Types Of Mutual Fund in Hindi 2024
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Types of Mutual Fund in Hindi) में बताये कि असल में म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते हैं, यह आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही सरल भाषा में जानेंगे, अगर आपको इसके फायदे और नुकसान के भी बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारी और भी इससे जुडी पोस्ट को पढ़ सकते हैं, जो आपके बहुत काम और इसके साथ ही आपकी काफी नॉलेज भी बढ़ेगी, तो चलिए अब ज्यादा देर न करते हुये इस आर्टिकल (Types of Mutual Fund in Hindi 2024) के तरफ बढ़ते है।
Table of Contents
Birthday पर किसी को क्या gift दें उसके विचार यहाँ से जाने : Best Birthday
म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते हैं? : Types of Mutual Fund Hindi
Types Of Mutual Fund in Hindi 2024 : तो मेरे प्यारे मित्रों आज हम आपको इस पोस्ट में यानी कि म्यूचुअल फंड कितने तरह के होते हैं, इसके बारे में आपको डिटेल के साथ बताने वाले हैं, और आप इसके साथ यह भी जानने कि ये Mutual Fund क्या होता हैं, आपको जानकारी के लिए बता दे कि जब से बैंक एफडी में इंटरेस्ट रेट कम हुई है, तब से ही काफी लोगो ने इस म्यूच्यूअल फंड में अपना पैसा निवेश करने को बेताब हैं, लेकिन अगर आप Mutual Fund में पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो आपको पहले ये जानना जरुरी होगा कि म्युचुअल फण्ड कितने प्रकार के होते हैं, और कौन सा म्युचुअल फंड किसके लिए होता हैं।
तो अब ज्यादा देर न करते हुए आपको में इस आर्टिकल के द्वारा म्युचुअल फंड के बारे में आपको बताते हैं, तो म्युचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं, यह जानने के लिए आपको इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा, जिसके बाद आप Types Of Mutual Fund in Hindi 2024 के बारे में काफी कुछ जान जायेंगे।
म्युचुअल फंड क्या हैं? : Mutual Fund Kya Hai in Hindi
आपको बता दे कि म्युचूअल फंड एक ऐसी व्यवस्थित निवेश प्रक्रिया है, जिसके द्वारा अलग-अलग निवेशकों से पैसा लिया जाता हैं, जिसके साथ ही उनके प्राप्त हुए उस पैसे को वह लोग Stock, Bond, Gold और भी कई सरकारी Funds में निवेश कर देते हैं, लेकिन आपको बता दे कि ये लोग निवेशकों से आपका पैसा लेकर फिर उसे यह लोग अलग-2 स्टॉक्स, बॉन्ड्स, गोल्ड और कई सरकारी जगहों पर ये सिक्योरिटी में पैसा निवेश करने के इस काम को एक फण्ड मैनेजर किया करता हैं।
Also Read : SIP Ke Nuksan Hindi | एसआईपी के नुकसान Full Detail हिन्दी में Best 2024
आपको थोडी और इसकी जरुरी बात बताते हैं, कि इस Mutual Fund में ज्यादातर ऐसे निवेशक इसमें आकर अपना पैसा निवेश करते हैं, जिनकों Share market से जुडी कोई भी जानकारी ही होती हैं, या मान लो उन्हें उसमे निवेश करने का कोई अनुभव भी नही होता होगा, तो हम आपको इस आर्टिकल में बताये कि म्युचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं? : यानी कि Types of Mutual Fund Hindi.
Types of Mutual Fund in Hindi
आपको बता दे कि म्युचुअल फंड कई तरह के होते हैं, लेकिन पहले हम इसके कुछ मुख्य प्रकार को देखेंगे जिन्हें हम आपको आज विस्तार से समझायेंगे –
Asset Class के आधार पर Mutual Fund के तीन प्रकार वो कौन से हैं?
आपको बताये कि इस तरह के म्युचुअल फंड में पैसा एक से अधिक Asset में लगाया जाता हैं, यूह समझ लो कि आप अगर म्युचुअल फंड में कितना पैसा लगाते हैं, लेकिन वहाँ पर फण्ड मैनेजर फिर उसे विभिन्न जगहों पर वह Invest करता हैं, लेकिन उनकी इस रिचर्स के आधार पर Assets के अनुसार पर ही म्युचुअल फंड के और भी कई प्रकार है, जिन्हें हमने आपको नीचे जानकारी दी हैं, तो आइये इस आर्टिकल (Types Of Mutual Fund in Hindi 2024) के माध्यम से जानें।
- Enuity Mutual Fund (इक्विटी म्युचुअल फंड)
- Debt Mutual Fund (डेट म्युचुअल फंड)
- Hybrid Mutual Fund (हाइब्रिड म्युचुअल फंड)
Enuity Mutual Fund (इक्विटी म्युचुअल फंड)
इस इक्विटी में निवेश करने वाले Mutual Fund को इक्विटी म्युचुअल फंड कहते हैं, जो कि सारा पैसा Share Market में लगाया जाता हैं, यह भी कई तरह के म्युचुअल फंड होते हैं –
Fund Name | Small Cap fund | Mid Cap fund | Large Cap fund | Sector Fund |
Diversify Equity Fund | X | X | X | X |
Dividend Yield Scheme | X | |||
Equity Linked Saving Scheme | X | |||
(ELSS) Scheme | ||||
Thematic Fund | X |
Note : ऊपर X को इंगित करता हैं, जो कि संबंधित फण्ड उस श्रेणी में उपलब्ध हैं।
1. लार्ज कैप फंड (Large Cap Fund)
इस तरह के फंड में बड़ी-2 कंपनियों में पैसा लगाया जाता हैं, जिनकी market में काफी अच्छी प्रतिष्ठा होती हैं, और वह वर्तमान और इसके भविष्य में विकास की भी संभावनाऐं हैं, लेकिन यहाँ पर रिटर्न कम हैं, लेकिन यह निरंतरता के लिए यह बहुत ही अच्छा हैं, लेकिन यह फण्ड उनके लिए बहुत ही अच्छा हैं, जो कि कम जोखिम वाले Fund में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं।
2. मिड कैप फंड (Mid Cap Fund)
यह ऐसे फंड होते हैं जिन्हें कोई Company अपने ही व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए निवेशको से पैसे के रूप में लेती हैं, जिसके लिए या मिड कैप फंड कहलाते है, जिसके लिए इसमें निवेश करने से लार्ज फंड से इसमें ज्यादा रिटर्न भी मिलता हैं।
3. स्मॉल कैप फंड (Small Cap Fund)
इस स्मॉल कैप फंड में निवेश की सुविधा उन सभी कंपनियों के द्वारा दी जाती हैं, जो कि हाल ही में Market को अपनी पहचान बना रहे हैं, और साथ ही वह जो अपने कारोबार को आगे ले जाना चाहते हैं, और इस स्मॉल कैप फंड में जो निवेश करता है उसका ज्यादा रिटर्न भी मिलता हैं, इसके साथ यह जोखिम भी ज्यादा होता हैं।
4. मल्टी कैप फंड (Multi Cap Fund)
यह सबसे लोकप्रिय श्रेणी है क्योंकि इसके तहत किसी एक फंड में निवेश करने के बजाय विभिन्न श्रेणियों के फंडों में पैसा लगाया जाता है।
5. फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Fund)
आपको बता दे कि यह फण्ड खुद का चयन करता हैं, और इसकी इस इक्विटी और इस इक्विटी ओरिएंटेड फंड का लगभग 65% हिस्सा खुद ही रखता है, जो कि बेशक, फंड मैनेजर को खुद लार्ज कैप, मिड कैप और साथ ही स्मॉल कैप फंड में भी यह निवेश करता है।
Debt Mutual Fund (डेट म्युचुअल फंड)
आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह आमतौर पर यह ऐसे फंड होते हैं, जिनमें निवेशकों को एक निश्चित समय के बाद रिटर्न के रूप में इसे एक निश्चित राशि को प्राप्त होती हैं, जो कि डेट म्युचुअल फंड के द्वारा ही इसमें पैसा कमर्शियल पेपर, ट्रेजरी बिल, कॉरपोरेट बॉन्ड और कई अन्य मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाता है। लेकिन कंपनी/निवेशकों से जो सरकारी लोन निधियों में अपना पैसा निवेश करके को पैसा उधर लेता हैं, और फिर बाद में उस पैसे को एक निश्चित इंटरेस्ट रेट पर उसे फिर वापस कर देती है।
Also Read : Old Coin Price | जाने अपने पुराने सिक्कों की असली कीमत Best 2024
इस डेट म्युचुअल फंड को भी आगे तीन भागों में बांटा गया हैं –
- Gilt Fund
- Junk Bond Scheme
- Fixed Maturity Plans
1. Gilt Fund
इन फंडों के अंतर्गत निवेशकों का पैसा केवल सरकारी प्रतिभूतियों में लगाया जाता है, जिससे इस प्रकार के फंड में जोखिम की मात्रा नगण्य होती है। गिल्ट फंड, शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों उपलब्ध हैं।
2. Junk Bond Scheme
इस तरह के फंड में कॉरपोरेट बॉन्ड में पैसा लगाया जाता है और यहां जोखिम भी ज्यादा होता है। हालांकि, ज्यादा रिस्क के चलते रिटर्न भी गिल्ड फंड से ज्यादा होता है।
3. Fixed Maturity Plans
इस फिक्स्ड डिपॉज़िट जिसे हम लोग Bank FD मान लेते हैं, क्योकि इसमें जोखिम की संभावना बहुत ही कम होती हैं, जिसके लिए इसमें रिस्क कम होने के साथ ही इसमें रिटर्न भी कम ही मिलता हैं, और इस मैच्योरिटी के टाइम जैसे कि 3 साल या 5 साल आदि के साथ यह आता हैं, जिसके लिए यह फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान के तहत सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट, कमर्शियल पेपर, कॉरपोरेट बॉन्ड आदि में निवेश किया जाता है।
Hybrid Mutual Fund (हाइब्रिड म्युचुअल फंड)
यहाँ ऐसे कई तरह के म्युचुअल फंड (Types Of Mutual Fund in Hindi 2024) होते हैं, जो कि एक More Class में निवेश करते हैं, और यह म्युचुअल फंड जो कि आपके पैसे को ही इक्विटी और डेट में निवेश करती हैं, जिसके लिए इस फिक्स्ड म्युचुअल फंड को ही हाइब्रिड फंड कहा जाता हैं।
हाइब्रिड फंड भी तीन प्रकार के होते हैं –
- एमआईपी-मासिक आय योजना (MIP-Monthly Income Plan)
- बैलेंस्ड फंड (balanced fund)
- आर्बिट्रेज फंड (arbitrage fund)
1. मासिक आय योजना (Monthly Income Plan)
आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस Fund में लोग ज्यादा से ज्यादा निवेश 60% से 90% Debt में और बाकी के Share Market में निवेश किया जाता हैं, जिसके लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा निवेश Dept Insument में होता हैं, जिसके लिए इस Fund काफी ज्यादा सुरक्षित होता हैं, इसमें आपके मंथली इनकम प्लान के साथ-2 यह Share Market Investment से भी यह अच्छा रिटर्न देता हैं।
2. बैलेंस्ड फंड (Balanced Fund)
ये भी इसी प्रकार के म्यूच्यूअल फण्ड में 50%-50% के अनुपात में डेब्ट और इक्विटी में पैसा लगाया जाता है। जिसके चलते आपका प्रॉफिट और रिस्क भी 50-50 होता है।
3. आर्बिट्रेज फण्ड (Arbitrage Fund)
इस अर्बिट्रेज फंड का उपयोग हमेशा बदलते Market में निवेश के लिए किया जाता हैं, जो कि यह बहुत ही ज्यादा जोखिम भरा होता हैं, इसमें कम से कम 65% से भी ज्यादा Share में निवेश किया जाता हैं, जिसके लिए निवेश में किया गया पैसा सुरक्षित रहता हैं, लेकिन इसमें रिटर्न उसी तरह कम मिलता हैं।
सारांश – म्युचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं? : Types of Mutual Fund in Hindi
आप यहाँ म्युचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं? ये जानने के लिए हमारे इस पोस्ट में आये हैं, जिसके द्वारा हमने आपको इस आर्टिकल में काफी सरल भाषा में आपको Types of Mutual Fund in Hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी लगभग मिल गयी होगी, क्योंकि हमने इस आर्टिकल Types of Mutual Fund in Hindi के बारे में समझाया और साथ ही हमने इससे रिलेटिड छोटे-2 सवालो के जबाव भी दिए हैं।
FAQ Types of Mutual Fund in Hindi 2024
Q. म्यूचुअल फंड के 4 प्रकार क्या हैं?
Ans : अधिकांश म्यूचुअल फंड चार मुख्य श्रेणियों में से एक में आते हैं – मनी मार्केट फंड, बॉन्ड फंड, स्टॉक फंड और टारगेट डेट फंड।
Q. 2023 में भारत में सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड कौन सा है?
Ans : आदित्य बिड़ला सन लाइफ प्योर वैल्यू फंड है जिसने 42.36 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया। जेएम वैल्यू फंड ने 46.62 प्रतिशत और एक्सिस वैल्यू फंड ने 38.65 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
Q. भारत में नंबर 1 रैंक वाला म्यूचुअल फंड कौन सा है?
Ans : सीआर ब्लूचिप इक्विटी फंड (जी) योजना: सीआर ब्लूचिप इक्विटी फंड (जी) ।
तो में अपने बस यही उम्मीद करता हूँ, कि आपको हमारा यह आर्टिकल म्युचुअल फंड इन हिंदी (Types of Mutual Fund in Hindi 2024) जरूर पसंद आया होगा, तो प्लीज आप इस जानकारी को अपने और भी साथियों के साथ शेयर करें, अगर आपको इसमें कोई पॉइंट गलत लगे तो हमे Comment करके जरूर भेजें, जिससे कि हम उसको Update कर सकें।
More About mutual fund
आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं :
SIP Kya Hai ? : SIP कैसे काम करती हैं Best 2024
Home Credit App Se Loan Kaise Le | होम क्रेडिट ऐप से ऐसे लें 5 मिनट मैं पर्सनल लोन Best 2024
What is Mutual Fund in Hindi : म्युचुअल फण्ड के बारे मे हिन्दी मे जाने Best 2024
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Types of Mutual Fund in Hindi 2024) को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ इसे Share किया।
8 thoughts on “Types of Mutual Fund in Hindi 2024 : म्यूचुअल फंड के प्रकार अब में हिंदी जानें Best”