HDFC Car Loan EMI Calculator | एचडीएफसी कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर से लोन के बारे मे जाने Best 2024

Total Interest Payable:

0 INR

Total of Payments (Principal + Interest):

0 INR

Share Now

HDFC Car Loan EMI Calculator

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको इस आर्टिकल HDFC Car Loan EMI Calculator में आप Loan लेने से पहले काफी कुछ जान सकते हैं, जो आपको बाद में कई दिक्कत आये उससे पहले आप जान सकते हैं, कि आप जो लोन लेंगे वह कितने समय के लिए ले रहे है आप वह कितने समय में अपनी EMI को चूका सकते हैं, वह सब आप इस EMI Calculator से जाँच सकते हैं।

HDFC Bank आसानी से भारत में सबसे सफल और निजी क्षेत्र के बैंको में से एक हैं, जो कि फिलहाल यह अपने ग्राहकों को पुरानी और नई Car Loan देने की सुविधा सहित कई वित्त विकल्प देता हैं, HDFC Bank आकर्षक इंटरेस्ट रेट पर Car Loan देता हैं, जो कि 8.80% से लेकर 10.00% (Rank Interest) से शुरू होती हैं।

किसी को बर्थडे विश करने के लिए यहाँ क्लिक करे : Best Birthday

HDFC Car Loan EMI Calculator Formula

आपको बता दे सभी उपलब्ध कार लोन EMI Calculator के लिए एक ही formula पर काम करता हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं : –

EMI = [P×R×(1+R)^N]/[(1+R)^N-1]

इसके मतलब जान लीजिए –

p का मतलब यहाँ मूल राशि हैं (वह पैसा जो आप उधार लेते हैं)
r यहाँ पर प्रति महीने की इंटरेस्ट रेट हैं जिसकी कैलकुलेशन साल की आय के दर/(12×100) के रूप में की जाती हैं।
n यहाँ पर महीनो में लोन का समय हैं

और EMI (समान महीने का भुगतान)

How Does HDFC Car Loan EMI Calculator Work?

वर्तमान में ऑफर पर मौजूद प्रत्येक Car Loan EMI Calculator को एक मानक Formula के आधार पर इसे प्रोग्राम किया जाता हैं, और इसलिए HDFC Bank Car Loan EMI Calculator के मामले में भी बिलकुल यही स्थिति हैं, यहाँ नीचे दिए गए Formula का इस्तेमाल करके आप किसी दिए गए इंटरेस्ट रेट पर दिए गए लोन अवधि के लिए EMI की यह Calculation करता हैं –

EMI = [P×R×(1+R)^N]/[(1+R)^N-1]

P का मतलब मूल राशि है
R का मतलब महीने का इंटरेस्ट रेट है
N किश्तों की संख्या को बताता हैं

यहाँ यह समझना जरुरी हैं, कि ऊपर जो Formula दिया गया हैं, वह आपको HDFC Bank के लिए गए लोन के पूर्व-भुगतान को ध्यान में नही रखता हैं।

HDFC Car Loan EMI Calculator से आप क्या क्या चेक कर सकते है?

एचडीएफसी कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (HDFC Car Loan EMI Calculator) का इस्तेमाल करके आप लोन लेने से पहले इसके बारे में काफी कुछ जान सकते है :

  • जो कि अलग-2 लोन राशि के लिए आपकी अलग- EMI बनेगी।
  • कुल ब्याज लागत और लोन राशि कितनी होगी। 
  • एचडीएफसी बैंक कार लोन लेने से पहले आप EMI जान सकते है।

How Should You Use Car Loan EMI Calculator?

कार लोन EMI Calculator जो की कठिन EMI की कैलकुलेशन को सरल बनाता हैं, जो हमारे Car loan EMI Calculator आपके कार्यकाल के दौरान देय मूलधन और ब्याज के साथ-2 महीने की EMI का भुगतान की कैलकुलेशन करने में आपको सहायता करता हैं, आपको केवल अपनी Car Loan राशि इंटरेस्ट रेट और लोन अवधि को अपने फिल करना होगा, जिसके बाद आपको Calculator आपको कुल राशि और आपके द्वारा देय कुल ब्याज बता देता हैं, और कार लोन EMI Calculator आपके द्वारा देय महीने की EMI भी दिखाएगा।

Also Read : Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2024

Benefits of HDFC Car Loan EMI Calculator

यदि आप अपनी जीवनशैली को सहारा देने के लिए कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आपको पर्याप्त बचत नही कर पा रहे हैं, तो आपको HDFC की Car Finance योजना का आप विकल्प चुन सकते हैं, जिसे द्वारा आप अपने सपनो की Car को अपने घर पर ला सकते हैं, आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह देश के सबसे बड़ी लोकप्रिय बैंको में एक होने के नाते अब यह HDFC Bank आपको काफी आकर्षक Interest Rate पर Car Loan दिया जा रहा हैं।

  • आवेदक को New Car की On Road Price का 100% तक आप Finance के लिए Apply कर सकते हैं, लेकिन आपको एक जरुरी बात यह बता देते हैं, कि यह विकल्प सभी कारों के लिए नही हैं, बस कुछ ही कारों के लिए हैं।
  • आप भारत में कारों और बहु-उपयोगिता वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला की खरीद के लिए कोई भी इंसान अब HDFC Car Loan को ले सकता हैं।
  • यहाँ पर उधारकर्ता को 12 महीने से लेकर 84 महीने तक का लोन चुकाने के लिए समय मिलता हैं।
  • HDFC Bank से Car Loan के लिए आवेदक अपने वार्षिक आय का लगभग 6 गुना तक Car Loan ले सकता हैं।
  • इस बैंक से Car Loan लेने के लिए कोई भी व्यक्ति एक मिनट से भी कम समय के लिए HDFC Car Loan लेने के लिए वह अपनी पात्रता की जाँच खुद कर सकता हैं।
  • प्रत्येक प्रकार के HDFC Car Loan पर आपको कई EMI के विकल्प देखने को मिल जायेंगे।

Factor Affecting HDFC Car Loan EMI Calculator

किसी भी Car Loan के लिए इसके यहाँ सिर्फ 3 कारक हैं, जो HDFC Bank के लिए Car Loan की EMI को प्रभावित करते हैं, वही हमने नीचे लिखे हैं –

  • उधार ली गई राशि : आपकी जितनी अधिक Loan Amount होगा, आपकी EMI उतनी ही अधिक होगी, यहाँ पर आपको यह भी बताना जरुरी हैं, कि HDFC Bank Car की On Road Price का अधिकतम 100% तक लोन दे देता है।
  • इंटरेस्ट रेट : यह एक अन्य जरुरी कारक वह इंटरेस्ट रेट हैं, जिस पर HDFC आपको Car Loan देता हैं, जिससे यह जाहिर होता हैं, कि ऊँची ब्याज दर एक निश्चित समयावधि में ऊँची EMI में तब्दील हो जायेगी, जिसके वर्तमान में SBI द्वारा दी जाने वाली सबसे कम इंटरेस्ट रेट 8.8% हैं।
  • लोन समय : लोन अवधि वह संख्या है जिसके लिए आप Car Loan लेते हैं, क्योंकि HDFC Bank में सबसे बड़ी संभावित लोन अवधि 7 साल हैं, यहाँ यह आपको बताना जरुरी हैं, कि लोन अवधि आपकी जितनी बड़ी होगी, EMI उतनी ही कम बनेगी, लेकिन आपको लंबी Loan अवधि के दौरान अधिक इंटरेस्ट देना पड़ता हैं।

HDFC Bank Car Loan EMI Calculator Tenure

Loan Amount2 साल 3 साल5 साल
1 लाख रु0 4,477/- रु0 3,088/- रु0 1980/- रु0
3 लाख रु022,386/-15,439/-9901/-
10 लाख रु0  44773/-30877/-19801/-

Conclusion

एचडीएफसी बैंक कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर आपके कार लोन EMI की आसानी से कैलकुलेशन करने में सहायता करने के लिए एक बेहतरीन टूल है, इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सरल है और यह आपको कुछ ही सेकंड में एकदम सटीक परिणाम प्रदान करता है, इस टूल से, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपको अपने कार लोन पर सबसे अच्छा सौदा मिल रहा है और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप महीने के भुगतान वहन करने में सक्षम हैं। आज ही कार लोन EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना शुरू करें और अपनी कार लोन EMI की Calculation करने की परेशानी से छुटकारा पाएं।

FAQ HDFC Car Loan EMI Calculator

Q. कार खरीदने के लिए कितना डाउन पेमेंट करना पड़ता है?

Ans : एक ग्राहक को कार लोन लेते समय कम से कम 20 फीसदी रकम डाउन पेमेंट में देनी चाहिए।

Q. कार लोन पर ईएमआई की गणना कैसे करें?

Ans : आप गणितीय सूत्र की सहायता से कार ऋण ईएमआई राशि की गणना कर सकते हैं: EMI = [P×R×(1+R)^N]/[(1+R)^N-1], जहां पी, आर, और N वेरिएबल हैं। इसका मतलब यह भी है कि हर बार जब आप तीन में से कोई भी परिवर्तन करेंगे तो ईएमआई मूल्य बदल जाएगा।

Q. सबसे सस्ता कार लोन कौन सी बैंक दे रही है?

Ans : सबसे सस्ता कार लोन साउथ इंडिया बैंक बैंक दे रही है, जिसका न्यूनतम ब्याज दर 8.75% हैं।

तो आज आपको इस EMI Calculator से बहुत कुछ जानने को मिला होंगा कि जब भी आप कभी लोन लेने की सोचे तो उससे पहले आप इस कैलकुलेटर से कुछ जरुरी बाते अवश्य जान ले जो आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली होंगी।

More About EMI Calculator

आप ये भी पढ़ सकते हैं : –

Best HDFC Home Loan Kaise Le? Full Guide | एचडीएफ़सी होम लोन कैसे मिलता है? New 2024

Best HDFC Education Loan In Hindi | एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें? पूरी जानकारी Latest 2024

HDFC Rupay Credit Card | HDFC बैंक ने UPI पेमेंट के लिए पेश किया खास क्रेडिट कार्ड Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल HDFC Car Loan EMI Calculator को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारो को Share किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!