Bajaj Personal Loan In Hindi | बजाज पर्सनल लोन कैसे लें? Best 2023

Share Now

Bajaj Personal Loan | बजाज पर्सनल लोन

हेल्लो नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे, कि कैसे आप Bajaj Personal Loan ले पायेंगे, और इसमें आपको कितना लोन मिलेगा, आपके पास वो क्या जरुरी डोक्युमेट्स होने चाहिए, जिसकी वजह से आपको ये बजाज पर्सनल लोन मिल पायेगा, क्योंकि अगर आप बजाज पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो आप एक दम सही जगह आये, हम आपको यहाँ वह पर जानकारी देंगे, जिस समय कोई व्यक्ति जब पर्सनल लोन लेता है, Bajaj Personal Loan के लिए बने रहे अंत तक और जाने इसके सारी डिटेल्स के बारे में और ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़े।

Table of Contents

Bajaj Personal Loan Documents Required | बजाज पर्सनल लोन के लिए जरूरी कागजात

Bajaj Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट के लिए  जरूरत पड़ सकती है चलिए आइये जानते है :-

  • KYC के लिए डॉक्यूमेंट : आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
  • हाल ही के पासपोर्ट साइज़ क्व फ़ोटो
  • 3 महीने का बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट
  • हाल ही 2 महीने की सैलरी स्पिल

बर्थड़े मनाने के नए नए आइडियास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : Best Birthday

Bajaj Personal Loan Interest | बजाज पर्सनल लोन ब्याज

Bajaj Personal Loan Interest जो कुछ इस प्रकार है, तो आइये जानते है :

Type Of Personal Loan Interest Rate/Year
पर्सनल लोन 13% से शुरुआत
डॉक्टर के लिए 14% से 17% के बीच
चार्टर्ड अकाउंट के लिए 8.50% से 17% के बीच
फ्लेक्सी लोन13% से शुरूआत
स्वयं-रोजगार के लिए   17% से शुरुआत

Dhani App Se Loan Kaise le? | Dhani App से 15 लाख की Personal Loan kaise le? New 2023

Bajaj Personal Loan Interest Rate

जब भी आप भी बैंक या संस्था से लोन ले तो आप जाँच ले की आपसे इंटरेस्ट रेट कितना लिया जायेगा, तो आज हम आपको Bajaj Personal Loan के इंटरेस्ट रेट के बारे में बतायेंगे।

टाइप ऑफ़ पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट/इयर
पर्सनल लोन13% से शुरूआत
डॉक्टर के लिए 14% से 17% के बीच
चार्टर्ड अकॉउंटेट के लिए8.50% से 17% के बीच
फ्लेक्सी लोन13% से शुरुआत
स्वयं रोजगार के लिए17% से शुरुआत

Bajaj Personal Loan Interest Rate Calculator

अगर आप बजाज पर्सनल से लोन लेते है, और आप उसका इंटरेस्ट रेट जानना चाहते है, तो उसके लिए आपको एक कैलकुलेटर भी दिया जायेगा, जिसकी मदद से आप पर लगने वाला ब्याज दर पता कर सकते है।

ब्याज दर12.99% से शुरुआत
अवधि 12 महीने से 60 महीने
लोन राशि 25 लाख रु0 तक
प्रोसेसिंग फ़ीस लोन राशि का 3.99% तक

Bajaj Personal Loan Calculator | बजाज पर्सनल लोन कैल्कुलेटर

Bajaj Personal Loan Calculator की EMI का मतलब होता है समान मासिक किश्तें है। यह आपकी वह मासिक लोन राशि है जो आपको किसी भी प्रकार का लोन को किसी एक समय पर हर महीने चुकानी होगी। पूरा लोन राशि, ब्याज देनदारियों के साथ, छोटी मासिक राशियों में विभाजित है। अवधि, मूलधन और ब्याज दर ईएमआई गणना के लिए महत्वपूर्ण पैरामीटर हैं।

EMI गणना का सूत्र इस प्रकार है:

ईएमआई = पी एक्स आर एक्स (1+आर)^एन / [(1+आर)^एन-1], जहां पी मूलधन है, आर ब्याज की दर है, और एन कार्यकाल है।

Bajaj Personal Loan EMI Calculator

बजाज पर्सनल लोन के लिए उसका इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर जो इस प्रकार आपकी लॉन अमाउंट की EMI निकालकर देता है-

लोन राशि ब्याज दर1 साल2 साल 3 साल 4 साल
1 लाख रु0  12.99%8931रु04753रु03368रु02682रु0
2 लाख रु0 13.06% 17869रु09514रु06744रु05371रु0
4 लाख रु013.25%35773रु019063रु013525रु010780रु0
6 लाख रु013.75%53801रु028736रु013525रु010780रु0

Bajaj Personal Loan Interest Rate For Salary Account

बजाज पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट फॉर सैलरी अकाउंट जो कि 11% से 35% प्रतिवर्ष लोन राशि का 3.93% तक (लागू करों सहित)।
लोन राशि में स्वीकृत लोन राशि, बीमा प्रीमियम और VAS शुल्क शामिल हैं।
पुनर्भुगतान साधन के डिफ़ॉल्ट के मामले में, रु. 700 – रु. 1,200 प्रति बाउंस शुल्क लिया जाएगा।

Bajaj Personal Loan Interest Rate For Govt Employees

बजाज पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट फॉर गवर्मेंट एम्प्लाइज में अगर कोई सरकारी नौकरी वाला पर्सन अगर Bajaj Personal Loan लेता है, तो उस पर जो ब्याज दर लगेगी वो 13% प्रति वर्ष से आगे लगेगी, और इन लोगो को 40 लाख रु0 केवल 60 केवल महीनों के भुगतान का समय मिलता है।

Bajaj Personal Loan Online | बजाज पर्सनल लोन ऑनलाइन

Bajaj Personal लोन को आप दो तरह से ऑनलइन कर सकते है:

  • बैंक शाखा में जाकर या फिर किसी साइबर कैफ़े पर आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन करवा सकते है।
  • फिर आ खुद से भी इसको ऑनलइन कर सकते है,
  • इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • जहा पर आपको पर्सनल लोन पर क्लिक करें, आप से जानकारी पूछे वह आपको फिल करनी है।
  • इसके बाद आपको इसमें जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपने सभी जरूरत चीजो को फिल कर देने के बाद इसको सबमिट कर देना है।
  • ऐसे आपका पर्सनल लोन ऑनलाइन हो जायेगा।

Bajaj Personal Loan Apply | बजाज पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन

अगर आप खुद से ही Bajaj पर्सनल Loan को आवेदन करना चाहते है, तो आप आवेदन को दो तरह से कर सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया –

  • आज सबसे पहले बजाज फिंसर्व की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे।
  • जिसमे आपको पर्सनल लोन का आप्शन देखेगा, उस पर आपने क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको उसमे Apply Now वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब आपने इसमें वही जानकारी फिल करनी है, जो आपने पूछी जाए।
  • जिसके बाद आपके सामने अब नया पेज ओपन होगा।
  • जिसमे आपको दो आप्शन दिखेंगे, सैलरीड पर्सन और सेल्फ एम्प्लॉयड।
  • जिसमे से आपको किसी एक पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
  • आपका आवेदन अधिकारी के पास अप्रूवल के लिए पहुँच जायेगा,
  • जिसके बाद आपके फॉर्म को अधिकारी जाँचेंगा, जिसमे आपका CIBIL Score देखेगा।
  • आपको लोन CIBIL Score के आधार पर ही।दिया जायेगा।
  • अगर आपका लोन अप्रूवल होता है, तो बजाज फिंसर्व की तरफ से एक कॉल आएगा, जिसमे आपसे जरुरी जानकरी पूछेगा।
  • जिसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स की प्रोसेसिंग की जायेगी।
  • उसके बाद आपका पर्सनल लोन अप्रूवल हो जाने के बाद 24 घंटे के अंदर ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

ऑफलाइन की प्रक्रिया के लिए आवेदन –

  • आप सबसे पहले इसकी बैंक शाखा या संस्था में जाना होगा, जहा पर आपको वहाँ के अधिकारी से मिलना होगा।
  • आपको इस पर्सनल लोन की सारी जानकारी अधिकारी से ले लेनी है, जिसके बाद पर्सनल लोन के भी कुछ टर्म एंड कंडीशन होगी, जिन्हें आपने फॉलो करना है।
  • उसके बाद आप चेक करे की आप लोन लेने के लिए योग्य है या नही।
  • उसके आप आप वहाँ के एक कमर्चारी से लोन आवेदन फॉर्म लें, जिसको सावधानी पूर्वक भरना है, जो भी उसमे जानकारी मांगे।
  • इसके आप आपने अपने इस फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज को अटैच करना है।
  • इस फॉर्म को आपने उसी शाखा में जमा कर देना है।
  • उसके बाद आपका फॉर्म और आपके डोक्युमेट्स की जाँच होगी।
  • सब कुछ सही रहा तो आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जायेगा।
  • जिसके बाद 24 घंटे में आपको लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Bajaj Personal Loan Login

आप बजाज पर्सनल लोन को लॉगिन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना होगा जो कुछ इस प्रकार है :

  • आप बजाज पर्सनल लोन को लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल का चयन करें।
  • फिर आप ‘उपयोगकर्ता नाम’ के साथ लॉगिन करें और ‘पासवर्ड’ डालकर उसको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपका यहाँ पर बजाज पर्सनल Loan आपके सामने लॉगिन हो जायेगा।

Bajaj Personal Loan Account Login | बजाज पर्सनल लोन अकाउंट लॉगिन

बजाज पर्सनल लोन के अकाउंट को आप ऐसे लॉगिन कर सकते है, जो कुछ इस प्रकार उसके स्टेप है :-

  • आप बजाज पर्सनल Loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल का चयन करें।
  • अगर आप इस वेबसाइट पर नए हैं, तो इसके लिए आपने नया क्रिएट वाले बटन को चुनें।
  • इसके लिए उपभोक्ता को एक नया ‘उपयोगकर्ता नाम’ और ‘पासवर्ड’ बनाएँ।
  • फिर आप ‘उपयोगकर्ता नाम’ के साथ लॉगिन करें और ‘पासवर्ड’ डालकर उसको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
  • आप अपने पंजीकृत ईमेल या मोबाइल नंबर पर अपनी लॉगिन जानकारी प्राप्त करेंगे।

Bajaj Personal Loan Eligibility | बजाज पर्सनल लोन की योग्यताए

ये आपको पता होना चाहिए, कि यह Bajaj पर्सनल लोन वही लोग इसको अप्लाई कर सकते हैं, जो इस पात्रता के लिए मान्य होगा :

  • लोन आवेदन करने वाला भारत का निवासी होना चाहिए।
  • MLC, पब्लिक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला भी यह पर्सनल लोन ले सकता है।
  • लोन लेने वाले जिसमे भी नौकरी करता हो, उसमे उसको एक साल से ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
  • इसके लिए आवेदक का CIBIL Score 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक की एक महीने की सैलरी कम से कम 20000 रु0 होनी चाहिए।
  • इस बैंक से आप अपने पर्सनल खर्च के लिए भी लोन ले सकते है।

Bajaj Personal Loan CIBIL Score | बजाज पर्सनल लोन CIBIL स्कोर

आपको बता दे लोन लेते समय आपने कोई बैंक या संस्था अब आपसे कोई सिक्योरिटी या फिर गारंटर भी नही मांगती है, लेकिन वो आपका CIBIL Score के आधार पर ही आपको लोन दिया जाता हैं, लेकिन Bajaj Personal Loan के लिए आप अप्लाई करने के लिए आपका CIBIL Score कम से कम 750 होना चाहिए, और हाँ आपका CIBIL Score जितना ज्यादा होगा उतने ही ज्यादा लोन मिलने के चांस और आकर्षक ब्याज दर मिलती है।

Bajaj Personal Loan Eligibility Check SMS

बजाज पर्सनल लोन की आप एलिगिबिलिटी चेक SMS सेवा से आप अपने लोन की जानकारी तक पहुचने का एक परेशानी मुक्त साधन है,
जैस :- लोन विवरण, EMI विवरण, सावधि जमा विवरण, बीमा पॉलिसी विवरण।

Bajaj Personal Loan Eligibility Calculator

Bajaj Personal Loan Eligibility Calculator को आप बजाज पर्सनल लोन पात्रता कैलकुलेटर आपके महीने फाइनेंस को दर्शाती है जिसके द्वारा बिना पर्सनल लोन के बीच से ही ले लिया जाता है, जो आपके EMI की योग्य राशि की गणना करने में आपकी सहायता करता है, आपकी एलिगिबिलिटी कई कारकों और मानदंडों द्वारा निर्धारित की जाती है जैसे कि आयु, आय, नियोक्ता, क्रेडिट इतिहास, अन्य वित्तीय आवेदक, आदि।

Bajaj Personal Loan Documents | बजाज पर्सनल लोन दस्तावेज़

बजाज पर्सनल लोन के लिए आपको इन डोक्युमेट्स की खास जरूरत पड़ने वाली है, जल्दी से आप इन्हें जान लीजिए, अगर ना हो तो जल्दी से इसे बनवा ले।

  • कर्मचारी आईडी कार्ड
  • KYC के लिए डोक्युमेट्स
  • हाल ही बीते 2 महीने का सैलरी स्लिप
  • हाल ही बीते 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पैन कार्ड, आधार कार्ड

Bajaj Personal Loan Criteria

जब भी आप बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन ले रहे है, तो उसकी क्राइटेरिया क्या-क्या होनी चाहिए जो कुछ इस प्रकार है :

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • इस बजाज पर्सनल लोन के लिए आवेदक की आयु 23 साल से 55 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • इसके लिए आवेदक की महीने की आय 35,000/- रु0 जो शहर में रह रहे हो, और जो छोटे सशहरो में रह रहे है, उनकी महीने की आय 25,000/- रु0 होनी चाहिए
  • आवेदक का CIBIL Score 750 से उपर होना चाहिए।

Bajaj Personal Loan Details | बजाज पर्सनल लोन डिटेल्स

आप बजाज पर्सनल लोन से लोन लेकर कम ब्याज दर पर लोन लेकर आप अपनी जरुरी आर्थिक तंगी को दूर कर सकते है, इसके लिए इस लोन की बहुत ही सिम्पल आवेदन की प्रक्रिया है, और इसके साथ ही इसमें कम से कम डोक्युमेट्स की आवश्यकता पड़ती है, यह लोन आपका अप्रूवल हो जाने के बाद 24 घंटे के अंदर ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

अगर आप अपना घर को नवीनीकरण कराने के लिए आपको लोन की आवश्यकता पड़े या फिर आप नया बनवाना चाहते है, तो आप जल्दी से बजाज हाऊसिंग लिमिटेड में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है,

Bajaj Personal Loan Status | बजाज पर्सनल लोन स्टेटस

जब आप किसी भी बैंक या संस्था से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो उसको आप कैसे ऑनलाइन  चेक कर सकते हैं, या उसे कैसे ट्रैक कर सकते है चलिए आइये जल्दी से जान लेते है :

  • आपको सबसे पहले Bajaj Personal Loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप इसमें My Account वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप इसके बाद Customer Portal पर आ जायेगे।
  • जिसमे आपको अपना यूजर नेम और अपना पासवर्ड डाल कर इसको लॉगिन कर लेंगे।
  • इसके बाद आपको उसमे Track Application के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपके लोन की स्थिति सामने दिखाई दे जायेगी।
  • अगर आप चाहे तो इस बजाज पर्सनल लोन के जरिये भी आप ट्रैक कर सकते है।

Bajaj Personal Loan Statement

  • सबसे पहलें आप बजाज पर्सनल Loan की  ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे।
  • जिसके बाद आप लॉगिन करने के लिए अपना कस्टमर आईडी उस स्लॉट में दर्ज करें।
  • आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसको आपने अपने मोबाइल मे फिल करना होगा।
  • उसके बाद आप लॉगिन हो जायेगे, इसमें आपने अब Service वाले के आप्शन पर क्लिक करना।
  • उसके बाद आप इसकी डिटेल देखे वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • आप ऑनलाइन स्टेटमेंट चेक करने के लिए स्टेटमेंट के आप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने फिर पूरा विवरण आ आएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

How To Apply Bajaj Personal Loan

दोस्तों आपको यह पता होंना चाहिए, और आपको में बता दूँ, कि बजाज अपने ग्राहकों को अब घर बैठे आपको लोन को ऑनलाइन करने के लिए आपको काफी अच्छा मौका देता है, जिसकी मदद से आप बजाज पर्सनल लोन को इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना पर्सनल लोन को अप्लाई कर सकते है, चलिए जल्दी से जान लेते है।

  • आप सबसे पहले बजाज फिंसर्व की वेबसाइट पर जाए।
  • जिसमें आपको एक loans का आप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Personal Loan पर क्लिक करना है।
  • अब आपने Apply वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपने इसमें अपना नाम लिखे और मोबाइल नंबर और शहर का नाम ऐसे चीजे को फिल करना है।
  • जिसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपने उस OTP को फिल करे।
  • अब आप इसमें अपनी जन्मतिथि भरे, और पर्सनल जो पूछे उसे फिल करे।
  • इसके बाद आपको अब Get Offer पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपने लोन अमाउंट को भरे।
  • लोन कितने महीने के लिए चाहते है, वह उसमे सिलेक्ट करे, और Apply Now पर क्लिक करना।
  • जिसमे आपने अब salary Employees Details को फिल करें।
  • Submit पर क्लिक करे।

Bajaj Personal Loan Processing Fee

आप जो बजाज पर्सनल लोन ले रहे है, उसके लिए आपसे Processing Fee के लिए कंपनी चार्ज लेती है, और यब आपके Loan Amount राशि से ही 3.99% तक काट लिया जाता है।

Bajaj Personal Loan Payment | बजाज पर्सनल लोन पेमेंट

अगर आप Bajaj Personal लोन की पेमेंट करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है, और आप आसानी से पेमेंट कर सकते है :

  • सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये, और लोगिन करें।
  • इसमें आपने online भुगतान वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • लोन खाता और इसकी देय राशि को ले फिर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको आपके लोन की राशि दिखेगी।
  • जिसके बाद आपने पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपका पेमेंट सफल हो जायेगा।
  • पेमेंट हो जाने के बाद आप रसीद को डाउनलोड कर ले।
  • इसके साथ ही आपको आपको रसीद की पेमेंट आपके ईमेल पर भी प्राप्त हो जायेगी।

Bajaj Personal Loan Prepayment

जब आपने पर्सनल लोन लिया, और आपने अपनी लोन की EMI 7 से 8 किश्त चूका दी, फिर आप चाहते है, कि कुछ पैसे या कुछ किश्त एक साथ जमा करना चाहते है, तो आप एक साथ लोन जमा कर सकते है, लेकिन आप से इसके लिए Part Pre-Payment Charges लगेंगे, फिर भी आप जितनी किश्त एक साथ जमा करना कर सकते है, लेकिन जितनी राशि Amount Pre-Payment करना चाहते है, तो उसके लिए आपसे 2% + Taxes Pay अलग से करना होगा।

Bajaj Personal Loan Prepayment Rules | बजाज पर्सनल लोन प्रीपेमेंट रूल्स

Bajaj Personal Loan Prepayment करना चाहते है, तो आपने लोन की 12 EMI तो भरनी पडेंगी जिसके बाद ही आप अपने लोन को फोरक्लोज कर सकते है, तो पहले आप इसके रूल्स के बारे में जान ले, जो कुछ इस प्रकार होने वाले है :-

  • आपको अपने नजदीकी बैंक या संस्था की शाखा में जाना होगा।
  • अगर आप ऑनलाइन पता करना चाहते है, तो इसके लिए आप कस्टमर केयर से पता कर सकते है।
  • आपको बजाज पर्सनल Loan की संस्था में जाकर फेवर में चेक या डिमांड ड्राफ्ट जारी करके आपको प्रीपेमेंट करनी होगी।
  • जिसमें आपको फोरक्लोजर फ़ीस के साथ जो बकाया लोन राशि भी शामिल होती हैं।
Bajaj Personal Loan Preclosure Charges

यदि आपने बजाज फिंसर्व से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो  आप इसे हमेशा के लिए बंद करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको 12 EMI किश्त भरनें के बाद और 12 महीने पुरे हो जाने के बाद ही आप पर एक फौजदारी चार्ज लागू होगा, जिसके बाद आप अपने लोन को समय से पहले इसका भुगतान करके आप अपने लोन को बहुत जल्दी बंद ऐसे कर सकते है।

वेतनभोगी आवेदकों के लिए पूर्व-भुगतान शुल्क इस प्रकार हैं:

• 13 से 24 महीने के लिए बकाया मूल राशि का 4%

Bajaj Personal Loan Foreclosure Charges

मान लो आपने बजाज Personal Loan लिया है, और और आपने इसे 4 साल या 5 साल के लिए लिया था, और आपने इसकी 2 साल या 3 साल तक EMI भरते रहे, और आप चाहते है, कि इस लोन को हमेशा के लिए बंद कर दूँ, तो आप ऐसा भी मर सकते है, क्यों बैंक या संस्था ग्राहकों को ऐसा मौका देती है, कि वो हर महीने EMI भरने के झंझट से बच जाए, आप एक साथ अपना लोन राशि भरना चाहते है, तो उसके लिए आपसे बेसिक चार्ज + टैक्स पे करना होगा, लेकिन यह सब आपके टोटल लोन अमाउंट पर तह करेगी।

Bajaj Personal Loan Foreclosure Calculator

फौजदारी लोन कैलकुलेटर से अपने लोन राशि को पता कर सकते है, आपके अभी कितनी EMI बाकि है, और कितना अभी तक आपने लोन चूका दिया है, अगर आप इसे एक साथ बंद करना चाहते है, तो आप इससे जो भी आपसे एक्स्ट्रा परसेंट टैक्स लगेगा और आप इसे बंद कर सकते है, यह एक काफी सरल प्रक्रिया है जो लंबे समय तक लोन राशि, लोन अवधि, चुकाई गई EMI की संख्या, ब्याज दर, फौजदारी महीने और जैसे विवरणों के आधार पर ब्याज भुगतान के साथ लोन राशि के बकाया शेष को निर्धारित करने में मदद करती है। और यह है इस तरह फौजदारी कैलकुलेटर की प्रक्रिया।

Bajaj Personal Loan Customer Care Number | बजाज पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप इस नंबर पर आप कभी भी कॉल कर सकते है :
1800 103 3535

Bajaj Personal Loan Contact Number

+91 869 801 0101

Bajaj Personal Loan Helpline Number

1800 103 3535

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Bajaj Personal Loan ले सकते हैं।

More Personal Loan

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस Bajaj Personal Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।

तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

Paytm Personal Loan Apply 2023 : पेटीएम ग्राहकों को दे रहा 200000 तक का लोन यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई, New Best Link

Bank Of Baroda Home Loan In Hindi | BOB से होम लोन कैसे ले? Best 2023

Canara Bank Car Loan Full Guide | केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें New 2023

ICICI Personal Loan In Hindi | ICICI बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? Best 2023

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट MyMoneyMaker.in को फॉलो कर लें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!