Pocketly App Se Loan Kaise Le
दोस्तों आज के इस लेख Pocketly Loan App Se Loan Kaise Le के बारे में सबकुछ आपको यहां जानने के लिए मिलेगा, कैसे App को Download करें, और कैसे Ragister करके आप यहां से लोन ले सकते हैं, और आपको ये भी बता दें, ये एप्लीकेशन भी बहुत ही अच्छा है और लोन Online करने का Process बेहद आसान है, जिसे आप बिना किसी परेशानी की पूरा कर सकते हैं, और आपको यहां एक भी कागजी कार्यवाही नहीं करनी होगी और ना ही कहीं आपको जाना है।
Table of Contents
आप घर बैठे अपने फोन से ही इस लोन को अपने अकाउंट मैं ट्रांसफर कर सकते हैं, कुछ ही समय में और अगर आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते हैं, तो आपके लिए लोन लेना बहुत ही सरल हो जाता है।और साथ भी में आप Online Loan लेना चाहते हैं, तो आप यहां से बहुत सारे एप्लीकेशन के बारे मैं जान सकते हैं, और लोन प्राप्त कर सकते हैं, जैसे – Privo App, Money View, Phone Pay, Google Pay, Paytm, जैसे और भी ऐप देखने को मिल जाएंगे जिनसे आप घर बैठे लोन ले सकते हैं, तो चलिए अब आपको बताते हैं, Pocketly Loan App Se Loan Kaise Le सकते हैं।
मम्मी पापा को जन्मदिन मैं दें ये गिफ्ट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: Best Birthday
Pocketly App एक ऐसा Loan देने वाला ऐप है, जो आपको बहुत कम समय में लोन दे देता है, और ज्यादातर एप्लीकेशन ज्यादा राशि का लोन प्रदान करते हैं, और अगर आप लोन राशि कम लेना चाहते हैं, तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है, जो आपको 5 मिनट के अंदर 10,000 रुपए का लोन आपके अकाउंट मैं भेज दिया जाएगा।
Pocketly Loan App Overview
App Name | Pocketly Loan App |
Loan Type | Instant Personal Loan |
Age | 18 से 40 साल तक |
कितना मिलेगा लोन | 5 हजार से 50 हजार तक |
जरूरी दस्तावेज | आधार, पैन कार्ड |
Pocketly Loan App कितना लोन प्रदान करती है?
जब भी किसी App से लोन लेने की योजना बनाते हैं, तो जानना चाहते हैं, इस ऐप से कितनी लोन राशि ली जा सकती है, तो हम आपको यहां बता दें, आप Pokcketly App से कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
Phone Pay Loan 2023 In Hindi | फोन पे से पर्सनल लोन कैसे लें? Best Link
Pocketly App Se Loan Kaise Le | Apply Process
Pocketly Loan App से लोन लेना बहुत ही सरल है, आपको नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं, उनका पालन करें।
- सबसे पहले तो आपको इस Pocketly App से डाउनलोड करना होगा, जो आप Play Store से कर सकते हैं।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करलें।
- उसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरने होगी, जैसे आधार, पैन कार्ड आदि।
- अगर आप पढ़ने वाले छात्र हैं, तो आप कॉलेज आईडी कार्ड डाल सकते हैं, और अगर आप नोकरी करते हैं, तो आप उसका आईडी कार्ड डाल सकते हैं ।
- उसके बाद आप जितना लोन लेना चाहते हैं, इस राशि को सेलेक्ट करें।
- उसके बाद KYC दस्तावेज अपलोड करें।
- और फिर आपको जिस बैंक खाते मैं लोन राशि चाहते हैं, उस खाते की जानकारी भरें।
- उसके बाद आप कुछ देर लोन Approved होने तक रुकें।
- .KYC Details Approved होने के बाद आपको लोन राशि आपके खाते मैं ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Pocketly Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
जब आप किसी भी बैंक या संस्था से लोन लेने की सोचते हैं, तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
- आधार
- पैन
- मोबाइल नंबर
- KYC Details
- बैंक खाता
- विद्यार्थियों के लिए College ID Card
- Application द्वारा सेल्फी
- ईमेल आईडी इत्यादि।
Pocketly Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
Pocketly App से लोन प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई योग्यताएं जरूरी हैं।
- इस ऐप से लोन लेने के लिए आपका भारतीय होना जरूरी है।
- कम से कम आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए।
- आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है।
- आपका CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए।
- विधार्थी के पास Legal ID Card होना जरूरी है।
- नोकरी करने वाले की कम से कम तनख्वाह 9000 होनी चाहिए।
Pocketly App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर देना होगा (Interest Rate)
जब भी लोन लेने की योजना बनाते हैं, चाहे वो बैंक हो या फिर App तो सबसे पहले ब्याज दर के बारे मैं जान लेना अच्छा होता है, जिससे आप अपनी मासिक ईएमआई के बारे मैं भी सोच सकें क्या आप समय पर किस्त जमा पर पाएंगे, और आपके लिए गए लोन पर कितना ब्याज लगेगा, तो हम आपको बता दे, Pocketly App 12% से 36% तक का सालाना ब्याज देना होगा, साथ ही मैं आपको 60 दिन से 90 दिनों के अंदर आपको इसे चुकाना होगा।
Pocketly Loan App में लोन चुकाने की अवधि (Loan Tenure)
अगर आप Pocketly Loan App से लोन ले रहे हैं, तो इस ऐप से लिया गया लोन आपको 61 दिन से लेकर 120 दिनों तक का समय दिया जाता है, और जो लोन राशि आपने लोन के तौर पर ली हुई है, इस समय के अंदर ही आपको चुकानी होगी।
Pocketly App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
- इस ऐप से लोन लेने के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं है।
- Pockelty App स्टूडेंट के साथ ही नोकरी करने वालों को भी लोन प्रदान करता है।
- यहां पर आपको कम ब्याज दर के साथ लोन मिल जाएगा।
- Pocketly App एक NBFC द्वारा Ragister Loan App है।
- इस ऐप के जरिए से आप काम सिबिल स्कोर पर भी लोन ले सकते हैं।
- भुगतान के लिए आपको 6 महीने तक का समय दिया जाता है।
- इस ऐप से आप सर्फ KYC के जरिए से लोन ले सकते हैं।
- और ये ऐप बहुत ही जल्दी लोन Approved कर देता है।
- यह एक Safe Loan App है।
- किसी भी तरह की Hidden Fees नहीं है।
- लोन लेने के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है।
- इस ऐप की सहायता से आप घर बैठे अपने फोन से ही लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Pocket Loan App Safe है, या नहीं?
पॉकेटली ऐप पूरी तरह से सेफ एप्लीकेशन है, जो कि RBI Registered NBFC कंपनी है, जो आपके द्वारा दी गई आपकी पर्सनल इनफॉर्मेशन को सुरक्षित रखती है, और आपकी पर्सनल डिटेल कहीं शेयर नहीं की जाती।
Pocketly App Loan कैसे Calculate करता है?
- Loan Amount: 1000 rupye
- Loan Tenure: 2 महीने
- Interest Rate: 36% Simple Interest
- Total Interest Payable: 90₹ Processing Fees (GST के साथ): 100₹
- कुल देने वाली राशि: लगभग 1090
Pocketly App Customer Care Number
- Website: https:www. pocketly.in/
- E – Mail ID: support@pocketly.in
- Address: HSR Layout, बंगलुरू इंडिया
FAQ Pocketly Loan App
Ques.1. गरीब आदमी को लोन कैसे मिल सकता है?
Ans. पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए किसी भी सरकारी संस्था मैं लोन के लिए अपलाई किया जा सकता है, बेंक संस्था से फॉर्म लें उसके बाद उसे भरलें, ओर साथ मैं आधार कार्ड की कॉपी लगानी है, उसके बाद आपका लोन मंजूर हो जाएगा।
Ques.2. पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans. पैन कार्ड पर पर्सनल लोन के लिए किसी भी आवेदक को लोन की राशि उसके क्रेडिट स्कोर और उसकी कमाई पर निर्भर करती है, और पैन कार्ड की सहायता से 2000 से 50000 रुपए तक की लोन राशि मिल सकती है।
Ques.3. लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?
Ans. दो तीन किस्त लगातार नहीं भरने से बेंक की तरफ से एक लैटर जारी किया जाता है, और उसके बाद भी आप अपनी ईएमआई समय से नहीं भरते हैं, तो कड़ी कार्यवाही करता है, और आपके केस को नॉन परफोरमिंग असेट मैं गिनती करता है, और उसी के साथ मैं रिकवरी की कार्यवाही शुरू कर दी जाती है।
तो आज आप इस पोस्ट Pocketly App Se Loan Kaise Le से कैसे Loan ले कितना इसमे ब्याज दर लगता है, और क्या इसके लिए कागजात चाहिए, यह सब आप इस पोस्ट से जान गए होंगे, तो आप अब जल्दी से अपने जरूरत के लिए यहा से Online Loan प्राप्त कर सकते है।
More About App Loan
ये भी पढ़ें:-
HDFC Rupay Credit Card | HDFC बैंक ने UPI पेमेंट के लिए पेश किया खास क्रेडिट कार्ड Best 2023
Muthoot Finance Share Price Hindi | मुथुट फाईनेन्स शेयर प्राइस की पूरी जानकारी पायें 2024
LIC Share Price | जाने एलआईसी शेयर प्राइस के बारे में 2023
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमारे इस आर्टिकल Pocketly App Se Loan Kaise Le को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने परिवार और दोस्तो के साथ Share किया।