Canara Bank Loan | तुरंत मिलेगा लोन केनरा बैंक से लोन ऐसे करें अप्लाई Best 2024

Share Now

Canara Bank Loan

हेल्लो नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Canara Bank Loan कैसे लें, इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, आपको loan क्यों लेना हैं, किस लिए लेना हैं, और कैसे लेना हैं, इसकी सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं, शायद यह जानकारी आपके बहुत काम आ सकती हैं, हो सके तो आप और लोगों को भी इस पोस्ट के बारे में बताएंगे।

हमे जब भी पैसों की आवश्यकता पड़ती हैं, तो हम सीधा बैंक की और भागते हैं, क्योंकि अब Canara Bank Loan हर किसी नागरिक को loan देता हैं, जिससे आप loan को पा कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, तो इसीलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और समझें, क्योंकि यहाँ पर अगर आपने कुछ जरुरी चीजों पर अगर ध्यान नही दिया तो शायद आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता हैं।

आपको जानकारी के तौर पर बता दे, कि Canara Bank Loan आपको 7 वर्ष की अवधि तक के लिए आपको 10 लाख रूपये तक की राशि का Loan दे सकती हैं, इसमें आपको जो शुरुआत में ब्याज देनी होगी, वो आपको 10.65% से शुरू होती हैं, Canara Bank अब उन ग्राहकों को भी 1 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास अभी तक बैंक में सैलरी अकाउंट हैं, इसलिए अब Canara Bank Loan इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं।

किसी अपने का जन्मदिन खास मनाने के लिए यहाँ क्लिक करें: Best Birthday

Canara Bank Personal Loan 2023

ब्याज दर10.65% से 15.65% तक
लोन राशि10 लाख रूपये तक
लोन की अवधिकेवल 7 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीसलोन के राशि का 1% तक

Note :- ये ब्याज की जो दर हैं, उनकों 8 जून 2023 को ही उपडेट किया गया हैं।

ये भी पढ़ें:-

Latest Canara Bank Home Loan In Hindi | केनरा बैंक होम लोन कैसे लें? Best 2023

Canara Bank Personal Loan Interest

केनरा बजट-इंडिविजुअल

रिस्क ग्रेड आधारित और क्रेडिट स्कोरब्याज दर (हर साल)
CS:113.60%
CS:213.65%
CS:314.15%
CS:415.65%

केनरा बैंक बजट-प्राइम(सैलरी टाइप-अप के साथ)

रिस्क ग्रेड आधारित और क्रेडिट स्कोरब्याज दर (हर साल)
CRG:110.65%
CRG:210.65%
CRG:310.65%
CRG:415.65%

केनरा बैंक बजट-प्राइम(सैलरी टाइप-अप के बिना)

रिस्क ग्रेड आधारित और क्रेडिट स्कोरब्याज दर (हर साल)
CRG:111.65%
CRG:211.65%
CRG:311.55%
CRG:4 loan के जरुरी नही

केनरा बैंक बजट लोन – स्पेशल ऑफर

आवेदक का प्रकारब्याज दर(प्रति वर्ष)
वह ग्राहक जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट हैं13.65%
वह ग्राहक जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट नही हैं14.65%

टीचर के लिए लोन

रिस्क ग्रेड आधारित और क्रेडिट स्कोरब्याज दर (हर साल)
CS:113.25%
CS:213.30%
CS:313.80%
CS:415.30%

केनरा बैंक पेंशन लोन

पेंशन लेने वालाब्याज दर(प्रति वर्ष)
आम नागरिक11.75

केनरा बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फ़ीस और शुल्क

योजनाप्रोसेसिंग फ़ीस
केनरा बजट0.5 (1000-5000)
केनरा बैंक पेंशनशून्य
टीचर बैंक लोन1% (कम से कम 50)

Canara Bank Loan के  प्रकार –

केनरा बैंक बजट

     • उद्देश्य : सबसे पहले आपने अपने जोखिम भरें काम को पहले छोड़कर ग्राहक को अपने खुद के काम या घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए है।

    • लोन की राशि : इसमें आपको कम से कम 6 महीने की टोटल सैलरी या 3 लाख रूपये तक, जो भी कम लगें।
अवधि : 5 साल तक

प्रोसेसिंग फ़ीस :- आपको लोन राशि के 0.5% (1000-5000).

केनरा बैंक पेंशन-आम नागरिक

     • उद्देश्य : पेंशन लेने वाले इंसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए

     • लोन राशि और अवधि

आम लोग के लिए पब्लिक पेंशन कुछ यूह हैं –

लोन को पाने के लिए उम्रज्यादा लोन की राशिभुगतान का समयफूल रिपेमेंट की उम्र
70 साल से कम10 लाख तक5 साल तक75 साल
तक
70 साल से 75 साल5 लाख तक3 साल तक78 साल तक

फैमली पेंशन लेने वाले के लिए (सामान्य या रक्षा पेंशनर)

लोन को पाने के लिए उम्रज्यादा लोन की राशिभुगतान का समयफुल रिपेमेंट की उम्र
70 साल से कम5 लाख तक5 साल तक75 साल तक
70 साल से 75 साल3 लाख तक3 साल तक78 साल तक

Canara Bank Loan के जरुरी दस्तावेज

केनरा बैंक बजट

• आपके पास 2 पासपोर्ट साइज के फ़ोटो और साथ ही पूरा फॉर्म एप्लिकेशन का भरा हुआ होना चाहिए।

• प्रोनोट कवर लेटर
• पिछले आपके 3 सालों के लिए फॉर्म 16/ITR/ITO और इस महीने का सैलरी स्लिप
• को- ऑब्लिगेशन (अगर आपने सोच लिया की आप ज़्यादा राशि के लिए जॉइंट लोन लेना चाहते हैं)

केनरा बैंक पेंशन (जनरल पब्लिक)

  • आपके पास 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो और उसके साथ लोन आवेदन
  • डीपीएन को डिलीवरी लेटर
  • को- ऑब्लिगेशन लैटर (अगर आपके घर के फैमिली पेंशन है या आप ज़्यादा राशि के लिए किसी व्यक्ति को लोन में सह आवेदक बनाते हैं)

टीचर लोन

  • इसके लिए भी आपको 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो के जिसके साथ एक एप्लीकेशन फॉर्म
  • को- ऑब्लिगेशन
  • इस महीने का सैलरी सर्टिफिकेट और उसके साथ फॉर्म 16
  • प्रोनोट/प्रोनोट कवरिंग लेटर

Canara Bank Personal Loan EMI

जब भी आप लोन लेते हैं, तो सबसे पहले आप अपनी EMI के बारे में सोचते होंगे कि कितनी मेरी हर महीने की EMI बनेगी, तो आप यहाँ पर इस कैल्कुलेटर से जान सकते हैं, और Canara Bank Loan लोन ले सकते हैं।

आप चाहें तो पैसाबाजार से पर्सनल लोन के लिए आवेदन क्यों और कैसे करें?

  • इसमें आप कई ऑफर पाएं :- अगर आप पैसाबाजार से लोन लेंगे तो आप यहाँ से 30 से भी ज्यादा बैंकों से हाथ जोड़ा हैं, जिससे कि आप लोगों को बड़ी आसानी से एक जगह से ही आप लोन पा सकतें हैं।
  • इसमें देखे और अपना लोन चुनें :- इसमें आपको कई सारे ऑफर जिसके साथ कम ब्याज वाले दर की राशि को चुनें, अगर आप पर्सनल लोन को चुनते हैं, जिसमे ज्यादा राशि ली हैं, तो यहाँ पर आपको कुछ अलग ही ब्याज चुकानी पड़ती हैं।
  • प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स :- अगर आप पैसा बाज़ार से लोन लेते हैं, तो इसमें ग्राहक अगर पर्सनल लोन को चुनता हैं, तो वह प्री-अप्रूव्ह पर्सनल लोन के ऑफर्स के विकल्प को भी चुन सकते हैं।
  • लोन की डिजिटल प्रक्रिया :- अगर आप कैसा भी लोन लेना चाहते हैं, तो आप यहाँ से घर बैठे लोन पा सकते हैं।

अंत तक का साथ :- अगर आप पैसाबाजार से लोन लेते हैं, तो इसमें कई सारे एक्सपर्ट हैं, जो आपके लोन में आने वाली समस्या को दूर करता हैं, जिससे आपको आने वाली समस्या से बचाया जा सकें।

अगर आप सच में पैसाबाजार से लोन लेना चाहती हैं, तो ऐसे करे अप्लाई –

Step 1:- यहाँ पर आप क्लिक करके अपनी लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाये।

Step 2 :- यहाँ पर आपको कुछ नीचे दिए गए जानकारी को आसानी से फिल कर सकते हैं।

Step 3 :- इसके तुरन्त बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा, जिसको आपने अपने फॉर्म में फिल करना हैं।

Step 4 :- यहां पर आप चाहे तो लोन या पर्सनल लोन को भी चुन सकते हैं, जो आपको सबसे बेहतर लगें, उसको अपने अनुसार अप्लाई कर सकते हैं, फिर आपको Canara Bank Loan लोन दे दिया जाएगा।

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आवेदक को लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Canara Bank Loan ले सकते हैं।

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस Canara Bank Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी। तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

More About Bank Loan

Best Google Instant Personal Loan | 1-Lakh Instant Loan गूगल ने बिना भेदभाव के एक लाख रुपये का लोन शेयर किया-इंस्टेंट पर्सनल लोन

Pan Card Se Loan Kaise Le | पैन कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं? New 2023

Phone Pay Loan 2023 In Hindi | फोन पे से पर्सनल लोन कैसे लें? Best Link

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Canara Bank Loan को शेयर किया

Leave a Comment

error: Content is protected !!