Finnable Personal Loan Kaise Le
दोस्तों आज के इस लेख मैं Finnable Personal Loan Kaise Le सकते हैं, इसके बारे मैं पूरी जानकारी यहां हम आपको देने वाले हैं, हो आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है, और उम्मीद करते हैं, आपको भी इसकी अवश्यकता होगी और आपको ये भी ये आर्टिकल पसंद आएगा, हमने यहां इस Finnable Personal Loan का हर एक टॉपिक कवर किया है, जिसकी लोन लेने से पहले आवश्यकता होती है, अगर आप भी ये जानकारी चाहते हैं, तो आप अगर इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते हैं, तो लोन लेना आपके लिए बेहद सरल हो जाएगा।
Table of Contents
और यहां पर आपको Finnable Personal Loan Kaise Le के अलावा भी बहुत सारे Loan लेने के Option आपको यहां पर मिल जाएंगे, और इन ऐप्स की सहायता से बिजनेस लोन के साथ पर्सनल लोन भी प्राप्त कर सकते हैं, और अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, इस लोन के माध्यम से और आपको हमारी साइट पर बहुत सारे एप्लीकेशन के बारे मैं जानने को मिल जाएगा, आप जिस ऐप से लोन लेना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए आइडियास यहाँ से लें : Best Birthday
इस ऐप से लोन ले पाएंगे, हमारे लिखे इस आर्टिकल की जानकारी से तो चलिए आपको बताते हैं, आप लोन को कैसे अप्लाई कर सकते हैं, और किन किन दस्तावेजों की अवश्यकता होगी।
Finnable Loan App Details
App Loan | Finnable App |
Age | 21 साल से 60 साल तक |
Loan Type | Instant Personal Loan |
Loan Amount | 50,000 से 10,00,000₹तक |
Document | पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार , पैन इत्यादि। |
Finnable Loan App क्या है?
यह Finnable Personal Loan गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एक लोन एप्लिकेशन है, जो यूजर्स को ऑनलाइन लोन देने मैं सहायक है, और इस ऐप की सहायता से आप घर बैठे बैठे लोन अप्लाई करके लोन को अपने खाते मैं प्राप्त कर सकते हैं, और यह ऐप पूरी तरह से सेफ है, क्योंकि ये RBI और NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है, साथ ही मैं यह ep Finnable Credit Pvt.Ltd. द्वारा संचालित हैं, आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें, इस ऐप की शुरुआत 27 नवंबर 2017 को की गई थी।
अभी के समय मैं ये एप्लीकेशन यूजर्स की पसंदीदा ऐप है, और इसे काफी यूजर्स ने डाउनलोड भी किया हुआ है, जो करीब 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है, साथ ही मैं 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस ऐप को 4.5 की रेटिंग प्रदान की है।
Finnable App की सहायता से कई तरह के लोन के अप्लाई कर सकते हैं, जो नीचे क्रम बाई क्रम लिखे हुए हैं।
- चिकित्सा लोन
- शिक्षा लोन
- शादी लोन
- नया घर बनाने के लिए लोन
- पर्सनल लोन
- घूमने के लिए लोन
- बिजनेस लोन
- घर का सामान जैसे फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक, और जरूरी सामान आप खरीदने के लिए लोन
Muthoot Finance Share Price Hindi | मुथुट फाईनेन्स शेयर प्राइस की पूरी जानकारी पायें 2024
Finnable Personal Loan Kaise Le | Finnable App से लोन कैसे लें?
अगर आप Finnable Personal Loan से लोन लेना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो क्रम बाई क्रम दिए गए हैं।
- सबसे पहले तो आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा, जो कि आप Play Store की सहायता से कर सकते हैं।
- उसके बाद अपने फोन नंबर की मदद से इस ऐप मैं Sign Up करले।
- उसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी यहां भरनी होगी। जैसे नाम, एड्रेस, ईमेल, आधार, पैन इत्यादि।
- उसके बाद अपनी एडक्यूशन के बारे मैं यहां भरें, जैसे 10th, 12th, Graduation सबके प्रमाण पत्र सबमिट करें।
- उसके बाद आपको अपनी कंपनी की जानकारी देनी होगी, जैसे कि कंपनी नाम, महीने की इनकम इत्यादि।
- इतना सब करने के बाद KYC Documents को अपलोड करदें।
- सारी जरूरी जानकारी भरने के बाद Apply को Submit करदें।
- और इतना सब हो जाने के बाद Finnable Personal Loan पर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे, तो आपके बैंक खाते मैं आपकी लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Finnable Personal Loan लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
Finnable Personal Loan प्राप्त करने के लिए योग्यताएं नीचे दी गई हैं, उन्हें फॉलो करें।
- सबसे पहले तो आवेदक का भारतीय होना आवश्यक है।
- लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक की महीने की कमाई 25 हजार रुपए हर महीने होनी चाहिए, या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आवदेक के पास 1 महीने की सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
- आधार, पैन आवेदक के पास होने चाहिए।
- KYC दस्तावेज भी आवेदक के पास होने चाहिए।
- लोन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्मार्टफोन होना अनिवार्य है।
Finnable Personal Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
आपके लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जो नीचे उल्लिखित हैं।
- आधार
- पैन
- पहचान पत्र
- पते जा प्रमाण जिसमें आपकी रहने की जगह लिखी हो।
- बैंक की पिछले 3 माह की वेतन स्लिप।
Finnable Personal Loan चुकाने का समय (Loan Tenure)
यूजर्स का ये जानना भी बेहद जरूरी है, उनके द्वारा ली गई लोन राशि को कितने समय मैं उन्हें चुकाना होगा, तो हम आपको बता दें, आपके द्वारा लिए गए लोन को 6 महीने से 60 महीने के बीच मैं इस लोन को चुकाना होगा, और अगर आप इस समय से पहले ही पूरी लोन राशि को का भुगतान करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं, इस पर किसी भी तरह की पेनल्टी फीस नहीं देनी होगी।
Finnable Personal Loan App से कितना लोन मिलता है?
ऑनलाइन लोन लेते समय इस बात को भी ध्यान मैं रखें आप जिस ऐप से लोन ले रहे हैं, क्या आपको वो ऐप उतनी लोन राशि दे रहा है, जितने पैसों की आपको आवश्यकता है, तो इसके बारे मैं भी जान लेना अच्छा विचार है, क्या पता आप लोन भी लेलें और आपके काम भी अधूरे रह जाएं, तो हम आपको बता दें, Finnable Personal Loan यूजर्स को 50,000 रुपए से 10 लाख रुपए तक की लोन राशि देती है, जो कि बेहद अच्छी लोन राशि है।
और अगर आपको फिर भी इससे ज्यादा लोन राशि की जरूरत है, तो आप दूसरे Online App की सहायता से भी लोन ले सकते हैं, जैसे कि Google Pay Loan, Money View Loan App, Grow Loan App, जैसे ऐप्स की मदद से आप और ज्यादा लोन प्राप्त कर सकते है, और अगर आपको नहीं पता ये ऐप कैसे लोन देते है, तो उसकी भी पूरी जानकारी हमने दे रखी है, जिन्हें आप ध्यानपूर्व पढ़ सकते हैं, और लोन ले सकते हैं वो भी कुछ ही समय के अंदर।
Finnable App से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है?
ये प्वाइंट आवेदकों के बहुत ही काम का है, क्योंकि किसी भी तरह के लोन को लेने से पहले उसकी ब्याज के बारे मैं पता होना चाहिए, क्या आप इस Interest Rate के साथ Comfartable हैं, या फिर नहीं, Finnable App पर दिए गए लोन पर लगने वाली ब्याज दर 16% से 26% तक की ब्याज दर आपको देखने को मिल जाएगी, और यूजर्स अपने बजट के अनुसार इस लोन का चयन कर सकते हैं।
Finnable App से लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
- इस ऐप से लोन राशि आवेदकों के खाते मैं तत्काल भेज दी जाती है।
- इस ऐप से लोन प्राप्त करने के लिए किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
- RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड ऐप है।
- इस ऐप मैं लोन के तौर पर मिलने वाली लोन राशि 50,000 रुपए से 10 लाख रुपए तक है।
- Finnable App से घर बैठकर लोन आवेदन कर सकते हैं, और अपने अकाउंट मैं प्राप्त कर सकते हैं।
- इस ऐप मैं पूरा प्रोसेस डिजिटल रूप से किया जाता है, आवेदन करने के लिए किसी तरह की कागजी कार्यवाही नहीं करनी होगी।
- इस ऐप की सहायता से कम ब्याज दर पर आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- किसी तरह का फौजदारी शुल्क नहीं देना होगा।
- यहां पर 60 महीने तक का लोन भुगतान करने का समय भी दिया जाता है।
- कम से कम डॉक्यूमेंट के साथ आपको लोन यहां से मिल जाएगा।
Finnable App Customer Support
- ईमेल: makeiteasy@finnable.com
- Website: https://www.finnable.com/
- पता: IndiQube Lakeside, 4th Floor Muncipal No. 80/2 Wing A, Bellandur Village, Varthur Hobli, Bengaluru, Karnataka 560103, India.
Ques.1. Finnable की ऋण सीमा क्या है?
Ans. इस ऐप की सहायता से जरूरत के समय कुछ ही समय आप 10 लाख रुपए तक का लोन तुरंत अपने खाते मैं ट्रांसफर करा सकते हैं।
Ques.2. फिनेबल का मतलब क्या होता है?
Ans. फिनेबल का मतलब जुर्माने के भुगतान के अधीन या फिर जुर्माने के लिए उत्तरदायी होता है।
Ques.3. फिनेबल इंडिया लोन असली है या नकली?
Ans. फिनेबल ऐप आरबीआई और एनबीएफ़सी के द्वारा रजिस्टर ऐप है, साथ ही मैं वित्तीय संस्थानो के साथ साझेदारी की है, और इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं, यह पूरी तरह से सुरक्षित भरोसेमंद ऐप है।
तो आज आप इस पोस्ट Finnable Personal Loan Kaise Le से कैसे Loan ले कितना इसमे ब्याज दर लगता है, और क्या इसके लिए कागजात चाहिए, यह सब आप इस पोस्ट से जान गए होंगे, तो आप अब जल्दी से अपने जरूरत के लिए यहा से Online Loan प्राप्त कर सकते है।
More About App Loan
ये भी पढ़ें:-
Axis Bank Education Loan In Hindi | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें Best 2023
Bajaj Finserv Personal Loan EMI Calculator | बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन ईएमआई कैल्कुलेटर Best 2024
Cashbean Loan App | 2 मिनट में पाएं बिना CIBIL स्कोर के 60,000/- रु0 तक कैशबीन ऐप से Best 2024
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमारे इस आर्टिकल Finnable Personal Loan Kaise Le को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने परिवार और दोस्तो के साथ Share किया।