Paisabazaar Personal Loan In Hindi | पैसाबाजार पर्सनल लोन लेने का सही तरीका क्या ? Best 2023

Share Now

Paisabazaar Personal Loan

अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो Paisabazaar Personal Loan के लिए आपसे लोन लेने के लिए कोई गारन्टी/सिक्योरिटी जमा करने को या फिर कुछ भी गिरवी रखने की आपको जरूरत नही है, अब आपको यह लोन ऐसे ही और इसको आप 1 साल से 5 साल के बीच का समय मिलता है, जिसमे आप कभी भी इसे भर सकते है, तो हम आपको इसमें यही बताने वाले है, कि कैसे आप पैसाबाजार से लोन ले पायेंगे।

Table of Contents

हम आपको इसमें वो सब जानकारी देंगे वाले है, जिससे आप पैसाबाजार से लोन लेते वक्त कोई दिक्कत परेशानी ना हों, यह लोन आप घर में किसी भी काम के जरूरत के लिए इस्तेमाल कर सकते है, जिससे आपको यह भी पता होना चाहिए, कि आप इस लोन को लेने के लिए योग्य हो या नही।

बर्थड़े मनाने के लिए नए-नए आइडियास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : Best Birthday

Paisabazaar Personal Loan Documents Required | पैसाबाजार पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी कागजात

आप किसी भी बैंक या संस्था से पर्सनल लोन लेना चाहते है, जिसके लिए आपसे हर जगह समान ही डाक्यूमेंट्स मांगते है, जिसके लिए हमने आपको जरुरी डॉक्युमेंट्स को नीचे बताया है :

  • पहचान का प्रमाण : आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
  • पते का प्रमाण : आधार कार्ड, बिजली का बिल(3 महीने से पुराना ना हों), पासपोर्ट, ड्राइविंग आदि।
  • आय का प्रमाण : नौकरीपेशा वालो के लिए – सैलरी स्लिप, बैंक खाता स्टेटमेंट, फॉर्म 16 आदि।
  • बिजनेस का प्रमाण : प्रोफेशनल डिग्री, बिजनेस इनकॉर्पोरेशन, सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस, पार्टनरशिप अग्रीमेंट, आदि।

Note : आपसे बैंक वाले या लोन संस्था वाले इसके अलावा भी अन्य कोई डाक्यूमेंट्स भी मांग सकते है।

IDFC Personal Loan In Hindi | IDFC फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? Best 2023

Paisabazaar Personal Loan Interest | पैसाबाजार पर्सनल लोन ब्याज

प्राइवेट बैंकों द्वारा जो आवेदकों को बैंक बाजार पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.49% प्रति वर्ष से शुरू होती है, लेकिन आपको कई ऐसी बैंक और संस्था जहाँ पर आपको कम ब्याज दरों पर भी पर्सनल लोन पब्लिक लोगो को दिया जाता है

Paisabazaar Personal Loan Interest Rate

वैसे देखा जाए प्राइवेट बैंकों द्वारा जो आवेदकों को बैंक बाजार पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.49% प्रति वर्ष से शुरू होती है, लेकिन आपको कई ऐसी बैंक और संस्था जहाँ पर आपको कम ब्याज दरों पर भी पर्सनल लोन पब्लिक लोगो को दिया जाता है, लेकिन कुछ बैंक और NBFC कितनी ब्याज दर पर आपको लोन ऑफर कर रहे है, यह आपको क्रेडिट स्कोर, लोन राशि और आवेदक की आय पर निर्भर करती है।

Paisabazaar Personal Loan Interest Rate Calculator

Paisabazaar Personal Loan अपने ग्राहकों को इंटरेस्ट रेट के लिए एक कैलकुलेटर भी देता है, जिसकी मदद से ग्राहक लोन लेने से पहले ये जान सके की उस पर हर महीने कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा और टोटल उस पर कितना इंटरेस्ट लगेगा, जिसके लिए आपको भुगतान की अवधि ब्याज दर्ज और लोन को को कैलकुलेटर में फिल करे और आपको तुरंत पता चल जायेगा।

Paisabazaar Personal Loan Calculator | पैसाबाजार पर्सनल लोन कैल्कुलेटर

जब भी आप कभी किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले तो उसके लिए आपको Paisabazaar एक Calculator देता है, जिसका उपयोग करने आप अपने अपनी की EMI लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट कितना लोन कितने महीने के लिए ये आप इस कैलकुलेटर से बड़ी आसानी से पता लगा सकते है।

Paisabazaar Personal Loan EMI Calculator

Paisabazaar पर्सनल लोन लेंने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको हर महीने आपकी कितने तक की EMI बनेगी, अगर आप अपने लिए पर्सनल लोन से पहले ही EMI अपनी जानना चाहते हो, तो आपको यस बैंक कैलकुलेटर की सुविधा देता है, इसके लिए आप लोन की किश्त जानने के लिए लोन की अवधि और मासिक किस्तो को चुनें और आप अपने बजट के आधार पर फिक्स्ड EMI या फ्लेस्किबल EMI को भी चुन सकते है।

Paisabazaar Personal Loan Online | पैसाबाजार पर्सनल लोन ऑनलाइन

Paisabazaar Personal Loan को ऑनलाइन करने के लिए आपको Paisabazaar.com पर आप बड़ी आसान और सरल तरीके से कर सकते है:

  • पर्सनल लोन को आवेदन करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको अपना नंबर डालना पड़ेगा, और OTP आयेगा वह फिल करना होगा।
  • अब आप यहाँ जानने कि आपको किन-किन पर्सनल लोन ऑफर के लिए योग्य है
  • आप अब पर्सनल लोन ऑफर की तुलना करे और अपने जरूरत के अनुसार लोन को चुने।

Paisabazaar Personal Loan Apply Online | पैसाबाजार पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन

अब आप चाहे किसी से भी पर्सनल लोन ले चाहे फिर आप बैंक से ले या फिर किसी लोन संस्था से अब आप लोन को बहुत ही सरल और आसान है ऑनलाइन करना, आप चाहे तो पैसाबाज़ार Personal Loan को कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, जिसके कुछ निम्न स्टेप है, जिन्हें आप फॉलो कर सकते है :

  • पैसबाजार पर्सनल लोन को आवेदन करने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करके भी Paisabazaar.com कर सकते है।
  • क्लिक करते ही आपको यहाँ कुछ जरुरी जानकारी को फिल करे, फिर इसकी नियम और शर्तों को पालन करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, जिसे आपको फिल करना है, अब आपको यहाँ देखना है, कि आपको किन-किन लोन पर ऑफर मिल रहे है।
  • फिर आप अपने मुताबिक अपने पर्सनल लोन ऑफर को चुन कर उसको अप्लाई कर सकते है।
  • जिसके बाद आपको बैंक की तरह से वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा।
  • जब आपका वेरिफिकेशन सफल हो जायेगा, और आपको पर्सनल लोन स्वीकार कर लिया जायेगा।
  • जिसके बाद आपको लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी। 

Paisabazaar Personal Loan Login

Paisabazaar पर्सनल लोन के अकाउंट को आप ऐसे लॉगिन कर सकते है, जो कुछ इस प्रकार उसके स्टेप है :-

  • आप Paisabazaar पर्सनल लोन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल का चयन करें।
  • अगर आप इस वेबसाइट पर नए हैं, तो इसके लिए आपने नया Create वाले बटन को चुनें।
  • इसके लिए उपभोक्ता को एक नया ‘उपयोगकर्ता नाम’ और ‘पासवर्ड’ बनाएँ।
  • फिर ‘ग्राहक अपना यूजर’ और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें फिर उसको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
  • आप अपने पंजीकृत ईमेल या मोबाइल नंबर पर अपनी लॉगिन जानकारी प्राप्त करेंगे।

Paisabazaar Personal Loan Account Login | पैसाबाजार पर्सनल लोन अकाउंट लॉगिन

  • आप सबसे पहले Paisabazaar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे।
  • उसके होम पेज पर आपको दायें तरफ Account Login का आप्शन दिखेगा
  • उस पर आपने क्लिक करना है,
  • फिर आप अपना अकाउंट लॉगिन आईडी पासवर्ड का फिल करें
  • क्लिक करते ही आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।

Paisabazaar Personal Loan Eligibility | पैसाबाजार पर्सनल लोन के लिए योग्यताए

पर्सनल लोन Personal Loan लेने के लिए आवेदक को इन निम्न योग्यताए होना आवश्यक है, जो कुछ इस प्रकार होनी चाहिए :

  • आवेदक की उम्र लोन लेने के लिए 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले की महीने की सैलरी कम से कम 15 हजार रु0 होनी चाहिए।
  • गैर-नौकरीपेशा आवेदको के लिए कम से कम 5 लाख रु0 प्रति वर्ष होनी चाहिए।
  • जिस भी फिल्ड में आप काम करते हो, उसमे आपको कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
  • आवेदक का 3 साल की व्यवसाय निरंतरता के लिए।
  • व्यवसाय का प्रकार : MNC, सरकारी संस्थानों, प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों, प्रतिष्ठित संस्थानो, PSU में काम करने वाले व्यक्ति।

Paisabazaar Personal Loan cibil Score | पैसाबाजार पर्सनल लोन cibil स्कोर

Paisabazaar पर्सनल लोन के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, उतना ही लोन मिलने के ज्यादा चान्स होते है, तो आइये जानते है कितना क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है।

Credit ScoreGood or Bad
300-549 Bad
650-699  Satisfactory
700-749 Good
750 and aboveVery Good

Paisabazaar Personal Loan Eligibility Calculator

आप यह जानने के लिए पैसाबाज़ार पर्सनल लोन पात्रता कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं कि आप से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्र हैं या नहीं। व्यक्तिगत लोन पात्रता कैलकुलेटर का उपयोग करना आसान है। निःशुल्क अपनी पात्रता जानने के लिए बस अपने व्यवसाय का प्रकार, महीने की आय, वर्तमान शहर, मोबाइल नंबर, लोन राशि आदि सहित कुछ बुनियादी डिटेल फिल करनी हैं।

Paisabazaar Personal Loan Documents | पैसाबाजार पर्सनल लोन दस्तावेज़

  • पहचान के लिए – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • पते का प्रमाण – बिजली का बिल, पानी का बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • आय का प्रमाण – 3 महीने की सैलरी स्लिप, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट आदि।
  • टैक्स का भुगतान – 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न, फार्म 16

Paisabazaar Personal Loan Criteria

  • आवेदक की आयु 21 साल से 65 साल तक होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले की महीने की इनकम 15 हजार रु0 होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
  • पहले से किसी भी बैंक या लोन संस्था से संबंध सही होने चाहिए।

Paisabazaar Personal Loan Status | पैसाबाजार पर्सनल लोन स्टेटस

पैसाबाज़ार पर्सनल लोन का स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान और सिंपल है, क्योंकि अब हर बैंक या लोन संस्था से आप लोन लेते है, तो उसको आप और उन्हें कभी न कभी चेक भी कर सकते है, जिसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप दिए है, जिन्हें आप फॉलो कर सकते है :

ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का तरीका –

  • ग्राहक का पूरा नाम
  • उसका अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर
  • आवेदक की DOB और पैन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन नंबर या लोन रेफरेंस, यदि कोई हो
  • आपको बैंक या संस्था द्वारा दिया गया कोई अन्य विशिष्ट नंबर

ऑफलाइन स्टेटस चेक करने का तरीका –

  • Bank/NBFC के नजदीकी ब्रांच में जा सकते है।
  • पर्सनल लोन के कस्टमर केयर या फिर टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते है।
  • आप चाहे तो नेट बैंकिंग के द्वारा भी अपने पर्सनल लोन को आवेदन को स्टेटस चेक कर सकते है

Paisabazaar Personal Loan Statement

आप पैसबाजार पर्सनल लोन स्टेटमेंट को ग्राहक बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप दिए है, जिन्हें आप फॉलो कर सकते है :

  • पैसाबाजार पर्सनल लोन की आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
  • जिसके बाद आपको अपनी Customer ID और अकाउंट नंबर और DOB फिल करनी है।
  • फिर आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।

Paisabazaar Personal Loan Apply | पैसाबाजार पर्सनल लोन आवेदन

  • आप सबसे पहले पैसाबाज़ार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • जिसके बाद आपको Loans वाले Option पर आपको क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको Personal Loan को चुनना होगा।
  • आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • जिसमे आपसे मांगी गयी डिटेल को भरनी है।
  • इसके साथ ही आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
  • अब आपको फाइनल सबमिट कर देना है।
  • आपका फॉर्म बैंक अधिकारी के पास पहुँच जायेगा, जिसके बाद आपके पास बैंक के तरह से कॉल आएगा और आपको लोन की सारी जानकारी दी जायेगी।
  • आपका लोन अप्रूव हो जाने के बाद आपको लोन राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Paisabazaar Personal Loan Processing Fee

अगर आप ने पैसाबाजार से पर्सनल लोन लिया है, तो यहाँ पर ग्राहकों से बैंक या संस्था प्रोसेसिंग फ़ीस चार्ज करती है, लेकिन यह फ़ीस आवेदक के प्रोफाइल के आधार पर भी चार्ज की जाती है।

विवरणचार्जेस
लोन प्रोसेसिंग लोन राशि का 0.5% से 4%
प्री-पेमेंट/पार्ट पेमेंट/फोर क्लोजरफ्लोटिंग रेट के लिए-शून्य     फिक्स्ड रेट के लिए – आमतौर पर बकाया राशि पर लगभग 2% – 5%
लोन कैंसिलेशन3000 रु0 के करीब
पीनल चार्जेस प्रति महीने 2% से 24% प्रति वर्ष
EMI/चेक वाउंसलगभग 400रु0 प्रति चेक बाउंस

Paisabazaar Personal Loan Payment | पैसाबाजार पर्सनल लोन पेमेंट

आपने Paisabazaar Personal Loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और पेमेंट वाले आप्शन पर जाकर आप पेमेंट कर सकते हैं ।

आप चाहे तो Paytm के जरिए भी Personal Loan की पेमेंट कर सकते है आइये जाने वो कैसे –
Paytm आपको पर्सनल लोन की EMI को भुगतान करने के लिए कई तरीके देता हैं, जिन्हें आप अपने Credit Card, Debit Card, Net Banking, और इसके साथ ही UPI (लेकिन UPI से आप Paytm से ही पेमेंट का ऑप्शन हैं) इन सभी के साथ आप Paytm पर पर्सनल लोन की EMI का भुगतान कर सकते है।

Paisabazaar Personal Loan Prepayment

  • Paisabazaar पर्सनल लोन को Prepayment ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका एक Paisabazaar की संस्था में खाता होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके उस अकाउंट की नेटबैंकिंग होनी चाहिए।
  • फिर आप लेंन-देन करने के लिए अपना उसमे Personal Loan खाता से जोड़े।
  • उसके बाद आपने होम लोन अकाउंट को जोड़ने के बाद होम लोन अकाउंट को आप यही देख भी सकते है।
  • प्रीपेमेंट करने के लिए आपको अपने Paisabazaar Personal Loan की राशि को खाते में ट्रान्सफर करनी होगी
Paisabazaar Personal Loan Preclosure Charges

प्रीक्लोजर वह प्रक्रिया है, जब कोई व्यक्ति लोन को समय से पहले ही उसको हमेशा के लिए अपने लोन को बंद करना चाहता है, लेकिन कुछ बैंको और लोन संस्था ग्राहको से प्रीक्लोजर करने के लिए चार्ज भी करते है, लेकिन कई ग्राहक इस बोझ को कम और EMI की झंझटो और अपने ब्याज दरों के कर्ज से बचने के लिए वह इसकी मदद लेते है, लेकिन प्रीक्लोजर के लिए आपसे कुछ और एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है।

  • आपको सबसे पहले उस बैंक या संस्था में जाना होंगे जहाँ से आपने पर्सनल लोन लिया है।
  • फिर आपको कुछ जरुरी कागजातों की जरूरत पड़ेगी, जैसे आईडी प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट जिसमें आखिरी EMI का आपने भुगतान किया हो।
  • अब आपको उस चेक या डिमांड ड्राफ्ट की डिटेल को फिल करना है, जिससे आप बची हुई लोन राशि को चुकाएंगे।
  • आपके लोन राशि से बैंक वाले या लोन संस्था आपके लोन राशि से कुछ राशि काट लेते है, जिससे आपने प्रीपेमेंट का भुगतान किया हो।
  • जब आप अपना पर्सनल लोन को पूरा चेक या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा चुका देते है, तब आपको बैंक या लोन संस्था वाले आपको एकनॉलेजमेंट लेटर देगा, उसे आपको हमेशा संभाल कर रखना होंगा।

Paisabazaar Personal Loan Foreclosure Charges | पैसाबाजार पर्सनल लोन फॉरक्लोज़र चार्ज

पैसाबाजार पर्सनल लोन लिया है, और आप इसको आप बीच में ही बंद करना चाहते है, तो इसके लिए आपको इस संस्था में यह विकल्प दिया गया है, और इसके लिए प्रीक्लोजर चार्जेस चार्ज देना होगा।

Paisabazaar Personal Loan Foreclosure Calculator
  • Paisabazaar पर्सनल लोनअनुभाग के अंदर पार्ट पेमेंट कैल्कुलेटर पर क्लिक करें।
  • बाकी लोन मूल राशि को सही ढंग से दर्ज करें,
  • फिर आपको अपने मौजूदा होम लोन पर लागू ब्याज दर भरनी होगी।
  • बाकी लोन समय को दर्ज करें
  • उसके बाद आंशिक जमा करें

Paisabazaar Personal Loan Customer Care Number | पैसाबाजार पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर फिर भी आपको कोई लोन मेने में कोई दिक्कत या परेशानी आये तो हम आपको पैसाबाजार लोन से उनके हेल्पलाइन नंबर दिया है, जिसने आप कभी भी कॉल कर सकते हैं, कॉल एक दम फ्री हैं :

1800 208 8877

Paisabazaar Personal Loan Contact Number

1800 208 8877

Paisabazaar Personal Loan Helpline Number

1800 208 8877

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Paisabazaar Personal Loan ले सकते हैं।

More Paisabazaar loan

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस Paisabazaar Personal Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।

तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

New LIC Home Loan In Hindi | एलआईसी होम लोन कैसे लें? Best 2023 पूरी जानकारी

ICICI Bank Car Loan Full Guide | आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन कैसे लें? New 2023

Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023

Vi Me Data Loan Kaise Le | VI में Talktime और Data Loan कैसे ले? Best आसान तरीका 2023

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Mymoneymaker.in को फॉलो कर लें।

2 thoughts on “Paisabazaar Personal Loan In Hindi | पैसाबाजार पर्सनल लोन लेने का सही तरीका क्या ? Best 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!