ICICI Personal Loan EMI Calculator | आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर Best 2023

Total Interest Payable:

0 INR

Total of Payments (Principal + Interest):

0 INR

Share Now

ICICI Personal Loan EMI Calculator

आप ICICI Personal Loan EMI Calculator का इस्तेमाल करके आप अपनी Loan EMI की किश्त जाँच सकते हैं, वैसे देखा जाये आजकल तो पर्सनल लोन लेना एक आम बात सी हो गयी है, अब व्यक्ति चाहे कही बाहर छुट्टियों के लिए घूमने जाने के लिए प्लान बना रहा है, या फिर वह अपने घर की मरम्मत करना चाहता है, आप चाहे दोनों में से किसी के बारे में भी सोच रहे है।

तो आप अब किसी भी बैंक से अब पर्सनल लोन को बड़ी आसानी से ले सकते है, बस हम आपको पर्सनल लोन की डिटेल का अनुमान लगाने में आपकी पूरी सहायता करने वाला हूँ, कि आपको बैंक किसी भी बैंक में कितनी तक EMI का भुगतान करना होगा, इसके लिए आपको ICICI Personal Loan EMI Calculator का इस्तेमाल कर सकते है।

किसी के जन्मदिन की सजावट के लिए आइडियास यहा लें : Best Birthday

How To Use ICICI Personal Loan EMI Calculator

आपको सबसे ऊपर दिये गए Calculator का इस्तेमाल करना है, जिसके लिए आपको इसमे 3 आप्शन मिलेंगे जिसका यूज़ आपको नीचे दिए गए स्टेप्स की तरह करना है :

  • Loan Amount : पहला आप्शन आपको यही मिलेगा, जिसमे आपको अपनी पर्सनल लोन की राशि को फिल करना है।
  • Interest Rate : दूसरा आप्शन आपको यही दिखेगा, जिसमे आपको ICICI Bank Personal Loan की ब्याज दर को फिल करना है।
  • Loan Tenure : अब तीसरा आप्शन आपको यही मिलेगा, जिसमे आपको  अपने पर्सनल लोन कितने साल में चुकाना चाहते है, उसको फिल करना है।

आप उस Personal EMI Calculator में तीनों आप्शन को फिल कर देंगे, फिर यह आपको गणना करके आपको तीन हिस्सों में आपके लिए अंसार पेश कर देगा, जिससे आपको लोन के EMI के बारे में पता लग जायेगा।

  • महीने की किश्त या EMI (Monthly Installment): इसमें आपको यह पता चलेगा कि आपको हर महीने कितने की पर्सनल लोन की क़िस्त के रूप में भरनी पड़ेगी।
  • ब्याज की टोटल राशि (Total Interest Payment): शुरुआत से लेकर लास्ट तक आपने कितना ब्याज चुकाया है।

ICICI Personal Loan In Hindi | ICICI बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? Best 2023

ICICI Personal Loan EMI Calculatorसे लोन कैसे Calculate करे?

अगर आप ICICI Personal Loan EMI Calculator से आप अपने लोन की EMI Calculate करना चाहते है, तो मैं आज आपको बहुत ही आसान और सरल तरीके लोन राशि के बारे में सब कुछ  Calculate करके जान सकते हो, जो में आपको नीचे कुछ स्टेप्स में बताने वाला हूँ।

  • आपको चाहे तो इस पोस्ट में ऊपर की तरफ एक Calculator मिल जायेगा, जिसकी मदद से आप लोन के बारे बहुत कुछ जान सकते है, नही तो आप इसकी वेबसाइट पर जाकर भी EMI Calculator को Use कर सकते हो।
  • सबसे पहले आपको पहले खाने में कितना लोन अमाउंट लेता है उसे भरे।
  • दूसरे खाने में आपसे लगने वाली ब्याज दर को भरे।
  • लास्ट वाले खाने में आपको कितने साल या महीनो के लिए चाहिए उसको भरे।
  • अब आपको Calculate पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपके सामने लोन की गणना निकल आएगी, जिसे आप भलीभाँति देख सकते हो।

ICICI Personal Loan Interest Calculator Formula

EMI Calculator एक बहुत ही सरल Formula है, जिसका उपयोग आप कर सकते है :

EMI = [P×R×(1+R)^N]/[(1+R)^N-1]

P = मूल राशि
R = प्रति महीने की ब्याज दर(वार्षिक ब्याज दर को 12 से भाग करे)
N = महीने की EMI की संख्या या महीने में लोन अवधि

ICICI Personal Loan EMI Calculator में क्या क्या चेक कर सकते है?

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर (ICICI Personal Loan EMI Calculator) का इस्तेमाल करके आप लोन लेने से पहले इसके बारे में काफी कुछ जान सकते है, जो कि अलग- अलग लोन राशि के लिए आपकी अलग-अलग EMI बनेगी, कुल ब्याज लागत और लोन राशि कितनी होगी। ICICI पर्सनल लोन लेने से पहले EMI जानने से आप पहले ही अपनी भुगतान क्षमता के आधार पर समय और EMI को भी तय कर सकते हैं।

Benefits of ICICI Personal Loan EMI Calculator

पर्सनल लोन वित्तीय जरुरतो के हिसाब से होता है, जैसे – एजुकेशन लोन, विवाह लोन, चिकित्सा लोन, व्यवसाय लोन, ICICI Personal Loan EMI Calculator आपको जागरूकता के लिए सहायता करता है, जिसके लिए ICICI EMI Calculator के लिए विभिन्न लाभ है :

  • सही गणना के साथ ही त्वरित गणना में सहायता करता हैं।
  • आप वैरिएबल के अमाउंट को कई बार बदलकर भी EMI को कैलकुलेट करके आप अपने EMI का पता कर सकती है, जिससे आपकी जेब पर पड़ने वाला बोझ आपको पता चल जायेगा,
  • आप लोन राशि को एक समान रखकर EMI पर पता करने के लिए आप अपने समय को बदल कर सकते हैं,
  • आप ICICI बैंक पर्सनल लोन EMI Calculator का इस्तेमाल करके आप मूल्यांकन के साथ ही आप नई-नई प्रतिबध्दता में सटीक होने के लिए आप अपने बजट की योजना बनाना बहुत आसान हो जायेगा।

Why Use Of ICICI Personal Loan EMI Calculator

जब भी कभी आप किसी भी बैंक से लोन ले तो उससे पहले आप उसके दिए गए EMI Calculator का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करें, तो उससे पहले EMI का पता करे कि आप उस लोन की EMI को भर सकेंगे, या फिर नही।
  • इससे आप यह भी जान सकते है, कि किफायती EMI के अनुपात में आप कितनी लोन राशि ले सकते हों।
  • इसकी मदद से आप समय से पहले सही आइडियाज ले सकते है।
  • लोन प्रक्रिया को आप इसकी मदद से सरल और तीव्र बनता है।
  • कार्यकाल का इससे पता लगाने के लिए आपको EMI को ऐसे स्तर पर तय करने में मदद मिलेगी जिससे कि आपके जेब पर लोड ना पड़े।

ICICI Personal Loan EMI Calculator To Estimate The EMI To Fit Your Budget.

आपके वजट के हिसाब से EMI का अनुमान आपको EMI छूटने की समस्याओ से बचाएगा, जिसके साथ ही EMI को भूलना भी एक आपको नुकसान पहुँचा सकता है, जिसके कारण आपको चूककर्ता उधारकर्ता के रूप में सूचीबद्ध किया जा सकता है, जिससे आपके क्रेडिट इतिहास में आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है, वैसे क्रेडिट स्कोर आवेदक की एक ईमानदारी और साख को मापने का एक अच्छा पैमाना होता है।

जिसके आप जब भी कभी लोन ले तो अप्लाई करने से पहले आप ICICI Bank Personal Loan EMI Calculator का इस्तेमाल करके आप एक ऐसी EMI चुनें जो आपके वजट पर अनुकूल हो, और आपके वजट के अंदर हो सकें, और आप अपनी EMI को समय से भर कर लोन को पूरा कर सकें।

Factors Affecting The ICICI Personal Loan EMI Calculator

भारत में लोगो की जरूरत काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोग पर्सनल लोन की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ गयी हैं, लेकिन पर्सनल लोन बहुत ही आकर्षक होते है, जिसके लिए आपको कुछ कारको पर भी विचार करना चाहिए, जो कि आपके EMI को दर्शाती है।

अगर आप जब इन कारको को अभी से अनदेखा करेंगे, और आप लोन लेंगे, तो आप सच में वित्तीय तनाव में पड़ सकते है, जिसके कारण आप महीने दर महीने अगर आपने अपनी EMI की व्यवस्था नही कर पायी तो आप EMI के लिए ये प्रमुख रूप से प्रभावित करने वाले कारक कुछ इस प्रकार हो सकते है :

लोन राशि : आप जब भी जिस लोन राशि के लिए अप्लाई करते है, उसका सीधा असर आपके EMI पर ही पड़ता है, मान लो अगर आपने लोन राशि ज्यादा ली है, तो उसकी EMI भी उतनी ही अधिक बनेगी, इसके लिए आप यह जान ले कि आपकी सैलरी कितनी है, और आप कितने तक की हर महीने EMI भर सकते है, इसके लिए आप लोन राशि को तरह बाँटना है, कि आपके EMI उपलब्ध अधिशेष निधि के अंदर रहे।

समय (अवधि) : जब भी आप लोन लेते है, तो उसके लिए एक समय दिया जाता है, कि आपको लोन का पैसे EMI की किश्तों में चुकाना है, और उस समय को इस तरह बांटा जाता है, कि जो EMI आपकी हर महीने की बने वि आपके बजट के अंदर ही होनी चाहिए, आपको जितनी अधिक अवधि होगी उतनी ही आपकी EMI कम की बनेगी, अगर आप अपने समय को कम करना चाहते है, तो इसके लिए भी आपको समय-समय पर भुगतान करने का आप्शन मिलता है।

इंटरेस्ट : इंटरेस्ट रेट का वह मुख्य कारक है, जो आपके लोन पर लागत को प्रभावित करता है, यदि इंटरेस्ट रेट ज्यादा है, तो आपकी EMI भी अधिक होगी, और लोन की लागत भी ज्यादा रहेगी, पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह सलाह दी जाती है, कि जो भी और बैंके है उनके मौजूद इंटरेस्ट रेट और उससे संबधित EMI की तुलना करें।

More EMI Calculator

Conclusion

जब भी आप कभी किसी भी बैंक से Personal Loan ले तो उसके पहले जान ले कि आपसे Interest Rates कितना लगेगा, आपके महीने की EMI कितने की बनेगी, कितने महीने के लिए आप लोन ले रहे है, यह सब आप इस ICICI Personal Loan EMI Calculator की मदद से आप जान सकते है, जिसके लिए आपको यह कैलकुलेटर उपयोग करने के लिए दिया जाता है, जो एक दम निःशुल्क है, इसका इस्तेमाल आप कभी भी कही भी कर सकते है।

ICICI Bank Home Loan Kaise Le? | आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे लें? Best 2023

ICICI Bank Car Loan Full Guide | आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन कैसे लें? New 2023

ICICI Credit Card Loan | ICICI क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लें? New 2023

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट MyMoneyMaker.in को फॉलो कर लें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!