MoneyLoji App Se Loan Kaise Le
दोस्तों आज के आर्टिकल मैं Moneyloji App Se Loan Kaise Le सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी इस लेख के जरिए से आप सब तक पहुंचाएंगे, और अगर आप भी ऑनलाइन लोन के बारे मैं या फिर Moneyloji App की सहायता से लोन लेना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पद सकते हैं, उसके बाद आपके लिए लोन लेना बहुत ही आसान हो जाएगा, और फिर आप कुछ ही समय के अंदर लोन आपने खाते मैं ट्रांसफर कर पाएंगे, साथ ही मैं हम आपको बता दें, इस Moneyloji App से आप 1 लाख तक का Personal Loan तुरंत ले सकते हैं।
Table of Contents
और दोस्तों आपको Moneyloji App Se Loan Kaise Le के साथ ही आपको और भी कई सारे App की जानकारी आपको यहां मिल जाएगी, फिर जिस किसी App से लोन लेना चाहते हैं, आप यहां से जानकारी प्राप्त करके कुछ ही देर में लोन ले सकते हैं, ये लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास सिर्फ स्मार्टफोन और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए, उसके बाद आपको लोन लेने से कोई नहीं रोक सकता है।
ये भी पढ़ें:- किसी अपने का जन्मदिन धांशु मनाने के लिए यहाँ क्लिक करें: Best Birthday
Moneyloji App Details
App Name | Moneyloji Loan App |
Age | 21 साल से 60 साल तक |
Loan Type | Instant Personal Loan |
Loan Amount | 10 हजार से 1 लाख रु तक |
Documents | पैन, आधार, और सेल्फी |
Moneyloji App से कितना लोन मिलता है?
तो चलिए सबसे पहले ये जानते हैं, इस ऐप से आप कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें, Moneyloji App की सहायता से हम 10000 रुपए से लेकर 100000 तक का लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, अपने अकाउंट मैं, और अगर आपको इससे भी ज्यादा को लोन चाहते हैं, तो आप दूसरे Apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, और उनसे लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Best HDFC Home Loan Kaise Le? Full Guide | एचडीएफ़सी होम लोन कैसे मिलता है? New 2023
Moneyloji App Se Loan Kaise Le | मोनिलोजी ऐप से लोन कैसे ले?
Moneyloji App का यूज करके अगर आप Instant Personal Loan चाहते हैं, तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले तो आपको Play Store पर जाके Moneyloji App को डाउनलोड करना है।
- उसके बाद ऐप को ओपन करें, और मोबाइल नंबर डाल के रजिस्टर करें।
- उसके बाद ऐप में आपको कुछ पर्सनल जानकारी मांगी गई हैं, उन्हें भरें।
- आपके द्वारा सभी जानकारी भरने के बाद आपको ये पता चल जाएगा, आप यहां से लोन प्राप्त कर सकते हैं, या नहीं।
- फिर आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- जिसमें आपका ID Address Proof और Pan Card , Adhar Card, Selfie, Bank Statement इत्यादि।
- उसके बाद आप लोन लेने के लिए योग्य हैं, या नहीं वहां से जान जाएंगे।
- और अगर आप ये लोन लेने के लिए योग्य हैं, तो उसके बाद आपके Loan Approve कर दिया जाएगा।
- फिर जैसे ही आपका अप्लाई अप्रूव हो जाएगा, उसके बाद आपके खाते मैं लोन राशि भेज दी जाएगी।
Moneyloji Loan App से लोन चुकाने की अवधि (Loan Tenure)
अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो आपको ये भी जान लेना चाहिए, कि आपको कितने समय के लिए लोन दिया जा रहा है, तो हम आपको बता दें, आप इस Moneyloji App की मदद से लोन चुकाने का समय 3 माह से लेकर 12 माह तक है, इस समय के बीच आपके द्वारा लिए गए लोन का भुगतान कर सकते हैं।
Moneyloji Loan App से लोन लेने पर कितनी ब्याज दर लगेगी Interest Rate
दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा जो लोग लोन ले लेते हैं, उसके बाद वो लोन के कर्जे मैं डूब जाते हैं, क्योंकि लोन लेने से पहले वो ये जानना जरूरी नहीं समझते कि लिए गए लोन पर कितनी ब्याज हमें देनी होगी, तो जब भी आप किसी बैंक, संस्था, या फिर Online App से लोन लेने की योजना बनाते हैं, तो सबसे पहले आपको उसकी ब्याज के बारे मैं जान लेना आपके लिए अच्छा हो सकता है, और आप अपनी मासिक किस्त समय से भर सकते हैं।
या नहीं ये अनुमान कैलकुलेशन आप कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें, Moneyloji Loan App से लिए गए लोन पर लगने वाली ब्याज 15% से 72% तक वार्षिक ब्याज लग सकती है।
Moneyloji Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
Moneyloji Loan App से लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखत योग्यताएं नीचे दी गई हैं।
- सबसे पहले तो आवेदक का भारतीय होना आवश्यक है।
- लोन लेने वाले आवेदक का कम से कम क्रेडिट स्कोर 600 से ज्यादा होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए आवेदक के पास 20 हजार सैलरी प्राप्त करने वाली नोकरी होनी चाहिए।
- लोन प्राप्त करनेके लिए कम से कम उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- लोन लेते समय आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी, जो 30,000₹ तक के लोन के लिए 499₹+ GST या फिर 30,000 से ज्यादा के लोन के लिए 799₹+ GST इतनी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।
Moneyloji Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज ( Required Documents)
Moneyloji App से लोन लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो निम्नलिखित हैं, और नीचे दिए गए हैं।
- आधार
- पैन
- सेल्फी
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमे सैलरी आती हो।
Moneyloji Loan App Features
- Moneyloji Loan App के जरिए से अपनी योग्यता को बहुत जल्दी जांच सकते हैं।
- Moneyloji Loan App एक तेज ऑनलाइन ऐप है, जो बहुत जल्दी लोन के प्रोसेस को पूरा करता है।
- इस ऐप के माध्यम से आप अपना क्रेडिट स्कोर भी जांच सकते हैं।
- Moneyloji Loan App में आपको EMI Calculator भी देखने को मिल जाएगा, जिस पर आप गणना कर सकते हैं।
- Moneyloji Loan App के जरिए से आप पैसे भी कमा सकते हैं, क्योंकि आपको इसमें Refer & Earn करने का Option भी दिया गया है, तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे भी कमा सकते हैं।
Moneyloji Loan App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
- इस ऐप के जरिए से आपको न्यूनतम महीने का 1.49% के हिसाब से ब्याज दर देखने को मिल जाएगी।
- Moneyloji App के माध्यम से आवेदक अपनी योग्यता को तत्काल चेक कर सकते हैं।
- इस लोन एप्लिकेशन से आवेदक 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
- इस एप्लिकेशन के द्वारा जो आपको लोन दिया जाता है, वो सिर्फ उन्ही कंपनियों के द्वारा दिया जाता है, जो RBI के द्वारा रजिस्टर हैं।
- Moneyloji ऐप मैं जैसे ही आपका लोन अप्रूव होता है, उसके 30 मिनट के अंदर आपके बैंक खाते मैं ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- इस ऐप मैं लोन प्राप्त करने के लिए आवेदकों को कम से कम डॉक्यूमेंट की अवश्यकता होती है।
Moneyloji Loan App से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?
नीचे आपको ये भी बताया गया है, इसमें आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी तो हम आपको बता दें, इस ऐप मैं 2 तरह की प्रोसेसिंग शुल्क देखने को मिलती है।
- सबसे पहले आपको 0-3% की प्रोसेसिंग शुल्क देखने को मिलती है, जो Low Risk ग्राहकों के लिए होती है।
- दूसरी मैं आपको 2.5% से 7% की प्रोसिंग फीस देखने को मिलती है, जो High Risk ग्राहकों के लिए होती हैं।
Moneyloji App Customer Care Contact Details
- ग्राहक सेवा नंबर: 91- 9319290312
- Email I’d: Care@Moneyloji.com or support@moneyloji.com
- वेबसाइट: https://moneyloji.com
- पता: 901, 9th फ्लोर DLF City Court, Sikanderpur, गुरुग्राम, Haryana 122002
Ques.1. 15000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans. पर्सनल लोन खासतौर से EMI भरने की क्षमता पर निर्भर करता है, और हम आपको ये भी बता दें, अगर आपकी सैलरी 15000 रुपए है, तो आपको 4 से 5 लाख रुपए तक का होम लोन मिल सकता है।
Ques.2. आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लिए जाता है?
Ans. आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आवेदक की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए, क्रेडिट स्कोर 750 या फिर उससे ज्यादा होना चाहिए, और किसी कंपनी मैं कम से कम एक साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए।
Ques.3. तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है?
Ans. अगर आप बहुत जल्दी कुछ ही समय मैं लोन लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें, अगर आप IDFC First Bank से लोन लेते हैं, तो आपको कुछ मिनटों के अंदर लोन मिल जाएगा।
तो आज आप इस पोस्ट MoneyLoji App Se Loan Kaise Le से कैसे Loan ले कितना इसमे ब्याज दर लगता है, और क्या इसके लिए कागजात चाहिए, यह सब आप इस पोस्ट से जान गए होंगे, तो आप अब जल्दी से अपने जरूरत के लिए यहा से Online Loan प्राप्त कर सकते है।
More About App Loan
ये भी पढ़ें:-
IDFC Bank Education Loan Hindi | आईडीएफसी बैंक से एजूकेशन लोन कैसे ले?Best 2023
ICICI Car Loan EMI Calculator Hindi | आईसीआईसीआई कार लोन ईएमआई कैल्कुलेटर Best 2024
Axis Bank Home Loan In Hindi? | एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे लें? Best 2023
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमारे इस आर्टिकल MoneyLoji App Se Loan Kaise Le को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने परिवार और दोस्तो के साथ Share किया।
1 thought on “MoneyLoji App Se Loan Kaise Le | मनी लोजी ऐप से ऐसे लें 50,000 रुपए का लोन Best 2024”