Saving Account
Saving Account Rules : हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Saving Account) में बताये कि अब आप कितना पैसा अपना सेविंग खाते में जमा कर सकते हैं। क्योंकि अभी आयकर विभाग ने जारी किये नए नियम आइये जानते हैं, वो क्या हैं। आज के समय में हर किसी के पास एक Bank Account तो अवश्य ही हैं, जिसके लिए हर कोई वित्तीय लेनदेन को बड़ा आसान कर देता हैं।
Table of Contents
Digital Banking के बाद अब Financial लेनदेन पलभर में हो जाता हैं, जिसके लिए आप Saving Account और Current Account आपका खुला हो सकता हैं। क्योंकि हर व्यक्ति के पास एक अकाउंट के अपने फायदे होते हैं, ऐसे में ओके मन में एक सवाल तो जरूर आता हैं, कि आप अपने Saving Account में कितना पैसा जमा कर सकते हैं।
Birthday Cake की डिजाइन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें : 👉 best birthday
सेविंग खाते में कितना रख सकते है पैसा (How Much Money Can be Kept in Savings Account)
सेविंग खाते में लोग अपनी बचत सेविंग को रखते हैं, लेकिन बहुत से लोगो के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि इस खाते में वह कितना पैसा जमा कर सकते हैं। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे की आपको इस खाते में कैश रखने के लिए कोई भी सीमा नही हैं, इसका सीधा सा अर्थ यही है कि आप इसमें कितना भी पैसा रख सकते हैं।
also read : Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : सुकन्या समृद्धि योजना से चमक जाएगा बेटी का भविष्य Best 2024
लेकिन आपको यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आप इस अकॉउंट से उतना ही पैसा रखे जो कि ITR के दायरे में आता हो, मान लो अगर आप इसमें ज्याफ पैसा रखते भी है तो आपको इस पर इंटरेस्ट भी मिलता है, और साथ ही आपको Tax भी देना होगा।
इनकम टैक्स के जानकारी के आधार पर (Based on Income Tax Information)
आपको यहाँ पर बता देते है कि Income Tax Department को जानकारी देनी होती हैं, कि आपके Saving Account में कितना इंटरेस्ट मिलता हैं। इसके साथ ही आप खाते में कितनी रकम रख सकते हैं, आपके सेविंग अकाउंट के जमा से जो भी ब्याज मिलता हैं। वह आपके Income Tax में Ad किया जाता हैं।
आपको उदाहरण के तौर पर समझाते हैं – मान लो यदि किसी भी व्यक्ति की सालाना Income 10 लाख रु0 हैं, और उसे इंटरेस्ट 10 हजार रु0 मिल जाता हैं, जिसके बाद उस व्यक्ति की कुल Income 10 लाख 10 हजार रु0 माना जायेगा।
यही पर अगर कोई व्यक्ति एक Financial Year में 10 लाख रु0 से ज्यादा पैसा रखता हैं, तो आपको इनकी जानकारी अपने Income Tax Department को देनी होगी। अगर मान लो आप ऐसा नही करते हैं, तो इनकम टैक्स विभाग वाले आपके खिलाफ कोई एक्शन भी ले सकते हैं।
FAQ Saving Account
Q. सेविंग अकाउंट का क्या मतलब होता है?
Ans : भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अगर आप अपनी बची राशि अकाउंट में जमा करते हैं, जहां आपको ब्याज भी दिया जाए तो उसे सेविंग अकाउंट कहा जाता है।
Q. करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या फर्क है?
Ans : सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट दोनों में ही मिनिमम बैलेंस अनिवार्य होता है, सेविंग अकाउंट में आपको फिर भी जीरो बैलेंस अकाउंट और सैलरी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने की छूट मिल जाती है, लेकिन करंट अकाउंट में ये ऑप्शन नहीं मिलता. साथ ही करंट अकाउंट का मिनिमम बैलेंस, सेविंग्स अकाउंट से थोड़ा ज्यादा रहता है।
Q. सेविंग अकाउंट में कितने पैसे जमा कर सकते है?
Ans : आपको जानकारी के लिए बता दे कि आप इस अकाउंट में कैश रखने पर कोई लिमिट नहीं होती है। इसका मतलब यह है कि आप जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं। आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप इस अकाउंट में सिर्फ उतना ही कैश रखें जो ITR के दायरे में आता है।
तो दोस्तों आज आप इस आर्टिकल (Saving Account) से समझ गए होंगे कि आप अपने सेविंग वाले अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं, जिसकी कोई लिमिट नही है लेकिन आपको वहाँ पर कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है वह आप जान गए होंगे।
more about account
आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇
Credit Score Check | क्रेडिट सीबिल स्कोर यहाँ से करें मुफ्त मैं चेक Best 2024
PM Vishwakarma Loan Scheme Apply Online : पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना Best 2024
Small Credit Loan App : पैसों की है जरूरत तो जल्दी से लोन पाए {Best 2024}
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Saving Account) को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर किया।