Nira Loan App Real or Fake in Hindi : नीरा ऐप से लोन कैसे लें Latest 2024

Share Now

Nira Loan App Real or Fake

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में इस आर्टिकल (Nira Loan App Real or Fake) में बताऊँगा कि यह नीरा लोन ऐप रियल है या फेक हैं, इसके साथ आपको हम यह भी बताने वाले हैं। कि इस App के द्वारा आप लोन भी कैसे ले सकते जिसके लिए आपको जिन चीजों की आवश्यकता पड़ने वाली हैं, यह सब आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।

इसके साथ ही हम आपको इस आर्टिकल में यह भी बताएँगे कि Nira Loan App से आप कितना लोन ले सकते हैं और इसके लिए आपको यहाँ पर कितना पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट लिया जायेगा लोन के लिए आपकी क्या एलिगिबिलिटी होनी चाहिए लोन चुकाने के लिए आपको कितना समय दिया जायेगा यह सब आप आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे।

birthday Wishes भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें : 👉 best birthday

Nira App Kai Hai?

नीरा ऐप एक इंस्टेंट पर्सनल लोन एप हैं, जो आपको तुरन्त ही 1 लाख रूपये तक का लोन देने की सुविधा देता हैं। इसके साथ ही इस Loan App का नाम भारत के Best 20 Loan App में यह 8वें नंबर पर आता हैं, जिसके लिए यह बहुत ही अच्छा Loan App हैं। इसके साथ ही इसमें आपको कम ब्याज दर लोन पर देनी पड़ती हैं।

also read : How to Earn 1 Crore in a Year : एक साल में 1 करोड़ कैसे कमाएं? आइये जानें {Best 2024}

इसके साथ ही इसके आपको लोन अप्लाई करने के लिए आपको Credit Score की भी जरूरत नही पड़ती हैं, इसमें आपको इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम दिया जाता हैं। इसके साथ ही आपको इस App की एक खास बात बता दे कि यह RBI से मंजूरी लोन एप हैं, जो आप लोन लेने के लिए बहुत ही सुरक्षित एप हैं।

Nira Loan App Review, Interest Rate, Tenure, Eligibility, Charges & LoanA mount

Loan Amount• ₹10,000 to ₹1 Lakh
Interest Rate• 1.67% to 2.25% per month
Tenure• 3 to 12 Months
Charges• Processing fees: 2.0%
Hidden Charge• No
Income• ₹12,000 & Above
Type• NBFC Company
• RBI Registered
Nira App CEO & Founder• ROHIT SEN
• NUPUR GUPTA
Website:
App Link:
• https://nirafinance.com/
• Download Now

Nira Loan Interest Rate & Charges

आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह नीरा लोन एप अपने यूजर्स को सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर लोन देता हैं, जो आपको हर महीने 1.68% से लेकर 2.25% इंटरेस्ट लेता हैं। यहाँ पर आपका अगर Credit Score अच्छा है तो और आपका ब्याज कम हो जाता है।

Nira Loan App Eligibility Criteria

  • आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • महीने की आपकी आय 12,000 रुपये से अधिक होनी चाहिए।
  • आपको कम से कम 6 महीने के लिए कार्यरत होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।

Nira Loan App Requiredment Documents

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, आधार कार्ड)
  • बैंक खाता
  • सैलरी स्लिप और 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट

also read : How to Earn Money at Home for Housewife : महिलाओं के घर पर काम करके पैसे कमाने के Unique Ideas {Best 2024}

Nira App Personal Loan Features and Benefits

  • घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते हैं
  • आपकी ऋण पात्रता की जाँच 3 मिनट के भीतर की जाती है
  • आपको कोई भी क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है
  • अनुमोदन पर तुरंत आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है
  • ब्याज दर बहुत कम है जो 1.67% से लेकर 2.25% प्रति माह तक है
  • लोन चुकाने का समय 3 महीने से लेकर 12 महीने तक आप लोन चूका सकते हैं।

Nira Loan App से Loan कैसे लें?

  • आपको सबसे पहले Nira App को डाउनलोड करना होगा।
  • जिसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से उसे रजिस्टर करना होगा।
  • अब आपको इसमें अपनी पर्सनल डिटेल फिल करें।
  • यह अब आपसे पिनकोड, राज्य, शहर और आपका पता पूछेगा।
  • इनकम सर्टिफिकेट और जॉब एक्सपीरियंस।

Nira Loan App Customer Care Number

  • Email: support@nirafinance.com
  • Contact/Whatsapp: 9591196740

Conclusion

मैं आप लोगों से आशा करता हूँ, कि आपको नीरा लोन ऐप के बारे में लगभग सारी जानकारी आराम से मिल गई होगी जैसे नीरा ऐप से कितना लोन लिया जा सकता है, लोन के लिए पात्रता मानदंड क्या है, लोन पर कितना ब्याज लगता है, और नीरा ऐप से लोन कैसे अप्लाई किया जाता है।

FAQ

Q. नीरा पर्सनल लोन की ब्याज दर कितना है?

Ans : नीरा पर्सनल लोन की ब्याज दरें 1.67% से 2.25% प्रति माह तक हैं।

Q. नीरा पर्सनल लोन कितना मिलता है?

Ans : नीरा लोन ऐप आपको 10000 से 1 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है।

Q. क्या नीरा पर्सनल लोन ऐप सुरक्षित है?

Ans : Nira Loan App Real or Fake – हां बिल्कुल सेफ और सुरक्षित है। NIRA एक प्राइवेट लिमिटेड लोन कंपनी है, जिसने फेडरल बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसके 5M+ डाउनलोड हैं, और playstore पर 4.3 रेटिंग है, जिसका मतलब है कि यह एक सुरक्षित लोन ऐप है।

तो आज आप इस आर्टिकल Nira Loan App Real or Fake में समझ गए होंगे कि नीरा लोन एप रियल या फेक हैं, इसके साथ आप यह भी जान गए होंगे कि आप इसके द्वारा कैसे लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ अगर आपको इसमें कोई भी पॉइंट गलत लगे तो हमे Comment करके जरूरत बताये जिससे हम उसे Update कर सकें।

more about loan

लोगों ने इन्हें भी पढ़ा हैं : 👇

RBI Registered Loan App List : आरबीआई पंजीकृत लोन ऐप सूची आइये जानें {Best 2024}

PM Mudra Loan Application Form 2024 : पीएम मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म जाने इसके बारे में Best Scheme

Small Credit Loan App : पैसों की है जरूरत तो जल्दी से लोन पाए {Best 2024}

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Nira Loan App Real or Fake को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने अपने दोस्तों के साथ साँझा किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!