Udyog Aadhar Loan in Hindi : उद्योग आधार से लोन कैसे लें? {Best 2024}

Share Now

Udyog Aadhar Loan

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Udyog Aadhar Loan Kaise Le) में बताये कि आप उद्योग आधार लोन कैसे ले सकते हैं, क्योंकि आये दिन लोगो को पैसो की जरूरत पड़ती रहती हैं, जिसके लिए वह लोग लोन लेने को भी तैयार हो जाते हैं। लेकिन वह यह भी सोचते हैं, कि उन्हें कम से कम समय में जल्दी से लोन मिल जाये और कोई डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता न पड़े।

तो आप में आपको उसी के आधार पर बताऊंगा कि आप कैसे Udyog Aadhar Loan ले सकते हैं, जिसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में पूरा शुरू से लेकर प्रोसेस बताने वाले हैं। जिससे आप बड़ी ही आसानी से बिना कोई दिक्कत के लोन ले सकते हैं, इसके साथ हम यह भी जानेंगे कि आपको यहाँ पर कौन-कौन से कागजात की आवश्यकता पड़ सकती हैं आइये जानते हैं।

बर्थडे पर msg भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें : 👉 best birthday

लोन की जानकारीUdyog Aadhar Loan
loan देने वाली companyUdyog Aadhar
Udyog Aadhar Loan लेने की उम्र21 साल से ऊपर
लोन के लिए जरुरी कागजातआधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ आदि
Udyog Aadhar Loan लेने के लिए इंटरेस्ट रेट7% से 19.45% हर साल तक
Loan लेने का तरीकाOffline
लोन कितना मिल सकता हैं10 लाख रूपये तक
इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से लोन लेंClick Here
ऐप के द्वारा लोन लेClick Here

also read : 👉 Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : सुकन्या समृद्धि योजना से चमक जाएगा बेटी का भविष्य Best 2024

Udyog Aadhar क्या हैं?

आपको जानकारी के लिए बता दे कि Udyog Aadhar एक 14 Digit का Registration Number होता हैं, जो कि New Small Business के तरफ से Register किया जाता हैं। यह Registretion Certificate MSME Department यीशु करता हैं, आपको बता दे कि Udyog Aadhar को पहले लोग MSME Certificate के नाम से भी जाना जाता था।

आप Udyog Aadhar के लिए Govt की Website के Through या फिर किसी Other Portel से भी आप इसे Register करा सकते हैं। जो कि Proprietorship Farm वालो के लिए यह एक Leagal Entiry Proof करने का एक तरीका होता हैं।

लेकिन अगर आप इस Udyog Aadhar से Loan लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए। क्योंकि इस Udyog Aadhar की शुरिआत साल 2015 में हुई थी, जो इसे MSME Registeration की प्रक्रिया को सरल बनाता हैं।

क्या है Udyog Aadhar Loan लेने के फायदें

तो आइये जल्दी से जान लेते हैं Udyog Aadhar से लोन लेने के क्या फायदे हो सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से है –

  • इस Udyog Aadhar से Loan लेने का सबसे अच्छा और बढ़िया फायदा यह है कि आप इस Loan को किसी भी Bank में Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप इस Basis पर एक Current Bank Account भी खुलवा सकते हैं।
  • यहाँ पर आप State और Central Govt की जो भी Scheme आती है, उसके लिए आप अपने Small Business के लिए Apply कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप IOS Certification और Treadmark और Paytent जैसी चीजो में भी आप Subsidy ले सकते हैं।

Udyog Aadhar Loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट

जब भी आप इस Udyog Aadhar लोन के लिए Apply करें तो उससे पहले आपको यहाँ पर कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है, जिन्हें आपको Submit करना होता हैं –

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • एंटरप्राइज डॉक्यूमेंट
  • और पासपोर्ट साइज की फ़ोटो

Udyog Aadhar से Loan लेने के लिए एलिगिबिलिटी

जब भी आप किसी बैंक, संस्था या एप से लोन लेते हैं, तो वहाँ पर आपकी योग्यता देखी जाती हैं, जो हमने नीचे आपको जानकारी दी हैं –

also read : 👉 How to Earn 1 Crore in a Year : एक साल में 1 करोड़ कैसे कमाएं? आइये जानें {Best 2024}

  • लोन लेने वाला व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उसकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने वाले का किसी भी बैंक में एक अकाउंट होना चाहिए।
  • इसके साथ ही भारत में रहने वाले किसी भी राज्य का नागरिक इस स्कीम का लाभ उठा सकता हैं।
  • इस लोन के लिए पुरुष या महिला दोनों ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस योजना को गांव और शहर दोनों लोग ही इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और इसका स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

Udyog Aadhar Number कैसे मिलेगा

  • इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट udyogaadhar.gov.in पर जाना होगा।
  • जिसमे आपको अपना आधार नंबर और नाम को फिल करके उसे सबमिट करे और OTP को Verify करे।
  • अब आपको इसके बाद अपने व्यवसाय की सारी जानकारी को फिल करना होगा।
  • फिर आपको जो जो डिटेल मांगे आपने सब भर देनी है।
  • ये सब फिल करने के बाद आपको फॉर्म को जमा कर देना है, जिसके कुछ ही दिन बाद आपको अपना Udyog Aadhar Number मिल जायेगा।

Udyog Aadhar से लोन कैसे मिलेगा?

  • आपको Udyog Aadhar Loan लेने के लिए सबसे पहले आपके पास Udyog Aadhar Number होना चाहिए।
  • जिसके द्वारा आपको सरकार बहुत ही कम ब्याज पर आपको लोन देती हैं।
  • लोन लेने के लिए आपके पास जरुरी कागजात होने चाहिए जैसे – पहचान पत्र, व्यवसाय रजिस्ट्रेशन संख्या, जीएसटी नंबर, बैंक की डिटेल आदि।
  • इन सब कागजात को आपने किसी भी बैंक में ले जाना है, वहाँ पर आपने लोन के लिए आवेदन पत्र को फिल करना हैं।
  • और साथ ही आपने अपने सारे कागजात को अटैच करना हैं।
  • फॉर्म भरकर और कागजात लगा कर बैंक में जमा कर देना है जिसके बाद आपके फॉर्म की वेरिफिकेशन होगी।
  • फिर आपको लोन राशि दे दी जायेगी।

Udyog Aadhar से Loan कितना मिल सकता हैं?

आपको जानकारी के लिए बता दे कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई Mudra Scheme जिसके द्वारा लोगो को 10 लाख रूपये तक की लोन राशि को प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद आपको वह पर बहुत कम ब्याज दर देनी होगी।

FAQ Udyog Aadhar Loan

Q. उद्योग आधार का चार्ज कितना है?

Ans : आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन नि: शुल्क है।

Q. उद्योग आधार के लिए कौन पात्र है?

Ans : आधार नंबर के अनुसार कोई भी व्यक्ति जोकि सूक्ष्म, लघु अथवा मध्यम उद्योग स्थापति करना चाहता है वह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय के उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन तरीके एमएसएमई के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

Q. MSME में कितना लोन मिलता है?

Ans : आरबीआई के दिशानिर्देशानुसार, बैंकों को बिना जमानत के 10 लाख रुपये तक का एमएसएमई लोन देने का आदेश दिया गया है।

तो दोस्तों आज आप इस आर्टिकल Udyog Aadhar Loan में समझ गए होंगे कि कैसे आप उद्योग आधार से लोन ले सकते हैं, इसके साथ आपसे कितना इंटरेस्ट रे लिया जायेगा यह भी आप जान गए हैं, इसके साथ ही अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी पॉइंट गलत लगे तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम उसे Update कर सकें।

more about loan

लोगों ने ये भी पढ़ी हैं : 👇

Interest Rates Small Savings Schemes : अब मिलेगा अधिक ब्याज, सरकार ने दिया नये साल का बड़ा तोहफा Latest 2024

PMEGP Loan Apply 2024 | भारत सरकार दे रही है बिजनेस के लिए 50 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन Best Loan 2024

PM Mudra Loan Application Form 2024 : पीएम मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म जाने इसके बारे में Best Scheme

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Udyog Aadhar Loan को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी किया।

1 thought on “Udyog Aadhar Loan in Hindi : उद्योग आधार से लोन कैसे लें? {Best 2024}”

Leave a Comment

error: Content is protected !!