Canara Bank Car Loan EMI Calculator | केनरा बैंक कार लोन ईएमआई कैल्कुलेटर Best 2024

Total Interest Payable:

0 INR

Total of Payments (Principal + Interest):

0 INR

Share Now

Canara Bank Car Loan EMI Calculator

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको इस आर्टिकल Canara Bank Car Loan EMI Calculator में आपको लोन लेने से पहले क्या बाते जाननी चाहिए वह सब आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूँ, जो आप लोन लेंगे उसको आपने हर महीने कितने की किश्त भरनी होगी, कितने तक का लोन आपको आसानी के मिल जायेगा और आप हर महीने कितने तक की EMI किश्त को आप आसानी से भर सकते हैं, वह बस आज आप पोस्ट के माध्यम से जानने।

EMI हर महीने लोनदाता को देय राशि हैं, जो कि EMI के द्वारा उधारकर्ता पूरी लोन राशि का भुगतान होने तक हर महीने ब्याज और मूल राशि का भुगतान करता हैं, क्योंकि कार लोन EMI Calculator महिने के भुगतान का पता लगाने में काफी सहायता करता हैं, क्योंकि शुरूआती महीनो में EMI का भुगतान अधिक होता हैं, क्योंकि इसके हर एक भुगतान के साथ धीरे-धीरे कम होता जाता हैं।

किसी को बर्थडे विश करने के लिए यहाँ क्लिक करे : Best Birthday

How Does Our Car Loan EMI Calculator Work?

हमने कार लोन EMI Calculator को नीचे दिए गए फॉर्मूले के साथ बताया है कैसे काम करता हैं :

EMI = [P×R×(1+R)^N]/[(1+R)^N-1]

P = लोन राशि
R = इंटरेस्ट रेट
N = महीनों की संख्या में कार्यकाल

उदहारण :

मान लो आप एक कार खरीदना चाहते हैं, और आपको बैंक ने 12 लाख रु0 का लोन लिया हैं, वह बैंक आपको 5 साल में भुगतान करने के लिए समय के लिए 7.5% का इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया हैं, तो आपको यहाँ पर 24,046/- रु0 की महीने की EMI का आपको भुगतान करना होगा, और उसे अपने लोन पर कुल 2,42,732/- का आपको इतनो दिनों में ब्याज देना होगा, और आपको टोटल अमाउंट 14,42,732 रु0 की राशि का भुगतान करना होगा।

Car Loan EMI = 12,00,000 * (0.075/12 * (1 + 0.075/12) ^ 60)/((1+0.075/12) ^ 60 – 1)
EMI = ₹24,046

Canara Bank Car Loan EMI Calculator से आप क्या क्या चेक कर सकते है?

केनरा बैंक कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Canara Bank Car Loan EMI Calculator) का इस्तेमाल करके आप लोन लेने से पहले इसके बारे में काफी कुछ जान सकते है :

  • जो कि अलग-2 लोन राशि के लिए आपकी अलग- EMI बनेगी।
  • कुल ब्याज लागत और लोन राशि कितनी होगी। 
  • केनरा बैंक कार लोन लेने से पहले आप EMI जान सकते है।

Also Read : Karj Mukti Abhiyan | कैसे मिलेगी कर्ज से मुक्ति (कर्ज मुक्ति अभियान) Best 2023

How Should You Use Canara Bank Car Loan EMI Calculator?

कार लोन EMI Calculator जो की कठिन EMI की कैलकुलेशन को सरल बनाता हैं, जो हमारे Car laon EMI Calculator आपके कार्यकाल के दौरान देय मूलधन और ब्याज के साथ-2 महीने की EMI का भुगतान की कैलकुलेशन करने में आपको सहायता करता हैं, आपको केवल अपनी Car Loan राशि इंटरेस्ट रेट और लोन अवधि को अपने फिल करना होगा, जिसके बाद आपको Calculator आपको कुल राशि और आपके द्वारा देय कुल ब्याज बता देता हैं, और कार लोन EMI Calculator आपके द्वारा देय महीने की EMI भी दिखाएगा।

Canara Bank Car Loan Interest Rates

Particulars  Description
interest Rate 7.30% Onwards
Loan Amount New Car : Minimum loan upto 10,00,000/- 
Maximum Loan : 25,00,000/- & Above
Processing Fee 0.25% on the loan amount with a minimum of ₹1000/- and maximum of ₹5000/-
Repayment TenureNew Cars : Up to 7 Years
Prepayment ChargesNill

Benefits Of Using Car Loan EMI Calculator?

आपको कुछ कार लोन EMI Calculator के कुछ फायदे भी है जो कुछ इस प्रकार हैं :

  • कार लोन EMI Calculator न्यूनतम प्रयास का इस्तेमाल करता हैं।
  • यह EMI Calculator आपको काफी समय भी बचाता हैं, क्योंकि आप इसमें बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन बीएस कुछ ही सेकंडो में कर सकती हैं।
  • यह EMI Calculator आपको एकदम सटीक कैलकुलेशन करके देता हैं, इसलिए आपको इसमें गलती की कोई सम्भावना नही रहती हैं।

Factors That Affect Canara Bank Car Loan EMI Calculator

  • मूलधन : मूलधन वह लोन राशि हैं, जो आप बैंक से लेते हैं, लेकिन यह आपकी EMI के सीधे अनुपातिक है, और इसके कम मूलधन आपके महीने की किश्त कम कर देगा और इसके विपरीत।
  • इंटरेस्ट रेट : इंटरेस्ट रेट वह रेट हैं, जिस पर लोन दाता आपको लोन प्रदान करता हैं, और यह आपके लोन EMI के मूल्य पर भी सीधे आनुवतिक हैं।
  • कार्यकाल : कार्यकाल वह समय हैं, जिसके अंदर आप अपना लोन चुकाते हैं, लेकिन अवधि आप के लोन EMI के विपरीत अनुपातिक हैं, और यह लंबी अवधि महीने की किश्तों को सस्ता बनती है और कसके विपरीत हैं।

Conclusion

केनरा बैंक कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर आपके कार लोन EMI की आसानी से कैलकुलेशन करने में सहायता करने के लिए एक बेहतरीन टूल है, इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सरल है और यह आपको कुछ ही सेकंड में एकदम सटीक परिणाम प्रदान करता है, इस टूल से, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपको अपने कार लोन पर सबसे अच्छा सौदा मिल रहा है और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप महीने के भुगतान वहन करने में सक्षम हैं। आज ही कार लोन EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना शुरू करें और अपनी कार लोन EMI की Calculation करने की परेशानी से छुटकारा पाएं।

FAQ Canara Bank Car Loan EMI Calculator

Q. केनरा बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans : ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि।

Q. कार लोन कितने साल के लिए मिलता है?

Ans : रूल के अनुसार लोन की अवधि अधिकतम 4 साल होनी चाहिए।

Q. ईएमआई कितना होना चाहिए?

Ans : आपकी जितनी इनकम है उसका अधिकतम 40 फीसदी ही EMI होनी चाहिए, हर हाल में ईएमआई का बोझ इससे कम रखने की कोशिश करें।

तो आज आपको इस EMI Calculator से बहुत कुछ जानने को मिला होंगा कि जब भी आप कभी लोन लेने की सोचे तो उससे पहले आप इस कैलकुलेटर से कुछ जरुरी बाते अवश्य जान ले जो आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली होंगी।

More About Loan

आप ये भी पढ़ सकते हैं : –

Finnable Personal Loan Kaise Le | 10 लाख रुपए का लोन कुछ ही देर मैं ऐसे लें Best 2024

Axis Bank Home Loan In Hindi? | एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे लें? Best 2024

New Google Pay Personal Loan | गूगल पे से लीजिये ₹2,00,000 तक का लोन, बिना किसी डाउन पैमेंट के, Best Process

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Canara Bank Car Loan EMI Calculator को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारो को Share किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!