Kotak Personal Loan | कोटक पर्सनल लोन
अगर आप भी चाहते हैं, Kotak Personal Loan लेना तो आज हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाले है, तो आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आये हैं, आपको केवल इसी पुरे एक आर्टिकल मै ही पूरी जानकारी मिल जायेगी, और आप ये भी जान पायेंगे, कि कैसे आप Kotak Personal Loan ले सकते हैं।
Table of Contents
किसी का भी बर्थड़े मनाने के लिए आइडियास यहा से जाने : Best Birthday
आपको इस आर्टिकल Kotak Personal Loan में वह सब बताएंगे, कि कैसे आप आप लोन ले पायेगे, और किन नियम और शर्तों का पालन करना होगा, और इसके लिए आपसे क्या जरुरी दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, इस आर्टिकल में आपको इसकी सारी जानकारी मिलने वाली है, तो आप इसे जल्दी पढ़ कर अपने लिए पर्सनल लोन ले सकते हI।
Kotak Personal Loan Documents Required | कोटक पर्सनल लोन के लिए जरूरी कागजात
जब भी आप Kotak से Personal Loan ले रहे है, तो इसके लिए आपको इन जरुरी दस्तावेजो की खास जरुरत पड़ने वाली है :
- कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- आपके अकाउंट की इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड
- हाल ही बीते 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- अगर आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है, तो आप उसकी सैलरी स्लिप दिखा सकते है, जो आपके लिए एक ऑप्शनल दस्तावेज हो सकता है।
- अगर आप ITR भरते है, तो आप इनकम प्रूफ के लिए ITR की स्लिप का भी यहाँ इस्तेमाल कर सकते है, जिससे आपको लोन ज्यादा से ज्यादा मिल सकने की संभावना होती है।
Note :- आपको यह याद रहना चाहिए बैंक को अगर और किसी भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हुई तो वो उसको मांग भी सकते है, इसलिए आप पहले से ही अपने सारे डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले।
Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023
Kotak Personal Loan Interest | कोटक पर्सनल लोन ब्याज
आपको Kotak Personal Loan के लिए अधिकतम 20लाख रु0 तक का पर्सनल लोन के लिए आप आवेदन कर सकते है, लेकिन इस पर लगने वाला इंटरेस्ट वो होगा 11% से लेकर 24% आपसे ब्याज वसूला जायेगा, लेकिन यहाँ पर बैंक वाले आपका CIBIL स्कोर भी चेक करते है, अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा हुआ तो आपको ब्याज में आकर्षक छूट भी मिल सकती है, वैसे पर्सनल लोन आवेदक की आयु और उसका क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है।
Kotak Personal Loan Interest Rate
Kotak Personal Loan आपको Personal Loan ब्याज दर के आधार पर देता है, अगर यही आपका CIBIL स्कोर अच्छा है, तो और आपको और भी थोड़ी बहुत ब्याज दर में छूट पर्सनल लोन के लिए मिल सकती है, कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए जो ब्याज दर लेती है, वह 10.75% प्रतिवर्ष से शुरुआत होती है।
Kotak Personal Loan Interest Rate Calculator
आप कोटक महिंद्रा पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट इस कैलकुलेटर और सूत्र का उपयोग करके लोन की EMI की गणना कर सकते है, आपको लोन के तीन आवश्यक इन मापदंडों की आवश्यकता होगी, जैसे लोन राशि, ब्याज दर और भुगतान करने का अवधि (महीनों में)।
आपके लोन की EMI राशि की गणना के लिए एक काफी अच्छा और पुराना सूत्र है, जिसकी आपको आवश्यकता पड़ सकती है,
अर्थात [PXRX(1+R)^N]/[(1+R)^N-1]
जिसमें r = ऋण राशि पर ब्याज दर
EMI = समान मासिक किस्त
n = पुनर्भुगतान के लिए अवधि
p = मूल राशि
इसके माध्यम से आप इंटरेस्ट रेस्ट की गणना कर सकते है।
Kotak Personal Loan Calculator | कोटक पर्सनल लोन कैल्कुलेटर
कोटक पर्सनल लोन कैलकुलेटर आपके बहुत काम आता है, लोन लेने से पहले आप अपने EMI की किश्त ब्याज दर कैल्कुलेट कर सकते हैं, इससे ग्राहकों को ये स्पष्ट पता चल जाता है, कि हर महीने आपको कितनी किस्त भरनी होगी ब्याज सहित और ये आप निचे दिये गये, कैलकुलेटर की सहायता से जान सकते हैं।
Kotak Personal Loan EMI Calculator
जब भी आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले तो आप सबसे पहले अपने पर्सनल लोन की EMI की गणना कर ले, कि आपको हर महीने कितने की EMI किश्त बनेगी, जिससे आपको अंदाजा भी रहेगा, कि आपके जेब हर हर महीने इतना लोड पड़ने वाला है।
तो यह कोटक बैंक आवेदको के लिए कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर जाना होंगे, जिसके माध्यम से आप इसकी गणना कर सकते है, तो आइये आपको Kotak Personal Loan की EMI गणना बताते है, जिसके लिए नीचे स्टेप दिए हुए है:
- सबसे पहले आपको Kotak की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसमे आपको एक आप्शन मिलेगा, Explore Products का उस पर आपने क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको उसमे फिर एक Loans का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको उसमे Smart EMI का एक आप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना है।
- फिर आप उसमे बड़ी आसानी से अपनी EMI की गणना कर सकते हो।
Kotak Personal Loan Interest Rate For Salary Account
50 लाख पर 4% प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा। बचत खाते में दैनिक शेष राशि रु. 50 लाख पर सालाना 3.50% ब्याज मिलता रहेगा।
Kotak Personal Loan Interest Rate For Govt Employees
जब आपके लोन पुनर्भुगतान राशि या EMI की बात आती है तो व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर निर्णायक कारक होती है। कोटक महिंद्रा पर्सनल बैंक किफायती दर पर व्यक्तिगत लोन प्रदान करता है: सरकारी कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत ऋण के लिए अभी आवेदन करें
Kotak Personal Loan Online | कोटक पर्सनल लोन ऑनलाइन
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद आपको इसमें Personal Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको सारी डिटेल्स को फिल करना होगा।
- इसके बाद आप इसको सबमिट कर दे।
- लोन अप्रूवल हो जाने के बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
Kotak Personal Loan Apply | कोटक पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन
कोटक पर्सनल लोन के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरह से आप पर्सनल लोन को आवेदन कर सकते है, अभी में आपको ऑनलाइन कैसे आवेदन करे उसके बारे में बता रहा हूँ, लेकिन मैनें नीचे ऑफलाइन के बारे में भी बताया है :
ऑनलाइन प्रोसेस जानने के लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप को फॉलो करना हैं :
- पर्सनल लोन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको होम पेज में मेनू का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको Explore Products को सेलेक्ट करना है।
- जिसके बाद आपको इसमें Loans का एक आप्शन मिलेगा, जिस पर अपने क्लिक करना।
- जिसमे से आपने पर्सनल लोन पर क्लिक करना है।
- अब आप को आवेदन करने के लिए Apply Now पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको Kotak Mahindra Bank के आप ग्राहक है या नही जिसमे Yes aur No पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने एक आया पेज ओपन हो जायेगा, जहा पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी को फिल करना है।
- पर्सनल डिटेल जैसे :- आपका नाम, मोबाइल नंबर, जहा आप अभी रह रहे है वह पता, आपकी पर्सनल ईमेल आईडी, एम्लोयमेंट टाइप, आपके टोटल महीने की सैलरी
- जैसे आप सबमिट करेंगे, आपके मोबाइल पर रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा, जिसके आपने एंटर करना।
- जिसके बाद फिर आपके सामने एक नया पेज Open होगा, जहाँ पर आपको और डिटेल फिल करनी है, जैसे :- लोन अमाउंट, पैन कार्ड नंबर, टाइप ऑफ़ लोन ये सारी डिटेल फिल करने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है।
- अब आपको इसमें अपनी Date Of Birth, अपना एड्रेस और साथ ही कुछ अन्य डिटेल फिल करके सबमिट कर दे।
- इसके बाद अब इसमें अपना Employment Details सबमिट कर देनी है जैसे :- एम्प्लॉयर नेम, ऑफिसियल ईमेल आईडी।
- अब आपको यहाँ पर Loan Amount Tenure को सेलेक्ट कर दे, जिसके बाद आपको इसमें अपने महीने की EMI भी देखने को मिल जायेगी।
- आप सभी डिटेल को फिल करने के बाद अब आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है, इसके बाद आपको Congratulations का SMS मिल जायेगा।
- कुछ ही घंटो के बाद आपके पास Kotak Mahindra Bank की तरफ से आपके पास एक काल आएगी, फिर उस बैंक का अधिकारी आपको इसके आगे के प्रोसेस की जानकारी देगा।
- आपका जैसे ही Kotak Personal Loan अप्रूव्ड हो जायेगा, वैसे ही आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि भेज दी जायेगी।
Kotak Personal Loan Login
कोटक बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए, एक ऑनलाइन पोर्टल है, जो अपने ग्राहक की सेवाओं को एक विस्तरत श्रृंखला प्रदान करता है, यह आपके बैंकिंग और वित्तीय प्रबन्धित करने का एक सरल और अच्छा तरीका प्रदान करता है, यह खाता खोलने, फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, निवेश लोन आवेदन जैसी सेवाएँ प्रदान करता है। तो आप Personal Loan Login के लिए, katak Mahindra की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके आप login कर सकते हैं,
Kotak Personal Loan Account Login | कोटक पर्सनल लोन अकाउंट लॉगिन
बजाज पर्सनल लोन के अकाउंट को आप ऐसे लॉगिन कर सकते है, जो कुछ इस प्रकार उसके स्टेप है :-
- आप Kotak Personal Loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल का चयन करें।
- अगर आप इस वेबसाइट पर नए हैं, तो इसके लिए आपने नया क्रिएट वाले बटन को चुनें।
- इसके लिए उपभोक्ता को एक नया ‘उपयोगकर्ता नाम’ और ‘पासवर्ड’ बनाएँ।
- फिर आप ‘उपयोगकर्ता नाम’ के साथ लॉगिन करें और ‘पासवर्ड’ डालकर उसको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
- आप अपने पंजीकृत ईमेल या मोबाइल नंबर पर अपनी लॉगिन जानकारी प्राप्त करेंगे।
Kotak Personal Loan Eligibility | कोटक पर्सनल लोन के लिए योग्यताए
जब भी आप कोटक Personal Loan के लिए आवेदन करें, तो उससे पहले यह जाँच ले, कि इसके कुछ नियम और शर्ते होती है, जिनका आपको पालन करना बहुत जरुरी है, क्योंकि इसके आधार पर ही आप कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर पायेंगे :
नागरिक और आयु | एक भारतीय नागरिक और उसकी आयु 21 साल से 60 साल के बीच |
CIBIL स्कोर | Kotak Personal Loan लेने के लिए आपका यहाँ पर CIBIL स्कोर 750 से ऊपर ही होना चाहिए |
आवेदक की मासिक आय | कम से कम 20000 रु0 से लेकर 25000 रु0 तक होनी चाहिए। |
दस्तावेज | KYC के लिए Documents और इनकम प्रूफ आईडी |
क्रेडिट हिस्ट्री | आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए |
अनुभव | कोटक बैंक से लोन लेने से पहले आपका कम से कम 1 साल का अनुभव होंना जरुरी है। |
क्वालिफिकेशन के लिए | लोन आवेदन करने के लिए आवेदक ग्रेजुएशन होनी चाहिए |
Kotak Personal Loan CIBIL Score
अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है, तो आपको बता दे लोन लेते समय आपने कोई बैंक या संस्था अब आपसे कोई सिक्योरिटी या फिर गारंटर भी नही मांगती है, लेकिन वो आपका CIBIL Score के आधार पर ही आपको लोन दिया जाता हैं, लेकिन Bajaj Personal Loan के लिए आप अप्लाई करने के लिए आपका CIBIL Score कम से कम 700 होना चाहिए, और हाँ आपका CIBIL Score जितना ज्यादा होगा उतने ही ज्यादा लोन मिलने के चांस और आकर्षक ब्याज दर मिलती है।
Kotak Personal Loan Eligibility Check SMS
आप बैंक के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से 5676788 पर DCEMI <स्पेस><कोटक Debit Card नंबर के लास्ट 4 अंक> भेजकर अपनी एलिगिबिलिटी सीमा की चेक कर सकते हैं। आप मोबाइल ऐप पर भी अपनी पात्रता और सीमा की जांच कर सकते हैं। क्या इस जानकारी से सहायता मिली।
Kotak Personal Loan Eligibility Calculator
कोटक बैंक एलिगिबिलिटी कैलकुलेटर व्यक्तिगत लोन पात्रता कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है जो आपके पात्रता मापदंडों के आधार पर आपको दिया जाता है और लोन राशि वाले अधिकतम लोन राशि का अनुमान लगाने में मदद करता है।
Kotak Personal Loan Documents | कोटक पर्सनल लोन दस्तावेज़
- आवेदक का पहचान प्रूफ : आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट इसमें से कोई भी एक।
- बैंक का स्टेटमेंट : हाल ही बीते 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या फिर 6 महीने का बैंक पासबुक।
- सैलरी स्लिप हाल ही बीते 3 महीने की सैलरी स्लिप।
- योग्यता या रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र MBA, सलाहकार, CAF, डॉक्टर, आर्किटेक्चर आदि।
- पते का प्रूफ : आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, आदि
Kotak Personal Loan Criteria
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- लोन लेने वाले की आयु 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का CIBIL स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
- महीने की आय कम से कम 20000 रु0 से 25000रु0 के होनी चाहिए।
- किसी की जगह जॉब कर रहे हो वह पर कम से कम आपको 1 साल से ऊपर होना चाहिए।
Kotak Personal Loan Details | कोटक पर्सनल लोन डिटेल्स
अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो हम इस बैंक की ओवरव्यू के बारे में पूरा बताया हुआ है, जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को पढ़ सकते है :
पोस्ट का नाम | कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
जरुरी डाक्यूमेंट्स | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ आईडी आदि |
कोटक महिंद्रा बैंक से कौन लोन से सकता है | सेल्फ एम्प्लॉयड, सैलरीड पर्सन, हाउसवाइफ और स्टूडेंट आदि। |
कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने की उम्र | 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए |
कोटक महिंद्रा बैंक के लोन का आवेदन प्रॉसेस | online और offline |
Kotak Personal Loan Status
Kotak Bank Loan का स्टेटस आप दो तरह से देख सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन आप इन दोनों तरह से आप लोन का स्टेटस को जाँच सकते है, जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को केवल फॉलो करना है :
- ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद आपको इसमें Personal Loan Status ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेगें, आप अपन लोन का स्टेटस को देख पायेंगे।
- ऑफलाइन के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में जाना होगा।
- जिसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर बैंक के कर्मचारी को दे।
- जिसके बाद बैंक कर्मचारी आपके लोन के स्टेटस को चेक करके बता देगा।
Kotak Personal Loan Statement | कोटक पर्सनल लोन स्टेटमेंट
आपने किसी भी Kotak Mahindra Bank के किसी भी शाखा से आपने पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है, उसके बाद आप चाहते है, कि आपके आवेदन का स्टेटस क्या है, तो आप बड़ी आसानी से इसे चेक या डाउनलोड भी कर सकते है, जिसके लिए मेने कुछ स्टेप बताये है, जिन्हें आप फॉलो कर सकते है :
- इसके लिए आपको सबसे पहले Kotak Bank Personal Loan की वेबसाइट पर जाए।
- जिसके आप आप इसके होम पेज पर पहुचते ही आपको एक आप्शन दिखेगा Track Application Status उस पर आपने क्लिक करना है।
- आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे।आपसे मांगी गयी जानकारी को फिल करना है, और सबमिट कर देना है।
- फिर आपके सामने आपके लोन की स्टेटमेंट आ जायेगी जिसे आप देख सकते है।
- चाहे तो आप इसे डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है।
How To Apply Kotak Personal Loan | कोटक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन को आप दो तरह से ऑनलाइन कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में आप कैसे कर सकते है, इसके लिए मेने कुछ स्टेप दे रखें है :
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका :
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद आपको इसमें Personal Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको सारी डिटेल्स को फिल करना होगा।
- इसके बाद आप इसको सबमिट कर दे।
- लोन अप्रूवल हो जाने के बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका :
- ऑफलाइन के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में जाना होगा।
- जिसके बाद आपको बैंक के अधिकारी से मिलना होगा उससे पर्सनल लोन की सारी जानकारी ले।
- जिसके बाद बैंक कर्मचारी से आप एप्लीकेशन लोन फॉर्म लेना होना और उसे भर कर जमा कर दे।
- लोन अप्रूवल हो जाने के बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
Kotak Personal Loan Processing Fee
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन राशि की 3% तक आवेदक पर Processing Fee लगती है, और हाँ, यह फीस लोन राशि कि Non-Refundable होती है।
Kotak Personal Loan Payment | कोटक पर्सनल लोन पेमेंट
आप अपने पर्सनल लोन EMI की पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन या फिर कोटक महिंद्रा बैंक एप्लिकेशन मै लॉगिन करके भी आप अपने Personal Loan की EMI की भुगतान कर सकते है, जिसके लिए हमने नीचे स्टेप्स दिए है, जिनसे आप पेमेंट खुद से कर सकते हैं :
- आप कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
- आपकी जानकारी दर्ज करने के बाद, यह आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को चेक करेगा।
- सफल प्रमाणीकरण पर आपका लोन खाता प्रदर्शित किया जायेगा।
- उसके बाद आप वो खाता चुनें जहाँ आप लोन भुगतान करना चाहते हैं।
- उसके बाद राशि डालें।
- फिर नेटबैंकिंग चुनें।
- फिर आप उस बैंक का चुनें जिसके बाद आप भुगतान करना चाहते हैं।
अपने भुगतान की पुष्टि करें-
- फिर नेटबैंकिंग के माध्यम से अपना प्रमाणीकरण जानकारी दर्ज करें।
- कोटक महिंद्रा लोन खाते के प्रति अपने भुगतान को चेक करें।
- आपके चुने हुए खाते से ऑनलाइन डेबिट किया जायेगा।
- उसके बाद आपको ऑनलाइन लेनदेन की जाँच करने और एक लेनदेन खाता संख्या प्राप्त होगी।
Kotak Personal Loan Prepayment
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए प्रीपेमेंट ब्याज लागत आपके पर्सनल लोन की EMI का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, खासकर दीर्घकालिक बंधक पर। पर्सनल लोन का पूर्व भुगतान आपको पूर्व-निर्धारित लोन अवधि की तुलना में लाखों रुपये बचाने में मदद कर सकता है। आप जितनी जल्दी लोन चुका सकेंगे, उतनी अधिक आपको पैसों की बचत कर सकेंगे।
Kotak Personal Loan Prepayment Rules
अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के प्रीपेमेंट रूल्स जानना चाहते हैं तो वो निम्न प्रकार है –
- जब भी आप होम लोन के लिए समय से पहले कुछ अमाउंट एक साथ जमा करते है, तो यहाँ लार आपकी कुछ EMI कम हो जाती है, और इसके साथ आपके समय से पहले कुछ महीने भी बचते है।
- जब भी आप होम लोन के लिए समय से पहले कुछ अमाउंट एक साथ जमा करते है, तो यहाँ पर आपका कुछ समय के साथ EMI और पैसा बच जाती है, और इसके साथ आपके समय से पहले कुछ महीने भी बचते है।
Kotak Personal Loan Preclosure Charges
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन में प्रेक्लोजर चार्ज के लिए 3 साल तक कोटक महिंद्रा बैंक फौजदारी राशि पर 4% प्लस जीएसटी का फौजदारी शुल्क लेता है। 3 साल के बाद की अवधि के लिए फौजदारी राशि पर शुल्क 2%
Kotak Personal Loan Foreclosure Charges | कोटक पर्सनल लोन फ़ौजदारी शुल्क
ऐसी कई बैंक है जो लोन प्राप्त करने की तारीख से 6 महीने के अंदर फौजदारी शुल्क नहीं लगाते हैं, अगर प्री- क्लोजर 7 वी EMI से 1 साल के अंदर है, तो मूल बकाया पर 6% जुर्माना लगाया जायेगा, अगर 13 महीने या 24 महीनों के अंदर पहली EMI से मूल बाकी मै 5% जुर्माना लगाया जायेगा।
Kotak Personal Loan Foreclosure Calculator
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लॉक-इन अवधि पूरी होने के बाद फौजदारी या पूर्व भुगतान की अनुमति देता है। 3 साल तक कोटक महिंद्रा बैंक फौजदारी राशि पर 4% प्लस जीएसटी का फौजदारी शुल्क लेता है। 3 साल के बाद की अवधि के लिए फौजदारी राशि पर शुल्क 2% प्लस GST है।
लॉक-इन अवधि संरचना:
लोन अवधि <= 18 महीने: लॉक-इन अवधि कुल कार्यकाल अवधि का 50% होगी।
लोन अवधि > 18 महीने : 12 महीने लॉक-इन अवधि
Kotak Personal Loan Customer Care | कोटक पर्सनल लोन कस्टमर केयर
मेने आपको यहाँ पर वो सारे स्टेप बताये है, जिनसे आप Kotak Personal Loan बड़े आराम से ले सकते है, लेकिन फिर भी आपको कोई भी इसमें परेशानी आये तो।आप इस नंबर पर कभी भी कॉल कर सकते है।
1860 266 2666
Kotak Personal Loan Contact Number
किसी की प्रकार की सहायता के लिए आप इस नंबर पर कॉल करके जान सकते है
1860 266 2666
Kotak Personal Loan Helpline Number
+91 22 6600 6022 (Non Toll Free)
Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Kotak Personal Loan ले सकते हैं।
More Detail On Kotak Bank Loan
तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस Kotak Personal Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।
तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏
Canara Bank Home Loan In Hindi | केनरा बैंक होम लोन कैसे लें? Best 2023
Pan Card Se Loan Kaise Le | पैन कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं? New 2023
BOB Car Loan complete Details In Hindi | बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें? New 2023
jio Data Loan Kaise Le | जियो डाटा लोन कैसे ले? Best Method 2023
ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट MyMoneyMaker.in को फॉलो कर लें।