Paysense Loan App | पेसेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? Best 2024

Share Now

Paysense Loan App

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम बात करने वाले हैं, कि Paysense Loan App Se Loan Kaise Le आपको इसके लिए किन बातों को ध्यान में रखना होगा, और कैसे आप इस Paysense App से घर बैठे Online Loan कैसे पा सकते हैं, और आपको किन खास जरुरी कागजात की भी आवश्यकता पड़ने वाली हैं, वह सब आप इस आर्टिकल में जनेगें तो इसके लिए आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहे और Loan लेने की पूरी प्रक्रिया को भलीभांति समझें।

आपको तो यह अवश्य पता ही होगा कि वर्तमान समय में ज्यादातर पैसों की समस्या हर किसी के पास बनी ही रहती हैं, फिर चाहे वह एक Student हो या कोई नौकरी करने वाला कोई व्यक्ति लेकिन पैसो की हर किसी को कभी ना कभी तो जरूरत पड ही जाती हैं, वैसे आज कल की मंहगाई के इस ज़माने में पैसो की जरूरत तो हर किसी को बनी रहती हैं, अगर आपके पास पैसे हैं, तो अपना हर एक काम कर सकते हैं, लेकिन पैसो की वजह से आपके कई सारे काम बीच में ही अटक जाते होंगे, तो आज आप कैसे Paysense Loan App से घर बैठे लोन लेंगे आइये वो जानते हैं।

ये भी पढ़े :- किसी का बर्थडे मनाने के लिए यहाँ से आइडियाज जानें : 👉 BestBirthday

अगर आप चाहे तो Phonepe App Se Loan Kaise लें, इसकी भी आप हमारी वेबसाइट पर इसकी पोस्ट पढ़ सकते हैं, Bharatpe App Se Loan कैसे ले यह भी पढ़ सकते हैं, Googlepe App Loan, Money View App Loan आदि इन सबकी आपको पोस्ट देखने और पढ़ने को मिल जायेगी, जिन्हें समय निकाल कर आप देख सकते हैं।

PaySense क्या हैं?

आपको जानकारी के लिए बता दूँ, कि ये Paysense एक Loan Application हैं, जो ग्राहकों को Loan देता हैं, तो पहले आप Paysense App के बारे में।जान लीजिए, यह एक Digital Plateform हैं, जो कि नौकरी करने वाले और जो खुद का बिजनेस करने वाले या कोई अपना छोटा मोटा काम करने वाले लोगो को यह तुरन्त ही Loan की सुविधा लोगो को प्रदान करता हैं, इसके साथ ही यह App RBI और NBFC द्वारा Approve हैं, लेकिन यह कई सारी बैंकों और Finance Company जैसे कि – IIFL, Fullerton, Credit Saison India और Payu Finance के साथ मिलकर यह लोगों को Loan देने का काम करती हैं।

लेकिन इस PaySense का मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और दिल्ली NCR सही भारत के लगभग 60+ शहरों में यह App मौजूद हैं, लेकिन आप इसमें Offline खुद अपने कागजात को सबमिट करके Loan को प्राप्त कर सकते हैं।

आपको तो यह तो बता ही होंगा कि आम लोगो के पास अब ज्यादा पैसे नही होते हैं, जिसके लिए लोग अपने आसपास के साहूकार के यहाँ से ब्याज पर पैसे लेते हैं, जहा पर उन लोगो से अच्छा खासा इंटरेस्ट लिया जाता हैं, और जिसके बदले में लोगों की जमीन से अपने हाथ धो बैठते हैं, क्योंकि वो लोग इसने ब्याज भर ही नही सकते हैं, उन्होंने लिए पैसा कई गुना बन जाता हैं, फिर आपको ऐसे में इस Paysense Loan App लोन लेके अपने जरुरी काम को करें और आप उन पैसो को कम ब्याज पर धीरे-2 महीने पर EMI के रूप में जमा करते रहें।

PaySense Loan App Detail क्या हैं?

जब भी आप किसी भी App लोन ले तो आपको उसके Personal Loan लेने से पहले आपको उसकी कुछ जरुरी डिटेल को जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी हैं, जो मेने आपको नीचे बताया हैं –

App Name PaySense
Loan Type Personal Loan App
Loan Amount5,000/- से 5,00,000/- तक
Tenure3 महीने से लेकर 60 महीने तक
SafeRBI And NBFC Approved

Also Read : 👉 Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2024

Paysense App Se Loan Kaise Le?

आप बहुत ही आसानी से Paysense App से Personal Loan लेने के लिए आपको अपने ही Mobile में Play Store में जाकर आपको इस Paysense App को install करना होगा, जिसके बाद आपको उस App को Open करके अपनी Personal डिटेल को इस App में फिल करके Submit कर देना हैं, जिसके बाद आपको अपने Loan के Appruval मिलने तक आपको इंतजार करना होगा, जैसे ही आपके Loan को Appruval मिल जायेगा आपने लोन के द्वारा बताये गए Bank Account में Loan Amount Transfer कर दिया जायेगा, आप चाहे तो इसके अलावा भी इस Loan को पाने के लिए Offline अपने नजदीकी PaySense Branch में जाना होगा और आपसे मांगे गए कागजात को सबमिट करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

PaySense Loan App के लिए जरुरी Documents

जब भी आप इसे Paysense App से Loan लेंगे तो आपको नीचे बताये गए कागजात की ज्यादा आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय का कोई प्रूफ
  • सेल्फ़ी
  • कम से कम 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट

PaySense Loan App की Eligibility क्या होनी चाहिए?

आपको इस App से या किसी और ऐप से Loan लेने के लिए आपकी ये योग्यताए होना जरुरी है, जो हमने आपको नीचे बताया हैं –

  • पहले आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • इसके साथ ही आपके पास एक नौकरी होना बहुत जरुरी हैं।
  • जिसके महीने की आय कम से कम 18000/- रूपये महीना होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही आपकी आयु कम से कम 21 साल से और 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास एक Smart Phone और Internet Connection होना चाहिए जिसके द्वारा वह लोन के लिए Apply कर सके।
  • आपको लोन के लिए KYC करने के लिए खास कागजात आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरुरी हैं।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति का Mobile Number Aadhar Card से Link होना चाहिए।

Also Read :👉 Marksheet Loan Kaise Le : ₹50,000 से ₹5,000,00 तक लोन ले मार्कशीट पर मात्र 5 मिनट में यहां से New Direct Best लिंक

PaySense Loan Interest Rate

अगर आप सच में इस Paysense App से Loan लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले यह आपको पता लगाना बहुत ही जरुरी होगा, कि आप जो Loan ले रहा हैं, उस पर आपसे कितना interest Rate लिया जायेगा, लेकिन यहाँ से आपको Loan लेने से पहले यह जानना बहुत ही आवश्यक हैं, तो चलिए जानते हैं, बताते है कि Paysense Loan App के द्वारा लिया गया लोन पर जो इंटरेस्ट है वह कम से कम 16% से लेकर और अधिक से अधिक 36% तक सालाना इंटरेस्ट लिया लिया जाता हैं, जिसके बाद भी आपसे कुछ और भी चार्जेस आपको देना पड़ता हैं।

Processing Fee2.5% Of Loan Amount
Forclosure Charge4% + 18% GST on the Remaining Principal Amount
Late Payment Charge500 रु + 18% GST (590)

PaySense App Se Loan Kaise Le | Paysense Personal Loan Apply Online

अगर आप अपने घर बैठे इस Paysense app से Personal Loan के लिए Apply करना चाहते हैं, तो हमने आपको नीचे कुछ स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हैं, जिन्हें आप Follow करके आपको Personal Loan बड़ी आसानी से मिल जायेगा –

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store से Paysense App को Download करना होगा।
  • जिसके बाद आपको अपने Mobile Number की सहायता से OTP से आपको Verify करना होगा।
  • अब आपको इसमें अपनी Personal Detail जैसे – नाम, पता, जन्मतिथि आदि को फिल करना होगा।
  • जिसके बाद आपका Credit Score Check किया जायेगा।
  • जब आपको इसमें EMI को सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद लोन समय (महीने) भरकर इस Application Form को Submit कर देना होगा।
  • यहाँ पर आपको अब अपनी KYC को Complete कर देनी हैं, जिसके बाद आपको अपनी Salary Verification करना होगा।
  • अब आपको Application Form Final Submit कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपको बस कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा और Loan Amount आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Note : Loan Apply करते समय लोन जमा करने की समय अवधि को ध्यानपूर्वक पढ़ कर ही उसके बाद उसे Submit करें ल।

Paysense App से कितने समय के लिए Loan मिलता हैं?

आपको यह भी जानना बहुत ही जरुरी बात है, कि आपको यहाँ से तुरन्त पैसे कितने और कितने समय के लिए मिल सकते हैं, यह Application आपको ब्याज दर के साथ 3 महीने से लेकर 30 महीने तक का समय देता हैं, जो कि आपको महीने की EMI किश्त के द्वारा अपना लोन चुकाना होता हैं।

PaySense Loan App Features

Paysense App खुद ही अपनी विशेषताओं के द्वारा काफी ज्यादा जाना जाता हैं, जो इसके इंटेरेस्ट अप्रूवल के साथ Credit Limite प्रदान करता हैं, लेकिन इस App की विशेषता जो की निम्न प्रकार से की हैं –

  • यह App Instant अप्रूवल के साथ Loan की सुविधा देती हैं।
  • यहाँ पर आपको Loan बिना ही Credit Score के कम के भी मिल जाता हैं, लेकिन आप Loan के लिए Apply अपने इनकम सोर्स से कर सकते हैं।
  • Paysense Loan App आपकी Paper less द्वारा ही आप अपने घर बैठे लोन प्रदान कर सकते हैं।
  • Paysense Loan App में आप महीने की किस्तो में आप अपने लोन को आसानी से चूकाने की सुविधा दी जाती हैं।
  • आप इस Paysense loan एप से offline Apply करने के लिए भारत में 60+ से भी ज्यादा शहरों में लोग देने की फैसिलिटी दी गयी हैं।

Paysense Loan का उपयोग आप कहा-2 कर सकते हैं?

आप यहाँ से लोन लेकर इन निम्न कामो पर इस लोन का उपयोग कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Personal Loan For Education
  • Personal Loan For New/Used Car And Two-Wheeler
  • Personal Loan For Marriage/Weddings
  • Personal Loan For Medical Emergencies
  • Personal Loan For Home Renovation

Paysense Customer Care Number

आपको जानकारी के लिए बता दूँ, कि Paysense App के पास खुद का कोई Customer Care Service Number नही हैं, लेकिन फिर भी आप इस Paysense से संपर्क करना चाहते हैं, तो आपको support@gopaysense.com कोई भी शिकायत आप इस Email के जरिये भेज सकते हैं।

E-mail – support@gopaysense.com
Twitter : @gopaysense

तो आज आप इस Paysense Loan App से लोन कैसे ले जान गए होंगे कि आप कैसे इस Application से लोन ले सकते हैं, और आपको लोन लेने में कोई परेशानी आये तो ऊपर दिए गए Email पर अपनी समस्या को लिखकर भेज सकते हैं।

FAQ Paysense Loan App

Q. तुरन्त लोन देने वाला ऐप कौन सा हैं?

Ans : सबसे जल्दी लोन आपको इन दो Bank से मिल जायेगा, IDFC Bank और Axis Bank जैसी और भी कई बैंक आपको तुरन्त ही इंटेंट पर्सनल लोन ऑफर किया करती हैं।

Q. पेसेंस असली है या नकली?

Ans : यदि आप सोच रहे हैं कि क्या PaySense वैध है, तो चिंता न करें। वे कानून के अंतर्गत कार्य हैं । वे क्रेडिट सैसन, फुलर्टन, आईआईएफएल, पेयूफाइनेंस और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे भारतीय वित्तीय संगठनों (एनबीएफसी) के साथ भागीदार हैं।

Q. पैसेंस कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans : आपको एक बात जरुरी बात यह बता दे कि अभी तक Paysense App ने कोई Helpline Number नही दिया है, लेकिन आपको कोई इसमें लोन लेने के लिए परेशानी आये तो आप E-mail – support@gopaysense.com पर Email कर सकते हैं।

More About Paysense Loan

आप ये भी पढ़ सकते हैं : –

Money View Se Loan Kaise Le | 5 लाख रुपये तक का तुरंत पाएँ लोन पूरी जानकारी लें यहाँ से Best 2024

True Balance Loan App Se Loan Kaise Le | ऑनलाइन लोन कैसे पाये? Latest 2024

Axis Bank Home Loan In Hindi? | एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे लें? Best 2024

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमारे इस आर्टिकल Paysense Loan App को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Share भी किया।

1 thought on “Paysense Loan App | पेसेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? Best 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!