HDFC Personal Loan In Hindi | HDFC पर्सनल लोन कैसे लें Best 2023

Share Now

HDFC Personal Loan | HDFC पर्सनल लोन

तो दोस्तों अगर आप को जब भी कभी पैसों की जरूरत पड़ती है, तो सीधा आपके दिमाग में एक ही ख्याल आता होगा, कि बैंक से पर्सनल लोन लिया जाए, अगर आप HDFC Personal Loan लेना चाहते है, तो उसके लिए बने रहे हमारी इस पोस्ट में क्योंकि हम आपको इसमें वह सब बतायेंगे, जिससे एक सामान्य व्यक्ति भी Personal Loan ले सकें, क्योंकि लोन लेने से पहले आपको पता होना बहुत जरुरी है, कि आपको किन-किन चीजो को ध्यान मे रखना है, और आपको किन-किन जरुरी चीजो की आवश्यकता पडने वाली उनको आप हमारी पोस्ट से जान सकते है, जिससे आप बड़ी आसानी से HDFC Personal Loan ले पायेंगे।

Table of Contents

किसी का बर्थड़े मनाने के लिए जाने नए-नए आइडियास :- BestBirthday

आपको इस पोस्ट में बताया है, कि कैसे आप HDFC Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है, और किन-किन शर्तों को ध्यान में रखना हैं, और आपको और भी कोई दूसरा Loan चाहिए, जैसे – Home Laon, Credit Loan, Education Loan आदि तरह के Loan को भी हमने अपनी वेबसाइट में बताया हैं, इसके माध्यम से आप उन्हें भी पढ़ सकते है, जो आगे आपके बहुत काम आने वाली है, तब तक के लिए आप HDFC Personal Loan के बारे में जान लीजिए।

HDFC Personal Loan Documents Required | HDFC पर्सनल लोन के जरूरी कागजात

एचडीएफसी पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास ये मुख्य डोक्युमेट्स होना बहुत जरुरी है, जो कि कुछ इस प्रकार है :-

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि)
  • पता का प्रमाण (बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल, आधार कार्ड और पासपोर्ट आदि)
  • फॉर्म 16 के साथ हाल का ही आपकी सैलरी का सर्टिफिकेट या हाल ही की सैलरी स्लिप
  • हाल के ही पासपोर्ट साइज़ के 2 फ़ोटो

HDFC Personal Loan Documents

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, जो कुछ इस प्रकार है : –

  • पहचान के लिए कोई सबूत
  • 3 महीने की सैलरी स्पिल
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ के फ़ोटो

Latest Canara Bank Home Loan In Hindi | केनरा बैंक होम लोन कैसे लें?

HDFC Personal Loan Interest | HDFC पर्सनल लोन ब्याज

HDFC Personal Loan पर जो ब्याज दरें लागू है, वह 10.50%  हर साल शुरू होती है, आपको HDCF बैंक से कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा, ये आपके महीने की सैलरी, जॉब प्रोफाइल और आपका क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।

HDFC Personal Loan Interest Rate

HDFC बैंक अब ग्राहकों को Personal Loan जो कि 50 हज़ार रु0 से लेकर 40 लाख रु0 तक का लोन देती है, इसमें जो आपसे लोन की ब्याज दर लगेगी जो है, 10.75% से लेकर 21.30% तक आपसे प्रति वर्ष लगेगी, इसमें लोन लेने वाले ग्राहक को 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिलता है, जिसे जो आसान से अपना एचडीएफसी पर्सनल लोन को चूकना होता हैं, इसके अलावा आपसे ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर और आपकी आय और कुछ बैंक की शर्तों पर भी निर्भर करती है।

HDFC Personal Loan Interest Rate Calculator

आपने HDFC Personal loan interest rate calculator की मदद से अपना पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट जानने के लिए आपको इसके वेबसाइट पर जाकर लोन का कितना आपने इंटरेस्ट लगेगा और यह कितना है आपको उसके कैलकुलेटर से जाँच सकते हैं, जिसके लिए आपको इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए, इसके लिए आप एक बार इसके यूज़ करके फिर इसके बारे में समझें।

HDFC Personal Loan Calculator | HDFC पर्सनल लोन कैल्कुलेटर

मेरे प्यारे भाइयो अगर आप जब भी एचडीएफसी पर्सनल लोन ले रहे हैं, तो इसके लिए आपको इसकी कुछ जानकरी होना जरुरी है, जैसे आपको अपने Personal loan की कितनी EMI हर महीने देनी होगी, जिसके लिए आपको नीचे दिए गये EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके आप अपने महीने की EMI किश्त जान सकते हो, जिसकी गणना आप नीचे दिए गए कैलकुलेटर से कर सकते हैं।

यह EMI कैलकुलेटर आपके लिए लोन राशि, ब्याज दर और समय के आधार पर आप एचडीएफसी बैंक के महीने की किश्त भी आप इससे पता लगा सकते है, इसके लिए आपको यह करना है, कि मांगे गये जानकारी को तीनों में फिल करना है, और आपके सामने बस कुछ ही सेकंडो में आपकी EMI किश्त आ जायेगी।

HDFC Personal Loan EMI Calculator

पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके आप अपने HDFC Personal लोन की हर महीने की  EMI की गणना करें, जिससे आपको केवल लोन की राशि, जो ब्याज दर लगेगा, और कितने समय के लिए प्रसंस्करण शुल्क जैसे कुछ मापदंडों को ध्यान में रखना है। जो नीचे कैलकुलेटर दिया है, उनमे आपको ये सब दर्ज किए गए मूल्यों के आधार पर आपकी EMI की गणना करके दिखा देखा जिससे आपको पता रहेगा कितनी महीने की लोन राशि बनती है।

HDFC Personal Loan Interest Rate For Salary Account

नियमित वेतनखाताब्याज की दर
50 लाख रु0 से कम 3.00% प्रतिवर्ष
50 लाख रु0 से अधिक 3.50% प्रति वर्ष
आमतौर पर बैंक सैलरी अकाउंट को एक तरह का सेविंग अकाउंट ही मानते हैं. इसलिए, वे वेतन खाते पर भी बचत खाते के समान ब्याज दर प्रदान करते हैं।

HDFC Personal Loan Interest Rate For Govt Employees

अगर कोई सरकारी नौकरी वाला पर्सन अगर HDFC Bank से Personal Loan लेता है, तो उस पर जो ब्याज दर लगेगी वो 11.25% लगेगी, और इन लोगो को 40 लाख रु0 केवल 60 केवल महीनों के भुगतान का समय मिलता है।

HDFC Personal Loan Online

  • इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाये।
  • आपको सपने पेज पर नीचे की तरफ आपको Apply Online पर क्लिक करना है।
  • अब आपने पर्सनल लोन की डिटेल और जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दे।
  • फिर आपने सबमिट कर दे।
  • फॉर्म आपका बैंक के अधिकारी के पास पहुचेगा और आपके सारे डाक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगा।
  • डोक्युमेट्स सही हुए तो लोन आपका आगे प्रोसेस के लिए भेज दिया जायेगा।

HDFC Personal Loan Apply Online | HDFC पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन

HDFC Personal Loan Apply Online करने के लिए आपको नीचे कुछ निम्न चरण दिए हैं, जिन्हें आप इसका पालन करते हुए अपने पर्सनल लोन को ऐसे ऑनलाइन करें :

  • आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाये, और इस https://www.hdfcbank.com पर क्लिक करें।
  • यह HDFC पर्सनल लोन की लिंक है, जिसे आपको इस पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको दूसरे पेज पर नीचे की तरफ आपको Apply Online पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको इसका Registration प्रक्रिया स्टेप को पूरा करना है।
  • इसके बाद आपने अपने पर्सनल लोन की सारी डिटेल और इसके जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दे।
  • फिर इसके बाद आपने सबमिट वाले आप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद बैंक का अधिकारी आपके सारे डाक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगा।
  • अगर आपके डोक्युमेट्स सही हुए तो आपके लोन के लिए आगे प्रोसेस के लिए भेज दिया जायेगा।

HDFC Personal Loan Login

अगर आप अपने HDFC Bank Personal Loan खाते मै लॉगिन करने के लिए, आपको 2 सरल स्टेप्स का पालन करना होगा।

  • https://www.hdfc.com/customer-login पर क्लिक करें, और फिर कॉस्टोमर लॉगिन के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अपनी USER आईडी( खाता संख्या) और पासवर्ड दर्ज करें, फिर अपने खाते मै लॉगिन करने के लिए, SIGN IN पर क्लिक करें।
  • एक बार HDFC होम लोन पर लॉगिन करने के बाद, फिर आप मुख्य सुविधाओं तक पहुँच सकते हैं।

HDFC Personal Loan Account Login

अगर आप अपने एचडीएफसी पर्सनल लोन अकाउंट लॉगिन करना चाहते है, तो आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है :-

  • आप HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और जहाँ पर आपको ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल का चयन करें।
  • अगर आप इस वेबसाइट पर नए हैं, तो इसके लिए आपने नया उपयोगकर्ता बटन का चुनाव करना होगा।
  • इसके लिए उपभोक्ता को एक नया ‘उपयोगकर्ता नाम’ और ‘पासवर्ड’ बनाना होगा।
  • जिसके बाद आप ‘उपयोगकर्ता नाम’ और ‘पासवर्ड’ डालकर इसको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरीके से आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।

jio Data Loan Kaise Le | जियो डाटा लोन कैसे ले? Best Method 2023

HDFC Personal Loan Eligibility | HDFC पर्सनल लोन की योग्यताए

एचडीएफसी पर्सनल लोन के लिए एलिगिबिलिटी क्या क्या होनी चाहिए जो कुछ इस प्रकार है :-

  • आवेदक को सैलरी मिलनी चाहिए।
  • लोन लेने वाला सरकारी विभाग, डॉक्टर, CA या फिर किसी अन्य विभाग में काम करता हो।
  • आवेदक की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आप किसी भी प्राइवेट में नौकरी कम से कम 2 साल पहले से कर रहे हो
  • सरकारी नौकरी में आप कम से कम एक साल से कर रहे हो।
  • किसी भी छोटे शहरों में आवेदक की आय कम से कम 15000 रु0 होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही किसी भी बड़े शहर में आवेदक की आयु कम से कम 20000 रु0 होनी चाहिए।

HDFC Personal Loan Criteria

  • आवेदक की आयु 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी में भी जॉब करता हो, चाहे प्राइवेट या कोई सरकारी या बिजनेस करता हो।
  • लोन लेने वाले की महीने की सैलरी कम से कम 25000/- होनी चाहिए।
  • आवेदक ने पहले से किसी बैंक से पर्सनल लोन नही ले रखा हो।

HDFC Personal Loan Eligibility Calculator

इसके लिए आप HDFC Personal loan EMI कैल्कुलटर का यूज़ कर सकते है, और यह आपके लिए बहुत अच्छा और आसान हो सकता है, आप एचडीएफसी पर्सनल लोन पात्रता कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए इन स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको एचडीएफसी पर्सनल लोन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • जहाँ पर आपको उनका एक कैलकुलेटर दिखेगा।
  • फिर आप इसमें अपनी कुल महीने आय भरे।
  • जिस लोन को आप उधार लेना चाहते हैं उसके समय दर्ज करें।
  • अपनी मौजूदा लोन का ब्याज दर भरें।
  • होम लोन के लिए आप अपनी एलिगिबिटी को अब आसानी से जांचें।

HDFC Personal Loan Eligibility Check SMS

आप ऐसे चेक कर सकते हैं, अपना प्री अप्रूव्ड लोन एचडीएफसी।

  • अपने लोन के बारे में।जानने के लिए आप एचडीएफसी  ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके पूछ सकते है।
  • इसके अलावा आप एचडीएफसी बैंक शाखा में जाकर भी पता सकते हैं।
  • यदि आप एचडीएफसी में पर्सनल लोन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो बस HDFC को 56767 पर SMS भेजें या 9289 200017 पर मिस्ड कॉल दें।

HDFC Personal Loan CIBIL Score

इसमें हम आपको बताएंगे कि HDFC Personal Loan के लिए आपका CIBIL Score कितना होना चाहिए, आपको हम बता दे 750 से अगर आपका सिबिल स्कोर ऊपर है, तो आप HDFC Personal लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वैसे देखा जाए तो अगर आप सिबिल स्कोर 700 से उपर है, तब भी आपको HDFC पर्सनल Loan दे देती है, ये एक ऑफर है ये आपको फेस्टिवल के सीजन पर देखने को मिलता है, अगर आपका सिबिल स्कोर 700 हुआ तब भी आपको एचडीएफसी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

HDFC Personal Loan Details | HDFC पर्सनल लोन की डिटेल

लेख का नामHDFC पर्सनल लोन आवेदन
बैंक का नामHDFC Bank
पर्सनल लोन अमाउंट50000-40 लाख रु0 तक
ब्याज दर  10.25% से 21.00%
लोन समय    30 साल
प्रीपेमेंट फ़ीस 2% से 4% लोन के अमाउंट का
आयु  21 साल से 50 साल तक
आय/वेतनकम से कम 25000 रु0 प्रति महीना
क्रेडिट स्कोर   750 

HDFC Personal Loan Status

अगर आप भी अपने Personal Loan Status को जानना चाहते हैं, कि हमारा Loan अभी तक अप्रूव हुआ कि नही, तो आप इसके लिए अपने लोन को दो तरह से ट्रैक कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिये आप पता लगा सकते है।

अपने HDFC पर्सनल Loan की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक करना बेहद आसान प्रक्रिया है, जिसमे आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें सकते है :

  • एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
  • उसके बाद उसके टैब पर क्लिक करे।
  • फिर मेन्यू मैं लोन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक उप- मेन्यू ओपन हो जायेगा, जिसके अंदर आपको पर्सनल लोन को चुनना होगा।
  • फिर आप अगले पेज पर चले जायेगे, ट्रैक योर एप्लिकेशन पर क्लिक करदें।
  • अगले पेज पर आपको ट्रैक योर एप्लिकेशन ऑप्शन दिखाई दे जायेगा,
  • यहाँ पर ग्राहक अपना USER आईडी और PASSWORD भरने के लिए दो फील्ड हैं जो आपको आवेदन के समय दिये जायेंगे,
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपके पर्सनल लोन की स्थिति अगले पेज पर दिख जायेगी।

HDFC Personal Loan Statement

HDFC Personal Loan statement को आप अपनी बैंक शाखा और अपने मोबाइल के जरिये भी पता कर सकते है –

ऑनलाइन आप ऐसे जान सकते हैं, जिसके लिए आपके ये स्टेप बाय स्टेप को जानना होगा?

  •  HDFC पर्सनल लोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, 
  • जिसके बाद आपको पेज के ऊपरी दाएं कोने में लॉगिन टैब पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको HDFC Personal Loan के कनेक्ट (नेट बैंकिंग) इंडिया चुनना होगा।
  • यूजर नाम, पासवर्ड दर्ज करें और फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपको View statement पर क्लिक करके आप चेक कर सकते है और चाहे इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

How To Apply HDFC Personal Loan

अगर आप HDFC Personal Loan Apply करना चाहते हैं, तो चलिए आइये जानते है, स्टेप बाय स्टेप के माध्यम से –

  • आपने सबसे पहले HDFC BANK के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, जिसके बाद आपने उस पेज पर कई सारे Loans दिखाई देंगे।
  • लेकिन आपने जिस Personal Loan पर क्लिक करना है।
  • आपने अब लोन के लिए अप्लाई वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Personal Loan का एक रेजिस्ट्रेशन फॉर्म Open हो जायेगा।
  • सभी डिटेल्स को साव्धानी पूर्वज भरनी है, जो भी आपसे मांगी गयी हो।
  • आपने अब इसको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • आपका ये फॉर्म HDFC Bank के कर्मचारी के पास पहुँच जायेंगे।
  • अब आपके इन डॉक्यूमेंट की बेरिफिकेशन होगी और डॉक्यूमेंट सही होने पर लोन के लिए भेज दिया जायेगा।
  • फिर कुछ ही दिनों में आपको लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

HDFC Personal Loan Processing Fee

आप चाहते है, कि आपको पता हो, कि आपके HDFC Personal Loan Processing Fee कितनी लग सकती है, या फिर कितनी हो सकती है :-

आपके लोन राशि के अमाउंट के अधिकतम 2.5% तक और इसी के साथ आपके लोन राशि के कम से कम फ़ीस 1999 रु0 और ज्यादा से ज्यादा आपसे फ़ीस 25000 रु0 तक फ़ीस लग।सकती है।

HDFC Personal Loan Payment | HDFC पर्सनल लोन पेमेंट

आप अपने HDCF Personal Loan Payment Online को कई तरह से उसकी पेमेंट कर सकते हैं, चलिए आइये जानते हैं –
आपने HDFC Personal Loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पेमेंट वाले आप्शन पर आकर आप बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं,
नही तो आप Paytm के जरिए भी पेमेंट कर सकते है चलिए आइये जानते –
पेटीएम आपको आपके लिए होम लोन को EMI का भुगतान करने के लिए कई अच्छे तरीके देता हैं, जिन्हें आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, और इसके साथ ही यूपीआई (लेकिन यूपीआई से आप पेटीएम से ही पेमेंट का ऑप्शन हैं) इन सभी के साथ आप Paytm पर पर्सनल लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते है।

HDFC Personal Loan Prepayment

आप HDCF Personal Loan Prepayment करना चाहते है, तो HDCF Bank आपको ये विकल्प भी देती है, लेकिन यह आप जब ही कर सकते है, जब आप अपने लोन की 12 EMI भरने के बाद ही आप अपने पर्सनल लोन को कुछ हिस्सों में इसका भुगतान बड़े आराम से कर सकते है, लेकिन इसकी भी कुछ नियम और शर्ते है, जो कि कुछ इस प्रकार है :-

  • लोन के समय आप केवल दो बार ही पार्ट-प्रीपेमेंट कर सकते है।
  • आप एक साल में केवल एक बार ही पार्ट-प्रीपेमेंट कर सकते है।
  • जब भी आप पार्ट-प्रीपेमेंट करने जा रहे है, तो जो कि बकाया आपकी राशि के 25% से ज्यादा नही होनी चाहिए।
HDFC Personal Loan Prepayment Rules

अगर आप HDFC Personal Prepayment करना चाहते है, तो आपको अपने लोन की 12 EMI भरने के बाद ही आप फोरक्लोज कर सकते है, तो पहले आप इसके रूल्स के बारे में जान ले, जो कुछ इस प्रकार होने वाले है :-

  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा।
  • अगर आप ऑनलाइन पता करना चाहते है, तो इसके लिए आप कस्टमर केयर से पता कर सकते है।
  • आपको पहले HDFC Bank फेवर में चेक या डिमांड ड्राफ्ट जारी करके आपको प्रीपेमेंट करनी होगी।
  • जिसमें आपको फोरक्लोजर फ़ीस के साथ जो बकाया लोन राशि भी शामिल होती हैं।

HDFC Personal Loan Preclosure Charges

यदि आपने लोन ले लिया हैं और इसे आप बंद करना चाहते है, तो इसके लिए आपको पहले 12 महीने में 12 EMI किश्त भरनी होगी, जिसके बाद आप पर फौजदारी फ़ीस लागू होगी, जिसके बाद आप अपने लोन को समय से पहले इसका भुगतान करके आप अपने लोन को बहुत जल्दी बंद ऐसे कर सकते है।

वेतनभोगी आवेदकों के लिए पूर्व-भुगतान शुल्क इस प्रकार हैं:

  • 13 से 24 महीने के लिए बकाया मूल राशि का 4%
  • 25 से 36 महीने के लिए बकाया मूल राशि का 5%
  • 36 महीने से अधिक के लिए बकाया मूल राशि का 2%

HDFC Personal Loan Foreclosure Charges

अगर आप अपना HDFC Loan हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं, तो आप इसे लोन लेने के 12 महीने के बाद Foreclosure करने के लिए बैंक एक विकल्प देती है, जिसमे आप जो भी आपका बकाया मूल राशि बचता है, उस पर 4% तक की फ़ीस लागू की जाती है।

इसके लिए आप से जो Foreclosure में जरुरी दस्तावेज लगते है, जो कुछ इस प्रकार है –

  • एक पासपोर्ट साइज़ पहचान के लिए फ़ोटो
  • लोन अकाउंट का स्टेटमेंट
  • डिमांड ड्राफ्ट/चेक/भुगतान करने के लिए कैश

HDFC Personal Loan Customer Care Number | HDFC पर्सनल लोन कस्टमर नंबर

अगर आपको कोई भी Loan लेने में दिक्कत आ रही है, तो आप इन बैंक के नंबर से आप कांटेक्ट कर सकते है, जो इस प्रकार नंबर यह है :

कस्टमर केयर नंबर :- 61606161

HDFC Personal Loan Contact Number

1800-202-6161 / 1860-267-6161 (पुरे इण्डिया के लिए)

HDFC Personal Loan Helpline Number

1800-202-6161 / 1860-267-6161

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी HDFC Personal Loan ले सकते हैं।

More Detail On HDFC Bank Loan

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस HDFC Personal Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।

तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

HDFC Education Loan In Hindi | एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें? पूरी जानकारी

Bank Of Baroda Home Loan In Hindi | BOB से होम लोन कैसे ले? Best 2023

ICICI Credit Card Loan | ICICI क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लें? New 2023

PNB Car Loan Kaise Le? Full Guide | पीएनबी से कार लोन कैसे लें ? New 2023

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट MyMoneyMaker.in फॉलो कर ले।

error: Content is protected !!