Mudra Loan
Mudra Loan : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( PMMY) के तहत माइक्रो युनिट्स डेवलोपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी ( MUDRA ) लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है, जो लोग, SME और MSME को लोन देती है, MUDRA के तहत 3 लोन योजना ऑफर की जाती हैं, जिनका नाम सिसु, किशोर और तरुण है, Mudra Loan Yojna के तहत अधिनियम 10 लाख रुपये तक दिया जाता है,
Table of Contents
मुद्रा लोन लेने के लिए ग्राहकों को बैंको या लोन संस्था को कोई सेक्योरिटि जमा कराने की भी जरूरत नहीं होती, इस लोन को जमा 5 साल तक किया जा सकता है, मुद्रा लोन की योग्यता शर्तें, लाभ, जरूरी डॉक्यूमेंट आदि के बारे मै जानने के लिए इस पोस्ट के साथ आखिर तक बने रहे।
किसी का भी बर्थडे खास बनाए:- Best Birthday
Mudra Loan Apply: बिज़नेस के लिए लें 10 लाख रु. तक का लोन, मुद्रा लोन ऑनलाइन व ऑफलाइन अप्लाई करे.
जाने आपको मिल सकता है कितना बिजनेस लोन-:
- मुद्रा लोन की विशेषताएँ
- मुद्रा लोन लेने के लिए योग्य संस्था
- मुद्रा लोन योजना के लाभ।
- जरूरी डॉक्यूमेंट
- महिलाओं के लिए मुद्रा लोन
- मुद्रा कार्ड क्या है
- संबंधित प्रश्न
मुद्रा लोन (Mudra Loan) लेने के लिए योग्य संस्थाएँ-:
मुद्रा योजना के अंडर लोन केवल सर्विसेज, मैनफ्यूक्चरिंग, ट्रेडिंग सेक्टर मै लगी, नीचे लिखी संस्था द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
- व्यक्ति, गैर- नोकारीपैशा और स्टारटप
- MSME
- दुकानदार, रेडी पटरी वाले, खुदरा विक्रेता, व्यापारी, छोटे, निर्माता और कारीगर।
- सोल प्रोप्राईटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लेबिलिटी पार्टनरशिप ( LLP), और अन्य व्यवसायिक संस्था।
IDFC Bank Education Loan Hindi | आईडीएफसी बैंक से एजूकेशन लोन कैसे ले?Best 2023
मुद्रा लोन (Mudra Loan) के लाभ-:
- कौलेटरल – फ्री- लोन – बैंको/ एनबीएफसी को कोई कौलेटरल या सेक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं है।
- शून्य से नाममात्र प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज प्रतिशत।
- महिला उधमियो के लिए ब्याज प्रतिशत मै छूट।
- भारत सरकार से क्रेडिट गारंटी योजनाओं के अंडर कवर किये हैं।
- यह टर्म लोन,वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप मै इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सभी नॉन- फार्म इंटरीराइज़ेज़, यानी स्मॉल या माइक्रो फर्म मुद्रा लोन ले सकते हैं।
- अनुसूचित जाति / जनजाति/ अल्पसंख्यक वर्ग के लोग विशेष ब्याज प्रतिशत पर मुद्रा लोन ले सकते हैं।
मुद्रा लोन (Mudra Loan) के लिए अप्लाई कैसे करें-:
एलप्लिकेशन फॉर्म mudra.org.in पर मौजूद है, यहाँ से आप फॉर्म को डॉनलोड कर सकते हैं, और सभी जरूरी जानकारी को भर सकते हैं, अलग- अलग बैंको/ NBFC मै आवेदन करने की प्रक्रियाऐं थोड़ी अलग हो सकती हैं, आप जिस बैंक से मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, उसकी नज़दीकी बैंक शाखा मै जाएँ, और विधिवत भरे हुए एप्लिकेशन फार्म को जमा करें, और बैंक की अन्य मांगी गयी को पूरी करें।
इसके अलावा, आप बैंक/ लोन संस्था द्वारा निर्धारित जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सही से भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म को जमा करके बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लाई भी सकते हैं, एक बार जब बैंक/ लोन संस्था चेक कर लेता है, कि जमा किये गए डॉक्यूमेंट सही हैं, तो लोन लो मंजूरी दे दी जायेगी, 7- 10 दिनों के अंदर बैंक खाते मै लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
यदि आप इंस्टेंट बिजनिस लोन या 10 लाख रुपये से ज्यादा का लोन चाहते हैं, तो आप यहाँ आवेदन कर सकते हैं, और कम से कम ब्याज प्रतिशत पर अपनी बिजनिस से जुड़ी जरूररतों के अनुसार बेस्ट लोन प्रोडक्ट चुन सकते हैं।
Mudra Loan ( जरूरी डॉक्यूमेंट) -:
- पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सही से भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म।
- उपभोक्ता और सह- आवेदकों के KYC डॉक्यूमेंट: पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूटिलिटी बिल (पानी / बिजली बिल) ।
- अगर ग्राहक किसी स्पेशल कैटेगरी से यानी SSC/SST/OBC/OTHER हैं, तो इसका प्रमाड पत्र।
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
- बिजनिस किस जगह पर है, उसका पता और कितने साल से चालू है, इसका प्रमाड पत्र।
- बैंक या NBFC द्वारा जरूरी कोई अन्य डॉक्यूमेंट।
मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बिजनेस की लिस्ट-:
- कमर्शियल वाहन-: मशीनरी और उपकरणों के लिए मुद्रा लोन फाइनेंस का उपयोग ट्रैक्टर, ऑटो – रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉलि, टिलर, माल परिवहन वाहन, 3 व्हीलर, ई- रिक्सा जैसे कमर्शियल ट्रांसपोर्ट वाहनों को खरीदने के लिए किया जा सकता है।
- सर्विस सेक्टर की गतिविधियां-: सैलून, जिम, सिलाई की दुकानों, मेडिकल शॉप, रिपेयर शॉप, ड्राई क्लीनिंग और फोटो स्टेट की दुकानों आदि का बीजनिस आदि का बिजनेस शुरू करना।
- फूड एंड टैक्सटाइल प्रोडक्ट सेक्टर की गतिविधियां-: सम्बन्धित सेक्टर मै शामिल विभिन्न गतिविधियों, जैसे- पापड़, आचार, आईस्क्रीम, बिस्कुट, जैम,जेली, और मिठाई बनाना, साथ ही साथ ग्रामीण स्तर पर खेती से सम्बन्धित उत्पादों के सरक्षण के लिए।
- व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यसायिक गतिविधियां-: दुकानें और सर्विस एंटरप्राइज स्थापित करना, व्यापारिक और व्यवसायिक गतिविधियां, नॉन -फार्म गतिविधियां जिससे आय प्राप्त हो।
- माइक्रो युनिटस के लिए Equipment फाइनेंस स्कीम-: ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है
- कृषि से सम्बन्धित गतिविधियां-: एग्री- क्लिनिक और एग्री- बिजनेस सेंटर, फूड एंड एग्रो- प्रोसेसिंग यूनिट, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, छंटाई, पशुधन- पालन, ग्रेडिंग, कृषि- उधोगों, डेयरी, मत्स्य पालन, जैसे बिजनेस से जुड़ी गतिविधियां।
महिलाओं को मुद्रा लोन (Mudra Loan) कैसे मिलेगा-:
PMMY के अंडर आने वाली मुद्रा योजना महिलाओं को बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं, और इसके लिए बैंक, NBFC और माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन ( MFI) महिला उधमियों मुद्रा योजना के अंडर अधिनियम 10 लाख रुपये तक की लोन राशि दी जाती है, जिसको आप 5 साल तक जमा कर सकते हैं, महिलाओं के लिए मुद्रा लोन की शर्तें वही होती हैं, जो व्यक्ति और काम करने के लिए जरूरी होती हैं, महिला मजदूरों के लिए तय की गयी लोन राशि पर बहुत जीरो प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
मुद्रा कार्ड क्या है-:
मुद्रा कार्ड एक प्रकार का डेबिट कार्ड है, जो मुद्रा लोन लेने वालो के उनके बिजनेस और वर्किंग कैपिटल संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए जारी किया जाता है, मुद्रा लोन मंजूरी मिलने के बाद , बैंक/ लोन संस्था उधारकर्ता के लिए एक मुद्रा लोन अकाउंट खोलता है और उसके साथ ही एक डेबिट कार्ड भी जारी करता है, लोन पैसे बैंक खाता संख्या मै भेज दिये जाते हैं, जिसे उधारकर्ता अपनी बिजनेस संबंधी जरूरतों के मुताबिक कुछ हिस्सों मै निकाल सकते हैं।.
हेल्पलाइन/कस्टमर केयर नंबर
क्रमांक संख्या | नेशनल टोल- फ्री नंबर |
1 | 1800-180-1111 |
2 | 1800-11-0001 |
तो दोस्तो आपके लिए हम ऐसी ही मज़ेदार पोस्ट लेकर आते रहते हैं, जो आपको हमारी वेबसाइट- mymoneymaker.in पर मिल जायेगी।
Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023
Axis Bank Credit Card Loan Hindi | एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लोन Best 2023
PNB Home Loan In Hindi? | पीएनबी बैंक से होम लोन कैसे लें? Best 2023
तो जल्दी से फॉलो करले जिससे आपसे कोई पोस्ट छुट ना जाए, और अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।