Navi Personal Loan In Hindi | Navi App से Loan कैसे लें Best 2023

Share Now

दोस्तों अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो आज आप एकदम सही पोस्ट Navi Personal Loan पर आये है, जहाँ से आप केवल 5 मिनट के अंदर ही आप लोन प्राप्त कर सकते है, जिसके सब ही आपसे यहाँ बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी, फिर भी आपको और बैंको या संस्था के अपेक्षा यहाँ लोन बहुत ही जल्दी मिल जायेगा, यह आपको लोन घर बैठे पा सकते है, क्योंकि यह लोन आपको बहुत जल्दी प्राप्त भी हो सकता है।

Table of Contents

आपको इस पोस्ट में बताया है, कि कैसे आप Navi Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है, और किन-किन शर्तों को ध्यान में रखना हैं, और आपको और भी कोई दूसरा Loan चाहिए, जैसे – Home Loan, Credit Loan, Education Loan आदि तरह के Loan को भी हमने अपनी वेबसाइट में बताया हैं।

किसी का जन्मदिन मनाने के लिए नए-नए आइडियास यहाँ से लें :- Best Birthday

पर्सनल लोन के लिए आप नवी से पर्सनल लोन लेना बहुत ही सरल और आसान है, यहाँ पर आपसे कम से कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, इसके आप जैसे ही डोक्युमेट्स अपलोड करेंगे, जिसके कुछ ही घंटो में आपको पर्सनल लोन मिल जाता है, तो जानिए जो क्या जरुरी डोक्युमेट्स है।

वेतनभोगी के लिए आवश्यक डोक्युमेट्स :

  • इनकम का प्रूफ : हाल ही बीते तीन महीने के सैलरी स्लिप
  • हाल ही का फॉर्म 16
  • हाल ही बीते 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट( जो आपका सैलरी अकाउंट हैं)
  • रोजगार का प्रमाण : कार्यभार ग्रहण पत्र, पहचान पत्र, आपके कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र।
  • हाल ही के आपके पासपोर्ट साइज़ के फ़ोटो
  • पहचान प्रूफ : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • निवास का प्रूफ : बिजली बिल, टेलीफोन बिल और पानी बिल आदि (जो 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो)

स्व-व्यवसायी के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट :

  • इनकम प्रूफ :हाल ही बीते 2 वित्तीय साल का आयकर रिटर्न
  • हाल ही बीते 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • कार्यालय का पता प्रमाण : निगमन डोक्युमेंट, पंजीकरण प्रमाण MSME, GST पंजीकरण, दुकान और स्थापना अधिनियम प्रमाण पत्र आदि
  • पहचान के लिए प्रूफ : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • निवास का प्रमाण : पानी का बिल, टेलीफ़ोन का बिल आदि ( जो तीन महीने से ज्यादा पुराना ना हो)।
  • व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण

SBI Home Loan Kaise Le? | SBI बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा? Best 2023

अगर आप Navi Personal Loan ले रहे है, तो आपको इसमें बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, इसके लिए चाहे आप Home Loan ले रहे हो या Personal Loan ले रहे हो लेकिन यह आपको बहुत जल्द लोन प्रोवाइड करा देता है, इसमें आपसे केवल आपका आधार कार्ड और साथ ही पैन कार्ड की और आपकी एक सेल्फ़ी की जरूरत पड़ती है, जिनको आपने सिर्फ अपलोड करना है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

Navi Personal Loan अगर लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको इसके इंटरेस्ट के बारे में पता होना बहुत ही आवश्यक है, क्यों जब किसी भी बैंक या संस्था से लोन के लिए Apply करते हैं, तो उससे पहले हम उसमे लगने वाला इंटरेस्ट के बारे में जानते हैं, जो कुछ इस प्रकार है, नवी पर्सनल लोन की ब्याज दर 9% से प्रतिवर्ष से शुरुआत होती है, इसमें बहुत से आवेदको को छूट भी मिलती है, ब्याज दर में छूट जब मिलेगी जब उसकी जॉब प्रोफाइल, उसकी मासिक आय, क्रेडिट स्कोर और लोन भुगतान करने का रिकॉर्ड इन पर ही आवेदक को ब्याज दर में छूट मिलती है।

जब भी हम किसी भी बैंक या संस्था से पर्सनल लोन लेते है, तो उससे पहले हम यही जानना चाहते है, जो हम लोन लेना चाहते है, उस पर इंटरेस्ट रेट कितना लगने वाला हैं, जिससे की आप इस इंटरेस्ट रेट से सहमत होंगे तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, लेकिन डोक्युमेंट के आधार पर ब्याज दर नवी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट जो 9.9% से 25% तक अलग-2 हैं।

न्यूनतम ब्याज दर      9.9% प्रतिवर्ष
अधिकतम ब्याज दर   25% प्रतिवर्ष

आप नवी पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट इस कैलकुलेटर और सूत्र का उपयोग करके लोन की EMI की गणना कर सकते है, आपको लोन के तीन आवश्यक इन मापदंडों की आवश्यकता होगी, जैसे  लोन राशि, ब्याज दर और भुगतान करने का अवधि (महीनों में)।
आपके लोन की EMI राशि की गणना के लिए एक काफी अच्छा और पुराना सूत्र है, जिसकी आपको आवश्यकता पड़ सकती है,
अर्थात [PXRX(1+R)^N]/[(1+R)^N-1]
जिसमें r = ऋण राशि पर ब्याज दर
EMI = समान मासिक किस्त
n = पुनर्भुगतान के लिए अवधि
p = मूल राशि
इसके माध्यम से आप इंटरेस्ट रेस्ट की गणना कर सकते है।

आप पर्सनल लोन लेते है तो उससे पहले आपको यह जानना जरुरी है, कि आप जो लोन ले रहे है, उसके लिए आपके महीने की EMI किश्त कितने की बनेगी, यह आप इस कैलकुलेटर की मदद से आप जान सकेंगे, जिसके लिए आपको Navi App में एक कैलकुलेटर मिलेगा, मान लो आपने 50000 रु0 का इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया, जिसमे लोन का समय 12 महीने के लिए है।

जिसमें आपकी लोन राशि पर 24% ब्याज मान लेते है, आपकी यह दर जैसे-जैसे मूलधन चुकता जायेगा, वैसे ही आपका ब्याज भी घटता चला जायेगा, 24% फीसदी ब्याज के हिसाब से आपकी जो EMI बनेगी वह 4728 रु0 की बनेगी, जिसके लिए आपको इसमें कुल ब्याज 6736 देना होगा। जिसके लिए आपको टोटल 56736 चुकाने पड़ेंगे।

नवी पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर से आप यह पता लगा सकते है, कि लोन EMI कितनी बनेगी, इसे आप अपनी नवी ऐप से आसानी से पता कर सकते है, मान लो आपने किसी से 120000 रु0 के पर्सनल लोन के लिए आवेदन जिसमे मान लो आपसे 12% ब्याज दर के हिसाब से एक साल में आपकी EMI किश्त 12 बनेगी, जिसमे यह कैलकुलेटर आपको बताता है, कि आपके एक महीने की EMI 11000 रु0 की बनेगी, इसी तरह आप चाहे तो कितने की भी लोन राशि की EMI और उसकी समय अवधि बड़े आराम से निकाल सकते है।

इस नवी पर्सनल लोन में इंटरेस्ट रेट के लिए कोई ज्यादा खास फर्क नही पड़ता है, आप से केवल जो ब्याज दर लगेगी, वो है 9.9% प्रतिवर्ष से शुरुआत होती है।

नवी पर्सनल लोन के लिए जो इंटरेस्ट रेट है वो एक सरकारी एम्प्लाइज के लिए भी वही सेम है, लेकिन कभी कभी उन्हें भी इसका लाभ मिल जाता है, पर ज्यादातर यह ब्याज दर और लोगो के अपेक्षा समान ही रहती है।

  • आपको सबसे पहले Playstore से Navi लोन एप्प को डाउनलोड करना होगा।
  • जिसके बाद आपको अपने नंबर से रजिस्टर करना होगा।
  • अब आपने इसमें अपनी जरुरी जानकारी फिल कर देनी है, जैसे – नाम, पता, और बाकि सारी जानकारी।
  • जैसे ही अपनी सारी जानकारी फिल कर देते है, जिसके बाद आपको इसमें लोन के लिए आपको लिमिट मिलेगी।
  • अब आपने उसमें अपनी लोन राशि और कितने सालो में चुकाना है, उसकी समय सीमा भरें, जिसके बाद लोन राशि को आवेदन कर दे।
  • जिसके बाद आपसे यहाँ पर कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देने है।
  • जैसे ही आपका लोन अप्रूवल हो जायेगा, वैसे ही लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Navi Personal Loan को आप ऑनलाइन ऐसे बड़ी सिंपल तरीके से अप्लाई कर सकते है, जो कुछ इस प्रकार से आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है –

इसके लिए आपको सबसे पहले Navi App को डाउनलोड करें उसके बाद आगे इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी :-

  • आप सबसे पहले Navi App को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से उसे रजिस्टर कर लें।
  • जिसमे आपको अब अपनी जरुरी जानकारी फिल करे (जैसे : नाम, स्थान, जन्म तिथि और अन्य)।
  • अपने पुनर्भुगतान के साथ अपनी ग्रॉस मंथली इनकम फिल करे।
  • इससे आपको फायदा यह होगा, कि अवधि लोन हासिल करने की संभावना अधिक होगी और EMI कम की बनेगी।
  • जरुरी डॉक्युमेट्स को अपलोड करें।
  • अपनी EMI राशि को फिल करे, यदि कोई पहले से मौजूद हो तो।
  • जिसके बाद ही आपको कुछ ही घंटो या मिनट बाद ही आपको इंस्टेंट लोन मिल जायेगा।

Navi Personal Loan को आप बड़ी आसानी से इसको Login कर सकते है, इसके लिए लिए आप नीचे दिए गए इन स्टेप को केवल अपने फॉलो करना है, और आप अपने नवी पर्सनल लोन को लोगिन कर पायेंगे, चलिए वो कैसे –

  • आप जैसे की Navi App को ओपन करेंगे, आपको उसमे लोगिन का आप्शन दिखेगा, जिसके बाद उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप अपने Mobile Number से को उसमे फिल करे और Get OTP पर क्लिक कर दे, OTP फिल करने के बाद Next Option पर क्लिक कर दे।
  • उसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा, उसके बाद आप इसके Home Page पर आ जाएंगे,
  • जिसमे आपने अब Apply Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसमे जरुरी डिटेल को फिल करना है।
  • इसके बाद आपने अब अपनी प्रोफाइल डिटेल की प्रक्रिया को पूर्ण कर ले, 
  • इसमें आप Employment Type और Total Monthly Income ऐसे दो आप्शन दिखेंगे, इसके फिल करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।
  • Work Detail वाले पेज को फिल करने के बाद आपको यहाँ पर कुछ Permission Allow करनी होंगी, जिसमे आपसे केवल Contents, Location Device का Permission मांगेगा, जिसके आपने Allow कर देना है।
  • जिसके बाद आप इसे Submit Application वाले आप्शन पर क्लिक कर दे।
  • आप Navi App को ओपन करेंगे।
  • आप अपने Mobile Number से को उसमे फिल करे।
  • Get OTP पर क्लिक कर दे।
  • अपना यूसर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • इस तरह आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।

नवी पर्सनल लोन के लिए आपकी कम से कम ये योग्यता होना आवश्यक है, जिसे हमने नीच इनकी योग्यताएं की शर्त को पूरा करने के लिए आपको इनके बारे में बताया है –

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • इसके साथ ही उसकी आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक की कम से कम आय : नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा दोनों के लिए ही इनकी साल भर की इनकम कम से कम 3 लाख रु0 साल की होनी चाहिए।
  • ग्राहक का यहाँ पर CIBIL स्कोर 650 से ऊपर ही होना चाहिए।
  • Note :-    आपको बता दे कि Navi App Loan केवल भारतीय नागरिको को ही लोन प्रोवाइड कराती है, अगर आप एक भारतीय है, तो आप पर्सनल लोन ले सकते है।
  • Navi पुरे भारत में Loan Provide नही कराता, लोन लेंने से पहले आप Navi Application पर जाकर Check Out कर ले।

नवी पर्सनल लोन के लिए ऐसा कोई व्यक्ति जिसकी 21 साल उर्म से ज्यादा हो, इसके साथ-साथ आपके पास कोई इनकम का सोर्स भी होना चाहिए, आवेदन करने वाला एक भारतीय होना चाहिए, उसके पास लोन आवेदन करने के लिए कुछ मुख्य जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

ऑनलाइन EMI और एलिगिबिलिटी कैलकुलेटर की शुरुआत के साथ, ग्राहकों के लिए उनकी एलिगिबिलिटी, पुनर्भुगतान दायित्वों और बहुत कुछ जानना और गणना करना बहुत आसान हो गया है।जबकि एक व्यक्तिगत लोन EMI कैलकुलेटर आपको बताता है कि आपको कितना भुगतान करना है, एलिगिबिलिटी कैलकुलेटर आपको बताता है कि आप बैंक या संस्था से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं।

जब भी किसी भी संस्था या बैंक से आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते है, तो उससे पहले आपका वह पर CIBIL Score भी चेक किया जाता है, यही पर आपका CIBIL स्कोर 650 है, तो आपको लोन मिलने की संभावना बनी रहती है, अगर यही आपका CIBIL स्कोर गलती से 650 से नीचे हुआ तो आपका लोन अप्लाई रद्द हो जायेगा, यही आपका CIBIL स्कोर 750 से ऊपर हुआ तो आपके लोन की संभावन।हमेशा बनी रहेगी।

नवी पर्सनल लोन का स्टेटस कुछ इस प्रकार है, आइये जानते है इसके बारे में :

लोन ऐप्प नेम नवी पर्सनल लोन
एप्प डाउनलोड100 मिलिअन + 
नवी पर्सनल लोनअप्लाई करें ( https://kaiseindia.in/navi-app-loan-review-details-eligibility-get-personal-loan-in-ten-minutes-hindi/)
लोन अमाउंट वितरित11725 करोड़+
लोन अमाउंट अप टू 20 लाख रु0
ब्याज दर शुरुआत 9.9% प्रतिवर्ष
रिव्यु रेटिंग 4.3 स्टार एंड 266k+ कस्टमर
  • जब भी आप कभी भी लोन लेने के लिए आवेदन करते है, तो लोन लेने के लिए आप पहले अपनी एलिगिबिल्टी को चेक करते है, जिससे आप लोन लेने के लिए पता चल जाता है।
  • जिसके बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स और आपकी प्रोफाइल देखी जायेगी जिसके आधार आपको भी लोन दिया जाता है।
  • आपको एक लोन समझौता और पुनर्भुगतान अनुसूची प्राप्त होगी, जैसे लोन राशि, महीने की किश्त राशि, भुगतान की डेट फीस आदि।
  • आपको लोन तत्काल विवरण के लिए आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी।

आप अपने नवी पर्सनल लोन की online statement देखना या डाउनलोड करना चाहते हों, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप Navi App को Open करेंगे।
  • जिसके बाद आपने अपने पर्सनल लोन के लिए अपना का यूजर और पासवर्ड डाल कर उसे लोगिन करें।
  • जिसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन दिखेंगे।
  • इसमें से आपने लोन स्टेटस रिपोर्ट पर क्लिक करके।
  • आप अपना Navi Personal Loan की स्टेटमेंट देख व डाउनलोड कर सकते है।

How To Apply Navi Personal Loan

  • Navi Personal Loan को आप ऐसे बड़ी आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकते है –
  • आप सबसे पहले अपने मोबाइल में इस एप्प को डाउनलोड करें।
  • इसके आप इसको ओपन करके इसे अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लें।
  • जिसके बाद आपको इसमें अपनी डिटेल फिल करे।
  • अब आपने अपना लोन स्टेटस को चेक करे।
  • इसमें अब आपने लोन अमाउंट और EMI को चुने।
  • लोन लेने के लिए बैंक की डिटेल को फिल करे।
  • ये सब हों जाने के बाद आपको लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर जो जायेगी।

जब भी कभी आप किसी भी बैंक या फिर किसी संस्था से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते है, तो इसकी Processing Fee कुछ इस प्रकार लगती है, क्योंकि Navi App पर आपको पर्सनल लोन में आपसे फ़ीस 3.99% तक Processing Fee लग जाती है।

आपने Navi Personal Loan लिया है, जिसके बाद आप लोन की पेमेंट को आप इनके माध्यम जैसे – Google Pay, PhonePay, Amazon App और Paytm ऐप्स की मदद से Loan EMI का भुगतान कर सकते है, तो आइये जानते है कैसे आप भुगतान करेगे, जिनके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में PhonePe को डाउनलोड करके इसको ओपन करना होगा।
  • इसमें आपको Loan Repayment वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसमे आपको अपना Loan Number फिल करें।
  • इसके बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट से काट ली जायेगी।

Note :- आप चाहे तो Navi App से भी अपने लोन की EMI को भर सकते है, लेकिन इसमें आपको लोन राशि भरने वाली डेट से पहले ही भरनी होती है, अगर आप उसके बाद भरते है, तो आपको यहाँ कुछ पेनेल्टी चार्ज भी देना होता है।

सभी वित्तीय संस्थान पूर्वभुगतान शुल्क नहीं लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन पर ऐसी लागत आती है। ये शुल्क बकाया मूल राशि पर 2% से लेकर 5% के बीच लग सकता है। अगर आप लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप इनकी अपने बैंक से शुल्कों के बारे में पहले।से जान ले जो आपके लिए आवश्यक है।

क्या आप अपने लोन को समय से पहले सी समाप्त करना चाहते है, तो ये आपको इसका विकल्प देता है?

आज कल बैंक या संस्था लोन वाले अपने ग्राहकों को समय से पहले अपना पर्सनल लोन को बंद करने की सुविधा देते है, जिसके लिए आप पूर्व भुगतान की सुविधा दी है।
जो चाहे अब हर ग्राहक इस सुविधा को पा सकता है, इसके लिए थोडा एक्स्ट्रा ब्याज लगता है, और आप हर महीने की EMI से बच जाते है।

अन्य शुल्कों और शुल्कों में प्रसंस्करण शुल्क, देर से भुगतान शुल्क, पूर्व भुगतान शुल्क, GST आदि शामिल हो सकते हैं। यदि आप अपना लोन बंद करना चाहते हैं तो नवी पर्सनल लोन कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता है।

किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप इस नंबर पर आप कभी भी कॉल कर सकते है :

+918147544555

मेने आपको यहाँ पर वो सारे स्टेप बताये है, जिनसे आप Navi Personal Loan बड़े आराम से ले सकते है, लेकिन फिर भी आपको कोई भी इसमें परेशानी आये तो।आप इस नंबर पर कभी भी कॉल कर सकते है।

+918010833333

नवी पर्सनल लोन के लिए हेल्पलाइन नंबर : +918010833333

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Navi Personal Loan ले सकते हैं।

More Detail On Navi Loan

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस Navi Personal Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।

तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

HDFC Education Loan In Hindi | एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें? पूरी जानकारी Latest 2023

ICICI Bank Car Loan Full Guide | आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन कैसे लें? New 2023

jio Data Loan Kaise Le | जियो डाटा लोन कैसे ले? Best Method 2023

Google Pay Personal Loan | गूगल पे से लीजिये ₹2,00,000 तक का लोन,बिना किसी डाउन पैमेंट के,Best Process

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट MyMoneyMaker.in को फॉलो कर लें।

error: Content is protected !!