Crore Kredit Loan App Review
नमस्कार दोस्तों अगर आप Crore Kredit Loan App Review जानना चाहते हैं, या फिर आप इस ऐप से लोन लेना चाहते हैं, तो लोन लेने से पहले इसका रिव्यू अवश्य जान लें, Crore Kredit Loan App क्या है, और यह कैसे काम करता है, Crore Kredit App रियल है, या फेक ऐप है, यह RBI द्वारा रजिस्टर है, या नहीं, Crore Kredit Loan App के पास आपकी निजी जानकारी सेफ है, या नहीं ये सारी बातें अच्छे से जान लेनी चाहिए, इसके अलावा Crore Kredit App Review के अंतर्गत हम इस एप से लोन लेने के लाभ और हानि और इसके खिलाफ शिकायतों और ग्राहकों के साथ धोखा धडी के बारे मैं भी आपको बताएंगे।
Table of Contents
आज के समय मैं बाजार मैं ऐसे काफी सारे एप्लिकेशन हैं, जो सिर्फ व्यक्तिगत जानकारी जुटाने का काम करते हैं, आपकी निजी जानकारी लेने के बाद ये एप्लिकेशन आपको लोन नहीं देते इसलिए आपको Crore Kredit Loan App Review को अच्छे से जान लेना चाहिए, यदि आप इस से लोन अपलाई करने जा रहे हैं, तो आज के आर्टिकल मैं हम आपको ऐप रिव्यू के बारे मैं पूरी जानकारी देने वाले हैं।
अपने पैसे को करना चाहते हैं, डबल तो यहां क्लिक करें :- Crypto Pack
Crore Kredit Loan App क्या है?
Crore Kredit App तुरंत लोन प्रदान करने वाला ऐप है, यह लोन हमें क्रेडिट लाइन के रूप मैं मिलता है, क्रेडिट लाइन का मतलब है, कि एक बार लोन अप्रुव हो जाने के बाद हम उस क्रेडिट लाइन को कभी भी और कहीं भी यूज कर सकते हैं, Crore Kredit Loan App Review की क्रेडिट लाइन असीमित समय के लिए मिलता है, या ऐसे कहें की जब तक आप लोन का भुगतान सही समय पर करते रहेंगे, तब तक आप इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या Crore Kredit App लोन RBI Registered है?
Crore Kredit Loan App Review RBI द्वारा पंजीकृत और मान्यता प्राप्त लोन ऐप है, इसके अलावा यह लोन ऐप अन्य RBI Registered NBFC और बैंक के साथ मिलकर लोन देने का काम करता है।
Crore App से लोन लेने के फायदे
Crore Kredit Loan App Review से लोन लेने के लाभ नीचे दिए गए हैं, जिन्हें एक बार देखें हैं।
- Crore App लोन ऐप एक RBI रजिस्टर्ड लोन ऐप है।
- यह इंडिया का लोन ऐप है।
- आप Crore Loan App की क्रेडिट लाइन को लाइफ टाइम इस्तेमाल कर सकते हैं।
Crore Kredit App लोन लेने के नुकसान
- इस ऐप की ब्याज बहुत ज्यादा है।
- इस ऐप से लोन लेते समय भुगतान का समय 3 महीने बताया जाता है, और उसके बाद 7 दिन के अंदर ही वसूला जाता है।
- इस ऐप का कोई ग्राहक सेवा नंबर नहीं है, परेशानी होने पर ईमेल की मदद से ही संपर्क कर सकते हैं।
- लोन आवेदन करते समय आपके द्वारा दी गई जानकारी लीक हो जाती है।
- अगर आपकी कोई EMI मिस हो जाती है, तो इस स्थिति मैं ज्यादा पेनल्टी वसूली की जाती है।
Crore Kredit App लोन सुरक्षित है या नहीं?
आज के समय मैं आपको बहुत सारे ऐप हैं, जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी को हासिल करके उसका गलत यूज करते है, जब आप ऐप को इंस्टॉल करके लोन अप्लाई करने की कोशिश करते हैं, तो उस समय आपके मोबाइल फोन की बहुत सारी ऐसी पर्मिशन ले ली जाती हैं, जिसकी लोन ऐप मैं कोई आवश्यकता नहीं होती है, उसके बाद जब आप अपनी लोन EMI समय से नहीं से पाते हैं, तो इस जानकारी को गलत उपयोग किया जाता है, और आपको परेशान किया जाता है, ऐसे मैं यह जरूरी है, कि जब भी आप किसी लोन ऐप को इंस्टॉल करते हैं, तो आपको सबसे पहले यह ध्यान रखना है कि –
- वह RBI द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
- लोन अप को आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट की परमिशन नहीं लेनी चाहिए।
- जिस ऐप से आप लोन आवेदन कर रहे हैं, उसके खिलाफ किसी भी कंज्यूमर फोरम मे किसी कस्टमर के द्वारा ह्रासमेंट की शिकायत न की गई हो।
और आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह ऐप लोन सेफ बिल्कुल भी नहीं है।
Crore Kredit Loan App Review Real Or Fake
Crore Kredit Loan App Review एक RBI द्वारा रजिस्टर्ड है, इसके अलावा आपके द्वारा दिया गया डेटा, को यह लीक भी कर सकता है, और लोन लेते समय आपको लोन अवधि 3 महीने की बताई जाएगी, लोन मिलने के बाद 3 माह की जगह 7 दिन के भीतर ही लोन वसूला जाएगा, और यदि आप लोन नहीं चुका पाते हैं, तो ज्यादा पेनल्टी भी आपसे वसूली जाएगी, तो आप यहां से लोन न लें वही अच्छा है, बाकी आप अपने सूझ बूझ पर यहां से लोन ले सकते हैं।
FAQs Crore Kredit Loan App Review
Q. क्या ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?
Ans. कुछ लोन ऐप सुरक्षित हैं, तो सबकुछ चेक करने के बाद ही लोन लें।
Q. फर्जी लोन ऐप से कैसे बचें?
Ans. डिजिटल प्लेटफार्म पर आकर्षक लोन देने वाली संस्थाओं की पृष्ठभूमि सत्यापित करें।
Q. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा ऑनलाइन लोन ऐप असली है?
Ans. जो ऐप सुरक्षित होते हैं, वो अपना नाम, फोन नंबर, भौतिक पता और ईमेल आईडी पारदर्शिता प्रदर्शित करते हैं।
तो दोस्तों इस आर्टिकल (म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है) को यहां तक पढ़ने के बाद मैं अपने जान लिया है, तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।
More About App Loan
यह भी पढ़ें:-
7 Day Loan App List : तुरन्त लोन पाने के लिए पूरी जानकारी लें? Best 2024
RBI Registered Loan App List PDF : आरबीआई द्वारा रजिस्टर लोन ऐप लिस्ट Best 2024
Ring App Loan Kaise Le | बिना ब्याज के सिर्फ 2 मिनट मैं लोन मिलेगा यहाँ से Best 2024
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने शेयर भी किया।