Jio Finance Personal Loan से लोन कैसे प्राप्त करें, इसकी पूरी प्रक्रिया जानें {Best 2024}

Share Now

Jio Finance Personal Loan

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Jio Finance Personal Loan) में बताने वाले हैं, कि कैसे आप जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किन कागजात की जरूरत और किन नियम और शर्तों का आपको पालन करना होगा, जिसके बाद आप इस Jio Finance Personal Loan से लोन को प्राप्त कर पायेंगे आइये जानते हैं।

Crypto Currency क्या होती हैं इसके बारे में विस्तार से जाने : 👉 crypto pack

Jio Finance Personal Loan Review Hindi

लोन का प्रकारपर्सनल लोन 
लोन राशि₹3 लाख
भुगतान अवधि12 माह से 36 माह
आयु21 से 58 वर्ष
दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड
MyJio App My Jio 

also read : 👉 How to Earn Money From Home for Students : आज के समय स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाएं,आइये विस्तार से जाने {Best 2024}

जिओ फाइनेंस क्या हैं? | What is Jio Finance

Jio Finance Limited (JFL) जो की भारत के RBI द्वारा एक Registerd गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (Non-Banking Financial Company) हैं। जो कि यह Jio Financial Sevices Limited (JFSL) की एक सहायक कंपनी हैं, लेकिन इस Company की स्थापना साल 2006 में हुई थी।

यहाँ से छोटे व्यापारियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए Trade Credit Facility Loans को प्रदान करता हैं, यहाँ से अपने जरूरत के अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकता हैं, फिर उसे उसके आधार पर लोन प्रदान किया जायेगा।

जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन कितना मिलता हैं? | jio Finance Personal Loan Amount

दोस्तों आपको जब भी कभी लोन की आवश्यकता हैं, और आप लोन लेना चाहते हैं, फिर चाहे आप लोन कही से भी ले रहे हो, बैंक लोन या ऐप लोन जहाँ से भी आप ले रहे हो तो आपको यह जानना चाहिए कि आपको वह से कितना लोन अमाउंट दे सकते हैं। लेकिन आपको यह Jio Finance Personal Loan आपको 3 लाख रूपये तक तुरन्त लोन दिया जाता है।

जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या हैं? | Jio Finance Personal Loan Interest Rates

आपको जानकारी के लिए बता दे कि जिओ फाइनेंस आपको कई फैक्टर्स के आधार पर होता है, जैसे कि लोन का अमाउंट, लोन चुकाने का समय, कस्टमर का क्रेडिट स्कोर, आवेदक की सैलरी आदि पर लोन का ब्याज दर ऑफर किया जाता हैं।

जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन आपको कितने समय के लिए लोन देता है? | Jio Finance Personal Loan Tenure

इस jio finance से लोन लेने के लिए आपको यह 12 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय देता हैं, जिसके लिए आप यहाँ पर अपनी सस्ती EMI बनवा कर लोन को बड़ी आसानी से चूका सकते हैं। ताकि आपको लोन चुकाने में कोई दिक्कत परेशानी ना आवें, आपको यहाँ पर EMI भुगतान के लिए विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध है।

also read : 👉 How To Earn Dollars In India | डॉलर मैं पैसे कमाने हैं, घर बैठे तो ये जरूर पढ़ें Best 2024

जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए पात्रता | Jio Finance Personal Loan Eligibility

जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इस कंपनी के द्वारा इसकी पात्रता की जानकारी को नीचे दिया गया हैं –

  • लोन के लिए अप्लाई करने वाला एक भारतीय नागरिक होगा चाहिए।
  • आवेदक की उम्र लोन लेने के लिए 21 साल से 58 साल के बीच होनी चाहिए।
  • यहाँ से लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक का नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा प्रोफेशनल या स्व नियोजित होना चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने वाले का उसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।

जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए जरुरी कागजात | Jio Finance Personal Loan Required Documents

लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक से कुछ कागजात की खास जरूरत पड़ती हैं, जो हमने नीचे आपको बताया हैं, जो आपके पास ही आपको अनिवार्य हैं :

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • लोन अप्लाई के लिए मोबाइल नंबर

जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें? | Jio Finance Personal Loan Kaise Le?

आप Jio Finance से Personal Loan को लेने के लिए आपको इसे पहले Online Apply करना होता हैं, जिसके बाद ही आप इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं, तो इनमे कुछ ऑनलाइन लोन के लिए स्टेप बताये हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं :

  • आपको सबसे पहले Google Play Store यह फिर Apple Store से या My Jio App से इसे Download कर सकते हैं।
  • जिसके बाद आपको My Jio App को Open करें और Loans वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको लोन लेने के लिए अपनी एलिगिबिलिटी को चेक करें।
  • जिसके बाद आपको अपना Loan Offer को चेक करें।
  • अब आपसे पूछी गई जानकारी को फिल करें, (जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, पता, शहर आदि) ।
  • अब आपको लोन प्राप्त करने के लिए मांगे गए कागजात की फोटोकॉपी को अपलोड करना होगा, (जैसे – आधार नंबर, और पैन कार्ड) ।
  • जिसके बाद कंपनी आपके लोन अप्लाई को वेरिफाई करेगी और लोन को अप्रूव करेगी।
  • फिर कुछ ही घंटो में आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

also read : 👉 SBI Debit Card Tracking : एसबीआई डेबिट कार्ड स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें Best 2024

जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन के क्या फायदे हैं?

  • यहाँ से आपको 3 लाख तक लोन दिया जाता हैं
  • आप यहाँ से आपके जरुरत के हिसाब से अलग-अलग प्रकार का लोन ले सकते हैं।
  • आप चाहे नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा वाले हो दोनों को लोन मिल सकता है।
  • इसके लोन बहुत कम पेपर वर्क के लोन दिया जाता है।
  • इसमें आपको कम से कम इंटरेस्ट रेट लगता हैं।

जिओ फाइनेंस लोन कस्टमर केयर नंबर | Jio Finance Loan Customer Care Number

आपको जिओ फाइनेंस से लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत या परेशानी आये तो नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं :

  • Customer Care Number : 1800 889 2525
  • Email ID : wecare@jiofinance.com

FAQ Jio Finance Personal Loan

Q. जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए जरुरी कागजात क्या हैं?

Ans : जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए मुख्य कागजात आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।

Q. जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर क्या हैं?

Ans : जिओ फाइनेंस आपको कई फैक्टर्स के आधार पर होता है, जैसे कि लोन का अमाउंट, लोन चुकाने का समय, कस्टमर का क्रेडिट स्कोर, आवेदक की सैलरी आदि पर लोन का ब्याज दर ऑफर किया जाता हैं।

Q. जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन का कस्टमर केयर नंबर क्या हैं?

Ans : कस्टमर केयर नंबर – 1800 889 2525

दोस्तों तो आज आप इस आर्टिकल Jio Finance Personal Loan में समझ गए होंगे, कि कैसे आप जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन को प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि मेने इसमें आपको काफी विस्तार से लोन लेने के बारे में बताया हैं। ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमे जल्दी से फॉलो करें।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇

RBI Approved Loan Apps | आरबीआई द्वारा रजिस्टर हैं, ये एप यहाँ से लें 5 लाख तक का लोन Best 2024

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : सुकन्या समृद्धि योजना से चमक जाएगा बेटी का भविष्य Best 2024

PM Vishwakarma Loan Scheme Apply Online : पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना Best 2024

दिल से आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने यह पोस्ट Jio Finance Personal Loan को लास्ट तक आके पढ़ा और साथ ही इसे अपने ही लोगो के साथ साझा कर लिया।

1 thought on “Jio Finance Personal Loan से लोन कैसे प्राप्त करें, इसकी पूरी प्रक्रिया जानें {Best 2024}”

Leave a Comment

error: Content is protected !!