Yes Bank Personal Loan In Hindi | यस बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलता है? ब्याज दर, नियम व शर्तों की सम्पूर्ण जानकारी Latest 2023

Share Now

Yes Bank Personal Loan | यस बैंक पर्सनल लोन

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों, क्या आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो आज आप एक दम सही जगह आये है, क्योंकि आप हम आपको Yes Bank Personal Loan के बारे में सब कुछ डिटेल में बताने वाले है, जिससे की आप यह पर्सनल लोन बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिए आपको बस इस पोस्ट को थोडा ध्यान से पढना है, और आप इसकी सारी टर्म एंड कंडीशन समझ जायेंगे।

Table of Contents

अगर आप और कई तरह के Loan के बारे में जानना चाहते हैं, तो एक बार आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करिये वहाँ पर आपको हर तरह के लोन देखने को मिल जायेंगे, जो आप कभी लेना चाहे क्योंकि हमने यहाँ पर सारे Loans की लोन लेने के लिए डिटेल में सब कुछ बताया हैं, जिससे आपको किसी भी प्रकार का लोन लेने में कोई दिक्कत नही आएगी, तो आप जब तक इस पोस्ट Yes Bank Personal Loan को पढ़े।

बर्थड़े के नए-नए आइडियास लेने के लिए यहा क्लिक करें : Best Birthday

Yes Bank Personal Loan Documents Required | यस बैंक पर्सनल लोन के जरूरी कागजात

यस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास ये जरुरी दस्तावेज होना जरुरी है, जल्दी से आप भी जान लीजिए :

  • पहचान के लिए प्रमाण : आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • पते का प्रूफ : बिजली का बिल, पानी का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि।
  • फॉर्म 16 के साथ हाल ही बीते तीन महीने का सैलरी स्लिप।
  • IT रिटर्न हाल ही बीते दो साल का
  • हाल ही बीते 6 महीने का सैलरी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट।

HDFC Personal Loan In Hindi | HDFC पर्सनल लोन कैसे लें Best 2023

Yes Bank Personal Loan Interest | यस बैंक पर्सनल लोन ब्याज

अगर आप मान लो Yes Bank से Personal Loan ले रहे है, तो उस पर लगने वाला इंटरेस्ट को आप जरूर पता करें, जिससे कि आपको लोन लेंने से पहले आपको लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट पता रहेगा, कि आप इस लोन के लिए इतना इंटरेस्ट भर सकते है, या नही इसके लिए आपको Yes Bank Personal Loan के लिए आपसे 10.99% इंटरेस्ट शुरुआत में लिया जाता है, और यह 20% तक जाता है।

Yes Bank Personal Loan Interest Rate

Yes Bank Personal Loan लेने से पहले आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है, कि आप जब लोन ले रहे है, तो आप पर उस वक्त से कितना पर्सेंट इंटरेस्ट रेट लगने वाला है, यह जानना आपको बहुत ही आवश्यक है, जिससे की आप उस लोन को ले पायेंगे, या नही ये आप पर डिपेंट रहता है, तो आप इस लोन के लिए आपसे 10.99% प्रतिवर्ष से शुरुआत होती है, और यह अधिकतम 20% प्रतिवर्ष तक जाती है, इसमें आपको समय कम से कम 12 महीने से लेकर 72 महीने तक का समय मिलता है, और आपको लोन राशि 50 हजार रु0।से लेकर 50 लाख रु0।

Yes Bank Personal Loan Interest Rate Calculator

Yes Bank Personal Loan अपने ग्राहकों को इंटरेस्ट रेट के लिए एक कैलकुलेटर भी देता है, जिसकी मदद से ग्राहक लोन लेने से पहले ये जान सके की उस पर हर महीने कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा और टोटल उस पर कितना इंटरेस्ट लगेगा, जिसके लिए आपको भुगतान की अवधि ब्याज दर्ज और लोन को को कैलकुलेटर में फिल करे और आपको तुरंत पता चल जायेगा।

Yes Bank Personal Loan Calculator | यस बैंक पर्सनल लोन कैल्कुलेटर

जब भी आप कभी किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले तो उसके लिए आपको Yes Bank एक Calculator देता है, जिसका उपयोग करने आप अपने अपनी की EMI लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट कितना लोन कितने महीने के लिए ये आप इस कैलकुलेटर से बड़ी आसानी से पता लगा सकते है।

Yes Bank Personal Loan EMI Calculator

Yes Bank Personal Loan लेंने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको हर महीने आपकी कितने की EMI बनेगी, अगर आप लोन से पहले EMI अपनी जानना चाहते हो, तो आपको यस बैंक कैलकुलेटर की सुविधा देता है, इसके लिए आप लोन की किश्त जानने के लिए लोन की अवधि और मासिक किस्तो को चुनें और आप अपने बजट के आधार पर फिक्स्ड EMI या फ्लेस्किबल EMI को भी चुन सकते है।

आपके लोन की अवधि जितनी लंबी होगी, आपकी EMI की किश्त उतनी ही कम की बनेगी, इसके उल्टा इसलिए आप हमेशा चुकाने के आधार पर ही अपनी EMI को चुने।

Yes Bank Personal Loan Interest Rate For Salary Account

आप वर्तमान और न्यूनतम व्यक्तिगत लोन ब्याज दरें 10.99% से 20%, प्रति वर्ष तक प्राप्त कर सकते हैं। भारत में। भारत में बैंकों के बीच व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर की तुलना करें और तुरंत ऑनलाइन व्यक्तिगत लोन राशि जमा करें।

Yes Bank Personal Loan Interest Rate For Govt Employees

सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले पर्सनल लोन की विशेषताएं नौकरीपेशा व्यक्तियों को 10.25% से शुरू होने वाली ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है। 
अधिकतम लोन राशि 40 लाख रुपये है। लोन अवधि आम तौर पर 5 साल तक होती है।

Yes Bank Personal Loan Online | यस बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन

  • Yes Bank Personal Loan को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके Home Page पर आपको Personal पर क्लिक करके Loans वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसमें आपको Consumer Loans पर क्लिक करके Personal Loan पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपनी अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी है।
  • अगर आप इस लोन के लिए एलिजिबल है, तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जिसके बाद आपको अब Apply Now पर क्लिक करना है।
  • जहा पर आपको अब सारी डिटेल को फिल कर देनी है, और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म बैंक तक पहुच जायेगा, जिसके बाद आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा, और लोन के आगे के प्रोसेस के बारे में बताया जायेगा।

Yes Bank Personal Loan Apply Online | यस बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन

अगर आप यस बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है, तो आप इसे ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते है, इसके लिए इसके कुछ स्टेप है, इनको आपने बस फॉलो करना :

  • आवेदन करने से पहले आप एक बार Yes Bank की नजदीकी बैंक शाखा मे जाकर एक बार Personal Loan बारें में जानकरी प्राप्त करें।
  • आप सबसे पहले Yes Bank की ऑफिसियल वेबसाइट www.yesbank.in पर जाना होगा।
  • इसे Open करें और Open करके Loans के ऑप्शन पर क्लिक करना।
  • इसमें आपने Personal Loan पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Personal Loan का Application Form  को अच्छी तरह से भरें।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद इसमें जरुरी डोक्युमेट्स को अपलोड करना है।
  • अब आपको फाइनल सबमिट वाले आप्शन पर क्लिक करना।
  • इतना सब प्रोसेस हो जाने के बाद आप आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले।
  • अब आपको इस प्रिंट को संभल कर रखना है।
  • बैंक वालो की तरफ से आपके पास कॉल आएगा और आपको Personal Loan की सारी जानकारी दी जायेगी।
  • जिसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा, और आपको लोन राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Yes Bank Personal Loan Login

Yes Bank Personal Loan को लॉगिन आप इस तरह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप कर सकते है :

  • आप सबसे पहले यस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे।
  • उसके होम पेज पर आपको दायें तरफ Login का आप्शन दिखेगा
  • उस पर आपने क्लिक करना है, और अपना लॉगिन आईडी पासवर्ड का फिल करें
  • क्लिक करते ही आपका लोन लॉगिन हो जायेगा।

Yes Bank Personal Loan Account Login | यस बैंक पर्सनल लोन अकाउंट लॉगिन

यस बैंक पर्सनल लोन के अकाउंट को आप बड़ी आसानी से लोगिन कर सकते है, जिसके लिए आपको नीचे कुछ स्टेप बतायें है, जिन्हें आप फॉलो कर सकते है :

  • आपको पहले Yes Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे।
  • उसके होम पेज पर आपको दायें तरफ Account Login का आप्शन दिखेगा
  • उस पर आपने क्लिक करना है,
  • फिर आप अपना अकाउंट लॉगिन आईडी पासवर्ड का फिल करें
  • क्लिक करते ही आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।

Yes Bank Personal Loan Eligibility | यस बैंक पर्सनल लोन की योग्यताए

पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी एलिगिबिलिटी क्या होनी चाहिए इसके लिए हमने इस पोस्ट में बताया है, जिसे आप पूरा कर सकते है :

  • व्यवसाय के प्रकार : सेल्फ एम्प्लॉइड और सैलरीड जिनकी महीने की इनकम का एक स्थिर स्त्रोत है।
  • व्यवसाय की स्थिति : व्यवसाय के साथ कम से कम 1 साल का एक्सपीरियन्स के साथ ही कम से कम 2 सालो के लिए नियोजित/व्यवसाय में होना चाहिए।
  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • लोन लेंने वाले आवेदक की एक महीने की इनकम कम से कम 25000रु0 होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
  • KYC के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स और आय बेरिफिकेशन के लिए सही कागजात होना जरुरी है।
  • आवेदन का क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।

Yes Bank Personal Loan CIBIL Score

अगर आप Yes Bank Personal Loan ले रहे है, तो इसके लिए आपका यहाँ पर बैंक अधिकारी आपका CIBIL स्कोर भी देखते है, जिसके आधार पर आपको लोन दिया जाता है, तो केनरा बैंक में आवेदक का CIBIL स्कोर कितना होना चाहिए, इसके लिए आवेदक का CIBIL स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए, अगर इससे नीचे हुआ तो आपका लोन ख़ारिज भी हो सकता है।

Yes Bank Personal Loan Documents | यस बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज़

  • 2 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो साथ ही हस्ताक्षर के पूरा फिल फॉर्म।
  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की फ़ोटो कॉपी आदि।
  • इसके साथ ही एक प्रोसेसिंग फीस चेक
  • हाल ही बीते 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • हाल ही बीते 6 महीने की पासबुक स्टेटमेंट

Yes Bank Personal Loan Criteria

  • CIBIL स्कोर
  • भुगतान रिकॉर्ड
  • मासिक आय
  • नियोक्ता/कंपनी
  • स्टेबल एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री
  • बैंक के साथ पहले से संबंध

Yes Bank Personal Loan Details | यस बैंक पर्सनल लोन डिटेल्स

यस बैंक की पर्सनल लोन डिटेल्स जो कुछ इस प्रकार है :

ब्याज दरें 10.99%
लोन राशि1 लाख रु0 से 40 लाख रु0 तक
लोन अवधि1 साल से 5 साल तक
लोन प्रोसेसिंगलोन राशि का 2.50% तक
EMI बाउंस शुल्क750 +GST
प्रीपेमेंट शुल्कबकाया प्रिंसिपल + GST पर 4% तक
EMI प्रति लाख2162 रु0

Yes Bank Personal Loan Status | यस बैंक पर्सनल लोन स्टेटस

अगर आप अपने पर्सनल लोन के स्टेटस के को देखना चाहते है, तो आप यस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से चेक कर सकते है, जिसके लिए आपको ये डिटेल को दर्ज करके अपने लोन अकाउंट में लॉगिन करना है :

  • लोन अकाउंट नंबर
  • जन्म की तारीख
  • आवेदक का नाम

Yes Bank Personal Loan Statement | यस बैंक पर्सनल लोन स्टेटमेंट

आपको सबसे पहले Yes Bank Personal Loan की स्टेटमेंट जानने के लिए आपको केवल इन स्टेप को फॉलो करना है :

  • सबसे पहले आपको यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आप उनके नेट बैंकिंग पोर्टल पर भी जा सकते हैं।
  • लॉगिन आइकन पर क्लिक करें और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड इनपुट करें।
  • ‘पूछताछ’ टैब पर क्लिक करें, और ड्रॉप-डाउन मेनू से, ‘पर्सनल लोन पर सर्टिफिकेट’ चुनें।
  • अपने मौजूदा पर्सनल लोन का स्टेटमेंट को जाँचे।
  • जैसे ही आप डिटेल को दर्ज करेंगे, परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
  • आप अपने भविष्य के संदर्भ के लिए विवरण को प्रिंट भी कर सकते हैं।

How To Apply Yes Bank Personal Loan

आप Yes Bank Personal Loan के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका :

  • आप सबसे पहले यस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • जिसके बाद Loans के Option पर क्लिक करके Personal Loan को चुने।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • जिसमे मांगी गयी सारी जानकारी को फिल करना है, और साथ ही डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करना है।
  • अब आपको फाइनल सबमिट कर देना है।
  • आपका फॉर्म बैंक अधिकारी के पास पहुँच जायेगा, जिसके बाद आपके पास बैंक के तरह से कॉल आएगा और आपको लोन की सारी जानकारी दी जायेगी।
  • आपका लोन अप्रूव हो जाने के बाद आपको लोन राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी।

ऑफलाइन करने का तरीका :

  • आपको सबसे पहले नजदीकी यस बैंक की शाखा में जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको बैंक के मेनेजर से मिलकर आपको Personal Loan की सारी डिटेल पूछे।
  • उसके बाद आप बैंक से आवेदन फॉर्म को ले और उसे अच्छे से भर कर डोक्युमेट्स के साथ अपलोड करों।
  • जिसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को बेरिफाई किया जायेगा।
  • आपका लोन अप्रूव हो जाने के बाद आपको लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Yes Bank Personal Loan Processing Fee

यस बैंक पर्सनल लोन के लिए आपसे प्रोसेसिंग फ़ीस जो लगेगी वो आपकी लोन राशि का 2.5 % तक और कम से कम 999 रु0 और Tax

Yes Bank Personal Loan Payment | यस बैंक पर्सनल लोन पेमेंट

आप अपने Yes Bank Personal Loan Payment online को कई तरह से आप पेमेंट कर सकते हैं, चलिए जल्दी एक बार देख लीजिए –
आपने Yes Bank Personal Loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और पेमेंट वाले आप्शन पर जाकर आप पेमेंट कर सकते हैं

आप चाहे तो Paytm के जरिए भी Personal Loan की पेमेंट कर सकते है आइये जाने वो कैसे –
पेटीएम आपको आपके लिए होम लोन को EMI का भुगतान करने के लिए कई अच्छे तरीके देता हैं, जिन्हें आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, और इसके साथ ही यूपीआई (लेकिन UPI से आप Paytm से ही पेमेंट का ऑप्शन हैं) इन सभी के साथ आप Paytm पर पर्सनल लोन की EMI का भुगतान कर सकते है।

Yes Bank Personal Loan Prepayment | यस बैंक पर्सनल लोन प्रीपेमेंट

यस बैंक पर्सनल लोन प्रीपेमेंट ऑनलाइन के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट पर बस एक बार ध्यान देना है:

  • Yes Bank Personal Loan को Prepayment ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका एक Yes Bank में खाता होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके उस अकाउंट की नेटबैंकिंग होनी चाहिए।
  • फिर आप लेंन-देन करने के लिए अपना उसमे Personal Loan खाता से जोड़े।
  • उसके बाद आपने होम लोन अकाउंट को जोड़ने के बाद होम लोन अकाउंट को आप यही देख भी सकते है।
  • प्रीपेमेंट करने के लिए आपको अपने Yes Bank Personal Loan की राशि को खाते में ट्रान्सफर करनी होगी।
Yes Bank Personal Loan Prepayment Rules | यस बैंक पर्सनल लोन प्रीपेमेंट रुल्स

यस बैंक पर्सनल लोन के लिए प्रीपेमेंट रूल्स कुछ इस प्रकार है, जिन्हें हमने नीचे बताया है :

  • पार्ट प्री-पेमेंट आप केवल 12 EMI किश्त को चुकाने के बाद ही कर सकते है।
  • अगर आपने 13 महीने से 36 महीने के बीच कराते है, तो बकाया प्रिंसिपल का 20% और 37 महीने से 60 महीने के बीच बकाया प्रिंसिपल का 25% का पार्ट प्री-पेमेंट कर सकते है।
  • प्रीपेमेंट आप केवल साल में एक ही बार कर सकते है।
  • प्रीपेड राशि का आपको 2% लागू करों का पार्ट प्री-पेमेंट शुल्क देना पड़ता है।
Yes Bank Personal Loan Preclosure Charges

यस बैंक पर्सनल लोन प्रीक्लोजर चार्जेस के लिए पर्सनल लोन थोड़ी फ़ीस पर प्रीक्लोजर की सुविधा भी देते है, यस बैंक लोन का प्रीक्लोज़र जो कुछ इस प्रकार फ़ीस चार्ज करता है :

महीने प्रीक्लोजर फ़ीस
13 से 14 महीनेआउटस्टैंडिंग प्रिंसिपल का 4%
25 से 36 महीनेआउटस्टैंडिंग प्रिंसिपल का 3%
37 से 48 महीनेओउटस्टैंडिंग प्रिंसिपल का 2%
>48 महीनेशून्य

कृपा इस बात का हमेशा ध्यान रखें, कि प्रीक्लोजर के लिए पर्सनल लोन पर हमेशा 12 EMI के बाद ही इसकी अनुमति दी जाती है, आप चाहे तो अपने पर्सनल लोन को प्री-क्लोज करने के लिए आप चाहे तो नीचे दिए गए स्टेप का पालन भी कर सकते है :

  • सबसे पहले आप यस बैंक की वेबसाइट पर जाए।
  • जिसमे आपको e-services में दी गई लिस्ट से लोन खाता बंद करने का आप्शन को चुनें।
  • जब एक बार भुगतान हो जाने के बाद आप No Dues Certificate प्राप्त जरूर करे।

Yes Bank Personal Loan Foreclosure Charges | यस बैंक पर्सनल लोन फ़ौजदारी शुल्क

आप यस बैंक पर्सनल लोन की फौजदारी के लिए जो ग्राहकों से चार्ज लिया जाता है, वह 12 महीने के बाद बैंक इस भुगतान के लिए अनुमति देता है :

  • 13 महीने से 24 महीने के बीच जो बकाया आपकी लोन राशि है, उसका 4% लगेगा।
  • 25 महीने से 36 महीने के बीच जो बकाया आपकी लोन राशि है, उसका 3% लगेगा।
  • 37 महीने से 48 महीने के बीच जो बकाया लोन राशि है, उसका 2% लगेगा।
  • अगर 48 महीने से ऊपर है तो आपसे कोई चार्ज नही लगेगा।
Yes Bank Personal Loan Foreclosure Calculator

फॉरक्लोजर लोन राशि की गणना करने के लिए आप इस कैलकुलेटर का यूज़ कर सकते है :

  • लंबित लोन राशि
  • लोन अवधि
  • इंटरेस्ट रेट जिस पर लोन उधार लिया गया था
  • जमा की गई EMI की संख्या
  • फौजदारी महीना
  • लोन की फौजदारी में लगने वाला शुल्क

Yes Bank Personal Loan Customer Care Number | यस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

1800-1200 (टोल फ्री)

Yes Bank Personal Loan Contact Number

ये है फोन नंबर जो लोग इंडिया से बहार रहने वालो के लिए –
+91 22-3099-3600
1877-659-8044 (USA/Canada)
808-178-5133 (UK)

इनके लिए इंटरनेशनल कॉल रेट लागू हो सकती है।

Yes Bank Personal Loan Helpline Number

+91 22-6121-9000 (शुल्क लागू)

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Yes Bank Personal Loan ले सकते हैं।

More Yes Bank Loan

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस Yes Bank Personal Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।

तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

ICICI Bank Car Loan Full Guide | आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन कैसे लें? New 2023

SBI Home Loan Kaise Le? | SBI बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा? Best 2023

Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023

Airtel Me Data Loan Kaise Le | एयरटेल में डाटा लोन कैसे लें। Best आसान तरीका 2023

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट MyMoneyMaker.in को फॉलो कर लें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!