Best Loan Against LIC Policy 2024 : LIC का सबसे सस्ता पर्सनल लोन प्लान आइये जाने

Share Now

Loan Against LIC Policy 2024

Loan Against LIC Policy 2024  : पर्सनल लोन के लिए आपको Apply करना बहुत ही आसान और सरल प्रक्रिया हैं, लेकिन इस लोन की स्वीकृति प्राप्त करना काफी कठिन हैं लेकिन इसमें आपको उच्च इंटरेस्ट रेट्स, लोन अमाउंट को चुकाने के लिए पूर्व-निर्धारित EMI सहित बैंक के कई नियमों और शर्तों का इसमें पालन करना होता हैं।
इसमें अच्छा CIBIL Score आदि लेकिन ग्राहकों के लिए लोन की कुछ विशेष सुविधाएँ हैं, जिसके पास LIC Policies हैं।

यह LIC अपने मौजूदा ग्राहकों या फिर इन्वेस्टरों को लोन की सुविधाएँ प्रदान करता हैं, जहा पर आप लचीली EMI अवधि के साथ आप यहाँ पर पर कम इंटरेस्ट रेट पर लोन अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए यदि आपके पास मौजूदा LIC Policy है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और साथ ही आप अपनी जरूरत के अनुसार पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दे कि कई नागरिक अपने परिवार के बेहतर भविष्य और अपने बैकअप के लिए जीवन बीमा पॉलिसियों में इन्वेस्ट करते हैं। तो आप LIC Company के द्वारा Policyholders के लिए पर्सनल लोन सुविधाऐ सहित उनके अतिरिक्त सुविधाए दी जाती हैं, जिनका इस्तेमाल करके किसी भी आप आपात स्थिति के लिए किया जा सकता हैं।

Birthday मैसेज के लिए यहाँ क्लिक करें : 👉 best birthday

इस सरकार के लिए कोई भी अतिरिक्त नियम या फिर शर्ते और सीमाएं नही हैं, और इसके लिए Policy में अपने इन्वेस्ट के आधार पर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका  CIBIL Score ख़राब है तो भी आप यहाँ से LIC Personal Loan के लिए Apply कर सकते हैं।

Features of Loan a Against LIC Policy

  • इस लोन के लिए अगर आवेदक का CIBIL Score ख़राब है तो भी वह LIC Scheme के लिए Loan लेने के लिए Apply कर सकता हैं, क्योंकि इस LIC Loan को प्रदान करते समय आपको यह Company द्वारा CIBIL Score पर भी बिचार और जाँच नही की जाती हैं।
  • LIC Scheme के लिए लोन अमाउंट Policy में इन्वेस्ट के आधार पर तय की जाती हैं, कि आप अपने इन्वेस्ट से अधिकतम 90% तक लोन राशि को प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसमें आपको पुनर्भुगतान सुविधाएं भी बहुत ही आसान और ग्राहक के आधार हैं क्योंकि आप अपनी महीने की आय और अन्य शर्तों के अनुसार आप अपनी EMI का चयन कर सकते हैं।
  • LIC Loan के लिए Apply करते वक्त आवेदको से किसी भी सुरक्षा की मांग कतई नही की जाती हैं।

also read : Karj Mukti Abhiyan | कैसे मिलेगी कर्ज से मुक्ति (कर्ज मुक्ति अभियान फॉर्म online apply) Best 2023

LIC Personal Loan Eligibility 2024

  • LIC Loan Scheme के लिए अप्लाई करते वक्त आवेदकों के लिए कोई भी विशिष्ट एलिगिबिलिटी मानदंड नही हैं, लेकिन लोन के लिए अप्लाई करते समय आपकी उम्र 18 साल से अधिक ही होनी चाहिए।
  • लेकिन वही आवेदक अप्लाई कर सकते हैं, जिसके पास LIC का कोई Plan हैं, LIC में Invest के बाद आपको कम से कम 3 साल को करना भी बहुत जरुरी होता हैं। ताकि आपको अपनी लोन राशि की मंजूरी आपको आसानी से मिल सकें, और इसके साथ ही आपको इसके अलावा यदि कोई भी आपको अन्य पात्रता मानदंड का पालन करने की जरूरत नही है।
  • क्योंकि आपने यहाँ पर पहले से ही अपने बीमा के लिए कंपनी में निवेश किया है तो वे आपको इसका लाभ भी प्रदान करेंगे।

Apply for Loan on LIC Policy 2024

मान लो अगर आप LIC loan के लिए अप्लाई करने में अगर रूचि रखते हैं, तो आपको Online और Offline दोनों ही तरीको से आप अप्लाई कर सकते हैं, क्योंकि आपको वह पर दोनों तरह की ही सुविधा दी जाती हैं।

अगर आपने यहाँ पर ऑफलाइन आवेदन कर लिए चुना है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी ही शाखा में जाना पड़ेगा, जहा पर आप अपनी LIC Policy उसके बाद Policy प्रदाता आपको एक Apply करने के लिए फॉर्म देगा, जिसे फिल करके आपको वाही जमा करना होगा।

also read : Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : सुकन्या समृद्धि योजना से चमक जाएगा बेटी का भविष्य Best 2024

Online Apply के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आप LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके डैशबोर्ड पर आपको पहुच कर वह पर आपने लोगिन करना होगा।
  • जिसमे आप अपनी Customer ID और Password कर कर Login हो जाता हैं।
  • अब आपको वह पर LIC Loan Link पर क्लिक करे उसके बाद आप वह पर अपनी पपर्सनल डिटेल को फिल करे।
  • जब आप अपना फॉर्म को ऑनलइन करके सबमिट कर देगे तो आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा और आपको फिर मंजूरी लोन के लिए मिल जायेगी।

FAQ Loan Against LIC Policy 2024

Q. एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

Ans : LIC पॉलिसी के बदले मिलने वाले पर्सनल लोन की ब्याज दर (LIC Personal Loan Interest Rate) 9% से शुरू होती हैं

Q. क्या मैं अपनी एलआईसी पॉलिसी पर लोन ले सकता हूं?

Ans : एलआईसी अपनी बीमा पॉलिसी पर ऋण प्रदान करता है, जिसका उपयोग व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरूरतों के लिए कर सकते हैं।

Q. LIC की मैच्योरिटी के बाद मुझे कितना पैसा मिलता है?

Ans : पॉलिसी टर्म के मुताबिक, इसमें बेसिक सम एश्योर्ड पांच लाख रुपया होगा, जिसके साथ मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको इस रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा

तो दोस्तो आज आप इस आर्टिकल Loan Against LIC Policy 2024 मे समझ गए होंगे कि लोन एलआईसी पॉलिसी क्या है, इससे आपको कैसे लोन मिल सकता है, इसके साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल मे कोई भी पॉइंट गलत लगे तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।

आप इन्हे भी पढ़ सकते है :

LIC Housing Finance Share Price | एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस शेयर प्राइस 2024

LIC Se Loan Kaise Le In Hindi | LIC पॉलिसी पर लोन कैसे ले? Best 2024

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : सुकन्या समृद्धि योजना से चमक जाएगा बेटी का भविष्य Best 2024

बोहत बोहत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Loan Against LIC Policy 2024 को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने लोगो तक शेयर भी किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!