Upwards Loan App से लोन कैसे लें पूरी जानकारी पायें {Best 2024}

Share Now

Upwards Loan App

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल (Upwards Loan App) में बताने वाले हैं, कि आप इस अपवार्ड लोन ऐप से आप लोन कैसे प्राप्त कर पायेंगे। क्योंकि आज के समय में जब देखा जाये तो लोगों को अचानक पैसे की आवश्यकता पड़ जाती हैं, तो आज के समय में लोग अपने रिश्तेदारों से पैसे नही मांगते इसकी वजह से लोग आज कल ऑनलाइन Apps की सहायता से लेना उन्हें अच्छा लगता हैं। तो आज में उन्ही Apps में से आपको आज एक Upwards Loan App के बारे में बताने वाला हूँ।

आपको जानकारी के लिए बता दे इन Apps की वजह से आपको कही बाहर भागने की जरूरत नही पड़ती हैं, इसके साथ ही आपको यहाँ पर बहुत कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती हैं। इसके साथ ही आपको कही बैंकों में बार-बार जाने की जरूरत भी नही पड़ती आपको यहाँ से लोन बहुत ही जल्दी कुछ ही स्टेप्स में आपको लोन प्राप्त हो जाता हैं, तो आइये जानते है आप कैसे (Upwards Loan App) लोन प्राप्त कर पायेंगे।

पैसे से पैसे कैसे बनाये अब यहाँ से जानें : 👉 crypto pack

What is Upwards Loan App

पर्सनल लोन एक असुरक्षित प्रकार का लोन है जो किसी व्यक्ति को उसकी क्रेडिट पात्रता के आधार पर दिया जाता है। इस प्रकार का लोन आपातकालीन वित्तीय स्थितियों जैसे शादी के खर्च, लोन समेकन, भारी चिकित्सा बिल, घर का नवीनीकरण, गैजेट खरीदना, नया वाहन खरीदना और अन्य को संबोधित करने के लिए लिया जा सकता है। सुरक्षित लोन्स के विपरीत, पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि 12 महीने-60 महीने तक होती है और यह बिना किसी संपार्श्विक के पेश किया जाता है।

also read : 👉 Top 8 High Return Mutual Fund : 8 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फण्ड 2024

अपवर्ड्स के साथ, भारत में वेतनभोगी पेशेवर रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। EMI पर 2 लाख रुपये से भी कम। 2500/लाख. अपवर्ड्स भारत की विश्वसनीय फिनटेक कंपनियों में से एक है जो कम ब्याज वाले पर्सनल लोन्स तक त्वरित पहुंच प्रदान करती है। अपवार्ड्स द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें क्रेडिट आवेदक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल और पात्रता पर निर्भर करती हैं।

Upward Loan App Kya Hai आइये जानते हैं?

आपको जानकारी के लिए बता दे कि अपवर्ड लोन एप एक Instant Personal Loan App हैं, जो अभी इंडिया में 500 करोड़ रूपये से अधिक लोन लोगों को दे चूका हैं। इसके साथ ही यह App Loan 50 से ज्यादा शहरों में लोगो को इंस्टेंट लोन प्रदान करता हैं, जिसके साथ ही यह लोगो को 15 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करता हैं।

यह Upwards Loan App RBI और NBCI द्वारा इसे अप्रूवल मिला हैं, इस अपवर्ड लोन ऐप को 22 मार्च 2017 को इसे “Upwards Private Company” द्वारा इसे लांच किया गया था। इस कंपनी की शुरुआत अभिषेक कुमार ने की थी, और इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित हैं।

Interest Rates and Charges

इस लोन पर ली जाने वाली ब्याज दरें और अन्य संबंधित शुल्क नीचे दिए गए हैं:

Interest Rate1.50%-2.50% per month
Processing FeeUp to 4% of the loan amount
Foreclosure Charges5% of the outstanding loan amount

also read : 👉 How to Earn Money From Home for Students : आज के समय स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाएं,आइये विस्तार से जाने {Best 2024}

Upwards App Documents Required

  • पहचान प्रमाण – आपके पैन कार्ड या आधार कार्ड की एक प्रति
  • पते का प्रमाण – निम्नलिखित में से किसी एक की एक प्रति आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस
  • आय प्रमाण – पिछले 3 महीनों के बैंक विवरण और वेतन पर्ची
  • फोटो आईडी – एक हाल की सेल्फी

Upwards Loan App Eligibility

  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक भी उम्र 21 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की महीने की आय 20 हजार रूपये होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके जॉब का सैलरी स्लिप यानि 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट।

How to Apply Upwards Loan App

अगर आप इस ऐप लोन की मदद से लोन लेना चाहते हैं, तो मैने आपको इसके लिए कुछ लोन को आवेदन करने के लिए स्टेप्स बताये हैं, जिन्हें फॉलो करके आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है –

  • आपको सबसे पहले इसे अपने Play Store या फिर इसकी Official Website पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • अब आपको इसमें अपने Gmail से अपवर्ड में लॉगिन कर लें।
  • जिसके बाद आपको इस Upward App में आपसे यह कुछ Permission के लिए Allow कराने को बोलेगा जैसे – लोकेशन और मैसेज आदि।
  • अब आपको यहाँ पर अपने मोबाइल नंबर को इंटर करने को बोलेगा, जिसमे आपको अपना Mobile Number Enter कर देना हैं।
  • जिसके बाद यह आपसे कुछ पर्सनल जानकारी मांगेगा उसे आपने फिल कर देनी हैं।
  • अब आपको यहाँ पर अपनी एक हाल की सेल्फ़ी को अपलोड कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपको इसमें अपनी KYC के लिए मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना हैं।

also read : 👉 Top 10 Banks For Home Loans in India 2024

 इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको Upwards App Team की ओर से 24 से 48 घंटे के अंदर सूचित कर दिया जाएगा कि  आपको लोन मिल पाएगा या नहीं अगर मिलेगा तो आपके बैंक में दिए गए अमाउंट ट्रान्सफर कर दिया जायेगा

Upwards Loan App Customer Care Number

मान लो अगर आपको लोन लेते वक्त कोई दिक्कत या परेशानी इस लोन ऐप से हो रही हैं, तो नीचे दिए गए कॉन्टेक्ट नंबर से आप संपर्क करके कोई भी जबाव पूछ सकते हैं।

  • Whatsap Number : 7039102888
  • Email Id : help@go-upwards.com

FAQ Upwards Loan App

Q. अपवर्ड ऐप में कितना लोन मिलेगा? 

Ans : अप अपवर्डऐप से आप 15000 से लेकर तीन लाख तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।

Q. अपवर्ड ऐप में कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

Ans : अपवर्डऐप से लोन लेने पर आपको कम से कम 6 महीने से और अधिकतम 2 वर्ष की रीपेमेंट पीरियड मिल जाती है।

Q. Upwards ऐप से लोन कितने दिन में अप्रूव होता हैं?

Ans : इस अपवर्ड ऐप लोन से लोन अप्रूव होने में अधिक से अधिक 24 से 48 घंटे का समय लग जाता हैं?

तो मेरे प्यारे भाईयों आज आप इस आर्टिकल (Upwards Loan App) में अच्छे से जान गए होंगे, कि आप अपवर्ड ऐप लोन से लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं। ऐसी और जानकारी पाने के लिए हमे जल्दी से फॉलो कर लें।

more about loan

आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇

RBI Approved Loan Apps | आरबीआई द्वारा रजिस्टर हैं, ये एप यहाँ से लें 5 लाख तक का लोन Best 2024

Types of Credit Card in India : भारत में क्रेडिट कार्ड के प्रकार क्या है? {Best 2024}

आपका बोहत-बोहत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Upwards Loan App) को लास्ट तक पढ़ लिया और इसकी जानकारी और लोगो को देने के लिए इसे शेयर भी कर दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!