Top 10 Banks For Home Loans in India 2024

Share Now

Top 10 Banks For Home Loans in India

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Top 10 Banks For Home Loans in India) में बताने वाले हैं, कि जो सबसे अच्छा होम लोन कौन सी बैंक दे रही हैं। जिनके बारे में आज आपको डिटेल में बताने वाला हूँ, तो अब ज्यादा देर ना करते हुए हम अपने आर्टिकल की और बढ़ते हैं।

वैसे आज के समय में हर कोई खुद का मकान मालिक बनना चाहते हैं, लेकिन पैसों कि वजह से कुछ लोगों का यह सपना, सपना ही रह जाता हैं। बहुत से लोगो के पास खुद की जमीन भी होती हैं, फिर भी वह लोग किराये के मकान में रहते हैं। क्योंकि उनके पास घर को बनवाने के लिए इतने पैसे नही होते कि वह एक अपने सपने का घर बनवा सकें।

तो आज में आपके उसी सवाल को दूर करने के लिए आज आपको Top 10 Banks For Home Loans in India के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप Home Loan लेकर अपने लिए एक सपनों का घर बनवा सकते हैं। इसमें आपको यह भी बताऊंगा कि आपको इन बैंको से कितना पर्सेंट का ब्याज रेट देना होगा, और कितना लोन अकॉउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी के बारे में यहाँ से जानें : 👉 crypto pack

List of Top 10 Banks For Home Loans in India 2024

तो आइये जल्दी से जान ले आप उन टॉप बैंक के बारे में जिनसे आप घर बनवाने के लिए कम ब्याज के साथ होम लोन ले सकते हैं –

Top 10 Banks For Home Loans in India
Bank NameInterest RatesLoan Amount
HDFC Bank 8.60% से 9.50% तक10 करोड़ रूपये तक
ICICI Bank8.40% से 9.45% तक10 करोड़ रूपये तक
PNB Bank8.25% से 11.20% तक1 करोड़ रूपये तक
Aditya Birla8.00% से 13.00% तकसंपत्ति के मूल्य का 70% से लेकर 90%
Bajaj Housing Finance7.70% से 14.00% तक5 करोड़ रूपये तक
SBI Bank8.05% से 8.55% तक20 करोड़ रूपये तक
Axis Bank7.60% से 8.05% तक5 करोड़ रूपये तक
Bank of Baroda7.45% से 8.80% तक 10 करोड़ रूपये तक
LIC Housing Finance8.00% से 9.25% तक15 करोड़ रूपये तक
Citi Bank 6.50% से 7.40% तक10 करोड़ रूपये तक

Top 10 Banks For Home Loans in India Review

HDFC Bank Home Loan

अगर आप अपना घर बनावने के लिए इस HDFC Bank से Home Loan लेते हैं, तो यह आपको हर साल 8.60% के अनुसार इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको यह किफायती इंटरेस्ट रेट के साथ यह Home Loan प्रदान किया करता हैं।

also read : 👉 How to Earn 1 Crore in a Year : एक साल में 1 करोड़ कैसे कमाएं? आइये जानें {Best 2024}

आपको HDFC Bank Home Loan से 1 लाख रूपये से लेकर यह आपको 10 करोड़ रूपये तक लोन प्रदान कराता हैं, इसके साथ ही यह आपको 30 साल तक लोन को चुकाने के लिए समय भी देता हैं।

ICICI Bank Home Loan

आज के समय में अपना घर हर कोई चाहता हैं, लेकिन अगर आप इस बैंक से होम लोन को प्राप्त करते है, तो यह आपको हर साल 8.75% का इंटरेस्ट रेट्स चार्ज करता हैं, इसके साथ ही इसमें प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर यह उपलब्ध कराता हैं।

अगर आप चाहे तो PMAY के तहत आते है, तो आप इसका भी यहाँ पर लाभ उठा सकते हैं, इससे आप 10 करोड़ रूपये तक का लोन 30 साल के लिए प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ पर आप जितने अमाउंट के लिए एलिजिबल होंगे उतना लोन आपको तुरन्त दे दिया जायेगा।

PNB Bank Home Loan

मान लो अगर आप इस बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं, तो यह आपको ज्यादा से ज्याद लोन अमाउंट 1 करोड़ रूपये तक प्रदान करता हैं, जिसके लिए आपको इसमें लोन चुकाने के लिए 30 साल का टाइम भी देता हैं।

इसके साथ ही आपको यहाँ से लोन लेंने के लिए 7.75% तक इंटरेस्ट रेट हर साल के हिसाब से लिया जायेगा, इसके साथ ही इसकी किफायती दरों पर आपको कई तरह के होम लोन की स्कीम भीं यह बैंक प्रदान करता हैं।

Aditya Birla Home Loan

आप चाहे तो Aditya Birla Housing Finance से आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए यह आपको इंटरेस्ट रेट्स 9.00% से लेकर 12.50% तक आपको हर साल के लिए लिया जा सकता हैं।

आप इस संस्था के तहत अपनी संपत्ति के मूल्य का 70% से लेकर 90% तक यह आपको लोन अमाउंट तक दे सकता हैं, इसके साथ ही आपको यह लोन को वापस करने के लिए यह 30 साल का समय भी प्रदान करता हैं। इसके साथ ही यह आपकी फ्लोटिंग दर वाले Home Loan के लिए कोई भी आपसे पूर्व भुगतान दंड नही हैं।

Bajaj Housing Finance Home Loan

आप यह से लोन लेने के लिए यह आपसे इंटरेस्ट रेट 7.70% से लेकर 14% तक की आकर्षक इंटरेस्ट रेट पर आपको होम लोन दिया जाता है। जिसके साथ ही आपको इसमें प्रोसेसिंग फ़ीस के साथ ही इसमें GST भी लगेगा जो आपको आपके ही लोन अमाउंट का 1% तक लिया जा सकता हैं।

SBI Bank Home Loan

भारत में सबसे अच्छा होम लोन देने के लिए SBI Home Loan सबसे अच्छा लोगो के लिए बैंक माना जाता हैं, क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन की इंटरेस्ट रेट्स जो कि 8.55% से हर साल शुरू होती हैं।

इसके साथ ही आपको यह लोन को चुकाने के लिए 30 साल का टाइम भी देता है जहा से आप 20 करोड़ रूपये तक का लोन पा सकते है, अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल है तो। इसके साथ ही यह बैंक महिलाओं के लिए 0.05% की इंटरेस्ट की कटौती के लिए पात्र होती हैं।

Axis Bank Home Loan

आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह बैंक होम लोन देने के लिए सबसे अच्छी बैंक मानी जाती हैं। क्योंकि इसमें आपसे जो इंटरेस्ट रेट लगता है, वह 6.90% से लेकर 12% तक आपसे हर साल के हिसाब से लग सकता हैं।

एक्सिस बैंक आपको होम लोन के लिए 5 करोड़ रूपये तक का लोन प्रदान करता है, अगर आप इसके लिए पात्र है तो इसके साथ ही यह आपको लोन को वापस करने के लिए 20 साल से 30 साल तक का समय देता हैं।

Bank of Baroda Home Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन की दरें भारत में सबसे अच्छी होम लोन दरों में से एक हैं, जो 7.95% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं, जिसके साथ ही आपको बैंक फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट वाले होम लोन के लिए किसी भी तरह का कोई पूर्व भुगतान का जुर्माना नही लगाते हैं।

यह बैंक आपको होम लोन अमाउंट लोन 10 करोड़ रूपये तक प्रदान कराती है, अगर आप इस लोन के लिए एलिजिबल है तो यह बैंक आपको तुरन्त ही लोन प्रदान करती हैं, और लोन को वापस करने के लिए यह आपको 30 साल का समय भी प्रदान किया करती हैं।

LIC Housing Finance Home Loan

मान लो अगर आप इस संस्था से Home Loan लेना चाहती हैं, तो यह आपको लोन के लिए Option देता हैं, जिसमे आपको यह 1 लाख रूपये से लेकर 15 करोड़ रूपये तक प्रदान कर सकता हैं।

इसके साथ ही यह आपसे इंटरेस्ट रेट्स 6.90% आपसे हर साल के हिसाब से ब्याज लगायेगा, इसके साथ ही यह आपसे प्रोसेसिंग फ़ीस लोन अमाउंट का 0.5% और साथ ही GST भी चार्ज करेगा।

Citi Bank Home Loan

यह सिटी बैंक आपको होम लोन लेने पर यह आपको 10 करोड़ रूपये तक का होम लोन प्रदान करता हैं, जिसके साथ ही आप इस लोन को चुकाने के लिए यह आपको 25 साल का लंबा समय भी देता हैं। जो आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता हैं।

अगर आपने इस बैंक से लोन लिया है, तो यह उस लोन अमाउंट पर 6.50% तक इंटरेस्ट रेट्स हर साल के हिसाब से वसूल करता हैं। इसके अलावा, आप सिटीबैंक के होम फाइनेंसिंग कार्यक्रमों के माध्यम से संपत्ति की कुल लागत का 80% फाइनेंसिंग प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ Top 10 Banks For Home Loans in India

Q. होम लोन के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?

Ans : सस्ते होम लोन देने वालों में एचडीएफसी बैंक सबसे ऊपर है।

Q. कौन सा बैंक मकान की रजिस्ट्री पर लोन देता है?

Ans : मकान की रजिस्ट्री पर हर सरकारी और प्राइवेट बैंक लोन देता है

Q. कौन सा बैंक सबसे कम होम लोन रेट देता है?

Ans : बैंक ऑफ इंडिया 8.30% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली सबसे कम होम लोन ब्याज दर प्रदान करता है।

दोस्तों आज आप इस आर्टिकल (Top 10 Banks For Home Loans in India) में अच्छे से समझ गए होंगे, कि किस बैंक में कितना लोन अमाउंट और कितना इंटरेस्ट रेट लिया जा रहा अपने आप अपने अनुसार किसी से भी Home Loan Apply कर सकते हैं। ऐसी जानकारी पाने के लिए जल्दी से हमे फॉलो करें।

more about loan

आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇

What Is The EMI For 20 Lakhs Home Loan | 20 लाख होम लोन की ईएमआई क्या है Best 2024

PNB Home Loan In Hindi? | पीएनबी बैंक से होम लोन कैसे लें? Best 2024

आपका बोहत बोहत धन्यवाद जो आपने इस पोस्ट (Top 10 Banks For Home Loans in India) को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे अपने लोगों के साथ शेयर भी कर दिया।

error: Content is protected !!