One Card Benefits And Disadvantages | वन कार्ड के फायदे और नुकसान Latest 2024

Share Now

One Card Benefits And Disadvantages

One Card Benefits And Disadvantages: यदि आप कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, और आपको क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है, तो आप वन कार्ड ले सकते हैं, क्योंकि यह भी एक तरह का क्रेडिट कार्ड हो होता है, आज के इस आर्टिकल मैं हम वन कार्ड क्या है, वन कार्ड से कार्ड कैसे मिलेगा कर वन कार्ड के फायदे के बारे मैं पूर्ण जानकारी बताएंगे।

हर कोई आज के समय मैं डिजिटल पेमेंट लेना और किसी को करना बहुत पसंद आता है, और ऐसे मैं आपके पास एक क्रेडिट कार्ड अवश्य होना चाहिए, क्योंकि बड़ी पेमेंट करने के किए क्रेडिट कार्ड बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है, और इसे यूज करने से हमें काफी फायदा भी होते हैं, जैसे कैशबैक, रिवार्ड्स, मूवी टिकट आदि।

अपने पैसे को करना चाहते हैं, डबल तो यहां क्लिक करें :- Crypto Pack

यदि आप भी वन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें, जिससे आप सरलता से जान सकें कि One Card Benefits And Disadvantages या One Card FD Kya Hai, One Card Benefits In Hindi और One Card कैसे बनवाएं।

वन कार्ड क्या हैं | One Card Kya Hai

वन कार्ड एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड ही होता है, और यह एक पहला मेटल का क्रेडिट कार्ड है, One Card को SBM Bank, IDFC First Bank, South Indian Bank, Federal Bank, Bank Of Baroda द्वारा ऑनलाइन दिया जाता है, One Card को ऑनलाइन ऐप और वेबसाइट की मदद से ले सकते हैं, इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग पर आपको किसी तरह की Joining Fees, Annual Fees देनी नहीं पड़ेगी और इसमें आपको रिवार्ड्स भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:- SBI Cashback Credit Card Eligibility : एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड की पात्रता जाँचे Best 2024

वन कार्ड की खासियत है, कि यदि आपको कहीं से भी क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है, तो भी आपको वन कार्ड का क्रेडिट कार्ड मिल सकता है, इसमें अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आपको मेटल का कार्ड मिलेगा और अगर सिविल स्कोर कम है, तो प्लास्टिक का कार्ड मिलेगा लेकिन इसमें कुछ शर्तें भी हैं।

One Card के Credit Card लेने के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं?

  • One Card के लिए न्यूनतम 18 वर्ष उम्र होनी चाहिए।
  • One Card के किए KYC दस्तावेज अवश्य होने चाहिए।
  • कम सिबिल स्कोर होने पर कम से कम 2000 की FD वन कार्ड के लिए करनी जरूरी है।

वन कार्ड के फायदे | One Card Benefits And Disadvantages

  1. वन कार्ड से एक मेटल का क्रेडिट कार्ड मिल जाता है।
  2. वन कार्ड लेने की कोई जोइनिंग फीस नहीं है।
  3. इसमें Annual Fee भी नहीं देना होती है, मतलब हमेशा के लिए फ्री है।
  4. अगर आपका Civil Score सही नहीं है, तो FD कराकर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।
  5. वन कार्ड की तरफ से दूसरे क्रेडिट कार्ड के मुकाबले 5 गुना ज्यादा रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते हैं, और यह रिवार्ड्स पॉइंट एक्सपायर्ड भी नहीं होते हैं।
  6. वन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग करने पर 5% से 30% तक डिस्काउंट भी मिलता है।
  7. वन कार्ड ऐप एक सेफ और सिक्योर ऐप है।
  8. वन कार्ड की वैलिडिटी लाइफ टाइम के लिए मिल जाती है, और जिसे हम बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर सकते हैं।
  9. वन कार्ड क्रेडिट कार्ड मैं International Usage, ATM Withdrawal, Online Transaction, POS Transaction आदि को सरलता से मैनेज करके इनेबल/ डिसेबल कर सकते हैं।
  10. वन कार्ड के क्रेडिट कार्ड को अपनी आवश्यकतानुसार कभी भी Lock/ Unlock कर सकते हैं।

वन कार्ड के नुकसान | One Card Benefits And Disadvantages

  1. वन कार्ड मैं 1% तक का ही कैशबैक मिलता है, जोकि दूसरे क्रेडिट कार्ड की तुलना मैं बहुत कम है।
  2. यदि आप वन कार्ड को 6 महीने से पहले बंद करते हैं, तो आपको 3000 रुपए देने होंगे।
  3. इसी प्रकार अगर किसी कारण से आप वन कार्ड को Replace करना चाहते हैं, तो आपको 3000 रुपए का भुगतान करना होगा, यानि इसका Replacement Charge 3000 रुपए है।
  4. वन कार्ड मैं देर से पेमेंट करने पर ब्याज दर भी बहुत ज्यादा देना पड़ सकता है।

One Card से क्रेडिट कार्ड Apply कैसे करें?

वन कार्ड प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए प्ले स्टोर से आप One Card App को डाउनलोड करे और फिर आपको वन कार्ड ऐप को ओपन करके अपनी कुछ निजी जानकारी देनी होंगी, और यदि आपको आवेदन करने मैं किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप वन कार्ड के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपलाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करते हैं, अब आप One Card Benefits And Disadvantages के बारे में जान गए होंगे, और साथ ही One Card Kya Hai पता चल गया होगा, यदि अब भी आपके मन मैं इस आर्टिकल से जुड़ा कोई प्रश्न है, तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQ One Card Benefits And Disadvantages

Q. वन कार्ड के क्या फायदे हैं?

Ans. वन कार्ड एक रिवार्ड क्रेडिट कार्ड है, जिसके माध्यम से ग्राहक हर एक ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट प्राप्त कर सकते है।

Q. वन कार्ड कौन सा बैंक है?

Ans. वन कार्ड कोई बैंक नहीं है, बल्कि SBM Bank, IDFC Firs Bank, जैसी बैंक ही यह सुविधा देती हैं।

Q. वन कार्ड से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Ans. वन कार्ड से शॉपिंग करके या फिर ट्रांजेक्शन करके रिवार्ड्स के रूप मैं पैसे कमा सकते हैं।

तो दोस्तों इस आर्टिकल (One Card Benefits And Disadvantages) को यहां तक पढ़ने के बाद मैं अपने जान लिया है, तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

More About One Card

यह भी पढ़ें:-

Types of Credit Card in India : भारत में क्रेडिट कार्ड के प्रकार क्या है? {Best 2024}

How to Link Rupay Credit Card With UPI : रुपये क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से कैसे लिंक करें : Best 2024

Canara Bank Rupay Credit Card Online Apply : केनरा बैंक रुपये क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें : Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल One Card Benefits And Disadvantages को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने शेयर भी किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!