Privo App Se Loan Kaise Le | ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो यहाँ से लें पूरी जानकारी Best 2024

Share Now

Privo App Se Loan Kaise Le

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं Privo App Se Loan Kaise Le के बारे मैं जानेंगे, और उसके बाद आपके लिए यहां से लोन लेना आसान हो जाएगा, क्योंकि वहां पर हमने पूरी जानकारी दी हुई है, वो भी चरण दर चरण और आपको इस Privo App के बारे मैं सब कुछ जानने को मिल जाएगा, और आपके मन मैं कोई भी सवाल नहीं रहेगा, ऑनलाइन लोन चाहते हैं, तो ये ऐप आपके बहुत काम आ सकता है, और सबसे अच्छी बात इस लोन की ये है, आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।

वो भी बिना कागजी कार्यवाही के पूरा प्रोसेस डिजिटल होने वाला है, जिसके लिए आपको कहीं जाने की अवश्यकता भी नहीं होगी, बस आपको सिर्फ इतना करना है, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना है, जिससे कोई जरूरी प्वाइंट छूट न जाए।और आपको ये जानने की तो मिल ही जाएगा यहां पर Privo App Se Loan Kaise Le और साथ ही मैं आपको और भी आर्टिकल मिल जाएंगे, जिनमे आप दूसरे ऐप को डाउनलोड करके लोन प्राप्त कर सकते हैं, और किसी से उधार लेने से अच्छा है।

मम्मी पापा को जन्मदिन मैं दें ये गिफ्ट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: Best Birthday

आप लोन की तरफ बड़ें और आपको अच्छे ब्याज के साथ यहां लोन दिया जाता है, वो भी कुछ समय के अंदर ही आपके खाता संख्या मैं भेज दिया जाता है, तो चलिए जानते हैं, लोन लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

Privo App क्या है?

प्रिवो ऐप एक लोन देने वाली ऐप है, Privo App के जरिए से आप Instant Personal Loan और क्रेडिट लाइन प्राप्त कर सकते हैं, और इस ऐप को Kisetsu Saison Finance India Private Limited ने Launch किया था, साथ ही मैं NBFC द्वारा Registered किया गया है, और हम आपको ये भी बता दें ये एक विदेशी Application है।

Privo App Overview

App का नाम Privo Loan App
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
लोन कितना मिलेगा20 से 50 हजार तक
लोन लेने के लिए उम्र21 से 57 साल के बीच
जरूरी दस्तावेजआधार, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट

Privo App Se Loan Kaise Le (Apply Process)

प्रिवो ऐप से लोन लेने के लिए नीचे दिए चरणों को फॉलो करें।

  • Privo App से लोन लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इस ऐप को Play Store पर Download कर सकते हैं।
  • उसके बाद उसमें अपनी Personal Detail भर दें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें।
  • उसके बाद आपको बैंक खाते की जानकारी भर दें।
  • फिर उसके बाद आपका लोन Approved हो जाएगा।
  • ये सब हो जाने के बाद लोन आपके खाते मैं भेज दिया जाएगा।

KreditBee Loan App | KreditBee Se Loan Kaise Le | क्रेडिटबी लोन Best 2024

Privo App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

प्रिवो ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए हैं।

  • इस App से लोन लेने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • उसके बाद पैन कार्ड की अवश्यकता होगी जो कि बहुत जरूरी है।
  • पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
  • ITR ( इनकम टैक्स रिटर्न) होना चाहिए।
  • इन सब के बाद इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सेल्फी भी देनी होगी।

Privo App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

प्रिवो ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता मानदंड निम्न हैं।

  • सबसे पहले तो आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • फिर आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो।
  • और अगर आपकी इनकम 18000 से अधिक है, तो आपको लोन लेने मैं आसानी होगी।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 57 साल के बीच होनी चाहिए।
  • CIBIL Score कम से कम 650 होना चाहिए, तभी आपको लोन दिया जाएगा।
  • और सबसे जरूरी आपके पास स्मार्टफोन होना आवश्यक है, जिससे आप लोन Apply कर सकें।
  • अगर आप जॉब करते हैं, या फिर किसी भी प्रोफेशन में हैं, तो वो इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Privo App से कितना लोन मिल सकता है?

जब भी कोई ऐप या फिर फाइनेंस कंपनी आपको लोन देती है, तो सबसे पहले वो आपके क्रेडिट स्कोर पर नजर डालती है, और साथ ही मैं आपको लोन आपकी कमाई के अनुसार ही दिया जाता है, Privo Loan App से आप 20000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, और इस लोन को वापस करने के लिए आपको काफी समय दिया जाता है, जो 5 साल तक का समय दिया जा सकता है, और अगर आपके पास पहले लोन चुकाने का ऑप्शन हो तो आप पहले भी लोन को चुका सकते हैं।

Privo App से लोन लेने के बाद कितना ब्याज दर लगता है? (Interest Rate)

आपको हम ये भी बता दें, Privo App Se Personal Loan लेने के लिए निर्धारित ब्याज दरें 9.99% से 39.99% हर साल से स्टार्ट होती हैं, और इतना ही ब्याज आपको इस ऐप से लोन लेने के बाद देना होगा।

Privo App मैं लोन चुकाने की अवधि ( Loan Tenure)

अगर आपने प्रिवो ऐप से लोन लेने की योजना बनाई है, तो ये भी जान लेना जरूरी है, कि इसे चुकाने का समय 3 महीने से 60 महीने तक का है, और अगर आप Privo App से Personal Loan ले रहे हैं, तो आप 3 से 60 महीनों के अंदर लोन को चुका सकते हैं।

Privo App Loan Fees & Charges

  • Privo App से आप लोन ले रहे हैं, तो आपको 13.49 से 29.99% के बीच ब्याज लग सकती है।
  • लोन लेते समय ब्याज आपको सैलरी के हिसाब से लगती है, कितनी अच्छी आपकी कमाई होगी उतना कम ब्याज आपको देना होगा।
  • प्रिवो ऐप से लोन लेने पर 0% से 3% तक प्रोसेसिंग फीस लग सकती है।
  • और अगर आप समय से भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, लिए गए लोन का तो आपको Late Fees भी देनी पड़ सकती है।
  • प्रिवो ऐप में आवेदक को 18% GST देना अनिवार्य है।
  • प्रिवो ऐप से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
  • इस ऐप में बिना किसी कागजी कार्यवाही के लोन मिल जाता है।
  • और इस ऐप में लोन चुकाने के लिए आप EMI का विकल्प भी चीन सकते हैं।
  • यह ऐप एक NBFC द्वारा रजिस्टर्ड App है।
  • Privo App पूरी तरह से Safe है।
  • और अगर आपका सिबिल स्कोर कम है, तो भी आपको ये ऐप लोन दे देता है।
  • और सबसे अच्छी बात इस ऐप पर लोन लेने के लिए किसी गारंटर की भी आवश्यकता नहीं है।
  • और इस एप्लिकेशन की सहायता से आपको कुछ ही मिनटों में लोन मिल जाता है, क्योंकि इसकी पूरी प्रक्रिया डिजिटल है।

Privo App Customer Care Number

अगर आपके मन मैं कोई समस्या या फिर कोई सवाल है, तो आप आपको नीचे ग्राहक सेवा नंबर और भी अन्य तरीके दिए गए हैं, जिनकी सहायता से आप अपने मन की दुविधा को समाप्त कर सकते हैं, इन पर बात करके –

  • Customer Care Number: 1800 1038 961
  • E Mail ID: Support@privo.in
  • Website: https://privo.in
  • Address: इंडिक्यूब लेक्सिंग्टन टॉवर, फर्स्ट फ्लोर, तावरेकेरे मैन रोड, पाल्या बंगलुरु, कर्नाटका 560029.

Ques.1. प्री अप्रूव्ड लोन का मतलब क्या होता है?

Ans. बेंकों या फिर लोन संस्थानो द्वारा अपने मोजूदा उपभोक्ता को उनकी क्रेडिट इतिहास, इनकम, नियोक्ता, इत्यादि के आधार पर ऑफर किए जाते हैं, ऐसे लोन की राशि जल्दी ट्रांसफर हो जाती है।

Ques.2. कौन सा ऐप तुरंत लोन देता है?

Ans. वेसे तो सभी ऐप ही तुरंत लोन दे देते हैं, लेकिन Navi App से अगर आप लोन लेते हैं, तो ये आपके खाते मैं 10 मिनट के अंदर ही लोन भेज देता है, ओर इस पर लगने वाली ब्याज 9.9% सालाना ली जाती है।

Ques.3. प्री अप्रूव्ड लोन मिलने मैं कितना समय लगता है?

Ans. वेसे अगर देखा जाए तो 7-10 दिन के करीब लगते हैं, लेकिन कभी कभी इससे भी कम समय के अंदर ही मिल जाता है, और अगर आपके दस्तावेज़ पूरे हैं, तो आप इस लोन का लाभ उठा सकते हैं।

तो आज आप इस पोस्ट Privo App Se Loan Kaise Le से कैसे Loan ले कितना इसमे ब्याज दर लगता है, और क्या इसके लिए कागजात चाहिए, यह सब आप इस पोस्ट से जान गए होंगे, तो आप अब जल्दी से अपने जरूरत के लिए यहा से Online Loan प्राप्त कर सकते है।

More About App Loan

Bajaj Finance Share Price | बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस 2023

Axis Bank Home Loan In Hindi? | एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे लें? Best 2023

Best Kotak Bank Car Loan Full Guide | कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन कैसे लें? New 2023

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमारे इस आर्टिकल Privo App Se Loan Kaise Le को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने परिवार और दोस्तो के साथ Share किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!