BharatPe App Se Loan Kaise Le | कैसे मिलेगा भारतपे से लोन जल्दी जाने Best 2024

Share Now

BharatPe App

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल BharatPe App Se Loan Kaise Le इसके बारे में हम आपको इसकी सारी डिटेल देने वाले हैं, कि आप इस Application से Loan कैसे लें पायेंगे और आपको क्या क्या जरूरत पड़ेगी इस ऐप से लोन लेने के लिए हैं, और आपको इस लोन के लिए क्या-क्या कागजात की जरूरत पड़ने वाली हैं, और आपको इस App से कितने तक का लोन मिल सकता हैं, यह सब हम आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, तो इस पोस्ट BharatPe App Se Loan Kaise Le के अंत तक बने रहे।

आपको हम यह भी बताने वाले हैं, कि आपको लोन लेने के लिए क्या BharatPe Loan Eligibility होनी चाहिए, क्या होते हैं BharatPe Loan Details और कितना BharatPe Personal Loan Interest Rate लगता हैं, और आपको किसी भी प्रकार की जरूरत पडने पर BharatPe Loan Customer Care Number भी हम आपको बतायें, कि आप अब कैसे BharatPe Loan Apply Online आप कैसे कर पायेंगे, जो आज आप इस आर्टिकल से सिखेगें।

अगर आप कोई अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, या आपका पहले से कोई बिजनेस हैं, और आप उसे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको ये BharatPe App Loan बहुत ही कम समय में आपको ज्यादा से ज्यादा 7,00,000/- रु0 तक का Loan आपको दे सकता है, जिससे आप अपना कारोबार कर सकते हैं, या अपना कारोबार भड़ा सकते हैं, तो जल्दी से आप नीचे दिए गए स्टेप बया स्टेप को फॉलो करे और घर बैठे आप Online Loan पायें।

ये भी पढ़े : बच्चो को गिफ्ट देने के आइडियास यहाँ से जाने : Best Birthday

BharatPe App Loan क्या हैं? (BharatPe Detail In Hindi)

BharatPe App भारत का ही एक Leading Fintech Company (Finance Company) हैं, जो कि Bussiness Man या फिर कोई व्यापारियों को एक ही भारत पे QR Code के जरिये किसी को भी आप UPI से Payment को आप Accept करने की इसमें सुविधा दी जाती हैं, और इसके साथ ही इसमें आपको BharatPe व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा 7,00,000/- लाख रु0 तक Business Loan इस App से दिया जाता हैं, जो आपसे इस लोन पर Interest लगता हैं, वही इसकी कमाई का मुख्य जरिया हैं, लेकिन आप चाहे तो Google Pay, PhonePe और Paytm से Personal Loan लोन ले सकते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दू, Google Play Store पर अगर इस BharatPe App देखे तो आपको कम से कम इसके Download 10M (मिलियन) देखने को मिलेंगे, और वही आपको इसकी 4.1 की Rating देखने को मिल जायेगी।

BharatPe Founder कौन हैं?

जब भी आप किसी App से Loan ले तो आपको यह जानकारी होना आवश्यक हैं, कि इस App के Founder कौन हैं, तो आपको बताते हैं कि इस BharatPe Founder Ashneer Grover Or Shashvat Nakrani हैं और इस App को BharatPe Comapny ने 20 March 2018 को इसे एक Finance Comapany ने लांच किया था।

BharatPe Loan Eligibility Criteria

भारत पे ऐप लोन लेने के लिए आपकी पहले योग्यता देखी जायेगी, लेकिन आपकों यहाँ पर अपनी Eligibility Criteria को चेक करें जो निम्नलिखित हैं –

  • लोन अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 18 साल से कम नही होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाला एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • BharatPe से Loan Apply करने के लिए आपका Business Account BharatPe से Link होना चाहिए।
  • आपका यहाँ पर CIBIL Score भी देखा जाता हैं, जिसके लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए।
  • जो भी इस App से लोन लेना चाहता हैं, उसके लिए आपके पास एक सक्रिय व्यापारी होना जरुरी हैं, नही तो आपकी कोई छोटी मोटी कोई दुकान या फिर कोई छोटा मोटा बिजनेस हो तो आप भारत पे से लोन ले सकते हैं।
  • आपको यहाँ पर BharatPe से एक महीने तक आप BharatPe से QR Code से payment करना होगा जिसके बाद यह लोन का Option खुलता हैं।

BharatPe से Loan लेने के लिए आवश्यक कागजात

अगर आप BharatPe से Online Loan लेना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए कुछ जरुरी कागजात की अवश्यकता पड़ती हैं, जिसके बाद ही आप लोन को आसानी से ले सकते हैं, तो जल्दी से जान लीजिए जरूत के कागजात जो इस प्रकार हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • लेटेस्ट सेल्फ़ी

Also Read : Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2024

Also Read : Best ICICI Bank Car Loan Full Guide | आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन कैसे लें? New 2024

BharatPe से लोन कितना मिलता हैं?

जब की कोई लोन ले या आप लोन ले तो हर किसी के मन में पहला सवाल यही होता हैं, कि इस App से कितने तक का Loan मिल सकता हैं, लेकिन इस App से हर व्यक्ति को लोन मिल सकता हैं, लेकिन आपको इस BharatPe App से लोन कम से कम 10,000/- रु0 से लेकर 7,00,000/- रू0 तक का आपको लोन मिल सकता हैं, लेकिन आपको कितना लोन राशि मिलेगा, यह आपके व्यवसाय पर निर्भर करता हैं, लेकिन अगर आप इस BharatPe App QR Code से अगर प्राप्त करते हैं, तो आपके QR Code से लेन देन से आपको लोन लेने का Amount बढ़ जाता हैं।

BharatPe App Loan Interest Rate

आप चाहे किसी से भी बैंक या संस्था से लोन ये या फिर किसी App से Loan ले तो आपको यहाँ पर अलग-अलग प्रकार से Loan Interest Rate लिया जाता हैं, आपको बता दे यही तो इनका कमाई का जरिया होता हैं।

तो आपको बता दे कि BharatPe की जो ब्याज दर है वो 21% से लेकर 30% तक प्रतिवर्ष लिया जाता हैं, लेकिन यहाँ पर लोन राशि पर जो ब्याज दर लगता है, वह कस्टमर के प्रोफाइल और उसके QR Code से ही उसके Payment पर निर्भर करता हैं।

BharatPe Loan Tenure

अगर आप इस App से जब भी Loan ले तो आपको यह बहुत ही अच्छा समय Loan को वापस करने के लिए मौका देता हैं, अगर आप इससे लोन लेते हैं, तो आपको यह कम से कम 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का समय मिलता हैं, यही अगर आप इसका समय पर ब्याज चुकाते हैं, तो आप इससे इसके क़ानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं, अगर आपने समय पर ब्याज नही चुकाया तो आपके ऊपर यह BharatPe क़ानूनी कार्रवाई करेगा।

BharatPe Se Loan Kaise Le (भारत पे से लोन कैसे लें?)

BharatPe App से लोन अभी सिर्फ और सिर्फ Business Loan दे रहा हैं, तो इसलिए आप जब इस App से लोन ले तो आपके पास एक व्यवसाय होना बहुत ही जरुरी हैं, इसके अलावा ही आप BharatPe से लोन ले पायेंगे, लेकिन यही आप जब एक महीने से आप BharatPe QR Code के जरिये अगर आप Payment ले रहे हैं, तो ऊपर बताये गए नियम को आपने ध्यान में रखते हुए ही आपको कार्य करना होगा, जब ही आप भारत पे से लोन ले पायेगे, तो जल्दी से आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • आपको इस App को Download करने के लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाकर करें।
  • उसके बाद अब इस BharatPe App को अपने ही Mobile Number से उसे Register करें।
  • जिसके बाद आपको कम से कम से 1 महीने तक आपको लगातार BharatPe QR Code से ही आपको Payment रिसीव करनी होगी, जिसके 1 महीने के तुरन्त ही बाद आपको लोन का Option दिखने लगेगा।
  • जैसे ही आपको Loan का Option दिख जाने के बाद आपको BharatPe से अपने Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
  • आपको फिर जितने आवश्यक कागजात पूछे जाए उतने ही आपको इसमें Upload करना है।
  • जिसके बाद आपको BharatPe खुद ही आपको Loan Amount Offer किया जायेगा, जिसे आपको Accept करना होगा।
  • जिसके बाद आपको 2 से 3 दिन का समय लगेगा और आपको बहुत ही जल्द Business Loan प्राप्त हो जायेगा।

तो आपको अब पता चल ही गया होगा कि BharatPe से लोन लेना कितना आसान और सरल है, तो जल्दी से आप इन स्टेप्स को फॉलो करे और लोन को जल्दी से प्राप्त करें।

Note : अगर आपको यह App लोन नही देता या फिर कोई समस्या आये तो इसमें इस Blog और इस लेखक या फिर Owner की कोई भी जिम्मेदारी नही होगी।

BharatPe Loan App की विशेषताएं

भारत पे ऐप लोन की यहाँ पर निम्नलिखित विशेषताएं है, जो कुछ इस प्रकार दी गयी हैं –

•अगर आप इससे Loan लेंगे तो इसकी जो पूरी प्रक्रिया है, वह पूरी Online प्रक्रिया हैं और यहाँ इससे लोन लेने के लिए अब आपको किसी भी बैंक और ऑफिस में जाने की जरूरत नही हैं।
•BharatPe App से अगर लोन लेते हैं, तो आपको यहाँ पर कोई Proccess Fee भी देने की जरूरत नहीं पड़ती हैं।
•अगर आप इस App से ज्यादा Loan लेना चाहते हैं,  तो आप BharatPe QR Code से Payment ज्यादा से ज्यादा लेना चाहिए।
•इसके लिए आपको अधिकम 7,00,000/- रु0 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
•भारत पे एक भरोसेमंद Application हैं, जो एक NBFC द्वारा Register भी हैं, और यह RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त भी है।

BharatPe Loan Customer Care Number

अगर आप इस BharatPe App से Loan ले रहे हैं, अगर आपको इसी बीच लोन लेने में आपको कोई दिक्कत आ रही हैं, तो आपको नीचे दिए गए, Contact Number से आप संपर्क कर सकते हैं, इसके साथ ही आप E Mail भी कर सकते हैं।

Customer Support: 888,2555,444
Web: https://bharatpe.com/contactus

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों हमने आज आपको इस पोस्ट में भारत पे लोन कैसे ले इसके सारे स्टेप को फॉलो करे और जिससे आपको लोन लेना बहुत ही आसान होगा और मैने आपको इसमें interst rate, apply loan ka proccess आदि जानकारी दी गयी हैं, आप सबसे पहले इस कंपनी के बारे में अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर करें उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें नहीं तो बहुत सी ऐसी कंपनियां होती हैं जो ग्राहकों के साथ फ्रॉड कर देती हैं।

FAQ BharatPe App

Q. भारतपे पैसे कैसे कमाते हैं?

Ans : इन काम को करके आप पैसे कमा सकते हैं, Bharat Pe में टास्क पूरा करके कैशबैक से पैसे कमाए,  Bharat Pe ऐप को रेफर करके पैसे कमाए और Bharat Pe में Recharge and Bill Payment से पैसे कमाए आदि।

Q. भारतपे ऐप क्या है?

Ans : BharatPe एक भारतीय फिनटेक कंपनी है जो भारत में छोटे व्यापारियों और किराना स्टोर मालिकों को सेवा प्रदान करती है।

Q. भारत पे कंपनी का मालिक कौन है?

Ans : भारत-पे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर जी हैं।

Q. ऑनलाइन पेमेंट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

Ans : भारत मे ऑनलाइन payment के लिए यह हैं खास एप  PhonePe भारत में सबसे लोकप्रिय UPI ऐप है, Google Pay को Tez ऐप के नाम से भी जाना जाता है, जो भारत में बेस्ट UPI ऐप्स की लिस्ट में टॉप पर है, और Paytm, पेटीएम मॉल के साथ पेटीएम वॉलेट और पेटीएम यूपीआई प्रदान करता है।

More About BharatPe

Kissht Loan App Se Loan Kaise Le | किश्त एप से 2 मिनट मे 2 लाख रु0 तक का लोन लें? Best 2024

KreditBee Loan App | KreditBee Se Loan Kaise Le | क्रेडिटबी लोन Best 2024

Best Google Instant Personal Loan | 1-Lakh Instant Loan गूगल ने बिना भेदभाव के एक लाख रुपये का लोन शेयर किया-इंस्टेंट पर्सनल लोन

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो अपने हमारे इस आर्टिकल BharatPe App को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने खास दोस्तो को Share भी लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!