Share Market Tips In Hindi : शेयर बाजार की टिप्स अब हिंदी में, जल्दी से जान लीजिए {Latest 2024}

Share Now

Share Market Tips In Hindi

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Share Market Tips In Hindi) में बताये कि अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं, तो आपको किन बातों का विशेष ध्यान रखना होता हैं, जिसके लिए आज में आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही शेयर बाजार की टिप्स एंड ट्रिक इन हिंदी के बारे में बताने वाला हूँ, यह जानकारी आपके बहुत ही काम आने वाली हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दे कि Share Market एक ऐसी जगह हैं, जिसकी सहायता से आप अपने ही पैसो को विभिन्न Companies में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत सी Company List होती हैं, जिनमे आप अपना पैसा Invest करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

इंडिया के Share Market में दो ऐसे प्रसिद्ध Exchange हैं, जहाँ पर Comapny के Share को List किया जाता हैं और इन Listed Company के Share को खरीदने और बेचने के लिए लिस्टेड किया जाता है, तो आइये जाने Share Market Tips In Hindi के बारे में।

तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Share Market Tips In Hindi) के बारे में आपको पूरा विस्तार से बनाते वाले हैं, जिसके लिए आज आप Share Market को काफी अच्छे से समझने में यह पोस्ट आपके काफी मदद करने वाली हज जिसके आप काफी लाभ कमा सकते हैं।

आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातो के अंसार भी बताऊंगा जो एक निवेशक को वह ध्यान में रहनी चाहिए, आपको कैसे इन्वेस्टमेंट करना है? कैसे आप इसमें ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, इन सब के जबाव आपको इस (Share Market Tips In Hindi) में बताने वाला हूँ।

Birthday पर Cake के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : 👉 best birthday

शेयर बाजार टिप्स इन हिंदी (Share Market Tips In Hindi)

Share Market Tips In Hindi : आपको जानकारी के लिए बता दे कि स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार या फिर इक्विटी मार्केट इन तीनों का मतलब भी एक ही है, लेकिन आप यहाँ पर अपने पैसो को किसी भी Listed Company में Invest कर सकते हैं। क्योंकि जब आप किसी भी Company में अगर अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको उसमे कुछ % का मालिकाना हक़ मिल जाता हैं।

लेकिन इसी वजह से जब एक Company अच्छा Perfoam करती हैं, तो उस कंपनी के शेयर के प्राइस बढ़ने लगते हैं, जिसके साथ-साथ आपके शेयर के प्राइस भी बढ़ जाता हैं। लेकिन यही अगर Company के शेयर प्राइस नीचे गिर जाये तो ऐसी स्थिति में आपके शेयर के प्राइस नीचे गिर जाते हैं।

तो आज में आपको इसलिए ही अपने इस आर्टिकल (Share Market Tips In Hindi) में बताने वाला हूँ, कि कैसे आप एक अच्छी Company के Share ख़रीदे जिसके बाद आपको उसमे नुक्सान होने की संभावना बहुत कम होंती हैं।

also read : 👉 What is Mutual Fund in Hindi : म्युचुअल फण्ड के बारे मे हिन्दी मे जाने Best 2024

आपको बता दे कि कई निवेशक ज्यादातर बिना Company के काम को और बिना उसके भविष्य को देखें बिना ही वह उसमे निवेश कर देते हैं, लेकिन यह एक गलत तरीका हैं। क्योंकि आपको निवेश करने से पहले Company के बारे में अच्छे से जाँच पड़ताल करें।

आप हमेशा अपने पैसो को Divide करके ही उसे निवेश करना चाहिए जैसे कि – मान लो अगर आपके पास 100 रूपये हैं, तो आप 10 Share में 10 रूपये करके निवेश कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से आपको नुक्सान होने की संभावना बहुत कम हो जाती है, और आप साथ ही आप अलग-2 जगहों पर Investment करके शेयर मार्केट में मुनाफा भी कमा सकते हैं, आपको इन Share Market Tips In Hindi से कुछ तो समझ रहे होंगे।

मान लो अगर आप Reserach करके कोई Equity/Share को लेते हैं, तो आप उस शेयर को अधिक समय तक वह अपने Portfolio में Hold कर पाएंगे क्योंकि इसमें यह आपका फायदा यह होता हैं। कि आपको कम  Price में Share खरीदने का मौका मिलता है, और फिर आप अपने वास्तविक मूल्य (Actual Price) को कम कर सकते हैं।

Share Market

इस तरह के निवेश को SIP (Systematic Investment Plan) कहा जाता हैं, और इस Share Market में SIP करना बहुत अच्छा ऑप्शन भी माना जाता हैं, तो अब आप समझ रहे होंगे इस Share Market Tips In Hindi

शेयर कब ख़रीदें और कब बेचे? (When to Buy and Sell Shares?)

आपको यह तो पता ही होगा कि ज्यादातर निवेशक Share को खरीद तो लेते हैं, लेकिन जब Share के Price गिरने लगते हैं, तो लोग यह समझ कर बेच देते हैं कि कही ये और नीचे ना गिर जाये और यही आपका बहुत ही गलत तरीका होता हैं, आपको ऐसा कतई नही करना चाहिए।

अगर यही आपने खुद से Research करके Share को ख़रीदा हैं, तो आपको Market से घबराना बिलकुल भी नही हैं, क्योंकि जब भी मार्केट नीचे आता हैं, तो आपको उस समय आप एवरेज कर सकते हैं, और इसमें बताई गई जानकारी Share Market Tips In Hindi को समझना हैं।

आपको मैंने जैसा कि एक उदहारण में बताया हैं –

आपने कई बार तो ऐसा भी किया होगा कि आपने कोई एक अच्छे Company के Share अगर खरीद लिए हैं, और फिर आप उसे 3 से 4 महीने में ही बेच देते हैं। क्योंकि आप यह देखते है कि उसने आपको 3 से 4 महीने में कोई Return ही नही दिया हैं।

also read : 👉 Types of Mutual Fund in Hindi 2024 : म्यूचुअल फंड के प्रकार अब में हिंदी जानें Best

आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह तरीका भी आपका गलत ही हैं, क्योंकि कोई भी Share एक Fixed Pattern में कतई नही बढ़ते हैं। लेकिन उन Share को आप देखेंगे कि वह अचानक से एक ही महीने में वह 50% से 60 बढ़ जाते हैं।

Share Market graf chart

आप ऊपर उस फ़ोटो में साफ़-साफ़ देख सकते हैं, कि टाटा मोटर्स का Price 3 महीने में केवल साइडवेज़ में ही Trade कर यह था और फिर वह अचानक से ही वो 3 महीने में लगभग 30% से भी अधिक का Return दे दिया होता हैं। क्योंकि ऐसे और भी बहुत से Share हैं, जो हमेशा इसी तरह से ही बढ़ते हैं।

जैसे कि – HDFC Bank, TATA Elxi LTD etc.

दोस्तों अगर आप इस Share Market Tips in Hindi में बताये गए तरीके को अपना कर भविष्य में इसे प्रयोग कर सकते हैं, क्योंकि उसके बाद आप कभी भी नुकसान में नही रहेंगे।

आपको बता दे कि Market में कमाई के लिए ट्रेडिंग भी की जाती हैं, जिससे कि आपको सपोर्ट और रेजिस्टेंस को भी सही से समझाना होगा, क्योंकि इस Market में कभी भी अचानक से ऊपर से नीचे नही जाता हैं। क्योंकि यह बीच में ऊपर-नीचे हमेशा होते रहते हैं, जहा से आप Trading करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

2024 में कौन सा शेयर खरीदें? (Which Stock to Buy in 2024)

तो आइये इस आर्टिकल Share Market Tips In Hindi के द्वारा समझें, अगर आपको मालूम हो तो आप जानते होंगे कि 2023 के Budget में सरकार ने Capital Expenditure को बढ़ा कर उसे 33% कर दिया हैं, जिसका मतलब यही होता हैं कि इस साल Goverment Infrastructure, Education, Machinery, Equipment जैसे Sector पर अधिक खर्च करने वाली वह भी 33% ज्यादा हैं।

मेरे प्यारे दोस्तों आपको इन्वेस्टमेंट बहुत ही ज्यादा सोच समझकर और साथ ही रिसर्च करके करना चाहिए, क्योंकि आपको इन्वेस्टमेंट करने से पहले ही आपको यह समझना बहुत ही ज्यादा आपके लिए जरुरी हो जाता हैं। कि जो आने वाला भविष्य है वह किस Sector का होने वाला हैं, और साथ ही वह कौन से Sector वाले Share अपने आने वाले Future में Grow करेगें।

यही पर अगर आप ये समझ जाते हैं तो आप भविष्य में बहुत लाभ उठा सकते हैं, तो अब में आपको कुछ ऐसे ही Sector के बारे में बताने वाला हूँ, जो भविष्य में काफी Grow कर सकते हैं तो आइये जाने उन्हें –

Share company

also read : 👉 SIP Kya Hai ? : SIP कैसे काम करती हैं Best 2024

आपको जानकारी के लिए बता दे कि 2022 में Rail Budget 1.4 लाख करोड़ था वही फिर यह 2023 में बढ़कर 2.4 लाख करोड़ कर दिया गया, और फिर इस सरकार ने कई Vande Bharat Train Launch की है और Station Monegnize भी कर दे तो यह Railway में भी ज्यादा Amount में Investment किया जायेगा, क्योंकि इससे Releted Share के ऊपर भी ध्यान आप दे सकते हैं।

जैसे कि – Railtel, IRCTC, Indian Railway Finance Corporation.

भविष्य में कौन सा शेयर बढेगा? (Which Stock Will Grow in Future)

आपको बता दे कि Future में Technology वाले Share अधिक बढ़ेगें ( जैसे कि – Artificial Intelligence, Blockchain, Cement Sector) इन्ही से जुडी शेयर की जानकारी आपको ऊपर इस आर्टिकल (Share Market Tips in Hindi) में बताया हैं।

शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए? (What to Look for Before Buying Share)

Share Market Tips In Hindi : अगर आप Share से जुडी छोटी अवधि वाले अगर आप Share खरीदना चाहते है, तो आपको उस समय Share के साथ आपको हमेशा Update News पर आपको नजर रखनी होगी। क्योंकि अगर आप शेयर से जुडी कोई भी गलत या फिर सही खबर है तो फिर Share का इनाम ऊपर नीचे होता रहता हैं।

लेकिन अगर मान लो आपके पास समय अगर ज्यादा है, तो आप कोई भी Sharing मानक हैं, तो इसके लिए इसमें फंडमेंटल के लिए उसे एनालिसिस कंपनी का बिज़नेस मॉडल और उसे बिजनेस का फ्यूचर क्या हो सकता हैं। जिसके लिए आपको इसकी Company के Future में उसका Perform Stock डालती हैं।

मान लो जैसे आपने किसी एक पाइप बनाए वाली Company में आपने इंसवेस्ट किया है, तो वहाँ पर आपको लॉस होने के चांसेस बहुत ही कम होते हैं। क्योंकि आपको तो पता होना चाहिए कि पूरी दुनिया ही प्लास्टिक पर बैन लगाया जा रहा हैं, जिसके लिए आपको यहाँ पर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही हैं। वही अगर आप Artificial Inteligence में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं, अब समझ आ रहा होगा इन Share Market Tips In Hindi को पढ़ कर।

also read : 👉 Best Mutual Fund to Invest Now : अभी निवेश करने के लिए सर्वोत्तम म्युचुअल फंड {Latest 2024}

लंबी अवधि और ट्रेडिंग में क्या अंतर हैं?

व्यापार

Trading में हम Share का Short Term के लिए Hold करते हैं, जैसे कि 1 मिनट के लिए, या 1 घंटे के लिए या फिर 1 दिन के लिए या आप 1 महीने के लिए लेकिन Trading में हम केवल प्राइस की Movment को देखते हैं। मान लो जैसे प्राइस बढ़ती है हम जसे वैसे ही बेच देते हैं, जिससे हम Risk और Reward सबसे अधिक होता हैं।

लंबी अवधि का इन्वेस्ट

Long Term हम shares को लंबे समय के लिए hold करते है. लॉग टर्म इनवेस्टमेंट में लंबे समय पर प्रॉफ़िट ले पते है और इसमें Risk भी कम राहत है।Investment में पैसा ज्यादा समय पर बनता है.

किसी Company का Share कब बढ़ता है?

Share Market Tips In Hindi : मान लो किसी Company में अगर अधिक Buy और Sell होने लगे तो जब Buyers के अनुपात से Sellers की अनुपात अगर अधिक हो तो उस समय आपके कैमर में गिरावट देखने को मिलती हैं। लेकिन वही जब Sellers के अनुपात में अगर अधिक हो तो उस समय आपकी कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें?

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको यहाँ पर Technical Analysis करना आपको जरूर आना चाहिए क्योंकि इसमें वही लोग अच्छा Profit कमा पाते हैं, जिनको इसके बारे में अच्छी जानकारी होना चाहिए।

यहाँ पर आपको Chart पढ़ना आना चाहिए, इसके साथ ही आपको Support क्या होता हैं? क्योंकि इसमें Resistance क्या होता हैं? क्योंकि यह Breakout क्या होता हैं? जिसके लिए आपको इन सब की नॉलेज अच्छी होनी चाहिए, मैंने आपको इसमें Share Market Tips In Hindi ये बेसिक नॉलेज है।

Support – आपको बता दे कि Market जब नीचे आता हैं, तो एक जगह से वह ऊपर जाने लगता हैं, और वो वापिस नीचे आकर फिर वह उसी जगह चला जाता है, जहाँ से वह ऊपर चला जाता हैं।

Resistance – Resistance Zone वह होता है जब मार्केट अपने Support से ऊपर की तरफ जाती है तो उस समय वह बार-बार एक ही जगह से नीचे की तरफ या जाती है।

FAQ Share Market Tips In Hindi

Q. शेयर कैसे खरीदते है?

Ans : शेयर खरीदने के लिए आपको किसी Broker के साथ अपना Demate Account Open करना होगा उसके बाद आप अपने Account में अपना KYC verify कराना होगा जिससे आप Deposit और Withdraw कर पाए।

Q. भारत में सबसे महँगा शेयर कौन सा है?

Ans : भारत के शेयर बाजार में सबसे महँगा Share का नाम MRF है इसकी 12 May 2023 को value 96,780 है। MRF एक टायर कंपनी है। और इसकी टोटल Market Cap 41,045 cr है और इसका ROE 4.80% है।

Q. शेयर मार्किट में मिनिमम कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं?

Ans : शेयर मार्केट में आप मिनिमम 100 रूपये भी इन्वेस्ट कर सकते है और अधिक से अधिक आप कितना भी इन्वेस्ट कर सकते है।

तो मेरे प्यारे दोस्तों आज आप इस आर्टिकल (Share Market Tips In Hindi) में अच्छे समझे गए होंगे, कि शेयर मार्केट कि टिप्स क्या हैं, और कैसे हमे शेयर खरीदा चाहिए तो जब भी शेयर ख़रीदें तो आपको ऊपर दिए गए निम्न बातो को ध्यान में रखना हैं।

more about share market

इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇

Share Market Open Time in Hindi : शेयर बाजार कब खुलता हैं, कब छुट्टी रहती है जानें {Latest 2024}

Go Share Earning App : घर बैठे इस ऐप से अच्छा पैसा कमाएं {Latest 2024}

MRF Share Price : जाने आज एमआरएफ शेयर प्राइस के बारे में Latest 2024

दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Share Market Tips In Hindi) को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे Social Media पर Share किया।

2 thoughts on “Share Market Tips In Hindi : शेयर बाजार की टिप्स अब हिंदी में, जल्दी से जान लीजिए {Latest 2024}”

Leave a Comment

error: Content is protected !!