Loan Partner App
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको इस आर्टिकल Loan Partner App में बताऊंगा कि लोन पार्टनर ऐप से आप लोन कैसे ले सकते हैं, और साथ ही आपको यह भी बताऊँगा कि यह Loan App Real है या Fake हैं, यह सब जानने के लिए आपको इस आर्टिकल के अंत तक रुकना पड़ेगा और इसे पढकर समझना पड़ेगा, तो आइये अब ज्यादा देर न करते हुए इसे आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Table of Contents
आपको जानकारी के लिए बता दे कि अभी Internet पर एक नया Loan App आया हैं, जो लोगो के ख़राब CIBIL Score पर भी लोगो को 1 लाख 20 हजार रूपये तक का लोन देने का यह दावा कर रहा हैं। और इस App Loan का नाम हैं Loan Partner App जो बहुत जल्द लोन देता हैं।
Birthday Gift की ढेरों जानकारी यहाँ से पाएं : Best Birthday
About Loan Partner App
आपको जानकारी के लिए बता दे कि Loan Partner App एक लोन ऐप हैं, जिसमे आपको बिना कागजी कार्रवाई के भी आपको 1 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें जो आवेदको से इंटरेस्ट रेट लिया जायेगा वह तक़रीबन 18.25% सालाना लिया जा सकता हैं, जो आप इस लोन को 365 दिनों के ले सकते हैं।
also read : 👉 Best Way To Earn Money From Home | ऑनलाइन कमाई करने का बेस्ट तरीका यहाँ है Best 2024
जब भी आप इस App को अपने Mobile में Install करते हैं, तो यह आपसे आपके Mobile के एसएमएस, कॉन्टेक्ट नंबर, लोकेशन, कैमरा, फ़ोन गेलरी का आपसे एसेस मांगता हैं, मान लो अगर आप इस App को Access नही देते हैं। तो यह आपको लोन बिलकुल नही दे सकता।
लोन पार्टनर ऐप दो तरह के लोन देता है। पहला- लाइन ऑफ क्रेडिट और दूसरा- प्रोडक्ट लोन
1.लाइन ऑफ क्रेडिट – इसमें आप अधिकतम 120 दिनों के लिए 18.25% APR की अधिकतम ब्याज दर पर 6000 रुपये से 36000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
2. प्रोडक्ट लोन – इसमें आप 1,500 रुपये से 1,20,000 रुपये तक अधिकतम 18.25% ब्याज दर पर 91 दिनों से 365 दिनों के लिए लोन ले सकते हैं।
Loan Partner Loan App Documents
तो आइये जानते है यह आपको लोन देने के क्या जरुरी कागजात मांगता हैं –
- आपका आधार कार्ड
- आपका पैन कार्ड
- इसके बाद आपकी एक लेटेस्ट सेल्फ़ी
- और आपका चालू मोबाइल नंबर
How to Take Loan From Loan Partner App?
तो आइये जल्दी से जानते है आप यहाँ से लोन कैसे ले पाएंगे जिसके लिए नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं –
- आपको सबसे पहले इस App को Google Play Store से इसे Download करना होगा।
- इसके बाद इसे आपने Opne करना हैं, वहाँ पर आपने कुछ परमीशन को allow करना हैं।
- जैसे ही आप होम पेज पर आ जायेगे आपको जहा पर आपको Get Credit का Option मिलेगा उसमे आपने क्लिक करना हैं।
- जहाँ पर आपको अपने Mobile Number से इसे Login करना होगा।
- आपको पहले Option में अपना Mobile Number फिल करना हैं, और OTP आपके दूसरे Option में फिल करना हैं।
- अब आपको अपने डोक्युमेट्स की KYC करनी होगी।
- फिर आपने आपकी बेसिक इनफार्मेशन मांगी जायेगी उसे आपने फिल करना हैं।
- इसके बाद आपसे यहाँ पर बैंक डिटेल मांगी जायेगी जिसे आपने फिल करनी हैं।
- जिसके बाद आप यहाँ से आसानी से लोन ले सकते हैं।
also read : 👉 Which App is Real for Earn Money : पैसे कमाने के लिए कौन सा ऐप असली है? आइये जाने Best 2024
Loan Partner App Real or Fake
आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह लोन पार्टनर ऐप एक वास्तविक App हैं, और इससे लोगों को लोन मिलता हैं, लेकिन आपको इस App से लोन नही लेना चाहिए। क्योंकि अगर आपने टाइम से लोन न देने पर लोन Apps वाले आपको काफी परेशान करते हैं।
जिसके कारण Loan Apps से परेशान होकर कई लोगो ने तो आत्माहत्या भी कर ली हैं, कुछ Loan App वाले लोग आपके फ़ोन का सारा Data जैसे – Contact Number, आपके Personal Photos को भी ये चुरा लेते हैं।
Note : तो इसके लिए आपको सोच समझ कर इन Apps से लोन लेना चाहिए।
Should One Take Loan From Loan Partner App?
लोन पार्टनर ऐप या फिर किसी अन्य लोन ऐप से लोन नहीं लेना चाहिए? इस प्रकार के ऐप आपके निजी Data तक पहुंच बनाते हैं और फिर उस डेटा का उपयोग करके आप लोगो को ब्लैकमेल करने के लिए करते आपका ही देता यूज़ करते हैं।
क्योंकि आज कल ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोग इन फर्जी लोन ऐप्स से लोन लेने के बाद प्रताड़ना सहन नहीं कर पाए और आत्महत्या कर ली. इस प्रकार के लोन ऐप भुगतान के बाद अधिक पैसे की मांग करते हैं।
अगर आप इन्हें ज्यादा पैसे नहीं देते तो यह आपकी गंदी फ़ोटो बनाकर आपके ही रिश्तेदारों को भेजते है। यह आपके सारे Contact नंबर भी चुरा लेता है और आपके रिश्तेदारों और दोस्तों को संदेश भेजकर आपको बदनाम करने की कोशिश करता है।
FAQ Loan Partner App
Q. सबसे अच्छा लोन देने वाला एप्स कौन सा है?
Ans : KreditBee App Loan (क्रेडिटबी ऐप लोन)
Q. पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans : आप पैन कार्ड की मदद से 50,000 रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q. क्या कोई मेरे नाम पर लोन ले सकता है?
Ans : जी हां, कोई आपके नाम पर यह जाने बिना ऋण ले सकता है कि क्या उसके पास आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपकी पहचान संख्या, जन्म तिथि और अन्य संवेदनशील जानकारी है।
तो आज आप इस आर्टिकल समझ गए होंगे कि आप कैसे इस एप से घर बैठे लोन ले सकते हैं।
more about laon app
आप इन्हें पढ़ सकते हैं : 👇
Cash Advance Loan App : कैश एडवांस लोन ऐप से लोन कैसे मिलता हैं? आइये जानें {Best 2024}
Best Loan Apps in India : भारत में तुरन्त लोन देने वाले ये हैं ऐप {Latest 2024}
Northern ARC Capital Loan App : नॉर्दर्न एआरसी कैपिटल लोन एप Best 2024
बोहत बोहत धन्यवाद आपका जो आपने इस अर्टिकल को अंत तक पढ़ा।