Google Pay Loan Online | गूगल पे लोन ऑनलाइन के बारे मे जाने Latest 2024

Share Now

Google Pay Loan Online : 1 लाख तक का इंस्टेंट लोन, करें G-Pay Loan Apply

Google Pay Loan Online

हैलो नमस्कार दोस्तो तो आज मे आपको इस आर्टिकल Google Pay Loan Online मे आपको बताऊँगा कि आप कैसे जीवन मै कुछ पल ऐसे भी आ जाते है, जब हमे अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे मै पर्सनल लोन लेना एक अच्छा ऑपशन हो सकता है, अगर आपको भी अचानक से पैसे चाहिए, तो Google Pay का उपयोग करके इस इस परेसानी को दूर कर सकते हैं, अगर आपका सिविल रिकॉर्ड अच्छा है तो आप Google Pay Loan Online के माध्यम से 10 मिनट मै लोन ले सकते हैं।

Google Pay ने यह Personal Loan सुविधा DMI Finance Limited साथ मिलकर स्टार्ट की है, यह एक बहुत ही आसान और तेज डिजिटल Personal Loan Offer है, उपभोक्ता Google Pay और DMI Finance Limited के इस Instant Personal Loan का फायदा बिना किसी परेसानी के उठा सकते हैं।

किसी को Birthday Wishes भेजने के लिए यहा क्लिक करें : Best Birthday

ये लोग Personal Loan ले सकते हैं :

Loan From Google Pay :

आपको बात दें की हम सभी Google Pay ग्राहकों को इस Personal Loan का फायदा नहीं मिल सकता है, आप यह लोन तभी ले सकते हैं, जब आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो इसके अलावा आपके बाकी दस्तावेज के मुताबिक आपको Google Pay के माध्यम से लोन की राशि ऑफर की जायेगी, अगर आपके इसके प्री- अप्रूव्ड ग्राहक है, तो आपको जल्दी Loan और Instant Loan Offer आपके खाता संख्या मै पैसे डालने का प्रोसेस कर दिया जायेगा।

इसके बाद लोन एप्लिकेशन फॉर्म भरकर आपके खाता संख्या मै लोन राशि ट्रांसफर कर दी जायेगीजायेगी, इसके बाद आप अपनी खाता संख्या से लोन राशि को निकाल सकते हैं, इसके साथ ही इस बात का ध्यान भी रखना है, कि आपको मिलने वाली अधिकतम लोन राशि 1 लाख रुपये तक है, साथ ही मै यह पैसे 36 महीनों तक के लिए मिलेगा, आपको बता दें, कि इंस्टेंट Loan की सुविधा 15000 से ज्यादा पिनकोड के लिए शुरू की गयी है।

DMI Finance कैसे काम करेगा ?

सबसे पहले DMI Finance पूर्व- अर्हता प्राप्त योग्य उपयोगकर्ताओं का चुनाव करती है, इसके बाद Google उन ग्राहकों को Google पे के माध्यम से प्रोडक्ट पेश करेगा, इन उपयोगकर्ताओं के आवेदनों पर सही समय मै कार्यवाही की जायेगी, ऐसा करने के बाद लोन का पैसा ग्राहकों को उनके खाता संख्या मै तुरन्त भेज दिया जायेगा।

कितना मिलेगा लोन कैसे :

दरहसल Google Pay ने DMI Finance Limited के साथ कवर किया है, और साझेदारी के तहत दोनों कंपनियाँ मिलकर डिजिटल पर्सनल लोन दे रही हैं, गूगल पे के माध्यम से आप डिजिटल तरीके से 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, इसे 36 महीने या ज्यादा से ज्यादा 3 सालों की किस्तों मै लौटाया जा सकता है, वर्तमान मै यह सुविधा DMI Finance Limited के साथ साझेदारी के तहत देश के 15000 पिन कोड मै उपलब्ध हो सकती है।

Also Read : Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2024

Google Pay से Loan लेने के लिए का शर्तें हैं :

इस लोन को लेने के लिए उपभोक्ता का गूगल पे पर अकाउंट होना जरूरी है, और नये एकाउंट के बिना वही क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए, तभी आप यह Google Pay Loan Online लोन आपको मिल पायेगा, ये जरूरी नहीं है, कि हर किसी को इस लोन का फायदा हो इसके लिए एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री भी होना जरूरी है।

पुराने ग्राहक DMI Finance से लोन राशि का फायदा उठा पायेंगे और गूगल पे से लोन की पेशकश की जायेगी।

Google Pay Loan Online ऐसे करें आवेदन :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल मै प्ले स्टोर से गूगल पे डाउनलोड करले।
  • इसके बाद गूगल पे मै रेजिस्टर करना कर लेना है।
  • इसके बाद Bussiness And Bills के ठीक नीचे Manage You Money मै Loan का ऑपशन दिख जायेगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप दूसरे पेज पे आ जायेंगे तो आपको गूगल पे लोन से चुनी हुई कुछ लोन कंपनी दिखाई देंगी।
  • जिसमे आपको आपका Google Pay LaonLaon Amount Range, GPay Installment Amount आपको कितने कम या ज्यादा टाइम के लिए मिल रहा है, और गूगल पे लोन की ब्याज पैसा क्या है, ये सब आपको वहाँ दिख जायेगा।
  • नीचे आपको Start Your Loan Application From पर जाना है, उसे अपनी पर्सनल, बैंक की डिटेल और पहचान प्रमाण आदि की जानकारी भरनी पड़ेगी।
  • इसके बाद आपको अपने गूगल पे लोन फॉर्म को सही से जचना होगा और सबमिट करना है।
  • जैसे ही आप गूगल पे लोन के लिए आवेदन करते हैं, गूगल पे लोन पैसे आपके खाता संख्या मै तुरन्त जमा कर दी जाती है।
  • और अब आप इस गूगल पे लोन टैब मै लोन की लिस्ट और किस्त लिस्ट भी देख सकते हैं।

FAQ Google Pay Loan Online

Q. क्या गूगल पे से लोन मिल सकता है?

Ans : गूगल पे की तरफ से मर्चेंट्स को 15 हजार रुपये तक के छोटे लोन भी दिए जा रहे हैं, जिसे चुकाने का कम से कम अमाउंट 111 रुपये तक हो सकता है।

Q. Google PAY से लोन कैसे ले?

Ans : आपके मोबाइल फोन में गूगल पे की ऐप होना जरूरी है। ऐप में मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल डालकर अकाउंट बनाए। यहां गूगल पे ऐप पर आपको लोन का ऑप्शन लोन का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक कर आप आसानी से ये लोन ले पा सकते हैं।

Q. गूगल पे से 15000 का लोन कैसे लें?

Ans : गल पे के तहत 15,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकेगा, वही इस लोन का पेमेंट मात्र 111 रुपये की आसान मंथली EMI के हिसाब से किया जा सकेगा।

आपको हमारी वेबसाइट- www.mymoneymaker.in पर लोन से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले मिल जायेंगी, और आपको ये पोस्ट भी पसंद आई हो तो जल्दी से फॉलो करले और अपने दोस्तो के साथ भी साझा करें।

More About Loan

आप ये भी पढ़ें सकते हैं : –

Best Google Instant Personal Loan | 1-Lakh Instant Loan गूगल ने बिना भेदभाव के एक लाख रुपये का लोन शेयर किया-इंस्टेंट पर्सनल लोन

Loan Resource App से Personal Loan कैसे लें? Best 2024

ICICI Bank Home Loan Kaise Le? | आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे लें? Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Google Pay Loan Online को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!