारे में अच्छे से समझ सकें, Money View एक मानी मैनेजमेंट लोन एप्लीकेशन है, साथ ही मैं Digital Lenders Association Of India मतलब DLAI की फाउंडिंग मेंबर है, इस एप्लीकेशन की स्थापना 2016 हुई की गई थी।

Money View Se Loan Kaise Le 2024 मैं मनी व्यू से लोन कैसे लें

मित्रों Money View Se Loan Kaise Le का सिर्फ इतना उद्वेश्य यूजर्स के लिए फाइनेंस प्रबंधन को सरल बनाना है, Money View इस एप्लीकेशन की मदद से आप भारत के किसी भी शहर या फिर छोटे से गांव मैं 5 हजार की छोटी राशि से लेकर 10 लाख रुपए तक का Instant Loan बहुत कम ब्याज पर ले सकते हैं, Money View ऐप के दो मालिक हैं, जिनका नाम Puneet Agrawal और Sanjay Agrawal है।

ये भी पढ़ें:-

{Best News} CIBIL Score कैसा भी हो कोई भी दस्तावेज न हो फिर भी यहाँ मिल रहा है 1 लाख का लोन-इंस्टेंट लोन

Money View Loan Highlight

ब्याज दर1.33% हर महीने
कितनी मिलेगी लोन राशिरुपए 10 लाख तक
प्रोसेसिंग फी2% तक ली गई लोन राशि का
लोन चुकाने का समय5 वर्ष
Money View App Download Link यहां क्लिक करें

Money View से कितना लोन मिल सकता है

मनी व्यू से आप 5000 रुपए की छोटी रकम से लेकर 10 लाख रुपए तक का Personal Loan ले सकते हैं, Money View Se Loan Kaise Le और एप की ब्याज दर 1.33% हर महीने से स्टार्ट होती है, और आप Money View से कुछ ही समय मैं लोन ले सकते हैं, और हम आपको बता दें, ये लोन लेने की प्रक्रिया पूरी बिना पेपर के डिजिटल की जाती है।

Money View से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगेगा ( Interest Rate)

अगर आप Money View एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं, तो लगने वाला Interest Rate 1.33% ( 16% Annually) देनी होगी, Money View Se Loan Kaise Le की मदद से 5000 रुपए से ज्यादा भारत के शहरों और गांवों में 5000 से 10,00,000 तक का इंस्टेंट लोन 1.33% ( 16% Annually) Interest Rate पर आप ले सकते हैं।

Money View से लोन लेने के फायदे ( Loan Benefits)

यहां नीचे कुछ Money View Se Loan Kaise Le App की पर्सनल लोन से जुड़ी जरूरी बातें हैं, जिन्हें आपको जानना जरूरी है।

  • Money View App के माध्यम से कम से कम 5000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
  • Money View App के द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया पूरी डिजिटल है, जो बिना कागजों के की जाती है।
  • यूजर Money View App से लोन लेने के लिए योग्य हैं, या फिर नहीं इस बात को चेक भी आप कुछ ही समय मैं कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन से।
  • Money View App से उपभोक्ता को जरूरत के अनुसार एक वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की लोन रीपेंट की सुविधा भी दी गई है।
  • इसमें आपको ज्यादा सिविल स्कोर की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है, कम से कम 600 या फिर एक्सपीरियन स्कोर 650 होना जरूरी है, उसके बाद आप Personal Loan ले पाएंगे।

Money View Se Loan Kaise Le : मनी व्यू से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें, उसके बाद Money View App को डाउनलोड करलें।
  • उसके बाद आपको क्रेडिट लाइन लोन दिख जायेगा, उसपर क्लिक करें, और पैन कार्ड को Verify करलें।
  • फिर उसमे आपसे आपकी जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, इस भर दें जैसे आपका नाम, निवास स्थान,जन्मतिथि सभी जानकारी को भरकर सबमिट करदे।
  • उसके बाद आपको एक अपनी सेल्फी क्लिक करके अपलोड कर देनी है।
  • उसके बाद पिछले 6 महीनो का बैंक स्टेटमेंट भी वहां पर अपलोड करें।
  • इतना सब करने के बाद आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर का विकल्प देखने को मिल जाएगा।
  • फिर क्रेडिट लिमिट को बैंक मैं प्राप्त करने के लिए अपना अकाउंट नंबर IFSC कोड और इंटरनेट बैंकिंग के साथ लिंक करें।
  • उसके कुछ टाइम बाद ही आपके अकाउंट में लोन राशि का पैसा Money View के जरिए आपके भेज दिया जाएगा।

Money View App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट ( Required Documents)

Money View Application से लोन प्राप्त करने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

  • पहचान का प्रमाण ( आधार, पैन)
  • जिस जगह आप रहते हैं, वहां का निवास प्रमाण
  • सैलरी क्रेडिट पिछले 6 महीनो का बैंक स्टेटमेंट के साथ

Money View App से लोन लेने के लिए योग्यता ( Eligibility Criteria)

Money View App से लोन लेने के लिए नीचे योग्यताएं बताई गई हैं।

  • सबसे पहले तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • ग्राहक की उम्र 21 से 27 साल होनी जरूरी है।
  • सिबिल स्कोर 600 या फिर एक्सपीरियन स्कोर 650 होना आवश्यक है।
  • आपका salaried या फिर Self – Employed होना आवश्यक है।
  • महीने की In Hand इनकम 13,500 या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • और आपके पास एक अकाउंट होना जरूरी है, जिसमे आपकी सैलरी आती हो।

Money View Processing Fees & Charges

ParameterValue
Loan Amount5000 se 10 लाख तक
Loan Tenure3 महीने से 5 साल तक
Yearly Interest Rate16% – 39%
Processing Fees2% से 8 %

Money View App Safe है या नहीं

Money View Se Loan Kaise Le और एप की सुरक्षा प्रणालियों को पूरे भारत मैं सर्वश्रेष्ठ बैंको के अनुरूप बनाया गया है, और यह सोचकर इसके लिए चिंता मुक्त रहें, आपका डाटा बिलकुल Safe हैं, क्योंकि यह एप्लीकेशन डाटा प्रबंधन के लिए 256 – Bit Encription का इस्तेमाल करती है।

  • Money View Customer Care Number:
  • Customer Care Email: help@pcfinancial.in
  • Loan Payment Queries: Payments@moneyview.in
  • Loan Queries: loans@moneyview.in
  • Customer Service Number: 08045692002

तो अब आप बड़ी आसानी से अब Money View Se Loan Kaise Le जो खुद से अब जान सकते है, और साथ ही अपने होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

FAQ Money View Se Loan Kaise Le

Ques.1. मनी व्यू से लोन मिलने मैं कितना समय लगता है?

Ans. मनी व्यू अप से आप 10000 रुपए से लेकर 5 लाख तक का लोन कुछ ही समय मैं अपने अकाउंट मैं ट्रांसफर करा सकते हैं, वो भी 1.33% हर महीने की ब्याज दर के साथ।

Ques.2. मनी व्यू पर्सनल लोन एप क्या है?

Ans. मनी व्यू एक मोबाइल एप्लिकेशन लोन है, जो कुछ ही समय मैं आप ले सकते हैं, वो भी आप 10000 रुपए से 5 लाख रुपये तक का लोन घर बेठे आप ले सकते हैं।

Ques.3. 2 मिनट मैं कौन लोन देता है?

Ans. पेटीएम एप का नाम तो आपने सुना ही होगा और इस मोबाइल एप को आपने इस्तेमाल भी किया होगा, इससे 10 लाख रुपए तक का लोन आप 365 दिनों मैं आप कभी भी ले सकते हैं, वो भी 2 मिनट के अंदर ही तो आप इससे लोन भी ले सकते हैं।

Ques.4. सबसे जल्दी लोन कौन देता है?

Ans. अन्य बाँकों के मुक़ाबले एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक आपको जल्दी लोन प्रोवाइड करा देते हैं, और इनकी ब्याज दर 10.49 से शुरू होती है, दरहसल ये प्राइवेट बैंक हैं, जो आपको थोड़े टाइम भी ही लोन आपके खाते मैं भेज देते हैं।

More About Loan Kaise Le

HDFC Rupay Credit Card | HDFC बैंक ने UPI पेमेंट के लिए पेश किया खास क्रेडिट कार्ड Best 2023

Ujjivan Small Finance Bank Personal Loan EMI Calculator | उज्जीवन बैंक पर्सनल लोन EMI calculator से लोन के बारे मे जाने? Best 2023

Aditya Birla Personal Loan EMI Calculator | आदित्य बिरला पर्सनल लोन ईएमआई कैल्कुलेटर Best 2024

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमारे इस आर्टिकल Money View Se Loan Kaise Le को पूरा पढ़ा और साथ ही आपने अपने दोस्तों के साथ Share भी किया।

2 thoughts on “Money View Se Loan Kaise Le | 5 लाख रुपये तक का तुरंत पाएँ लोन पूरी जानकारी लें यहाँ से Best 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!