Best Loan Apps in India : भारत में तुरन्त लोन देने वाले ये हैं ऐप {Latest 2024}

Share Now

Loan Apps in India

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Loan Apps in India) में बताने वाले है, कि वह कौन से ऐप्स होने वाले जो इंडिया लोन ऐप है, और जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि आज में आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही भारत में मिलने वाले Apps Loan के बारे में बताऊंगा, तो जल्दी से आइये जाने लोन ऐप के बारे में।

अगर आपको पैसे की जरूरत होती है, तो आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे कतई नही मांगते होंगे, क्योंकि उन लोगो से पैसे लेना हर किसी को अच्छा नही लगता हैं, तो अब आपको टेन्शन लेने की कोई दिक्कत नही है। क्योंकि आज में आपको कुछ ऐसे Best Instant Loan Apps in India जो आपको Instant Emergency Cash का समाधान हो सकता हैं। तो हम आपको इस पोस्ट में यही बताने वाला हूँ, कि कौन सा ऐप आपको बिना किसी परेशानी के आपको Fast Personal Loan प्रदान करें।

बहन को Birthday पर क्या Gift दें : 👉 best birthday

लोन ऐप्स क्या हैं? (What is Loan Apps)

Loan Facility प्रदान करने वाले Mobile Application को Instant Online Loan या फिर Loan Application कहा जाता हैं, आपको इन Mobile Appps से Loan लेने के लिए आपको एक Click की Process की ही जरूरत होती है और फिर पूरी Process में आपको बस कुछ ही Minute लगते हैं, जिसके बाद आप बड़ी आसानी से Perosnal Loan को Apply कर पायेंगे और आप फिर  आपको किसी भी Traditional Bank में जाने की जरूरत नही हैं।

ऐप्स लोन लेने के लिए आवश्यक कागजात (Document Required for Loan Apps)

आप इन ऑनलाइन लोन ऐप्स से पर्सनल लोन को आवेदन करने लिए लिए निम्नलिखित Documents की जरूरत होती हैं –

  • Identify proof
  • Address proof
  • Passport size photograph
  • Bank account details और statement
  • Salary slips

Also Read : Mutual Fund Investment 2024: 30 से 45 साल की उम्र मैं ऐसे बने करोड़पति यहां से जानें कैलकुलेशन

भारत के सर्वश्रेष्ठ लोन ऐप्स हिंदी (Best Loan Apps in India Hindi)

आपको मैने इस आर्टिकल में Best Loan App in India Listed किये है, जो इस प्रकार लोन एप्लीकेशन हैं –

1. PaySense Loan App (पेसेंस लोन एप)

आप इस PaySense Loan App से लोन प्राप्त करने के लिए बहुत ही बढ़िया Application हैं, क्योंकि इसमें कई तरह के Personal loan दिए जाते हैं। मान लो अगर आपके पास कोई Credit Story नही हैं, तो भी आप इस App से Loan प्राप्त कर सकते हैं।

PaySense Features :
  • यहाँ पर आप अपने Approved Credit के आधार पर 5000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक लोन लेने का फायदा उठा सकते हैं।
  • Average Interest Rate 1.33% Monthly हैं।
  • लोन के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस लोन अमाउंट का 2.5% + एप्लीकेबल टैक्स या 500 रूपये + GST (जो भी अधिक हो) ।

2. Dhani Loan App (धनी लोन ऐप)

आप धनी एप के द्वारा लोन लेने के लिए कभी भी अप्लाई कर सकते हैं। धनी लोन एप Dhani App के द्वारा यदि आप लोन लेते हैं तो आपके लोन की राशि तुरंत आपके बैंक खाते मे आ जाती है। इस एप से आप 1000 रुपये से 15 लाख रूपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

Dhani Loan App Features
  • आप यहाँ पर लोन बिना कागजात के और असुरक्षित लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार नंबर और अड्रेस की जरूरत पड़ती हैं।
  • आपको यहाँ पर लोन जमा करने के लिए समय 2महीने से लेकर 24 महीने तक समय मिलता हैं।
  • यहाँ पर आपको इंटरेस्ट रेट 13.99% प्रति साल से शुरू होती हैं।

3. Bajaj Finserv Loan App (बजाज फिंसर्व लोन ऐप)

आपको Bajaj Finserv मे सिर्फ एक बार ही Approval लेने की जरूरत है इसके बाद कभी भी जब आपको जरूरत हो लोन ले सकते हैं। बस इसके लिए आपकी पहले लिए गए लोन की EMI पूरी होनी चाहिए। आप Bajaj Finserv Wallet Loan भी ले सकते हैं। Bajaj की Customer service काफी अच्छी है। 

Bajaj Finserv Features
  • लोन लेने के लिए आपको पूरी प्रक्रिया घर बैठे कर सकते हैं।
  • आपको यहाँ पर 40 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन असुरक्षित है और किसी कोलैटरल की जरूरत नही पड़ती हैं।
  • इसकी ब्याज दर आपसे 10.49% हर साल लगती है।
  • इस लोन को जमा करने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 72 महीने तक का समय लगता हैं।

4. MoneyView Loan App (मनीव्यू लोन ऐप)

आप इस App के द्वारा सिर्फ 2 घंटे में Instant Personal Loan, Online ले सकते हैं। कभी आपको किसी स्थिति में Urgent Loan की जरूरत है तो यह एप लोन लेने के लिए सबसे अच्छा और बढ़िया एप है।
इस लोन लेने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस होती है। डाक्यूमेंट्स को सबमिट करने के बाद आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read : SIP Ke Nuksan Hindi | एसआईपी के नुकसान Full Detail हिन्दी में Best 2024

MoneyView Feature
  • यहाँ से लोन लेने के लिए आपको केवल 3 कागजात की जरूरत पड़ेगी, पहचान, आय प्रमाण और अड्रेस।
  • इस एप से आप 5 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन चुकाने के लिए आपको समय 60 महीनो तक का दिया जाता हैं।
  • इसमें आपसे ब्याज दर 1.33% हर महीने से शुरु होती हैं।

5. mPokket Mobile Loan App (एमपॉकेट मोबाइल लोन एप)

यह एप मुख्य रूप से कॉलेज के छात्रों के लिए बनाया गया है जो कि छात्रों को जरुरत की चीज़ों के लिए लोन प्रदान करता है। यह लोन आपको 2 से 4 महीनो के अंदर चुकाना होता है। इसके द्वारा न्यूनतम लोन की अमाउंट 500 रुपये है और अधिकतम लोन राशि 20,000 रूपये है।

mPokket Features
  • इस लोन को लेने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से 40 साल होनी चाहिए।
  • यहाँ पर आपसे ब्याज दर 1% से 6% हर महीने के हिसाब से लगता है।
  • इसमें अगर आप समय पर लोन चुकाते हैं, तो आपका Credit Score भी बढ़ जाता हैं।
  • यहाँ से आपको लोन बहुत ही जल्दी मिल जाता हैं।
  • इसमें लोन देने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हैं।

6. CASHe Loan App (कैशे लोन ऐप)

आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस App को 2016 में Launch किया गया था, और इस CASHe सैलरीड लोगों के लिए भारत में सबसे अच्छा लोन App हैं, जो कि यह मोस्ट ट्रस्टेड लोन अप्रूवल ऐप्स में से यह एक के रूप में काम करने के लिए यह काफी ज्यादा सुरक्षित और Instant loan प्रदान करता हैं।

CASHe Features :
  • आपको अपने एप्रूव्ड क्रेडिट के आधार पर आपको इस ऐप से 9 हजार रूपये से लेकर 4 लाख रूपये तक लोन लेने का फायदा उठा सकते हैं।
  • यहाँ से आपको लोन का समय 3 महीने से लेकर 18 महीने तक का समय मिलता हैं।
  • इसमें आपको ब्याज दर 2.75% हर महीने लगती हैं।
  • आपको लोन अमाउंट की योग्यताएँ आपके टेक होम Salary पर यह निर्भर करती हैं।

7. MoneyTap Loan App (मनीटैप लोन ऐप)

यह मनीटैप लोन ऐप एक एक्सीलेंट Advertising और मार्केट स्ट्रेटेजी के कारण ही काफी लोकप्रिय हो गया हैं, इससे आप तुरन्त ही लोन कुछ ही मिनटों में आप अपने अकाउंट में पा सकते हैं, जिसके लिए आपको इस ऐप से बहुत ही जल्द लोन प्राप्त कर सकते हैं।

MoneyTap Features
  • आपको इस एप Loan से आपके Credit Score के आधार पर आप यहाँ से 35 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन पा सकते हैं।
  • यहाँ पर आपको लोन का समय 3 महीने से लेकर 3 साल का समय मिलता हैं।
  • इसमें आपको ब्याज दर 13% प्रति साल से शुरू होती है।
  • यहाँ से आपको लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस लोन राशि + GST का 2% लगता हैं।
  • इस एप से लिया गया लोन राशि पर आपको 15% हर साल इंटरेस्ट रेट लिया जाता हैं।

8. EarlySalary Loan App (एरलीसैलरी लोन ऐप)

आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह ऐप भारत के टॉप 10 लोन ऐप में शामिल होने का हक़दार है, इस एप से आप लोन बहुत ही जल्दी पा सकते हैं, इसकी ऑनलाइन लोन Apply की प्रक्रिया बहुत ही फ़ास्ट हैं, आपको यहाँ से ऑनलाइन लोन बहुत जल्दी प्राप्त कर सकते हैं।

EarlySalary Features
  • आप इस एप से अपने Credit Score के आधार पर 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसकी ऑनलाइन लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और सिंपल हैं।
  • यहाँ से हर किसी को लोन बहुत जल्दी प्राप्त हो जाता हैं।
  • इसमें आपसे लोन पर इंटरेस्ट रेट 2% महीने के हिसाब से लगता हैं।
  • इसमें आपसे लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस 399 रूपये लगती हैं।

Also Read : PM Vishwakarma Loan Scheme Apply Online : पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना Best 2024

9. KreditBee Loan App (क्रेडिटबी लोन एप)

इस KreditBee स्व-रोजगार के साथ-2 यह Salaried लोगो के लिए भारत में सबसे अच्छे लोन एप में से यह एक हैं, आपको लोन लेंने के लिए Online Application Form को भर कर जमा करना होता हैं, और इस Money Approval के बाद आपके सीधे अकाउंट में राशि Transfer कर दी जाती हैं।

KreditBee Features
  • आपको इस App से लोन लेने के लिए आपके Credit Score के आधार पर आपको 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक लोन पा सकते हैं।
  • इसके आपको लोन जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का समय मिलता है।
  • इसमें आपको 2.49% मंथ इंटरेस्ट रेट लिया जाता हैं।
  • यहाँ पर आपसे लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस 130 रूपये से लेकर 850 रूपये तक लगती हैं।

10. Smart Coin Loan App (स्मार्ट कॉइन लोन ऐप)

Smart Coin वर्तमान में पूरे भारत को कवर करते हुए 18000 से अधिक पिन नंबरों में पेश किया जाता है। इसने अपने 90 लाख सदस्यों को इस लेखन के रूप में 20 लाख से अधिक पेपरलेस loan प्रदान किए हैं। इसे डाउनलोड करना आसान है और इसके लिए किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

Smart Coin Features
  • न्यूनतम loan amount- INR 4000
  • अधिकतम loan amount – INR 1,00,000
  • ब्याज दर- 0% – 30% प्रति वर्ष varies होती है
  • Tenure- 62 दिन से 180 दिन
  • Processing fees – 0% – 7% से varies करता है

Conclusion

तो दोस्तों आज आप आर्टिकल (Loan App in India) के बारे में जान गए होंगे, कि आपको इन एप से लोन लेने क्व लिए आपको इन कागजात की जरूरत पड़ेगी, जिसे द्वारा आप लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं, आपको यहाँ याद रखना है, आपको अगर ज्यादा ही जरूरत हो तब आपने App से Loan लेना क्योंकि Bank की तुलना में App ज्यादा मंहगा हैं।

FAQ Loan Apps in India

Q. सबसे बढ़िया लोन देने वाला ऐप कौन सा है?

Ans : क्रेडिटबी लोन ऐप KreditBee यह एप विशेषकर युवा पेशेवरों young professionals के लिए बनाया गया है। यह भारत का लोन देने वाला सबसे बेहतरीन ऐप है।

Q. तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है?

Ans : हीरो फिनकॉर्प इंस्टेंट लोन ऐप से आप तुरंत ही लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Q. गरीब आदमी को लोन कैसे मिल सकता है?

Ans : गरीब मजदूर आदमी अपने नजदीकी बैंक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।

Q. क्या ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?

Ans : मोबाइल ऐप से लोन लेना सुरक्षित नहीं है। आपको जल्दी तो लोन दे देंगे लेकिन जल्दी ही आपसे कर और पैसों की मांग करें। इससे अच्छा आप बैंक में जाकर लोन ले वह एक अच्छा रास्ता है।

तो आज आप इस आर्टिकल (Loan Apps in India) से जाने गए होंगे कि कौन से भारत में एप।लोन देने वाले Application हैं, जहा से आप कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते हैं, ये सारे Apps बहुत ही भाई लोन देने वाले Application हैं, अगर आपको इनमे से कोई भी Point गलत लगे तो हमे Comment करके जरूर बताये जिससे हम उसे Update कर सकें।

more about loan

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇

Which App is Real for Earn Money : पैसे कमाने के लिए कौन सा ऐप असली है? आइये जाने Best 2024

Instant 10,000 Loan For Students | छात्र ऐसे लें 10 हजार तक का इंस्टेंट लोन BesBirthday gift under 200 rupeest 2024

Best Defence Mutual Fund : सर्वश्रेष्ठ रक्षा म्युचुअल फंड हिंदी में {Latest 2024}

आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Loan Apps in India) अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

1 thought on “Best Loan Apps in India : भारत में तुरन्त लोन देने वाले ये हैं ऐप {Latest 2024}”

Leave a Comment

error: Content is protected !!