KCC Loan Mafi Online Registration
हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको KCC Loan Mafi Online Registration के बारे में जानने को मिलेगा, जिसके बाद यूजर्स बड़ी ही सरलता से Registration कर सकते हैं, यह KCC Loan Mafi किसानों के लिए एक विशेष लोन की योजना बनाई है, और आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद तत्काल लोन माफी आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि यहां पर हमने चरण दर चरण जानकारी दी गई है, तो फिर चलिए करते हैं, शुरू बने रहिए हमारे साथ अंत तक।
Table of Contents
केसीसी ( किसान क्रेडिट कार्ड) लोन माफी के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी करने का तरीका इस प्रकार है।
- जिस बैंक में आप किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन कराने के लिए उसकी वेबसाइट पर जाएं।
- फिर उसके विकल्पों में क्रेडिट कार्ट चुने।
- आवेदन करें फिर उसके बाद विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदन वाले पेज पर जाकर जानकारी भरे फिर उसके बाद सबमिट वाले विकल्प पर जाकर क्लिक कर दें।
- जब आप आवेदन कर दोगे उसके बाद आपको आवेदन संख्या मिलेग।
KCC के लिए important Documents
- passport photo
- आवेदन पत्र
- कोई भी आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस।
- अपना सही पता जैसे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पर हो वही।
- उगाई जाने वाली कोई भी फसल जो आप उगा रहे है वो और वहां का क्षेत्रफल।
- revenue authority के द्वारा वहां का जो प्रमाणित भूमि का स्वामित्व प्रमाण।
ये लोन 1.60 लाख रुपए या 3 लाख से ज्यादा लॉन सीमा के लिए जरूरी दस्तावेज है।
पैसे को इन्वेस्ट करके करना है डबल तो यहां क्लिक करें:- Crypto Pack
Types Of KCC (Kisan Credit Card | किसान क्रेडिट कार्ड)
यह दो प्रकार का होता है।
Cash loan | Cash Loan (नकद ऋण) का इस्तेमाल पूंजी के लिए किया जाता है। |
Term Loan | Term Loan (सावधि ऋण) का इस्तेमाल पूंजीगत के व्यय के लिए किया जाता है भूमि विकास, पंप सेट, ड्रिप सिंचाई, वृक्षारोपण, मवेशियों की खरीद पर किया जाता है। |
KCC (KCC Loan Mafi Online Registration) से जुड़ी कुछ ओर बातें
- Kcc के आवेदन के लिए किसान मालिक का होना जरूरी है।
- बटाईदार किसान, काश्तकार किसान भी इसका आवेदन कर सकते है ।
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक वैधता और इसकी अवधि भी तय करते है।
- इसकी समीक्षा के बाद सीमा जारी रखी जा सकती है और इसकी सीमा बढ़ाई भी जा सकती है और रद्द भी की जा सकती है।
How Do I Check My KCC (KCC Loan Mafi Online Registration) Details Online
- Step 1 Kcc या फिर default पर जाकर CSC PM KCC पोर्टल पर जाएं ।
- Step 2 अब इसमें अपने CSC आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
- Step 3 उसकी स्थिति चुने।
- Step 4 आपको एक नए पेज पर दोबारा से निर्देशित किया जाएगा फिर आपको वहां पर अपना किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन आईडी को दर्ज करना या भरना होगा।
यह भी पढ़ें:-What is Share Market in Hindi | क्या है शेयर मार्केट हिन्दी मे पूरी जानकारी पायें Latest 2024
How Can Make My KCC Card ONLINE | ऋण माफी योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
KCC (Kisan Credit Card) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका इस प्रकार है।
- जिस बैंक में आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो उसकी वेबसाइट पर जाएं।
- उसमें जो भी विकल्प हो उसमें से किसान क्रेडिट कार्ड चुने।
- उसमें आवेदन करे फिर उसके बाद उसके विकल्प पर क्लिक करें।
- उसमें आवेदन पेज पर जाकर पूरी जानकारी भरे और सबमिट कर दें।
- उसमें आपको एक संदर्भ संख्या मिलेगी।
आवेदन करने के बाद 15 दिनों के अंदर बैंक kcc जारी कर देता है। 15 दिनों के अंदर अगर कार्ड जारी नहीं होता है तो बैंक में जो लेखपाल होता है उससे संपर्क करें।
What Is The Maximum Limit Of KCC (KCC Loan Mafi Online Registration)
Kisan Credit card की अधिकतम सीमा 1.60 लाख रुपए तक और टाई अप व्यवस्था के मामले में कम से कम 3 लाख रुपए तक का collateral माफ किया जाता है।
ऋण सीमा | सुरक्षा सीमा |
1 लाख रुपए तक | इन बैंकों को जमानत की कोई जरूरत नहीं होती है। |
3 लाख रुपए तक | फसलों के बंधक पर बैंक ऋण दे सकते है बिना सुरक्षा के । |
1.60 लाख रुपए से ज्यादा | इन फसलों को बंधक और सुरक्षा की जरूरत होती है। |
What Is The Subsidy Of KCC (Kisan Credit Card)
किसानों को उनके कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त समय और ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से kcc की योजना की शुरुआत की गई थी। भारत सरकार किसानों को 2%की ब्याज और छूट 3% का त्वरित पुनर्भुगतान प्रोत्साहन प्रदान करती है। जिससे उन्हें हर साल 4% की रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध होता है।
KCC से जुड़ी कुछ और खास बातें
- किसानों को कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त समय और ऋण देने के लिए केसीसी की शुरुआत की गई थी।
- किसानों को kcc के तहत नकद ऋण और सावधि ऋण भी मिलता है।
- इस ऋण का इस्तेमाल कार्यशील पूजी के लिए किया जाता है।
- खेती की जाने वाली फसलों , वित्त के पैमाने और वित्त के रखरखाव के लिए kcc की सीमा के आधार पर तय की जाती है।
- सीमांत किसानों को 10,000 से लेकर 5,000 रुपए तक की सीमा दी जाती है ।
- केसीसी के द्वारा सभी उदाहरकर्ताओं को रुपए डेबिट कार्ड दिया जाता है।
Benefits Of KCC (Kisan Credit Card)-किसान क्रेडिट कार्ड
किसानों को kcc( Kisan Credit card) के जरिए 1.60 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी सुरक्षा और बिना गारंटी के दिया जाता है। किसानों को Kisan Credit card से फसल बीमा की सुविधा भी दी जाती है। फसल में जो भी नुकसान होता है उसका भी बीमा मिलता है। मौत और विकलांगता पर 50,000 रुपए और कही ज्यादा चोट (जोखिम) लगने पर 25,000 तक का प्रोविजन मिलता है।
KCC (Kisan Credit Card) के कई फायदे हैं वो इस प्रकार है
- कृषि कार्यों के लिए किसानों को पर्याप्त समय और ऋण मिलता है।
- किसानों को एटीएम और क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता है ।
- किसानों को भारत सरकार 2% की ब्याज और 3% की छूट का प्रोत्साहन करती है ।
- किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा का निर्धारण उगाई जाने वाले फसलों और वित्त के पैमाने पर की जाती है।
- किसानों को 10,000 से 5,000 रुपए तक की लचीली सीमा मिलती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा अधिकतम हर साल बढ़ाई जा सकती है।
- Kcc के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम कागजों की जरूरत होती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड की जो ब्याज दर है वो कृषि क्षेत्र से मिलने वाले दूसरे अग्रिमों के समान होती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए natural disaster में फसलों में जो भी नुकसान होने पर पुनर्भुगतान की राशि को बदला या फिर से तय किया जा सकता है।
तो दोस्तों इस आर्टिकल (KCC Loan Mafi Online Registration) को यहां तक पढ़ने के बाद आपने जान लिय याहिया की लोन माफी कैसे लेते है , तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।
More About Loan Registration
यह भी पढ़ें:-
Share Market Tips In Hindi : शेयर बाजार की टिप्स अब हिंदी में, जल्दी से जान लीजिए {Latest 2024}
MRF Share Price : जाने आज एमआरएफ शेयर प्राइस के बारे में Latest 2024
Share Market Open Time in Hindi : शेयर बाजार कब खुलता हैं, कब छुट्टी रहती है जानें {Latest 2024}
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल KCC Loan Mafi Online Registration को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने शेयर भी किया।