SIP Calculator
SIP Calculator : हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (SIP Calculator) के बारे में कुछ बताएंगे, जो आज आप यहाँ से जानेंगे, क्योंकि आज के समय में घर का मालिक बनना हर किसी का अपना एक सपना होता हैं, लेकिन यह सपना आपका जब ही पूरा होगा जब आपने इसे अच्छे से प्लान किया हों, जिसके लिए आपको सही जगह पर निवेश करने की आवश्यकता पड़ती हैं, जिसके कि बाद में आपको अच्छा खासा रिटर्न भी मिल सके जिससे कि Future में आप Fund को जुटाने में आपको काफी आसानी हों।
यदि आप सोच रहे है कि मेरा अगले 5 साल में खुद का एक घर हों, तो आपको इसके लिए अभी से अपने आप को तैयार करने की जरूरत हैं, क्योंकि अपने सपनों का घर बनाने के लिए काफी ज्यादा पैसे लगते हैं, जिसके लिए लगभग हर किसी को इसकी पहले से ही तैयारी करनी पड़ती हैं, जिसके लिए आपको पहले अपना पैसा सही जगह पर निवेश करना पड़ता हैं, जिसके लिए आपको Down Payment की राशि 5 साल आप बढ़ा सकते हैं।
Table of Contents
जिसके लिए आपको Mutual Fund में हर महीने एक Planned Investment (SIP) करते हैं, यहाँ आपको सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) में निवेश करने के लिए आपको कम से कम 5 साल तक करना होगा, फिर वही पैसा आपके बहुत काम आयेगा। अब आपको Franklin Templeton India Calculator के द्वारा आप कम से कम 5 साल के बाद आप 10 लाख रु0 तक पहुँच जाऐंगे, लेकिन इसके लिए आपको हर महीने कितने की SIP देनी होगी, जो हमने आपको नीचे बताया हैं।
अगर आपको भी चाहिए Birthday पर Decoration करने के विचार तो क्लिक करें : 👉 Best Birthday
SIP Calculator क्या हैं?
एसआईपी इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल हैं, जो कि SIP के माध्यम से निवेश का आकलन करने में हमारी सहायता करता हैं।
इस Online SIP Calculator निवेश के माध्यम से होने वाले संभावित Saving के बारे में जानकारी देता हैं, और यह बदले में आपको Fund Allocated करने से पहले ही आपको सही निर्णय लेने में भी आपकी सहायता करता हैं।
इस संबंध में कुछ निवेशक SIP Calculator के काम को भी समझना चाहते होंगे, लेकिन Online Tool के काम करने के तरीको को समझकर उपयोगकर्ता अनुमानित नतीजे भी जान सकते हैं।
SIP Calculator कैसे काम करता हैं?
एसआईपी कैलकुलेटर में ग्राहक के तरफ से निवेश से जुडी कुछ खास जानकारी चाहिए होती हैं, जिसके लिए इसमें निवेश की राशि, वापसी की अपेक्षित दर, निवेस की कुल अवधि वगौरह शामिल है, जिसके बाद यह उपकरण इस जानकारी को गणित के Formula में रखकर अपेक्षित जानकारी दे देता है।
एसआईपी कैलकुलेटर फार्मूला निम्न हो सकता हैं –
A = [P x {(1+i)n – 1} x (1+i)] / i
जहां,
A = मैच्योरिटी में मिलने वाली कुल राशि होगी,
P = आवधिक निवेश राशि,
i = आवधिक ब्याज दर, और
n = किए गए भुगतानों की संख्या
उदाहरण के लिए, आपकी अपेक्षित वार्षिक रिटर्न दर 12% है और आप 60 महीने के लिए Rs.1000 मासिक निवेश करना चाहते हैं।
इस मामले में ‘i’ 12%/12 ऐसे कैलकुलेट होगा जो कि है 1%।
एसआईपी के फ़ॉर्मूला में दूसरी वैल्यू को रखते हुए, ₹ 60,000 की निवेश राशि के लिए कुल अपेक्षित रिटर्न राशि ₹ 82,487 होगी। इसलिए अनुमानित फायदा ₹ 22,487 है।
आप एसआईपी रिटर्न कैलकुलेट करने के लिए ऊपर बताए गए फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल खुद भी कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन टूल इस्तेमाल करके प्रक्रिया काफी सटीक और आसान बनाई जा सकती है।
Online Calculator के साथ SIP की गणना कैसे करें?
मान लीजिए अगर आपने अभी तक आप यह नही जानते हैं, कि Online SIP Calculator का उपयोग करके आप कैसे SIP के रिटर्न की कैलकुलेशन कैसे करनी हैं, तो हमने नीचे इसके Step by Step पॉइंट दिए हैं –
- सबसे पहले अपने निवेश के अमाउंट को फिल करे।
- फिर महीने की त्रैमासिक जैसे चुनावों में से निवेश का तरीका ढूंढे।
- अब आपको निवेश की कुल अवधि को चुनें।
- वापसी की अपेक्षित दर रिटर्न को फिल करें।
- जिसके बाद आपको कैलकुलेट पर क्लिक करके इसके गणना देंखे।
हमने आपको ऊपर दी जानकारी का उपयोग करते हुए, आप Online SIP Calculator में निम्न चीजें दिखेंगी।
- निवेश किया हुआ कुल अमाउंट
- कुल अपेक्षित रिटर्न
- शुद्ध धन लाभ
अगर आप भी अगले 5 साल में 10 लाख रूपये कमाना चाहते हैं?
कुछ जानकारों के मुताबिक : आपको जानकारी के लिए बता दे कि SIP के द्वारा किये गए निवेश पर तकरीबन औसतन 12 फीसदी तक का रिटर्न मिलता हैं, जिसके लिए आप इस अनुसार अपना गणित लगा सकते हैं, कि आपको अगले 5 साल में आपके हाथ में तकरीबन 10 लाख का Down Payment होगा, जिसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा बजत करनी होगी, जिसके लिए आपको अब हर महीने कितने रूपये जमा करने होंगे तो तब आपको वह इतनी बड़ी रकम मिलेगी, आइये जल्दी से जानते हैं।
मान लो अगर आपने 5 साल बाद 10 लाख रूपये चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हर महीने अभी से आपको 12,244 रु0 हर महीने अपने SIP में निवेश करना होगा, जिसके लिए आप इस SIP को बीच में कतई नही रोक सकते हैं, लेकिन आपको यहाँ पर निवेश करते समय वित्तीय अनुशासन का भी ध्यान रखना होगा, जिसके लिए आपको SIP के द्वारा आप Mutual Fund में अगर निवेश करेंगे, तो आपको आज से 5 साल बाद आपके पास Down Payment की एक बड़ी रकम यानी की 10 लाख रूपये होंगे।
SIP Calculator के मुताबिक अगर देखने तो अगर आप हर महीने SIP में 12,244 रूपये जमा करते हैं, तो वह 5 साल बाद आपका निवेश की कुल अमाउंट तक़रीबन 7,34,640 रूपये हो जायेगा, लेकिन आपको वह रिफंड के तौर पर कुल अमाउंट 10,09,963 रूपये मिल जायेगे, यानी कि आपको इंटरेस्ट के रूप में तक़रीबन 2,75,323 रूपये मिल जायेगा, यह आपको रिटर्न आपके महीने के हर महीने कि गयी निवेश का अमाउंट होता हैं, जो आपके ही निवेश की अवधि और आपके रिटर्न पर आधारित होता हैं।
हर महीने 1000 रूपये का कमाल
आप यहाँ पर नियमित रूप से छोटे निवेश से भी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं, जिसके लिए आपको हम बतायेंगे कि कैसे आप किस तरह से छोटे निवेश से आप बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) बना सकते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं, कि 1000 रूपये के प्लान के बारे में जो आप आसानी से हर महीने 1 हजार रूपये की बचत बड़े आराम से कर सकते हैं, जिसके लिए यह कोई बड़ी बात नही हैं।
SIP देता है बंपर रिटर्न
मान लो अगर आप Mutual Fund (म्यूच्यूअल फंड) में निवेश कर सकते हैं, तो आपके 1000 रु0 के SIP से आप करोड़पति भी बन सकते हैं, जिसके लिए आपको एक समय तय करना पड़ेगा, तो आइये जानते हैं कि आप 1000 से ही करोडो का फंड कैसे तैयार करेंगे।
आपको हर महीने 1000 रु0 का निवेश म्यूच्यूअल फंड में करना होगा, अगर यही आप इसके बीते कुछ साल पहले पर ध्यान दे तो इस Mutual Fund ने 20 फीसदी का या उससे भी अधिक का रिटर्न दिया हैं।
30 साल के निवेश पर मिलेंगे 2 करोड़ रूपये से अधिक
आप यहाँ SIP Calculator से समझे कि अगर आप हर महीने कम से कम 1000 रूपये को निवेश करते हैं, तो आपको 20 फीसदी के सालाना रिटर्न की मैच्योरिटी पर आपको 86.27 लाख रूपये तक का फंड मिलेगा, जिसके लिए अगर आप वही उसे 30 साल हो गए तो उस 20 फीसदी से रिटर्न से आपको तकरीबन 2 करोड़ 33 लाख और 60 हजार रूपये का फंड तैयार हो जायेगा, लेकिन इस Mutual Fund पर उन निवेशकों को कम्पाउंडिंग का भी लाभ मिल जाता हैं, इसमें हर महीने निवेश करने की सुविधा होती है. यही कारण है छोटी रकम के निवेश पर आपको बड़ा फंड मिलने की उम्मीद रहती है।
क्या आप SIP के द्वारा Mutual Fund में निवेश करना आपके लिए जोखिम भरा हैं?
अगर आप SIP के द्वारा Mutual Fund में निवेश करते हैं, तो यह जोखिम भरा होता हैं,जिसके लिए Share Market में उतार-चढाव का भी असर इस पर पड़ता हैं, जिसके लिए इसका एक फायदा यह भी है, कि इस अमाउंट पर आपको चक्रवृद्धि रिटर्न का भी फायदा यहाँ मिल जाता हैं, जिसके लिए आपको जी मिलने वाला कुछ अमाउंट आपके ही मूल निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करती हैं।
मान लो अगर आप अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ पैसे निवेश करना चाह रही हैं, जो कि Systematic Investment Plan (SIP) आपके बहुत फायदेमंद हो जाता हैं, क्योंकि अगर आप इसमें प्रति महीने सही तरीके आप अगर आप निवेश करते है तो आपको बिना कवर लागत के निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा, और फिर यही आपके आथिक जरूरतों को भी पूरा करेगा, जिससे आपके सामने भी सच होंगे।
FAQ SIP Calculator Kya hai
Q. एसआईपी में कितना रिटर्न मिलता है?
Ans : आपको हर साल करीब 12 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है, जो सिप में आसानी से मिल ही जाता है।
Q. अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 का निवेश करूं तो क्या होगा?
Ans : तो कुल निवेश 2,40,000 रुपए होगा, अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी रहेगा, ब्याज से कुल कमाई 7,59,148 रुपए होगी।
Q. SIP कितने प्रकार के होते हैं?
Ans : इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एसआईपी कुल सात प्रकार की होती हैं।
तो दोस्तों में आज में आपसे यही आशा करता हूँ, कि आज आप इस आर्टिकल (SIP Calculator) के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे कि इसे कैसा इस्तेमाल कर सकते हैं, और साथ ही आप SIP के बारे में भी समझ गए होंगे अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी पॉइंट अगर गलत लगे, तो हमे कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम उसे Update कर सकें।
More About sip
इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇
Types of Mutual Fund in Hindi 2024 : म्यूचुअल फंड के प्रकार अब में हिंदी जानें Best
Interest Rates Small Savings Schemes : अब मिलेगा अधिक ब्याज, सरकार ने दिया नये साल का बड़ा तोहफा Latest 2024
SIP Ke Nuksan Hindi | एसआईपी के नुकसान Full Detail हिन्दी में Best 2024
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस पोस्ट (SIP Calculator kya hai) को लास्ट तक पढ़ा और साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ Share भी किया।
1 thought on “SIP Calculator क्या हैं : और अपने भविष्य के लिए करे पैसों की जुगाड़ Best 2024”