मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे | Mobile Se Data Entry Kaise Kare
नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल मैं आपको मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे (Mobile Se Data Entry Kaise Kare) बताने वाला हूं, वैसे तो कंप्यूटर पर डाटा एंट्री हम सरलता से कर सकते हैं, लेकिन अगर डाटा एंट्री को मोबाइल से करने की बात आती है, तब हम थोड़ा सा निराश हो जाते हैं, क्योंकि मोबाइल पर ऐसा तरीका नहीं है, जिसकी सहायता से हम सरल तरीके से डाटा एंट्री कर सके।
Table of Contents
तो अब आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, इस पोस्ट की पढ़ने के बाद मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे यह दुविधा खत्म हो जाएगी, क्योंकि वर्तमान समय मैं ऐसा तरीका है, जिसकी सहायता से हम डाटा की बिलकुल कंप्यूटर की तरह बड़े ही सरल तरीके से एंट्री कर सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।
पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां देखें तरीके :- Crypto Pack
प्ले स्टोर पर जाएं Lio App इंस्टॉल करें | मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे
यदि आप मोबाइल से डाटा एंट्री करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है, Lio App से डाटा एंट्री करना क्योंकि प्ले स्टोर पर इससे अच्छा डाटा एंट्री एप्लिकेशन उपलब्ध नहीं है, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का अपना खुद का मोबाइल ऐप है, लेकिन उसे उपयोग करने के लिए पैसे Pay करने होते हैं, और ऐप का UI भी इतना अच्छा नहीं है।
लेकिन Lio App बिल्कुल फ्री है, और इसका UI भी बहुत साधारण है, जिसके कारण हम आसानी से इस ऐप के जरिए से मोबाइल से डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं, इसीलिए सबसे पहले प्ले स्टोर मैं जाकर Lio Excel Notebook Register सर्च करें, और Lio App को अपने फोन मैं इंस्टॉल करें।
ऐप को ओपन करके साइनअप करें
Lio App को अपने मोबाइल मैं प्ले स्टोर के जरिए से इंस्टॉल करने के बाद उस ऐप को ओपन करें, उसके बाद कोई भी एक भाषा चुने, फिर अंत में सोने मोबाइल नंबर या फिर गूगल आईडी का इस्तेमाल करके Lio App मैं साइनअप करें।
यह भी पढ़ें:-How To Earn Dollars In India | डॉलर मैं पैसे कमाने हैं, घर बैठे तो ये जरूर पढ़ें Best 2024
उसके बाद दो और विकल्प आ जायेगे, जिसमे पहले वाले विकल्प मैं निजी सेलेक्ट करें, और हम आपको क्या बुलाए वाले विकल्प पर अपना नाम लिखें, और नीचे की तरफ अगला क्लिक करें, जिसके बाद एक एनीमेशन दिखाई देने लगेगा, जिसमे आपको ऊपर की तराड़ कॉर्नर मैं वीडियो छोड़ें का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
जिस तरह की डाटा एंट्री करना चाहते हों सेलेक्ट करें
लियो ऐप पूरी तरह ओपन हो जाए तब आपके सामने कई तरह के डाटा एंट्री करने के विकल्प आ जायेंगे, जैसे
- यदि आप लोगों से संबंधित डाटा की एंट्री करना चाहते हैं, तो पर्सनल दस्तावेज पर क्लिक करें।
- यदि आप किसी कार्य की करने वाले हैं, और उसके डाटा की एंट्री करना चाहते हैं, तो करने के किए लिस्ट पर क्लिक करें।
- यदि आप कितने से जुड़ी डाटा एंट्री करना चाहते हैं, तो इसके लिए किराना लिस्ट पर क्लिक करें
- यदि आप फ्लैट या मकान के किराए और किरायेदारों के डाटा एंट्री करना चाहते हैं, तो किरायेदार किराया सूची पर
क्लिक करें।
जब आप किसी एक पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक इंटरफेस दिखाई देगा, जिसमे डाटा किस तरह एंट्री होगा वह दिखाई देगा उसके बाद डाटा एंट्री करने के किए टेम्पलेट का इस्तेमाल करें, पर क्लिक करें और अपने डाटा की एंट्री करना शुरू करें।
मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे | नई डाटा एंट्री करें
यादिर आप इन सब के अलावा अपने हिसाब से किसी भी अन्य चीज के डाटा एंट्री करना चाहते हैं, तो आपको नया बनाओ पर क्लिक करें, उसके बाद जाए डॉक्यूमेंट्स पर क्लिक करें।
- जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स का कोई भी एक नाम से देना है, और उसके बाद फाइल बनाएं पर क्लिक करें।
- इतना सब करने के बाद डाटा एंट्री का पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे कॉलम A,B,C मौजूद होंगे।
- जिन सभी कॉलम के नाम की एडिट करने के किए और कोलमको एडिट करने के किए कॉलम पर क्लिक करें।
- उसके बाद कॉलम के नाम को बदलें, और प्रकार मैं आप किस तरह को डाटा एंट्री करना चाहते हैं, वह चुने।
- इसी प्रकार सभी कॉलम को एडिट करें, और अगर आप नए कॉलम जोड़ना चाहते हैं, तो + वाले विकल्प पर क्लिक करें, और कॉलम के प्रकार को चुन कर कॉलम के एड करें।
डाटा की एंट्री करना शुरू करें
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद मोबाइल से टाइप करके डाटा को एक एक करके एंट्री करें, और यदि आप ज्यादा रो शामिल करना चाहते हैं।
तो डाटा एंट्री करने के किए नीचे की तरफ + का आइकन मिलेगा जिस पर क्लिक करके एड करें कुछ इसी तरह आप जितने भी डाटा एंट्री करना चाहते हैं, उन सब डाटा की एंट्री करें।
डाटा एंट्री किए हुए डाटा की सेव करें
सब करने के बाद अंत में जब आप डाटा की पूरी तरह एड कर लें तब एंट्री किए हुए डाटा की सेवा करने के लिए आपको ऊपर कोने में शेयर का आइकन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको कई विकल्प मिल जायेगे, जिनमे से एक्सेल डाउनलोड करे पर क्लिक करें।
अब आपके सामने काफी विकल्प आयेंगे जिनमे से गूगल ड्राइव पर क्लिक करें, कर फिर उस फाइल को गूगल ड्राइव मैं सेव करें, और अंत में इस फाइल को गूगल ड्राइव से गैलरी मैं डाउनलोड करें, कुछ इस तरह बहुत ही सरलता के साथ (मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे) तो ऐसे कर सकते हैं।
FAQ मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे
Q. डाटा एंट्री के किए मुझे क्या सीखना चाहिए?
Ans. डाटा की जानकारी होनी चाहिए कैसे कहां डाटा की एंट्री करनी है।
Q. डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है?
Ans. सरकारी क्षेत्र मैं करीबन 10,000 से 20,000 रुपए और प्राइवेट क्षेत्र मैं 14,000 से 26,000 रुपए
Q. डाटा एंट्री जॉब क्या होती है?
Ans. दिए हुए डाटा की एंट्री करना।
तो दोस्तों इस आर्टिकल (मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे) को यहां तक पढ़ने के बाद मैं अपने जान लिया है, तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।
More About Data Entry
यह भी पढ़ें:-
Data Entry Work From Home And Earn Money | ऐसे करें डेटा एंट्री और कमाएं घर बैठे लाखों Latest 2024
Online Earning Kaise Kare | ऑनलाइन कमाने के ऐसे तरीके कहीं नहीं मिलेंगे Best 2024
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने शेयर भी किया।