Interest Rates Small Savings Schemes : अब मिलेगा अधिक ब्याज, सरकार ने दिया नये साल का बड़ा तोहफा Latest 2024

Share Now

Interest Rates Small Savings Schemes

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको इस आर्टिकल Interest Rates Small Savings Schemes में बतायेंगे कि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पर इंटरेस्ट रेट्स में इस साल भी एक बार भी कोई बदलाव नही दिखा, जिसके लिए आइये जानते हैं, इसके अगले साल PPF पर इंटरेस्ट को लेकर इसके क्या हालात बने रहे हैं।

आपको बता दे कि छोटी बचत योजनाओं में अब निवेश करने वाले निवेशकों को इस नए साल पर सरकार ने तिहफ़ा दे दिया हैं, इसके साथ ही अब सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर कई छोटी बचत पर Interest Rates में बदलाव हुआ हैं, लेकिन चालू वित्त साल के आखिरी तिमाही यानी कि जनवरी-मार्च 2024 के लिए की गई समीक्षा के बाद ही सरकार ने 29 दिसंबर दिन शुक्रवार 2023 को ही नए इंटरेस्ट रेटों का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद अब PPF जो कि पब्लिक प्रोविंडेट के निवेशकों को भी अब इस बार निराशा ही उनके हाथ लगी हैं।

Birthday पर किसी को क्या gift दें उसके विचार यहाँ से जाने : Best Birthday

इनके Interest Rates में हुए बदलवा

Interest Rates Small Savings Schemes : 29 दिसंबर 2023 को एक अशिकारिक बयान में यह बताया गया कि अब छोटी बचत योजनाओ में इंटरेस्ट रेट्स में कम से कम 10 से 20 बेसिस Point जो कि लगभग 0.20 फीसदी तक इसमें वृद्धि की गई हैं, जो कि इसमें सबसे ज्यादा फायदा सुकन्या समृद्धि योजना को दिया गया हैं, जिसका अगर इंटरेस्ट रेट देखे तो जो 0.20 से बढ़कर 8.20 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है।

अगर देखा जाये तो इसका साल भर में ही इसके इंटरेस्ट में यह दूसरी बार बढ़ोतरी हुई हैं, लेकिन वही इसके 3 साल के Deposit पर जो Interest को 0.10% बढ़ाकर इसे 7.10% तक कर दिया हैं, जो कि अब अन्य छोटी बचत योजनाओं के इंटरेस्ट में अभी कोई भी बदलाव नही किया गया हैं।

छोटी बचत योजनाओ के इंटरेस्ट रेट्स

अभी हाल के ही मामले के बाद ही अब अलग-2 छोटी बचत योजनाओ की इसमें इंटरेस्ट रेट्स जो कि कुछ इस प्रकार हैं, जिसे कि इन रेट्स को जनवरी से मार्च 2024 के तीन महीनों के लिए हैं, और ये वित्त साल की पहली तिमाही जो कि April-June 2024 की अवधि के लिए इस इंटरेस्ट रेट्स की समीक्षा जो की अगले ही साल अब March में होगी, (Interest Rates Small Savings Schemes)।

छोटी बचत योजनाजनवरी-मार्च 2024 के लिए ब्याज (प्रतिशत में)अक्टूबर-दिसंबर 2023 का ब्याज (प्रतिशत में)
सेविंग डिपॉजिट4.004.00
1-साल का डिपॉजिट6.906.90
2-साल का डिपॉजिट7.007.00
3-साल का डिपॉजिट7.107.00
5-साल का डिपॉजिट7.507.50
5-साल का रेकरिंग डिपॉजिट6.706.70
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना8.208.20
मासिक आय खाता7.407.40
राष्ट्रीय बचत पत्र7.707.70
पब्लिक प्रोविडेंट फंड7.107.10
किसान विकास पत्र7.50 (115 महीने)7.50 (115 महीने)
सुकन्या समृद्धि योजना8.208.00

Also Read : SIP Kya Hai ? : SIP कैसे काम करती हैं Best 2024

अब इन वजहों से PPF लोकप्रिय

Interest Rates Small Savings Schemes in Hindi : आपको जानकारी के लिए बता दे कि PPF जो कि छोटी बचत करने वाले उन लोगो के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय चुनाव रहा हैं, जिसमे निवेश करने पर उन निवेशकों को एक बार में ही कई लाभ मिल जाते हैं, जिसके लिए एक तरफ यह अभी भी बचत कर रहे रिटायरमेंट के बाद के इस जीवन को सुरक्षित बनाने में यह सहायता करता है, इसमें देखा जाये तो बहुत ही कम Risk के साथ आपको स्थिर रिटर्न का भी फायदा मिल जाता हैं, जिसके साथ ही इस PPF में अगर निवेश से निवेशकों को Tax से जुड़े कुछ लाभ भी मिलेंगे।

Income Tax का भी डबल फायदा : Interest Rates Small Savings Schemes

इस Income Tax के Section-80C के द्वारा इस PPF में कंट्रीब्युशन पर जो कि PPF में निवेश करने पर अब 1.5 लाख रु0 तक की कमाई को अब बिलकुल Tax-Free बनाया भी सकता हैं, जिसके इस Scheme में अब एक वित्त साल के दौरान इसमें अधिक से अधिक 1.5 लाख रु0 का ही इसमें निवेश कर पायेंगे, जिसके लिए अब इसके दूसरी ओर इस PPF से होने वाली कमाई भी अब पूरी तरह से Tax-Free होती हैं, चाहे पीपीएफ पर ब्याज से हो रही कमाई हो या मैच्योरिटी के बाद मिलने वाली रकम, दोनों पर इनकम टैक्स नहीं लगता है।

जो अब 5 साल के लिए कोई RD (Recurring Deposit) पर इंटरेस्ट रेट के 6.5% से बढाकर इसे 6.7% कर दिया हैं, जिसके जरिये अब Senior Citizens Saving Scheme (SSSS), National Saving Certificate (NSC), पीपीएफ (PPF), किसान विकास पात्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में आपकी पुरानी इंटरेस्ट रेट ही लागू रहेगी।

April 2020 से नही हुआ कुछ बदलाव

Interest Rates Small Savings Schemes : अभी हाल के ही ताजे मामले के बाद ही इस PPF पर जो इंटरेस्ट रेट 7.1% पर स्थिर है, उसे इस साल पर कुछ छोटी बचत योजनाओ के इंटरेस्ट को लगभग 2-2 बार बढ़ाया दिया गया है, जिसके साथ ही इस PPF के मामले में भी इसे एक बार भी नहीं बदलाव किया गया है, जिसके लिए लोगो को इस बात पर भी काफी उम्मीदें लगी हुई थी, जिससे की अब PPF पर शायद सरकार इंटरेस्ट बढ़ा सकती हैं, जिसके लिए इस PPF के निवेशको को फिर से उन्हें निराशा नही आई हैं।

क्योंकि बता दे आपको PPF के इंटरेस्ट में April 2020 से कोई भी बदलाव नही किया गया हैं, जिसके लिए अब March 2024 तक यही इंटरेस्ट रहने वाला है, अगर अब देखा जाएं तो इस PPF पर इंटरेस्ट रेट्स के स्थिर रहने की जो अवधि हैं उसके पुरे 4 साल हो जायेंगे।

इस तय फॉर्मूले से इतना कम है इंटरेस्ट

अब इस PPF की इंटरेस्ट रेट्स श्यामल गोपीनाथ समिति की सिफारिशों के अनुसार पर यह तय होती हैं, कि सिमित ने जो PPF के इंटरेस्ट को 10 साल वाली गवर्नमेंट सिक्योरिटी की यील्ड से लिंक करने की भी सुझाव भी दिया गया था, समिति की सिफारिशों के आधार के हिसाब से अगर देखें तो PPF की ब्याज दरें 10 साल वाले गवर्नमेंट बॉन्ड की यील्ड से 0.25 फीसदी अधिक होनी चाहिए, सितंबर-अक्टूबर 2023 के दौरान बेंचमार्क 10-ईयर बॉन्ड की यील्ड 7.28 फीसदी रही, इस तरह फॉर्मूले के हिसाब से अभी पीपीएफ पर ब्याज की दर 7.53 फीसदी होनी चाहिए।

मान लो अगर आप यही 5 साल के लिए Recurring Deposit यदि करना चाहते हैं, तो आपको अब उसके लिए पहले के मुकाबले आपको अधिक Interest मिलेगा, अभी कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने Small Saving Schemes की Interest Rates में भी बदलाव किया गया हैं, जिसके लिए इसकी नई Rates जो कि अक्टूबर और दिसंबर 2023 को तिमाही में सभी छोटी बचत योजनाओ पर लागू रहेगी (Interest Rates Small Savings Schemes)।

1 अक्टूबर से ये रेट्स लागू

Interest Rates Small Savings Schemes : आपको बता दे कि अब 1 साल के लिए Time Deposit पर 6.9 फीसदी, और 2 साल के लिए Time Deposit पर 7 फीसदी, और 3 साल के लिए Time Deposit पर भी 7 फीसदी और सीधे 5 साल के लिए TD पर 7.5 फीसदी Interest मिलता हैं, अगर देखा जाये तो 5 साल के लिए Recurring Deposit पर अब Interest Rates 6.7 फीसदी तक मिलेगा, लेकि इसी तरह इसकी मंथली Income Account Scheme में 7.4 फीसदी तक Interest का प्रावधान हैं, और साथ ही यहाँ सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिलती रहेगी।

FAQ Interest Rates Small Savings Schemes

Q. कौन सी बचत योजना सबसे ज्यादा ब्याज देती है?

Ans : पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड जो की 7.1% ब्याज के साथ यह 15 साल के लिए देती है।

Q. पोस्ट ऑफिस 2023 में कौन सी स्कीम बेस्ट है?

Ans : इसी साल बीते 1 अप्रैल 2023 को सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिलने वाले ब्याज की दर को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया था.

Q. डाकघर में एफडी पर ब्याज की दर क्या है?

Ans : वर्तमान में 5 वर्ष की अवधि के लिए अधिकम पोस्ट ऑफिस FD ब्याज दर 7.50% है। जो कि 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक लागू है।

तो भाइयों आज आप इस आर्टिकल (Interest Rates Small Savings Schemes) मे कुछ बचत सविंग के स्कीम के बारे मे जाने गए होंगे, जो हाल मे ही सरकार ने जारी किए है।

More About Scheme

आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं :

What is Mutual Fund in Hindi : म्युचुअल फण्ड के बारे मे हिन्दी मे जाने Best 2024

SIP Ke Nuksan Hindi | एसआईपी के नुकसान Full Detail हिन्दी में Best 2024

Karj Mukti Abhiyan | कैसे मिलेगी कर्ज से मुक्ति (कर्ज मुक्ति अभियान) Best 2023

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Interest Rates Small Savings Schemes) को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने दोस्तो लोड़ो के साथ Share किया।

2 thoughts on “Interest Rates Small Savings Schemes : अब मिलेगा अधिक ब्याज, सरकार ने दिया नये साल का बड़ा तोहफा Latest 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!