Canara Bank Debit Card Charges
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको इस आर्टिकल (Canara Bank Debit Card Charges) में बताने वाला हूँ, कि अब पब्लिक सेक्टर के Canara Bank ने नए साल पर अपने ग्राहकों को दिया झटका क्योंकि अब कुछ दिन से बैंक सभी तरह के Debit Cards पर अपने Servises Charges में Increase कर दिया हैं। क्योंकि मिले Bank Notification के आधार पर अब से नए सर्विस चार्ज जो कि अब 13 फरवरी 2023 से ही इनके चार्जेस लागू हो गए थे।
Table of Contents
लेकिन लोगो को बैंक की ओर से यह भी बयान में कहा गया था कि बैंक ने अब एनुअल फ़ीस, कार्ड के रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड इनैक्टिविटी चार्ज और SMS Alert के भी Charge पर Servise Charge में Increase कर दिया हैं। क्योंकि अब चार्ज पर Tax को भी शामिल नही किया गया हैं, जो की ग्राहक से अलग से वसूले जायेंगे, तो आइये इस पोस्ट Canara Bank Debit Card Charges को शुरुआत करते हैं।
पैसे से पैसे कैसे बनाये यहाँ से जाने : 👉 Crypto Pack
Canara Bank Debit Card Annual Fee
Canara Bank Debit Card Charges : अगर आप Canara Bank Debit Card का उपयोग करते हैं, तो आपको इसके सालाना फ़ीस को बढ़ा दिया हैं। क्योंकि अब से Classic or Standard Debit Card पर आपको सालाना फ़ीस 125 रूपये बढ़कर 200 रूपये हो गए हैं। अगर वही आपका Platinum Card हैं, तो आपको उस पर 250 रूपये से बढाकर उसे 500 रूपये कर दिया है, वही अगर Business Card Annual Charge 300 रूपये से 500 रूपये बढ़ा कर दिए हैं, ऐसे ही बैंक चुनिंदा डेबिट कार्ड के लिए 1000 रुपये एनुअल चार्ज वसूल करता रहेगा।
also read : 👉 How to Earn 1 Crore in a Year : एक साल में 1 करोड़ कैसे कमाएं? आइये जानें {Best 2024}
For Replacing Debit Card, You will Have to Pay a Fee of Up to Rs 150.
Canara Bank के मुताबिक 13 फरवरी से Classic और Standard Category के Debit Card को Replace करने पर आपको अब 150 रूपये देने पड सकते है। इसे पहले तक इस पर कोई भी फ़ीस नही लगती थी, लेकिन अब Platinum Business और Select Category के Debit Card को आपसे Replacment Fees 50 रूपये बढाकर 150 रूपये कर दी हैं।
Fees on Card Inactive Fees and Message Alerts
Canara Bank का Debit Card Inactive कराने पर भी आपको चार्ज देना होगा, क्योंकि बैंक ने यह Charge 300 रूपये लागू कर दिया है। जो कि आपके Business Debit Card पर भी लागू होगा, साथ ही अब बाकी श्रेणी के Cards को Inactive करने पर कोई भी चार्ज नही देना पड़ेगा, इसके साथ ही अब बैंक ने SMS Alert पर 15 रूपये Fees चार्ज को रखा हैं।
Canara Bank Debit Card Inactivity Fees and Message Alert Fees
Business Debit Card के ग्राहकों के लिए, बैंक अब केवल सालाना 300 रुपये का कार्ड Inactivity Fees लिया जाएगा, वही किसी दूसरे तरह के कार्ड पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा, इसके अलावा Canara Bank अब Annual Basis बेसिस पर SMS Alert Charge लगाएगा, तो ये थे कुछ Canara Bank Debit Card Charges जो इस प्रकार से हैं।
also read : 👉 How to Earn Money at Home for Housewife : महिलाओं के घर पर काम करके पैसे कमाने के Unique Ideas {Best 2024}
Canara Bank has Also Made Loans Expensive
Canara Bank ने Marginal Cost Based Lending Rate (MCLR) में 15 से 25 Basis Points तक इसकी बढ़ोत्तरी की गयी हैं, लेकिन MCLR में बढ़ोत्तरी से Home, Auto और Personal Loans महंगे ही जायेगे, जो कि उनकी बढ़ी हुई इंटरेस्ट रेट को 7 जनवरी 2023 से ही प्रभावी हो चुकी थी।
तो आज आप इस आर्टिकल (Canara Bank Debit Card Charges) में समझ गए होंगे कि अब कैनरा बैंक डेबिट कार्ड पर कितना चार्ज करने वाला है, इसके साथ ही आप और भी कई तरह के चार्जेज के बारे में भी जान गए होंगे। ऐसी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।
लोगों ने इन्हें भी पढ़ा : 👇
Refer and Earn Apps Without Investment : रेफर एंड अर्न, रेफर करके पैसे कमाए {Best 2024}
Cashbean Loan App | 2 मिनट में पाएं बिना CIBIL स्कोर के 60,000/- रु0 तक कैशबीन ऐप से Best 2024
Paysense Loan App RBI registered | पेसेंस ऐप से लें 5 मिनट मैं 5 लाख तक का इंस्टेंट लोन Best 2024
आज आपका बोहत-बोहत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Canara Bank Debit Card Charges) को अंत टतक पढ़ा और साथ ही इसे आपने शेयर भी किया।
2 thoughts on “Canara Bank Debit Card Charges : केनरा बैंक डेबिट कार्ड चार्जेस Latest 2024”